Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Siddharthnagar272189

Siddharthnagar - सांसद ने ग्रामीणों के साथ सुना पीएम की मन का बात

Apr 27, 2025 18:24:22
Bhalvihi, Uttar Pradesh

 जिले के डुमरियागंज से लोकसभा के सांसद जगदंबिका पाल अन्य आज जोगिया के सजनी हरैया से प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम को सुना । इस अवसर पर पार्टी के तमाम बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में ग्रामीण बच्चे महिलाएं और पुरुष शामिल रहे। प्रधानमंत्री के मां के बाद कार्यक्रम के बाद सांसद जगदंबिका पाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय सजनी हरैया के स्कूली बच्चों में किताबों का वितरण भी किया गया ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 24, 2025 05:06:21
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Dec 24, 2025 05:04:54
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़ भुरकुंडा में आभूषण दुकान लूट की घटना की जानकारी ली गई। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने रामगढ़ स्थित विजय ज्वेलर्स पहुंचे और संचालक विजय वर्मा से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद एसपी ने कहा कि घटना के समय से पुलिस सक्रिय है और पुलिस कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही लूट के बारे में खुलासा कर देंगे। एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि जिला में पुलिस बल की संख्या सीमित है और जिला के हर दुकानदार अपने दुकान और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाएं ताकि किसी प्रकार की घटना का उद्भेदन करने में पुलिस को मदद मिल सके। साथ ही जिला वासियो से जागरूक होकर ऐसी घटना की रोकथाम में मदद की अपील की। मौके पर SDPO पतरातू गौरव गोस्वामी, भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे। ज्ञात हो कि 21 दिसम्बर की शाम लगभग सवा सात बजे हथियार के बल पर 5 लुटेरों ने करीब 50 किलो चांदी और करीब 800 ग्राम सोना लूट कर फरार हो गए थे।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 24, 2025 05:04:12
Jamui, Bihar:जमुई टाउन थाना क्षेत्र के उलाई नदी पर थेघुआ नदी घाट पर बन रहे पुल निर्माण में अवैध बालू खनन कर निर्माण में लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो इन दिनों जिले भर में खनन विभाग की पोल खोल कर रख दिया है जहां एक तरफ सरकार बालू माफिया और शराब माफिया सूदखोर सहित बड़ी कार्रवाई को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है इसके बीच जमुई जिले में लगातार अवैध खनन सर चढ़कर बोल रहा है। और ऐसे में बिहार सरकार को हर रोज लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि पुल निर्माण कंपनी पर खनन विभाग क्या कुछ कार्रवाई कर पाती है या फिर ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया की शोभा बढ़ाते रहती है और लगातार खनन विभाग और बिहार सरकार को चूना लगाया जाता रहेगा वहीं स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर कहा कि जब से यहां पर पुल निर्माण کا कार्य शुरू किया गया है तब से एक बार भी बालू कहीं से खरीद कर लाया नहीं गया और नदी से ही बालू उठाव किया जा रहा है और उसी से पुल निर्माण का काम चल रहा है। वही जमुई जिले के खनन पदाधिकारी केशव पासवान ने कहा कि मामले की जानकारी फिलहाल मुझे नहीं है। वीडियो के आधार पर जांच की जाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है。
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 24, 2025 05:03:59
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 24, 2025 05:03:00
Forest Block, :Spl Story ;Mission Director HADP Visits Bhaderkashi FPO at Sartingal to Boost Bhaderwahi Rajma Production Slug-2412ZS_BHD_RAJMA_HADP_R By Raja Rehber Jamal Location-Bhaderwah Anchor :In a significant step towards strengthening local agriculture and enhancing the quality and market potential of the renowned Bhaderwahi Rajma, Mission Director, Holistic Agriculture Development Programme (HADP), Sandeep Kumar (IFS) visited the Bhaderkashi Fruits Producer Company Limited (FPO) at Sartingal, Bhaderwah. The visit was accompanied by Deputy Commissioner Doda, Harvinder Singh (IAS), Additional Deputy Commissioner Bhaderwah Sunil Kumar Bhutyal, Chief Agriculture Officer Doda Amjad Hussain Malik, along with other district and sub-divisional officers. During the visit, the Mission Director, along with senior officials, reviewed various ongoing initiatives aimed at upgrading production techniques, improving seed quality, and promoting value addition of Bhaderwahi Rajma. Detailed discussions were held on strengthening infrastructure, improving post-harvest management, and developing robust market linkages to ensure better returns and sustainable income for local farmers. Interacting with members of the Bhaderkashi Fruits Producer Company, Sandeep Kumar assured them of full administrative and technical support. He directed the Chief Agriculture Officer and concerned sub-divisional officers to ensure structured and comprehensive training programmes for FPO members in modern farming practices, processing techniques, quality control, packaging, branding, and marketing strategies. Emphasising the importance of collective farming, adoption of modern processing methods, and capacity building, the Mission Director said these measures are vital to position Bhaderwahi Rajma as a high-value agricultural product at the state and national levels. The visit underscores the commitment of the district administration, under the leadership of Deputy Commissioner Doda, towards empowering Farmer Producer Organisations, preserving Bhaderwah’s rich agricultural heritage, and promoting sustainable rural livelihoods. Shots Byte of Sandeep Kumar, Mission Director HADP. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Dec 24, 2025 05:02:41
Dantewada, Chhattisgarh:कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में जनजातीय समाज पर हुए कथित हमले, जबरन शव दफनाए जाने और प्रदेश में बढ़ते सुनियोजित सामाजिक विभाजन के विरोध में सर्व समाज, छत्तीसगढ़ ने प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया. इसी कड़ी में दंतेवाड़ा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला۔ विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने एक दिवसीय बंद का आव्हान किया था. संगठनों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में आपसी सौहार्द को तोड़ने की साजिश हैं, जिन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बंद के दौरान दंतेवाड़ा में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण रही, वहीं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क नजर आया。
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 24, 2025 05:02:26
Jammu, :जम्मू पंजाब सीमा पर अलर्ट सुरक्षा बलों की बड़ाई गई तैनाती अलर्ट के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है जवान पंजाब से आने वाली हर वाहन की गहन जांच कर रहे हैं लोगों से पूछताछ करने के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है जिस किसी पर भी शक होता है उसका पहचान पत्र चैक किया जाता है और उसे आगे जाने दिया जाता है गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था कि आतंईइ रावी दरिया के रास्ते नाव के ज़रिए घुसपैठ की फिराक में हैं लश्कर के तीन आतंकियों का ग्रुप गुसपैठ की फिराक में है पंजाब के पठानकोट और जम्मू के कठुआ ज़िले में सैन्य प्रतिष्ठान पर हमले की संभावना पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा से नशा तस्कर बिल्ला डॉन और नज़ाकत हुसैन की मदद से गुसपैठ की कोशिश कर सकते है आतंकी इसी के चलते कठुआ पठानकोट अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई है
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 24, 2025 05:02:18
Baramulla, :*सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर में दो जगहों से पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे ज़ब्त किए* श्रीनगर, 24 दिसंबर, सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर में लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास दो अलग-अलग जगहों से पाकिस्तानी निशान वाले गुब्बारे बरामद किए हैं, जिसके बाद बारामूला और कुपवाड़ा के सीमावर्ती ज़िलों में चौकसी बढ़ा दी गई है。 अधिकारियों ने बताया कि बारामूला ज़िले के खदिनयार इलाके में सरना टॉप के पास करीब दस गुब्बारों से बंधा एक पाकिस्तानी झंडा उतरते हुए देखा गया। इस चीज़ को सेना की 46 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी ने رूटीन एरिया डोमिनेशन के दौरान देखा। गुब्बारों और झंडे को तुरंत ज़ब्त कर लिया गया और आगे की जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया। दूसरी घटना में, कुपवाड़ा ज़िले के हंदवाड़ा इलाके के नौगाम में एक बाग में एक पेड़ के ऊपर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का निशान वाला एक गुब्बारा मिला, जो LoC के पास ही है। इस गुब्बारे को स्थानीय लोगों ने देखा, जिन्होंने सुरक्षा बलों को इसकी सूचना दी। इसके बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे और उस चीज़ को बरामद किया। अधिकारियों ने कहा कि LoC से नज़दीकी को देखते हुए दोनों घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। शुरुआती आकलन से पता चलता है कि हवा की वजह से गुब्बारे उड़कर आ गए होंगे, लेकिन सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां ​​ज़ब्त किए गए सामान का विश्लेषण कर रही हैं ताकि किसी भी गलत इरादे या सुरक्षा खतरे की संभावना को खत्म किया जा सके。 ये बरामदगी उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा कड़ी निगरानी बनाए रखने के लगातार प्रयासों के बीच हुई है, जहां ऐसी चीज़ें कभी-कभी रिपोर्ट की जाती हैं, जिससे अक्सर निवासियों में चिंता पैदा होती है क्योंकि पहले भी सीमा पार से गड़बड़ी फैलाने या प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिशें हुई हैं। अधिकारियों ने सीमावर्ती इलाकों के स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध चीज़ की सूचना तुरंत नज़दीकी सुरक्षा या पुलिस यूनिट को देने का आग्रह किया है, साथ ही अज्ञात चीज़ों को छूने या उनके पास जाने से बचने की चेतावनी दी है।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 24, 2025 05:02:07
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बुंदेलखंड छात्र शक्ति संगठन के बैनर तले किया गया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने यूनिवर्सिटी में खराब परीक्षा परिणाम, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था न होने, सुरक्षा व्यवस्था में खामियां तथा परिसर में आपत्तिजनक सामग्री मिलने जैसे गंभीर मुद्दों को उठाया। छात्रों का कहना है कि इन समस्याओं को लेकर वे पहले भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। छात्रों ने यूनिवर्ती प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुलगुरु को अपनी मांगों से संबंधित आवेदन सौंपा और जल्द समाधान की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 24, 2025 05:01:45
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में कलेक्टर मिशा सिंह ने मंगलवार रात कड़ाके की ठंड के बीच मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। देर रात वे स्वयं शहर के रैन बसेरों की स्थिति जांचने निकलीं। निरीक्षण के दौरान चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। रैन बसेरों में पलंग खाली पड़े थे, जबकि गरीब और बेसहारा लोग सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे ठंड में ठिठুরते हुए सोने को मजबूर थे। यह हालात देखकर कलेक्टर मिशा सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों पर नाराजगी जताई और व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए उन्होंने तत्काल निर्देश दिए कि सड़क पर सो रहे सभी जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट किया जाए कलेक्टर के निर्देश पर रातों-रात कार्रवाई करते हुए टीम ने बेसहारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। रतलाम
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Dec 24, 2025 05:00:35
New Delhi, Delhi:सरकारी ड्रीम प्रोजेक्ट सरकारी पैसे और संपत्ति का दुरुपयोग। उत्तरी दिल्ली में तिमारपुर विधानसभा के गोपालपुर आउटर रिंग रोड के साथ बनी वॉटर रिसोर्सेस बॉडी व सुंदर झील मौजूदा समय में बदहाली की मार झेल रही है। दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह वही ड्रीम प्रोजेक्ट थे जो घटते भूजल स्तर को सामान्य और यमुना के पानी को प्रदूषित होने से बचाता। यह प्रोजेक्ट 1 वर्ष पहले आकर्षण का केंद्र था लेकिन आज यह बदहाली की मार झेल रहा है । वीओ 1 दिल्ली की यमुना नदी को साफ स्वच्छ करने की मुहिम मौजूदा भाजपा दिल्ली सरकार की नई योजना नहीं है बल्कि पूर्व आम आदमी पार्टी की सरकार भी यमुना को साफ करने के दावे करती रही वहीं यमुना को प्रदूषित करने वाले नजफगढ़ ड्रेन यमुना नदी साफ स्वच्छ करने के लिए ही इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। यह प्रोजेक्ट आकर्षण का केंद्र बना क्योंकि पहली तस्वीर आप देखिए यह करीब एक वर्ष पुरानी तस्वीर है जिसमें साफ व स्वच्छ और आकर्षण का केंद्र यह प्रोजेक्ट झील के रूप में दिखाई दे रहा है । और अब दूसरी यह तस्वीर देखिए किस तरीके से बदहाली की मार झेल रही है। बाईट / स्थानीय निवासी वीओ 2 बदहाली की मार झेल रही इस प्रोजेक्ट को देखकर_local लोगों का कहना है कि यहां सरकारी पैसे और संपत्ति का दुरुपयोग हुआ । करोड़ों रुपए की लगता लगने के बावजूद भी यह झील आज बदहाली की मार झेल रही है। केजरीवाल सरकार में इस प्रोजेक्ट को जोरों-शोरों पर बनाया गया था और एक आकर्षण का केंद्र भी था. इस प्रोजेक्ट को टूरिज्म प्लेस की तौर पर भी देखे जाने लगा था लेकिन अफसोस की बात यह है कि आउटर रिंग रोड के साथ बनाये जा रहे इस प्रोजेक्ट के आधर में अटकने के चलते आज बदहाली के मार झेल रहा है। ना ही इस जमीन का कोई सही प्रयोग किया गया और ना ही यहां लगी हुई आधुनिक मशीनों से नाले को साफ कर यमुना तक जोड़ने की कोशिश की गई जिससे यमुना नदी आज भी प्रदूषित है。 वीओ 3 तिमारपुर विधानसभा के आउटर रिंग रोड के समीप बना यह सुंदर पार्क , झील , वाटर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट व रिसोर्सेज बॉडी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती थी। जानकारी के मुताबिक यह प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद गर्मियों के दिनों मे घटते भूजल स्तर को सामान्य रखने और साथ ही जो नजफगढ़ ड्रेन सीधा यमुना नदी के पानी को प्रदूषित कर रहा है उसे नजफगढ़ ड्रेन कनेक्टिविटी इस वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से कर आधुनिक मशीनों से रीसायकल कर दर्जनों झीलों से अप डाउन होकर गंदे पानी को साफ कर यमुना तक भेजने का काम किया जाता। वीओ 4 स्थानीय लोगों की मांग है कि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द बनाकर तैयार किया जाए और यमुना को प्रदूषित होने से बचाया जाए लेकिन अफसोस की बात है कि जो प्रोजेक्ट एनवायरनमेंट के लिए कामगार साबित होता इस प्रोजेक्ट को मौजूदा सरकार द्वारा ना चलाया जाना उनके कार्यशाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है। वीओ 5 फिलहाल आपको बता दे राजधानी दिल्ली में बहुत सारी वॉटर रिसोर्सेस बॉडी पूर्व दिल्ली सरकार की तरफ से बनाई गई थी लेकिन तमाम ग्राम सभा की जमीन DDA विभाग के अधीन हो जाने के बाद सरकारी प्रोजेक्ट पर विराम लग गया जिसकी वजह से करोड़ों रुपए का दुरुपयोग हु जरूरत है दिल्ली सरकार ऐसी प्रोजेक्ट पर ध्यान दें और समय रहते प्रोजेक्ट को तैयार कर एनवायरमेंट को बचाने की कोशिश करें। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया तिमारपुर उत्तरी दिल्ली
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Dec 24, 2025 05:00:15
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसका वायरल होने के बाद पुलिस ने इन युवकों की दोस्ती पर भारी जुर्माना लगाया है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बाइक पर चार युवक सवार हैं और जब पांचवें दोस्त के लिए जगह नहीं मिली, तो उसको साथी युवकों ने लेफ्ट हैंड साइड पर अपनी गोद में बैठा लिया है और बाइक दिल्ली लखनऊ हाईवे/एनएच 9 के नीचे पिलखुवा क्षेत्र में चला रहे हैं. पुलिस ने इन युवाओं के वीडियो के वायरल होने के बाद बाइक का 31,000 रुपये का चालान किया है. हापुड़ पुलिस ने इस चालान की कार्रवाई से एक बार फिर वाहन सवारों को चेतावनी दी है जो सड़क पर यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि सड़क पर वाहन चलाते समय रील या किसी भी वीडियो के लिए स्टंटबाजी आदि करें, ना तो खुद यातायात का उल्लंघन कर अपनी जान जोखिम में डालें और ना ही दूसरे वाहन सवारों की जान को खतरे में डालें, क्योंकि जीवन बेहद अमूल्य है और आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है.
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top