Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261135

Laharpur- शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर निकली भव्य शोभायात्रा

Jan 20, 2025 13:29:32
Laharpur, Uttar Pradesh

स्थानीय नगर पुलिस चौकी में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सोमवार को एक भव्य विशाल शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर तक निकाली गई।अमीर गुलाल खेलते हुए भजनों पर धिरकते हुए, शोभा यात्रा निकाली।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 12, 2025 04:31:06
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 12, 2025 04:30:23
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग जिले की जेवरा चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक पर चढ़ते समय ड्राइवर हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आ गया तेज करंट लगते ही वह चीख भी नहीं पाया और देखते ही देखते जमीन पर गिर पड़ा आसपास मौजूद लोगों ने जब जोरदार आवाज सुनी तो मौके पर भीड़ जुट गई इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. दुर्ग सीएसपी हर्षित मेहर ने बताया सूचना मिलते ही जेवरा चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे गंभीर घायल ड्राइवर को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आईसीयू में बेड ना होने के कारण उसे तुरंत शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई मृतक की पहचान सुरेश कुमार के रूप में हुई है सुरेश पेशे से ट्रक ड्राइवर था और हादसे के वक्त ट्रक में राखड़ भरी हुई थी बताया जा रहा है कि ट्रक हाई-टेंशन लाइन के ठीक नीचे खड़ा था और सुरेश किसी काम से ऊपर चढ़ा था उसी समय वह हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया विद्युत प्रभाव तेज होने के कारण वह अचानक नीचे गिर पड़ा आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर पेट्रोलिंग की टीम पहुंची और फिर उसे अस्पताल ले जाए क्या फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कर लिया है.
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Dec 12, 2025 04:18:24
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 12, 2025 04:17:56
Noida, Uttar Pradesh:ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन दिवस 11: खुख्यात अपराधी, ड्रग तस्कर की धरपकड़ एवं अपराधियों के अड्डे पर रेड लगातार जारी। उद्देश्य अपराधियों को जेल भेजना और सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित रखना ताकि लोग बेखौफ रहें और जन-जीवन अपराधी-मुक्त हो। 11 दिसम्बर को 797 ठिकानों पर रेड, 94 मुकदमे, 200 गिरफ्तारी। इनमें 44 खुख्यात अपराधी। आर्म्स एक्ट के 9 मुकदमे में 10 गिरफ्तारी। उनसे 4 कट्टा, 5 पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस बरामद। दर्जनों ड्रग तस्कर पकड़े गए। भारी मात्रा में ड्रग बरामद। पुलिस ने 616 ठंड में ठिठुर रहे और भूखे सोने के बेबस को पहुंचाई सहायता। (1-11 दिसम्बर) ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन अब तक: ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के दौरान अब तक 7947 ठिकानों पर रेड, 1048 मुकदमें, 2226 गिरफ्तारी। इनमें 374 खुख्यात अपराधी। आर्म्स एक्ट के 89 मुकदमें में 118 गिरफ्तारी। उनसे 42 कट्टा, 55 पिस्तौल, 2 गन, 116 जिंदा कारतूस व 03 मैगजीन बरामद। दर्जनों ड्रग तस्कर पकड़े गए। भारी मात्रा में ड्रग बरामद। पुलिस ने 6446 ठंड में ठिठुर रहे और भूखे सोने के बेबस को पहुंचाई सहायता। आप भी ऐसा ही करो।
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 04:17:32
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 12, 2025 04:17:08
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा मुकन्दरा दरा रेंज के एनक्लोजर से निकली बाघिन कनकटी को पकड़ा बाघिन को दरा रेंज के लक्ष्मीपुरा जंगल मे किया ट्रेंकुलाइस बाघिन को सुरक्षित वापस 82 हेक्टर एनक्लोज़र में छोड़ा गया मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व प्रशासन द्वारा बाघिन MT-8 को दो दिनों तक लगातार निगरानी एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सफलतापूर्वक ट्रैंक्विलाइज़ कर पुनः 82 वर्ग किलोमीटर के एनक्लोज़र में सुरक्षित रूप से छोड़ा गया है। बाघिन MT-8, रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व (RTR) की प्रसिद्ध ऐरोहेड (T-84) की संतति है। रणथम्भौर में मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटना के बाद इसे मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व में स्थानांतरित किया गया था। यहाँ इसे 82 वर्ग किमी के संरक्षित एनक्लोज़र (दार्रा रेंज) में रखा गया था। जो 9 दिसम्बर की सुबह बाघिन दरा रेंज के 82 वर्ग किमी एनक्लोज़र से बाहर निकलकर ग्रामीण वाले क्षेत्र की ओर चली गई। एनक्लोज़र से निकलने के बाद बाघिन पहले अमझार गाँव की दिशा में गई। इसके बाद वह झामरा वैली क्षेत्र की ओर मूव कर गई। इस दौरान इसके मूवमेंट की निगरानी रेडियो टेलीमेट्री से निरंतर की जाती रही। फील्ड टीमें 24 घण्टे अलर्ट पर रहीं क्योंकि बाघिन का मूवमेंट कई बार रेलवे लाइन तथा कोटा–झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक रहा। विशेष ट्रैंक्विलाइजेशन टीम ने बाघिन को सफलतापूर्वक ट्रैंक्विलाइज़ किया तथा मौके पर ही उसका प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से पुनः 82 वर्ग किलोमीटर के एनक्लोज़र में छोड़ दिया गया, जहाँ अब उसकी निरंतर निगरानी की जा रही है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 12, 2025 04:16:43
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव. धोबी समाज आरक्षणाच्या मागणीकडे महायुती सरकारचे लक्ष वेधण्यासाठी 'लाव रे तो व्हिडिओ' अशी राज्यस्तरीय मोहीम राबवणार. जळगावात महाराष्ट्र राज्य परीट-धोबी आरक्षण हक्क परिषदचे संस्थापक अध्यक्ष विवेक ठाकरे यांच्या पत्रकार परिषदेत माहिती देण्यात आली. महाराष्ट्रातील धोबी जातीला अनुसूचित जातीत समाविष्ट करून पूर्ववत आरक्षण लागू व्हावे अशी मागणी करण्यात आली आहे. देवेंद्र फडणवीस यांनी तत्कालीन गृहमंत्री जयंत पाटील यांना धोबी समाजाला महाराष्ट्रात अनुसूचित जातीत समाविष्ट करण्याची स्पष्ट शिफारस पाठविण्याची स्वतः मागणी केली होती. समाजाच्या वतीने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व महायुती सरकारचे लक्ष वेधण्यासाठी 'लाव रे तो व्हिडिओ' अशी राज्यस्तरीय मोहीम राबवणार असल्याचे विवेक ठाकरे यांनी सांगितले.
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 12, 2025 04:16:29
Kota, Rajasthan:दिल्ली मुंबई हाईवे पर हो रहे एक्सीडेंट, जगह जगह से खराब सड़क ,अधिकारी नही दे रहे ध्यान दिल्ली मुंबई हाईवे में सड़क जगह जगह पर क्षतिग्रست खराब होने के कारण आये दिन वाहनो के हादसे हो रहे है, हाईवे ओर जगह जगह ओर सड़क बैठ गयी है सड़क पर गड्ढे हो रहे है जिसके कारण लोगो को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे के निर्माण को अभी एक साल भी नही हुआ है और हाईवे पर सेकड़ो जगह पर पेच वर्क होने से वाहन हिलोरे लेते हुए चल रहे है जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर एक्सीडेंट हो रहे है। बीती रात दीगोद क्षेत्र में दिल्ली मुंबई हाइवे पर एक ट्रक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिसमें कोई जनहानि नही हुई। ट्रक आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगो ने बताया कि सड़क निर्माण कम्पनी की लापरवाही ओर घटिया निर्माण सामग्री का लगाने से सड़क जर्जर हो गई है। एनएचएआई के अधिकारियों की अनदेखी से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है, सड़क जर्जर होने से हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 12, 2025 04:16:13
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 12, 2025 04:15:59
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Dec 12, 2025 04:03:01
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:खबर भदोही से है जहाँ नेशनल हाईवे 19 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के छतमी नेशनल हाईवे 19 की है जहां बाइक सवार तीन युवक गोपीगंज की तरफ जा रहे थे, वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवारों को रौंदते हुए चली गई, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलती ही NHAI की टीम और सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों अरशद(22) और फैजान(22) को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल मनीष बिंद(20) को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया, सूचना पर पहुची पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश में लग गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top