सीतापुर में नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने आजम खान से मुलाकात के दौरान सीएम योगी के "बटोगे तो कटोगे" बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय दिया गया यह बयान सोचने लायक है। चंद्रशेखर ने कहा कि 6743 पिछड़ी जातियां बंटने की वजह से रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रही हैं। आदिवासी और बहुजन समाज के लोग भी इसी वजह से अपने अधिकारों से वंचित हुए। अब वक्त आ गया है कि सभी एकजुट हो जाएं क्योंकि बंटे रहने पर प्रदेश से लेकर केंद्र तक नुकसान ही होगा।
सीतापुर में चंद्रशेखर आजाद का सीएम योगी पर पलटवार, एकजुटता की अपील
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिंदू नगर खास में वर्ष 2016 में राजकीय बालिका इंटर कालेज की नींव रखी गई। भवन के निर्माण कराने का जिम्मा सीएनडीएस कार्यदाई संस्था को मिला। इसके लिए शासन से 3.02 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था।इंटर कॉलेज बनना शुरू हुआ,तो बेटियों में शिक्षा की अलख जगी। वर्ष 2017 में भवन बनकर हैंडओवर होने की बात पर यहां की बेटियां एक-एक दिन गुजार उस दिन का इंतजार करने लगीं जब उन्हे यहां आकर पढ़ने का अवसर मिले, लेकिन बेटियों का ये सपना अधूरा रह गया।
कम्पोजिट विद्यालय बृजलेश्वरी मझौवा झंझरी में छात्रा द्वारा गुड़हल के पुष्प का विच्छेदन करते हुए सभी अंगों का प्रस्तुतीकरण किया गया। "आओ सीखें विज्ञान" सीखने के क्रम में विज्ञान शिक्षक के द्वारा दी गयी सीख को सीखते हुए छात्रा ने अपने सहपाठियों के सम्मुख रोचक विधि से प्रस्तुतीकरण किया। प्रधानाध्यापिका सुषमा पाठक ने बताया कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच के साथ-साथ शोध करने की क्षमता का विकास हो , इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।
कटराशिवदयालगंज तिराहे पर एक महिला की मौत के आरोपी 15000 के इनामी बदमाश अनिल उर्फ अनस को पुलिस ने लोलपुर पुल के पास से किया गिरफ्तार थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने दी जानकारी
नवाबगंज ब्लाक परिसर में मौजूद कृषि बीज भंडार का परित्यक्त भवन काफी जर्जर है पर जिम्मेदार नही ध्यान दे रहे हैं इसका खंभा टूटा हो सकता है बडा हादसा बीडीओ विजयकांत मिश्रा ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
कोटेदार घटतौली की शिकायत पर गांव पहुंची सप्लाई टीम को देखकर कोटेदार कोटा छोड़कर मौके से फरार हो गया। सप्लाई टीम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम ने ताले तोड़ने के निर्देश दिये। कई दिनों से ग्रामीण कम राशन देने की शिकायत कर रहे थे। मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र के चेना मुरारपुर गांव का है।
बलरामपुर थाना हरैया बरहवा रेंज अंतर्गत मध्यरात्रि मे भुजेहरा के मजरे खैरहनिया गांव के बाहर बीरेन्द्र वर्मा के आम बाग मे पन्नी तानकर रह रहे भिक्षावृत्ति करने वाले परिवार के एक दुधमुही बच्ची को मां की गोद से छीन ले गया तेंदुआ के बाद गांव तथा आसपास मे तेंदुए की हमले की घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है।घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ ने घटनास्थल के पास पिंजडा.ट्रैपिंग कैमरा लगाकर वन्यजीव की निगरानी शुरु कर दिया।
जनपद अलीगढ़ की नवीनतम गल्ला मंडीको स्ट्रांग रूम बनाया गया जहां EVM सुरक्षित रखे गए हैं 23 तारीख को मतगणना होनी है इसमें सुरक्षा व्यवस्था की अगर हम बात करें तो यहां पर पांच लेयरों में व्यवस्थाएं की गई है पहले सुरक्षा व्यवस्था में यूपी पुलिस खड़ी है फिर सीआरपीएफ है और पीएसी लगाई गई है यहां पर 200 मीटर के दायरे में एजेंट और सिर्फ कैंडिडेट जा सकते हैं बाकी यहां पर कोई भी आमजन मानस के लिए आने की व्यवस्था नहीं है
मुंगेली- छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गिरिधारी नायक ने आज मुंगेली जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ जिला जेल,जिला अस्पताल,थाना,शाला भवन, वृद्धाश्रम,बाल संरक्षण गृह और शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास रामगढ़ का अवलोकन किया।