सीतापुर में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया बुलडोजर,सड़क चौड़ीकरण का होगा कार्य
सीतापुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर एक बार गरजा है। शहर के पुराना सीतापुर इलाके में पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में करीब डेढ़ किलोमीटर के अवैध आक्रमण पर बुलडोजर चलाकर सड़कों को खाली कराया है। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के दौरान उलझने का प्रयास किया और अतिक्रमण को रोकने का प्रयास करते हुए नोंकझोंक की।
सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सपा नेता, डेढ़ घंटे चली मुलाकात
सीतापुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से रामपुर से आए उनके करीबी और तीन सपा नेताओं ने मुलाकात की। यह मुलाकात डेढ़ घंटे तक चली जिसमें राजनीतिक बातचीत के साथ अन्य पहलुओं पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है। जेल में इस मुलाकात के दौरान सपा नेताओं ने आजम खान को आवश्यक चीजें भी भेंट कीं।
सीतापुर में शादी से पहले प्रेमी प्रेमिका के फांसी पर झूलते मिले शव,लड़की के जीजा पर हत्या का आरोप
सीतापुर में चंद्रशेखर आजाद का सीएम योगी पर पलटवार, एकजुटता की अपील
सीतापुर में नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने आजम खान से मुलाकात के दौरान सीएम योगी के "बटोगे तो कटोगे" बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय दिया गया यह बयान सोचने लायक है। चंद्रशेखर ने कहा कि 6743 पिछड़ी जातियां बंटने की वजह से रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रही हैं। आदिवासी और बहुजन समाज के लोग भी इसी वजह से अपने अधिकारों से वंचित हुए। अब वक्त आ गया है कि सभी एकजुट हो जाएं क्योंकि बंटे रहने पर प्रदेश से लेकर केंद्र तक नुकसान ही होगा।