Back
सीतापुर जंगली नाथ बाबा के मंदिर जंगली नाथ नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Sitapur, Uttar Pradesh
सीतापुर सावन का तीसरा सोमवार उमड़ी भीड़
ANCHOR- सावन के तीसरे सोमवार पर यूपी के सीतापुर में शिव के भक्तों की मंदिरों में भारी तादाद तुम्हारी प्राचीन जंगली नाथ बाबा मंदिर में शिव भक्तों की सुबह 3:00 से ही जलाभिषेक के लिए लाइन में श्रद्धालु लगाते दिखाई दिए मंदिर में आए श्रद्धालु से बात की श्रद्धालु ने बताया कि वह 25 सालों से जंगली नाथ बाबा के प्राचीन मंदिर में आ रहा है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो रही हैं वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो मंदिर प्रांगण में और बाहर महिला पुलिसकर्मी सहित पुलिस ड्यूटी पर मुस्तैद दिखी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAJEET SINGH
FollowJul 28, 2025 07:45:41Jaunpur, Uttar Pradesh:
कांशीराम शहरी आवास का जर्जर बारजा गिरा, बाल-बाल बचे लोग
निगरानी और रखरखाव के अभाव में गंदगी, जलभराव और जर्जर स्थिति से जूझ रहे हैं निवासी
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर।सिद्दीकपुर स्थित कांशीराम शहरी आवास योजना में रखरखाव की अनदेखी एक बड़ी दुर्घटना में तब्दील होते-होते बची। बीती रात लगातार हुई बारिश के चलते आवास संख्या 23-एन ब्लॉक का जर्जर बारजा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि रात का समय था और सभी लोग अपने-अपने घरों में थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आप को बता दे कि वर्ष 2009 में तत्कालीन बसपा सरकार द्वारा शहरी गरीबों के लिए यह आवास बनवाए गए थे। लेकिन सरकार बदलने के बाद से इन आवासों की स्थिति बदहाल होती चली गई। वर्तमान में आवासों की देखरेख न के बराबर है। न तो नियमित सफाई हो रही है और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था है, जिससे सभी ब्लॉकों के सामने पानी जमा हो गया है। लोग इसी गंदे पानी के बीच आने-जाने को मजबूर हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई मकान किराए पर दे दिए गए हैं या फिर बाहरी लोगों ने कब्जा कर लिया है। नगर पालिका की ओर से केवल मुख्य मार्ग पर झाड़ू लगाकर औपचारिकता निभाई जाती है। नालियों की सफाई नहीं होती, जिससे वे जाम हो चुकी हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और शौचालयों के चैंबर ओवरफ्लो होकर बहने लगे हैं।
इस मामले में जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि बिल्डिंग का शीघ्र निरीक्षण कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र नगर की सीमा से बाहर माना जाता है, इसलिए यहां साप्ताहिक सफाई की व्यवस्था है। यदि वहां के निवासियों को कोई शिकायत है, तो उसे देखकर समाधान जल्द किया जाएगा।
बाईट सागर कुमार अग्रहरी स्थानीय
बाईट-सविता निषाद
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 28, 2025 07:45:25Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar solanki/Ratlam
प्रदेश में अब पशु चिकित्सा विभाग अंतर्गत गोमैत्री योजना में कार्यरत गोसेवकों की मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद होने लगी है। गो सेवक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गंभीर सिंह राजपूत ने प्रत्येक जिले में दौरा कर गोसेवकों की बैठकें शुरू कर दी हैं। इन बैठकों के माध्यम से गोसेवकों को एकजुट किया जा रहा है, ताकि वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सरकार के सामने एक मजबूत संघर्ष प्रस्तुत किया जा सके।
गोसेवकों की मुख्य मांग है उन्हें स्थायी मानदेय प्रदान किया जाए, दरअसल, गोसेवक पिछले 16 वर्षों से अधिक समय से गो सेवा, कृत्रिम गर्भाधान और पशु चिकित्सा विभाग की अन्य योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बावजूद इसके, उन्हें अब तक नियमित मासिक मानदेय नहीं दिया गया है, जिससे उनके समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।
गो सेवक प्रदेश अध्यक्ष गंभीर सिंह राजपूत ने बताया की हम सरकार से मांग करते हैं कि अब समय आ गया है जब गोसेवकों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। हमारी योजना है कि भोपाल में एक बड़ा कार्यक्रम कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाए।"
वहीं, प्रशासन का कहना है कि गोसेवकों को शासन द्वारा प्रति कृत्रिम गर्भाधान 50 से 200 रुपये, तथा प्रति टीकाकरण के हिसाब से राशि प्रदान की जाती है।
डॉ. नवीन शुक्ला, उपसंचालक, पशुपालन विभाग ने बताया की हम गोसेवकों को शासन निर्देशों के अनुरूप हर सेवा की निर्धारित राशि देते हैं। लेकिन मासिक मानदेय का प्रावधान फिलहाल नहीं है।
बताया जाता है कि प्रदेश भर में करीब 23 हज़ार गोसेवक पंचायत स्तर पर कार्यरत हैं, और एक गोसेवक हर महीने औसतन 100 से ज्यादा कृत्रिम गर्भाधान कर रहा है। सरकार से अब इनकी मेहनत का मूल्य तय करने की मांग की जा रही है।
बाइट - गंभीर सिंह राजपूत ( प्रदेश अध्यक्ष, कृतिम गर्बधारण गो सेवक संगठन
बाइट - डॉ नविन शुक्ला ( उसचालक पशुपालन व डेयरी विभाग
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग उन्नाव।
कानपुर-लखनऊ हाइवे पर बदरका चौकी अंतर्गत भीषण सड़क हादसा।
हाईवे पर गैस टैंकर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर।
हादसे मे शेखपुर नरी के रहने वाले नितिन और आदित्य सैनी की मौके पर मौत।
एक युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती।
गैस टैंकर चालक की तलाश में जुटी पुलिस, जांच जारी।
अचलगंज थाना क्षेत्र के दुर्गा ढाबा के पास की घटना।
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 28, 2025 07:35:29Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा जिले के सिकराय की पुरानी मीना पट्टी गांव में सीताराम जी मंदिर के सामने जर्जर अवस्था में वर्षों पुराना पुराना सरकारी विद्यालय भवन गिरने की कगार पर है जिसका कुछ हिस्सा रात्रि को गिर चुका है यहां सुबह-शाम मंदिर में भक्त जन आते रहते हैं और विद्यालय जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे इसी के पास से गुजरते हैं यहां कभी भी हादसा हो सकता है लेकिन प्रशासन का अभी इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है पहले भी प्रशासन को कई बार अवगत करा दिया गया है हालांकि अब स्कूल दूसरे भवन में संचालित है
4
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 28, 2025 07:35:12Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते व झालावाड़ जिले में हुए स्कूल हादसे के बाद जिले में स्थित जर्जर स्कूल भवनों लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग पूरी तरह से सतर्क है और जिला कलेक्टर के द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले में आज व कल 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया है, इसी बीच आज सुबह जिला मुख्यालय के कोटा रोड पर स्थित हायर सेकंडरी स्कूल भवन जो कि 110 साल पुराना बताया जा रहा है जिसका पिछला हिस्सा अचानक भर भराकर गिर गया। हालांकि उस हिस्से को प्रशासन ने पहले से ही नकारा घोषित किया हुआ था। सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया और सीडीईओ गेंदा लाल रैगर समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका स्थिति का जायजा लिया। वहीं जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर भी।मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत सभी अधिकारियों से चर्चा कर कमेटी गठित कर 2- 3 घंटे में भवन की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही इस भवन पर निर्णय लिया जाएगा कि इसे पूरी तरह से गिराना है कुछ हिस्से को ही गिराना है। वहीं विद्यालय के प्रिंसिपल राधेश्याम मीणा ने बताया कि सुबह सवा 7 बजे मैं स्कूल भवन का निरीक्षण कर रहा था उसी समय अचानक यह हिस्सा गिरा है, फिलहाल इसे सील कर दिया गया है।
बाइट _1 रोहिताश्व सिंह तोमर, जिला कलेक्टर।
बाइट _2 राधेश्याम मीणा, प्रिंसिपल।
3
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 28, 2025 07:35:00Raipur, Chhattisgarh:
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में बिलासपुर के बिल्हा का किया जिक्र. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात. साव ने कहा-
2024-25 के स्वच्छता पुरस्कार में छत्तीसगढ़ को ऐतिहासिक उपलब्धि मिली. बिल्हा नगर पंचायत 20 हजार आबादी वाले शहर में पहला स्थान प्राप्त करके गौरवान्वित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने बिल्हा की माता बहनों के कार्यों का जिक्र किया
7 ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा-
हमारी सरकार लगातार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव के नेतृत्व में काम कर रही है. इस वर्ष को हमने अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है. निर्माण के माध्यम से विकास और विकास के माध्यम से लोगों के आवागमन को सुगम और सरल बनाने का काम कर रहे हैं. सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं होती हैं, यह विकास की रेखा भी बनती है, यह विकास की दिशा बनती है. लगातार इस वजह से इस दिशा में काम हो रहा हैं
बाईट- अरुण साव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़.....
3
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 28, 2025 07:34:52Ganderbal, :
#Ladakh | Chief of Army Staff General Upendra Dwivedi visited HQ Fire and Fury Corps & Siachen Brigade, to review the operational preparedness of the formation. COAS commended all ranks for their professionalism & exemplary service in the world's most challenging conditions. Addressing the troops, #COAS underlined the need to embrace emerging technologies and continuously evolve to remain a future-ready force.
1
Report
HKHitesh Kumar
FollowJul 28, 2025 07:34:47Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगङिया के गगोरी प्रखंड के बिंद टोली घाट पर नाव हादसा हुआ है। जिसमें दो सगी बहन की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है की नाव पर कुल आठ लोग सबार थे और दियरा से घास लेकर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान नाव डगमगाने लगी जिसके कारण नाव डूब गई। नदी मे डूबे छह लोगो को स्थानीय लोगो के द्वारा बाहर निकाल लिया गया लेकिन इस घटना में दो सगी बहन सजना कुमारी और पिहू कुमारी नदी में डूब गई। स्थानीय लोगो के प्रयास से दोनो शव को बरामद कर लिया गया है। घटना के बाद से पिङित परिवार बालो का रो रो कर बुरा है।
BYTE
आयुष पटेल, स्थानीय ग्रामीण।
राजकिशोर तांती,स्थानीय ग्रामीण।
4
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 28, 2025 07:34:39Patna, Bihar:
Patna
राजधानी में हुई बारिश के बाद बिहार विधानसभा के साथ-साथ पुराने सचिवालय जिसे लोग घंटाघर भी कहते हैं उसका कैंपस भी डूब चुका है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम आलाधिकारी इसी पुराने सचिवालय में बैठते हैं और राज्य के कामकाज को करते हैं....
बारिश के बाद पूरा कैंपस जलमग्न हो चुका है राष्ट्रीय जनता दल के बिहार विधान परिषद की सदस्य उर्मिला ठाकुर ने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि 2005 के पहले ऐसा कभी होता था...
Wt, visual..., byte : उर्मिला ठाकुर एमएलसी राजद...
1
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 28, 2025 07:34:14Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज।
उन्नाव:कानपुर-लखनऊ हाइवे पर भीषण सड़क हादसा।
हाईवे पर गैस टैंकर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर।
हादसे मे शेखपुर नरी के रहने वाले नितिन और आदित्य सैनी की मौके पर मौत।
एक युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती।
हादसे की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गैस टैंकर चालक की तलाश में जुटी पुलिस, जांच जारी।
अचलगंज थाना क्षेत्र के दुर्गा ढाबा के पास की घटना।
4
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 28, 2025 07:34:074
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 28, 2025 07:33:51Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – जर्जर स्कूल की छत के नीचे पड़ रहा है देश का भविष्य
रिपोर्टें – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात
एंकर – राजस्थान के एक सरकारी स्कूल में हुए हादसे के बाद शिक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए, उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के क्या हाल ये ज़मीनी हक़ीक़त जानने के लिए हमारी टीम कानपुर देहात के सरवन खेड़ा ब्लॉक के चिराना गांव प्राथमिक विद्यालय का निर्माण 1987 में हुआ था यहां का जो भवन बुरी तरह से जर्जर है इस स्कूल में 172 बच्चे पंजीकृत है यह हमारी टीम स्कूल पहुंची तो सभी बच्चे पढ़ाई कर रहे थे और शिक्षक शिक्षा का उनको अच्छे से शिक्षा दे रहे थे समझदार और होशियार भी है लेकिन उनके दिल में सिर्फ एक ही दहशत है कि कहिए कमरे की छत गिर ना जाए और कोई हादसा ना हो जाए डर के साए में नन्हे मुन्ने बच्चे शिक्षित हो रहे हैं बच्चों ने बताया कि हमारी मैडम ने कई चिट्ठियां लिखीं लेकिन कभी कोई सुनवाई ही नहीं हुई स्कूल की एक शिक्षिका से भी बात की गई तो हमें बताया कि यहां की बहुत पत्र लिखें अब तो वह रिटायर भी हो गई जो नई प्रधानाध्यापिका है उन्होंने भी कई बार अक्षरों को हालात से अवगत कराया लेकिन हम लोग एक हद तक आवाज उठा सकते हैं उसके बाद हम लोगों की भी आवाज दबा दी जाती है हम लोग जो पत्र लिखते हैं वह कूड़ेदान में डाल दिए जाते हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं की क्लास रूम की जो छत है पूरी तरह से जर्जर है छत की जो सरिया है वह बाहर निकल आई है बरसात में चो से पानी टपकता है एक रूम के हालात बेहद ही खराब है जिसकी वजह से शिक्षकों ने बच्चों को बाहर बरामदे में बैठा रखा था कानपुर देहात में यह एक इकलौता ऐसा स्कूल नहीं है जिसकी इमारत जर्जर है बल्कि सैकड़ो वैसे स्कूल है जिनके भवन जर्जर है कई स्कूलों के भवन तो इस कदर जर्जर है कि शिक्षक बच्चों को स्कूल से बाहर बैठा कर पढ़ने के लिए मजबूर हैं क्योंकि जो शिक्षक हैं संवेदनशील होते हैं, लेकिन जिले के जिम्मेदार बच्चों के भविष्य और उनकी जान को लेकर संवेदनहीन बने हुए हैं जब पूरे मामले में हमने ज़िला बेशिक शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा से बात की तो उन्होंने ये मानने से है इनकार किया कि जनपद स्कूल जर्जर हैं और उनमें बच्चे बैठते हैं जब हमने उनको वीडीओ दिखाएं तो वो भी शख्ते में आ गए और तुरंत खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की वहां जाए और जो बच्चे जर्जर क्लास में बैठे हैं उन्हें दूसरी जगह शिप्ट करे अब देखना यह है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई सिर्फ इसी स्कूल तक सीमित रहती है या वह जिले के अन्य स्कूलों की भी परवाह करेंगे
( WKT )
बाइट – अजय मिश्रा ( ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी )
2
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 28, 2025 07:33:44Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- गडहिया मस्जिद के पक्षकारों ने हथौड़ा चलाने के बाद मस्जिद पर बुलडोजर चला गडहिया मस्जिद को किया जमीदोज
- 8 जुलाई से गडहिया मस्जिद के पक्षकार मस्जिद को तोड़ने का शुरू किए थे कार्य
- दो बार गडहिया मस्जिद को तोड़ने का कार्य रुकने से तहसील प्रशासन को शिकायकर्ता अरविंद किशोर शाही ने की थी शिकायत
- सरकारी भूमि पर बनी अवैध गडहिया मस्जिद को तोड़ने के कार्य में देरी होने से तहसील प्रशासन हुआ था नाराज
- तहसील प्रशासन ने गडहिया मस्जिद पक्षकारों को फटकार लगाते हुए जल्द अतिक्रमण हटाने के दिये थे निर्देश
- तहसील प्रशासन की फटकार बाद गडहिया मस्जिद के पक्षकारों ने खुद ही मस्जिद पर चलाया बुलडोजर
- 27 अक्टूबर 2024 को तमकुहीराज तहसील ने अवैध कब्जे को लेकर बेदखली का दिया था आदेश
- अवैध कब्जे को हटाने के लिए मस्जिद पर 3 मार्च चस्पा किया गया था नोटिस
- मस्जिद पक्षकारों को 8 अप्रैल तक अवैध कब्जा हटाने के दिये थे निर्देश
- गडहिया मस्जिद को बचाने के लिए मस्जिद पक्षकारों ने हाई कोर्ट का लिए थे शरण
- प्रयागराज हाइकोर्ट ने कुशीनगर प्रशासन को 6 महीने के अंदर मामलें का निस्तारण करने के दिये थे निर्देश
- कुशीनगर एडीएम न्यायलय में दाखिल वाद पर एडीएम न्यायालय ने तहसील न्यायलय द्वारा दिए गए बेदख़ली के आदेश को जारी रखा था।
- तमकुहीराज तहसील अंतर्गत गडहिया चिंतामणि स्थित गडहिया मस्जिद का मामला।
-
1
Report
STSumit Tharan
FollowJul 28, 2025 07:33:35Jhajjar, Haryana:
झज्जर नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों का हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध
: फेंसिंग एप के जरिए हाजिरी लगाई जाने को जताई नाराजगी
: कर्मचारी बोले, जियो फेंसिंग एप के जरिए लगाई जाने वाली हाजिरी उनके अधिकारों का हनन
: कर्मचारियों ने मोबाइल को बताया अपनी निजी प्रॉपर्टी
कहा: मोबाइल से जियो फेंसिंग एप के जरिए लगाई जाने वाली हाजिरी से सरकार के पास चला जाएगा उनकी लोकेशन और डाटा
: मांगने न माने जाने की सूरत में बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी
: झज्जर नागरिक अस्पताल में किया विरोध प्रदर्शन
एंकर रीड झज्जर
============
नागरिक अस्पताल झज्जर में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर फेंसिंग एप के खिलाफ विरोध जताया। स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार द्वारा हाजिरी के लिए जियो फेंसिंग एप का इस्तेमाल अनिवार्य किए जाने पर नाराजगी जाहिर की।
कर्मचारियों ने कहा कि मोबाइल उनकी निजी संपत्ति है, और उसमें एप इंस्टॉल करवाकर उनकी लोकेशन और निजी डाटा तक सरकार की पहुंच बनाना उनके निजता के अधिकारों का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जियो फेंसिंग एप के जरिए उपस्थिति दर्ज कराना अस्वीकार्य है।
स्वास्थ्य कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया और फेंसिंग एप की अनिवार्यता को वापस नहीं लिया, तो आने वाले दिनों में वह बड़ा आंदोलन करेंगे।
नागरिक अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन
इस विरोध के तहत कर्मचारियों ने नागरिक अस्पताल परिसर में एकत्र होकर हाथों में काली पट्टी बांधी और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी शामिल रहे।
क्या है जियो फेंसिंग एप?
जियो फेंसिंग एप के जरिए कर्मचारी जब अपने कार्यस्थल पर पहुंचते हैं तो उनकी मोबाइल लोकेशन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होती है। कर्मचारियों का कहना है कि यह प्रणाली न केवल उनकी निजता में हस्तक्षेप करती है, बल्कि तकनीकी समस्याएं आने पर भी उनकी हाजिरी प्रभावित हो सकती है।
फिलहाल प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस विरोध पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। कर्मचारियों ने उम्मीद जताई है कि उनकी चिंताओं को समझा जाएगा और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।
बाइट: नर्स अंजू।
बाइट : डॉ अरुण वर्मा।
झज्जर
सुमित कुमार
1
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 28, 2025 07:33:22Noida, Uttar Pradesh:
NOIDA
नोएडा में केंद्रीय विद्यालय में गिरा छत का प्लास्टर,
क्लासरूम में बैठे बच्चे पर गिरा प्लास्टर,
घटना में एक बच्चा हुआ गंभीर रूप से घायल,
जानकारी के मुताबिक बच्चे का कंधा हुआ डिस्लोकेट,
स्कूल प्रशासन के तरफ से पुलिस को नहीं दी गई सूचना,
दो दिन पुराना बताया जा रहा मामला,
नोएडा के सेक्टर 24 में स्तिथ है केंद्रीय विद्यालय का मामला,
थाना सेक्टर 24 इलाके का मामला
4
Report