Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Suraj Kumar
Siddharthnagar272189

सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Suraj KumarSuraj KumarMay 03, 2025 19:23:45
Bhalvihi, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर के इंडो-नेपाल सीमा से 15 किलोमीटर के अंदर मौजूद अवैध कब्जो पर प्रशासनिक कार्यवाही करने के आदेश के क्रम में सिद्धार्थनगर जिले मे आज एक और अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई और प्रशासन की टीम ने अवैध मदरसे को जमीदोज कर दिया।यह कार्यवाही शोहरतगढ तहसील के पिपरा गांव मे की गई।गांव के गाटा संख्या 102 के रकबा .110 हेक्टेयर खलिहान की भूमि पर अतिक्रमणकर बनाए गए इस्लामिया इस्लामदुल मुस्लमीन मदरसे को आज सुबह लगभग 7 बजे को राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी से गिराकर कब्जे से मुक्त करा दिया।

0
comment0
Report
Siddharthnagar272189

सिद्धार्थनगर में जाति जनगणना पर बीजेपी द्वारा पटाखे जला बांटी मिठाईयां

Suraj KumarSuraj KumarMay 03, 2025 19:22:49
Bithriya, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर में जाति जनगणना पर बीजेपी द्वारा पटाखे जला बांटी मिठाईयां सूरज गुप्ता सिद्धार्थनगर एंकर - केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना के फैसले पर जिले में बीजेपी के पिछड़ा मोर्चा से जिलाध्यक्ष सबलू सहानी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ,पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के जिला अधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर पटाखे जला मिठाई बाटी साथ ही सरकार के इस फैसले पर जयकार के नारे लगाए । इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी द्वारा जो सामान्य जनगणना होता है इस बार विशेष जनगणना होगा जाति गत जनगणना होगा । कौन सी जातीया कितनी संख्या में है इसकी गणना होगी । 

0
comment0
Report
Siddharthnagar272189

Siddharthnagar - महिला द्वारा चप्पल निकालकर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Suraj KumarSuraj KumarMay 03, 2025 19:21:20
Bhalvihi, Uttar Pradesh:
महिला द्वारा चप्पल निकालकर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल सिद्धार्थनगर। महिला द्वारा चप्पल निकालकर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि थानाक्षेत्र उसका बाजार अन्तर्गत पुलिस सहायता केन्द्र उसका राजा के पास एक महिला द्वारा एक लड़के को कॉलर पकड़कर चप्पल निकालकर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में महिला द्वारा एक लड़के को पकड़कर चप्पल से मारती दिख रही है। वहां पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
Siddharthnagar272153

Siddharthnagar -अल सहारा अस्पताल में 24 वर्षीय युवती की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप!

Suraj KumarSuraj KumarMay 02, 2025 11:19:57
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर अल सहारा अस्पताल से एक मामला सामने आया है, जहां 24 वर्षीय मरियम नामक युवती की मौत हो गई है.अल सहारा अस्पताल में प्रसव के लिए एडमिट 24 वर्षीय युवती का 2 बार ऑपरेशन किया गया था. हालत ज्यादा बिगड़ने पर गोरखपुर के निजी अस्पताल में युवती को भर्ती करवाया गया था. गोरखपुर में उपचार शुरू होने से पहले ही युवती की मौत हो गई.युवती के पहले ऑपरेशन के दौरान पेट मे कुछ छूट जाने की वजह से दुबारा ऑपरेशन किया गया था. परिजनों से बातचीत पर पता चला की मरियम के हाथ-पैर खून से लतपथ थे. डॉ कहकशा से ज़ब मीडिया ने पुरे मामले पर सवाल किया तो हाथ जोड़कर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। 

0
comment0
Report
Advertisement
Siddharthnagar272195

Siddharthnagar - नचनी पोखरे में मिला शव, क्षेत्राधिकारी की वीडियो बाइट में चौंकाने वाले खुलासे

Suraj KumarSuraj KumarApr 29, 2025 11:52:14
Bhalu Koni, Uttar Pradesh:

आज दिनांक 29.04.2025 को थाना शिवनगर डिड़ई के ग्राम नचनी स्थित पोखरे मे शव मिलने के संबंध में क्षेत्राधिकारी बांसी ने क्या कहा, देखिए वीडियो -

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top