Back
जम्मू में संदिग्ध दुश्मन ड्रोन की खोज, सुरक्षा बलों का बड़ा अभियान!
RSRavi sharma
Aug 21, 2025 12:46:38
Jammu,
Braking
आज दोपहर जम्मू में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास गजनसू इलाके में भारतीय सीमा के काफी अंदर एक संदिग्ध दुश्मन ड्रोन देखा गया।
सुरक्षा बलों ने तुरंत उसका पता लगाने के लिए एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू कर दिया है !
बीएसएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घनी झाड़ियों व खेतों को खंगाल रहे हैं !
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जिला तैराकी संघ की ओर से जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 23 और 24 अगस्त को ग्रोथ सेंटर बिजौली स्थित एलन हाउस पब्लिक स्कूल के तरणताल में होगा। मुख्य संयोजक मनमोहन गेड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बालक, बालिका प्रतिभाग कर सकेंगे। मुख्य अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक झांसी-चित्रकूट धाम रति वर्मा, विशिष्ट अतिथि स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कुमार डोगरा होंगे।
4
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
सौभाग्य ज्वैलर्स राजधानी मार्ग शुक्लागंज उन्नाव होल मार्क ज्वेलरी के निर्माता एवँ बिक्रेता हीरे की ज्वैलरी मिलने का एक मात्र स्थान आशु मिश्रा गोलू मिश्रा
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 21, 2025 14:06:17Chittorgarh, Rajasthan:
राजधानी रायपुर के सिलयारी इलाके के ग्राम कुरूद में पुलिस टीम हमला करने का मामला सामने आया है.. बताया जा रहा है कि अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर दबिश देने सिलयारी चौकी की टीम कुरूद गांव पहुंची थी.. जहां पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की और मारपीट की गई.. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.. अन्य आरोपी फरार है.. जिसकी तलाश की जा रही है. आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गजेंद्र धृतलहरे, मनोज धृतलहरे समेत अन्य के खिलाफ धरसीवां थाना में एफआईआर दर्ज की है..
बाइट- डॉ लाल उमेंद सिंह, एसएसपी
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 21, 2025 14:06:12Panna, Madhya Pradesh:
1.जब सरकारी सिस्टम फेल हुआ , तब मानवता काम आई ,
2.बस ड्राइवर-कंडक्टर ने बचाई जच्चा-बच्चा की जान।
एंकर :- अजयगढ़ -भोपाल बस के चालक और परिचालक की सूझबूझ और मानवीयता से एक गर्भवती महिला और उसके नवजात शिशु की जान बचा ली।
एंबुलेंस नहीं मिली इसलिए बस में चढ़ी
=================================
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला निशा कुशवाहा को सुबह तक एम्बुलेंस नही मिल सकी , पन्ना जिले के सिमरिया तहसील क्षेत्र की रहने वाली इस प्रसूता को परिजनों ने प्रसव पीड़ा अधिक होने पर सिमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था । वहां डिलीवरी नहीं हो पाया और उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । परिजनों ने कई बार जननी एक्सप्रेस को 108 नंबर पर कॉल किया लेकिन एंबुलेंस नहीं आ पाई । तीन घंटे से अधिक बीत जाने के बाद उन्होंने भोपाल की ओर से अजयगढ़ पन्ना जा रही विंध्याचल यात्री बस में चढ़े । महिला जैसे ही बस में चढ़ी उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। बस ने सवार लोगों ने उसे रास्ते में पड़ने वाले अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होने की सलाह दी। मगर महिला ने कहां की डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल जाने की सलाह दी है। जिसके बाद चालक ने और सभी ने यह फैसला लिया कि वह बस को सीधे जिला अस्पताल लेकर जाएंगे। सभी ने बस को अस्पताल की तरह पर्दे लगाकर पैक कर दिया । हालांकि कोई जानकार अन्य महिला बस में नहीं थी । प्रसूता महिला के बच्चे का सिर बाहर निकल आया और बस में सवार लोगो की चिंताएं और बढ़ गई। ड्राइवर ने स्थिति की गंभीरता को समझा। ड्राइवर ने बस को तेजी से पन्ना जिला अस्पताल की ओर दौड़ाया और समय रहते अस्पताल के गेट तक पहुंच गए। उनकी सूचना पर अस्पताल से दाइयां आईं और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित रूप से अस्पताल के अंदर ले गईं। फिलहाल, मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।
बीओ :- प्रसूता महिला निशा ने बताया कि बस सफर डरावना था क्योंकि उसके साथ कोई जानकर महिला नहीं थी। राहत इस बात की है कि उनकी बेटी स्वास्थ्य है। वही डॉक्टर लगातार जच्चा-बच्चा पर नजर बनाए हुए है फिलहाल दोनो स्वास्थ्य बताए जा रहे है बस चालक सिद्दीक राइन व कंडक्टर आशीष पाल की इस सूझ-बूझ की और मानवता पूर्ण सहायता की सभी ने सराहना की है।
बाईट :- निशा कुशवाहा (प्रसूता महिला)
0
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowAug 21, 2025 14:06:05Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद
एंकर - महासमुंद में आज छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव शामिल हुए। महासमुंद पहुंचने पर अनुराग सिंहदेव का भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आतिशी स्वागत किया। इस दौरान गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, विधायक राजू सिन्हा, भाजपा प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कंडेय, बीज निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी सहित भाजपा नेता एवं पदाधिकारियों ने गृह निर्माण मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर ईडब्ल्यूएस कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड मचेवा परिसर में माँ के नाम पौधारोपण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलोनी के निवासी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर 06 प्रजातियों के 70 पौधों का रोपण किया। इन वृक्षों में कल्पतरू, गुल मोहर, आंवला, सिंदूर, पुत्र जीवा, जैसे अलग-अलग किस्म के फलदार एवं छायादार पौधे शामिल हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने कहा कि, प्रधानमंत्री का यह एक महत्वपूर्ण योजना है। एक पेड़ मां के नाम के तहत हम पूरे प्रदेशभर में हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से भी लक्ष्य लेकर पौधारोपण कर रहे है। इसी के तहत महासमुंद में भी कालोनीवासियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया है, इससे अच्छा एक डेवलपमेंट का वातावरण बनता है। पूर्व की योजनाओं में घाटे पर गई गृह निर्माण मंडल के सवालों पर उन्होंने कहा कि, पहले जो छत्तीसगढ़ में बिल्डिंगें बनी थी, वह हाई रेस बिल्डिंग बन गई थी जो फ्लैट के रूप में थी। इसका चलन कम था, इंडिविजुअल हाउस तो बिक गए, लेकिन ऐसे करीब पौने 3 हजार मकान नहीं बिक पाए थे। जिसे मेरे आने के बाद करीब 60 प्रतिशत मकानों को सेल आउट किया गया है और हमने 4 महीने में 168 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है। जगह चयन को लेकर भी कुछ दिक्कतें हुई थी। शेष बचे 40% मकानों को भी हम जल्द ही सेल आउट करेंगे। उन्होंने कहा कि, हाउसिंग बोर्ड री-डेवलपमेंट प्लान के तहत, छत्तीसगढ़ में नई कार्य योजना लेकर आ रही है। प्रदेशभर में 9 ऐसे प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुके हैं, जिनमें से एक प्रोजेक्ट महासमुंद जिले का भी शामिल है।
बाइट - अनुराग सिंहदेव(अध्यक्ष, गृह निर्माण मंडल छत्तीसगढ़)
Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 21, 2025 14:05:48Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली साइबर ठगों ने एक महिला से पचास हज़ार रुपये ठग लिए हैं। महिला का बेटा सऊदी अरब में नौकरी करता हैं। उसी बेटे को पुलिस की गिरफ्त में बताकर एक लाख रुपये दिये गए नम्बर पर डालने के लिए कहा था। साइबर ठग ने बताया था उसका बेटा पुलिस की गिरफ्त में है और छोड़ने के लिए वहां की पुलिस पैसा मांग रही हैं। मामला डीह थाना इलाके के टेकारी गांव का है। यहीं के रहने वाले ज़ाहिद खां सऊदी गए हुए हैँ। उनकी मां से साइबर ठगों ने पचास हज़ार ठगने के बाद पचास हज़ार की और मांग की तो उन्हें शक हुआ। ज़ाहिद की मां ने प्रधान प्रतिनिधि से बताया तो उन्होंने एसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर डीह थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जिस अकॉउंट मे पैसा डाला गया है उसे सीज़ कर दिया है।
बाइट... अरुण कुमार.. प्रधान प्रतिनिधि
बाइट.. संजीव कुमार सिन्हा.. एडिशनल एसपी
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 21, 2025 14:05:36Durg, Chhattisgarh:
एंकर- दुर्ग पुलिस को आज अपना एक नया थाना मिल गया दुर्ग जिले का वैशाली नगर थाना पिछले कई सालों से किराए पर चल रहा था जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसका भूमिपूजन किया था तो वही इस नए थाने का वैशाली नगर विधायक रीकेश सेन ने आज औपचारिक हवन पूजन कर इसका उद्घाटन किया तो वही रोज नामचा में हस्ताक्षर भी किया गया वैशाली नगर के इस थाने के उद्घाटन में एसएसपी विजय अग्रवाल सहित पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे आपको बता दे की वैशाली नगर थाना पिछले कई सालों से किराए में चल रहा था जिसके बाद विधायक रिकेश सेन के प्रयासों से वैशाली नगर के नए थाने की बिल्डिंग का लोकार्पण हुआ वही विधायक रिकेश सेन का कहना है कि पिछले कई सालों से यह क्षेत्र की मांग थी कि थाने की नई बिल्डिंग होनी चाहिए तो वही यह थाना 2 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी बिल्डिंग भी शानदार बनी है आने वाले समय में छावनी थाने को भी स्मार्ट थाना बनाया जाएगा.बाइट-रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 21, 2025 14:05:25Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन-पीलीभीत
नाम-मोहम्मद तारिक़
एंकर-पीलीभीत में सरकारी जमीन बचाने व हाइवे से जाम खुलवाने में जब पुलिस फेल हो गई तो सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर सिंघम स्टाइल में मौके पर पहुंचे। सड़क पर ही हिन्दूवादी संगठन के नेता एंव धार्मिक लोग सिटी मजिस्ट्रेट से बहस करने लगे और कहने लगे कि हम फर्जी पंडित नहीं हैं जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि बहुत बड़े ब्राह्मण बन रहे हो नियम कानून से निर्माण होगा यह जमीन सरकारी है। काभी देर तक सिटी मजिस्ट्रेट नेताओ से भिड़ते रहे। पुलिस तमाशबीन बनी रही। इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल है इस दौरान सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी हिंदूवादी संगठनों से गिड़गिड़ाते रहे की जाम खोल दो। उठ जाओ, तो हिंदू संगठन के नेताओं ने साफ कह दिया कि पुलिस को उठाने का अधिकार नहीं है चाहे तो मुकदमा लिख दो। ये सब टनकपुर हाईवे पर पुलिस के सामने ही रस्सी लगाकर व दरी बिछाकर जाम लगा दिया। जाम में फंसे ई-रिक्शा चालक ने फुटपाथ से निकलने की कोशिश की तो ई रिक्शा पलट गया जिसमे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसकी पैर की हड्डी दिखने लगी। दरअसल
पीलीभीत के टनकपुर हाईवे पर नकटेदाना चौराहे के पास मंदिर बनाने की आड़ में नगर पालिका की नजूल की भूमि पर हिंदूवादी संगठन अवैध कब्जा कर निर्माण करने लगे। उसके बाद ये सब बवाल हुआ।
फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट की सख्ती के बाद आरोपी वहां से भाग गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने सीओ सिटी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि नगर पालिका अधिकारियों को आरोपियों पर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए हैं।
Byte-विजय वर्धन तोमर/सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 21, 2025 14:04:48Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के विश्वनाथ कॉलोनी में दिनदहाड़े महिला को धारदार हत्या कर दी गई , किराएदार महिला के पति ने मकान मालिक महिला की धारदार हथियार से कई बार किये ,आरोपी महेश राय सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के विश्वनाथ कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही पत्नी और परिवार को जान से मारने की नीयत से आया था, दिनदहाड़े किराएदार के पति ने मकान मालिक महिला सै किसी बात पर विवाद हुआ और उसने मकान मालकिन सरवन पाठक पर हमला किया ,तो मकान मालकिन बेटी मां के चिल्लाने पर मां को बचाने आई तो आरोपी ने उस पर भी कई बार कर दिये ,और फिर मकान मालकिन जमीन पर गिर गई तो वह घटना स्थल से भाग गया ,मृतिका की बेटी काफी देर तक घायल बहबास हालत मे बैठी रही ,पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिये भेजा ,कोतवाली थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है वही एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दस हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
नोट-सीसीटीवी जो भेजा है वह आरोपी का नही है बल्कि आरोपी को पकडने एक युवक दौड रहा है वह.है
Byte- अरुण सोनी,CSP छतरपुर
Byte- विद्या विश्वकर्मा,पड़ोसी
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 21, 2025 14:04:23Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला- सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-छाण
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान
हेडलाइन:- छाण गांव में खेत के पास ट्रांसफार्मर पर गिरी आकाशीय बिजली, किसान परिवार बाल-बाल बचा
एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में दोपहर बाद अचानक बदले मौसम ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने खेतों में काम कर रहे एक किसान परिवार की जान पर खतरा खड़ा कर दिया।
खबर:- जानकारी के अनुसार खंडार उपखण्ड के छाण गांव के निकट गुरुवार दोपहर मौसम बदलने के बाद बारिश शुरू हुई। इसी दौरान खेत में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। घटना के समय पास ही खेत में किसान राजू सैनी अपने परिजनों व बच्चों के साथ मिर्च की पौधों की नर्सरी से खरपतवार निकाल रहा था।
बताया गया कि ट्रांसफार्मर से मात्र 15 फीट की दूरी पर मौजूद यह परिवार अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर सहम गया। बिजली गिरने से कुएं में लगी मोटर, विद्युत पोल पर लगा स्टार्टर, केबल और आसपास के पेड़-पौधे जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि किसान और उसका परिवार सुरक्षित रहा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
बच्चों के चिल्लाने और बिजली गिरने की आवाज सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सभी के सुरक्षित होने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
बैकग्राउंड: गौरतलब है कि सवाई माधोपुर जिला हर साल मानसून के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से प्रभावित रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में काम करते समय ऐसी घटनाएं आम हैं। विशेषज्ञ किसानों को खुले मैदान, पेड़ों व विद्युत उपकरणों से दूरी बनाने की सलाह देते हैं। इसके बावजूद सावधानी न बरतने से कई बार जान-माल की हानि हो चुकी है। छाण गांव की यह घटना एक बड़ी अनहोनी टलने का उदाहरण बनकर सामने आई है।
विजुअल/फोटो अटैच।
0
Report
DRDivya Rani
FollowAug 21, 2025 14:04:17Panchkula, Haryana:
पंचकूला हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराधियों पर निर्णायक प्रहार करते हुए बीती रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। डीजीपी हरियाणा के निर्देश पर पंचकूला पुलिस और साइबर हरियाणा की टीम ने आईटी पार्क, पंचकूला में संचालित तीन फर्जी कॉल सेंटरों पर दबिश दी और 85 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किए गए लोगों में इन कॉल सेंटरों के मालिक और कर्मचारी दोनों शामिल हैं। ये कॉल सेंटर संगठित तरीके से देश-विदेश ख़ास तौर पर अमेरिका और यूरोप के नागरिकों को शातिराना तरीके से ठगने का काम कर रहे थे। यह कार्रवाई हरियाणा पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
⸻
साइबर ठगी नेटवर्क ध्वस्त: डीजीपी ने कहा– हरियाणा पुलिस का मिशन, जनता की सुरक्षा और विश्वास
हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने इस सफल अभियान के लिए संबंधित टीम को बधाई दी और कहा कि यह कार्रवाई हरियाणा पुलिस की साइबर अपराध से लड़ने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत होती है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हरियाणा पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है और आने वाले समय में भी ऐसे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाती रहेगी।
डीजीपी हरियाणा ने विशेष रूप से पुलिस कमिश्नर, पंचकूला-cum-आईजीपी साइबर हरियाणा शिवास कविराज तथा पंचकूला पुलिस और साइबर हरियाणा की टीमों को इस सफल अभियान के लिए बधाई दी और कहा कि यह कार्रवाई हरियाणा पुलिस की समन्वित कार्यशैली का बेहतरीन उदाहरण है।
⸻
“हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आईटी पार्क पंचकूला में फर्जी कॉल सेंटरों पर धावा, 85 पुलिस हिरासत में – अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश”
इस संयुक्त अभियान में डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सूदन के नेतृत्व में गठित तीन टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें साइबर थाना प्रभारी, थाना चंडीमंदिर प्रभारी, क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 तथा साइबर हरियाणा एवं डिटेक्टिव स्टाफ के अधिकारी शामिल थे। टीमों की आपसी समन्वय और त्वरित कार्रवाई से न केवल तीनों कॉल सेंटरों पर एक साथ छापेमारी संभव हो पाई, बल्कि 85 व्यक्तियों को मौके पर ही हिरासत में लिया गया। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि इनमें से करीब 10 व्यक्ति मुख्य आरोपी हैं, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य नेटवर्क की गहन जांच में जुटी है।
⸻
ठगी का तरीका
जांच से सामने आया है कि कॉल सेंटरों में कार्यरत अंग्रेज़ी बोलने में दक्ष कर्मचारी खुद को विभिन्न सेवा प्रदाताओं और हेल्पडेस्क स्टाफ के रूप में प्रस्तुत करते थे। वे लोगों को मुफ्त सुविधाओं और योजनाओं का प्रलोभन देते थे। इनमें तथाकथित “ओबामा वेलफेयर इनिशिएटिव” जैसी फर्जी स्कीमें भी शामिल थीं, जिन्हें भारत की बीपीएल योजना से जोड़कर पीड़ितों का विश्वास जीता जाता था। एक बार विश्वास हासिल हो जाने के बाद, पीड़ितों से उनका व्यक्तिगत और बैंकिंग डाटा लिया जाता था, जिसे बाद में संगठित अपराधियों को बेच दिया जाता था। इसके अलावा, कॉल सेंटर कर्मचारियों द्वारा पीड़ितों को ऑनलाइन कूपन खरीदने के लिए मजबूर किया जाता था, जिन्हें आगे चलकर बिटकॉइन में परिवर्तित कर हवाला नेटवर्क के माध्यम से धन प्राप्त किया जाता था।
⸻
बरामदगी
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में डिजिटल उपकरण और नकदी बरामद की। Certys IT Services से 85 लैपटॉप, 62 मोबाइल फोन और 8 लाख 40 हजार रुपये नकद, iSpace Technologies Pvt. Ltd. से 62 लैपटॉप, 60 मोबाइल फोन और 73 हजार 176 रुपये नकद तथा तीसरे कॉल सेंटर से 18 मोबाइल फोन, 21 सीपीयू, एक लैपटॉप और 3 लाख 20 हजार रुपये नकद जब्त किए गए। इस मामले में पंचकूला पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई हैं और आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसकी जड़ें भारत से बाहर तक फैली हो सकती हैं।
⸻
जनता से अपील
साथ ही, हरियाणा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क और जागरूक रहें। किसी भी अजनबी कॉल, ईमेल या संदेश पर बिना सोचे-समझे अपनी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा न करें। किसी भी संदिग्ध लेन-देन या साइबर धोखाधड़ी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज कराएँ। जनता की सतर्कता और समय पर सूचना ही साइबर अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने में सबसे प्रभावी हथियार है।
bite dcp crime manpreet sudhan
0
Report
PSPritesh Sharda
FollowAug 21, 2025 14:04:08Neemuch, Madhya Pradesh:
ANCHOR : नीमच पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद मनासा रोड पर एक अर्टिगा कार को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान, कार में छिपाकर रखे गए 15 प्लास्टिक के कट्टों में भरा डोडाचूरा मिला। पुलिस ने मौके से ही राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी कन्हैयालाल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस डोडाचूरा की सप्लाई कहाँ होनी थी।
बाइट - विकास पटेल, थाना प्रभारी, नीमच सिटी
0
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowAug 21, 2025 14:03:50Noida, Uttar Pradesh:
समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है जो कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन न करके सामाजिक संगठनों का बनाया है pda उसको चलाते हैं जो की राष्ट्रीय स्तर पर सब इंडिया गठबंधन का हिस्सा है मुलायम सिंह यादव ने कभी भी बीजेपी से लड़ते हुए कांग्रेस के साथ तालमेल नहीं किया मुलायम सिंह ऐसा मानते थे कि समाजवादी पार्टी या आरजेडी हूं उन्होंने जन आधार कांग्रेस से वोट छीन करके बनाया है अब राहुल गांधी की 90 से 100 सीट आने के बाद उनकी इच्छाएं बढ़ी है वह वापस अपने आप पुराना जन आधार पाना चाहते हैं राजद और समाजवादी पार्टी के नेता यह ऐतिहासिक भूल कर रहे हैं और बड़ी पार्टी कांग्रेस पार्टी है जब अल्पसंख्यकों को लगा कि कांग्रेस पार्टी ही मजबूत पार्टी है तो उधर शिफ्ट हो जाएंगे
बाइट
kc tyagi
jdu leader
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 21, 2025 14:03:45Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बसुहा कचनापुर के रहने वाले राहुल सिंह के साथ सिकरौरा के पास सेंट्रल बैंक एटीएम में पैसा निकालने के दौरान धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। पैसा निकालते समय राहुल सिंह के पीछे खड़े एक युवक ने पी देख लिया और जब पैसा निकाल कर राहुल सिंह जाने लगे तो उनके एटीएम को जबरदस्ती छीनकर भागने लगा। इस दौरान आरोपी और राहुल सिंह के बीच हुई धक्का मुक्की के कारण आरोपी की शर्ट फट गई और वह तेज गति से वहां से फरार हो गया। सेंट्रल बैंक के एटीएम से 6 किलोमीटर दूरी पर जाकर आरोपी ने पिन डालकर राहुल सिंह के एटीएम कार्ड से 20 हजार रुपए निकाला है। पीड़ित राहुल सिंह जब बैंक में शिकायत करने पहुंचे तो बैंक कर्मियों ने लंच का बहाना देकर के कुछ देर रुकने को कहा तब तक युवक राहुल सिंह के खाते से पैसा निकाल चुका था। फिलहाल इस पूरे मामले की घटना सेंट्रल बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसके बाद अब पीड़ित ने कर्नलगंज कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित राहुल सिंह ने बताया कि कल मैं दोपहर 12:00 बजे के सेंट्रल बैंक एटीएम में पैसा निकालने गया था। वहां में पैसा निकल रहा था कि एक युवक पीछे खड़ा था और मेरा पी देख रहा था इसी बीच जैसे ही मैं पैसा निकाल कर चला वह जबरदस्ती मेरा एटीएम छीन कर भागने लगा मैंने तुरंत पीछा करके उसको पकड़ने का प्रयास किया तो उससे मेरी धक्का मुक्की हुई है इस दौरान उसकी शर्ट फट गई है। मैं तुरंत सेंट्रल बैंक में जाकर की शिकायत किया लेकिन वहां के कर्मचारियों ने कहा कि अभी लंच है बाद में लिए और उसने मेरे खाते से पैसा निकाल लिया है। सीसीटीवी फुटेज वायरल भी हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक युवक बिना कपड़े के एटीएम के अंदर पैसा निकालता हुआ दिखाई दे रहा है।
बाइट- राहुल सिंह- पीड़ित।
Visual
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 21, 2025 14:03:15Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद से लखनऊ आए अधिवक्ता सतवीर गुर्जर ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में सनसनीखेज कदम उठाते हुए बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है। डॉक्टरों ने उन्हें 48 घंटे तक निगरानी में रखने का निर्णय लिया है।
सतवीर गुर्जर ने आरोप लगाया कि गाजियाबाद के विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। दरअसल, सतवीर गुर्जर ने कुछ समय पहले नंदकिशोर गुर्जर की कलश यात्रा पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्रशासन ने कलश यात्रा को रोक दिया था। उनका कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि विधायक सरकार गिराने की साजिश कर रहे थे, इसी वजह से उन्होंने शिकायत की थी। इसके बाद से ही विधायक की तरफ से उन पर दबाव और प्रताड़ना की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जब वह पुलिस के पास अपनी समस्या लेकर गए तो वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट में अधिवक्ता सतवीर गुर्जर के बेटे अतुल गुर्जर ने भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार उनके परिवार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। इसी मुद्दे पर शिकायत करने के लिए उनके पिता जनता दरबार पहुंचे थे। अतुल ने बताया कि लखनऊ से किसी पुलिसकर्मी ने उन्हें पिता के जहर खाने की सूचना दी। उनके चाचा वहां अस्पताल में उनसे मिलने के लिए रवाना हो चुके हैं।
अतुल ने आगे बताया कि पिछले 12 दिनों से उनके घर की बिजली काट दी गई है। जब अधिकारियों से बिजली जोड़ने की बात कही गई तो जवाब मिला कि "नंदकिशोर गुर्जर कहेंगे तभी कनेक्शन बहाल होगा।" उनका आरोप है कि विधायक उन्हें वहां से हटाने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पिता पर केवल एक मुकदमा था, जिसे हाई कोर्ट ने पहले ही समाप्त कर दिया है। बावजूद इसके, अधिकारियों द्वारा यह कहकर बिजली काट दी गई कि जमीन की फर्द में उनका नाम नहीं है। अतुल ने इसे सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन बताया।
बाइट अतुल,सतवीर गुर्जर का पुत्र
शॉट्स
0
Report