Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Siddharthnagar272153

सिद्धार्थनगर में सांसद की बेटी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

Jul 16, 2024 06:59:42
Mahuwa, Uttar Pradesh

सिद्धार्थनगर में राप्ती नदी स्थिर है, जबकि बूढ़ी राप्ती का जलस्तर घट रहा है। 400 गांव अभी भी बाढ़ प्रभावित हैं। डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल की बेटी पूजा पाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत किट वितरित किए। उन्होंने कहा कि वह सांसद के निर्देश पर लोगों की समस्याएं समझ रही हैं। पूजा ने बताया कि जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह है और प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Dec 10, 2025 15:31:34
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर राजसमंद जिले में होंगे विविध कार्यक्रम, कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की, सौंपे दायित्व, कहा: 'हर विभाग पुख्ता तैयारी के साथ करे सफल आयोजन, सड़क सुरक्षा अभियान से होगी शुरुआत' राजसमंद। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले में विविध जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट बैठक कक्ष में उपस्थित रहे, साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े। बता दें कि 11 दिसंबर को सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत होगी जिसके तहत यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस और परिवहन विभाग की टीम फूल या चॉकलेट देकर सकारात्मक समझाईश करेगी। तो वहीं 13 दिसंबर को सूचना केंद्र परिसर में सड़क सुरक्षा अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा, इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली भी आयोजित होगी। साथ ही सूचना केंद्र से चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए रथों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। सड़क सुरक्षा की शपथ ली जाएगी। 14 दिसंबर को स्वच्छता अभियान चलेगा जिसके तहत धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों पर विशेष रूप से सफाई की जाएगी। साथ ही लिगसी वेस्ट हटाया जाएगा। जिला स्तर पर मुख्य स्वच्छता कार्यक्रम नौ चौकी पाल अथवा इरिगेशन पाल पर आयोजित होगा। 15 दिसंबर को राज्य स्तरीय समारोह होगा जिसका सीधा प्रसारण भिक्षु निलयम परिसर में किया जाएगा। पीडबल्यूडी विभाग बतौर नोडल सारी तैयारियां सुनिश्चित करेगा। 16 दिसंबर को सूचना केंद्र परिसर में तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा जहां जिले में गत दो वर्षों में अर्जित प्रमुख उपलब्धियाँ को भव्य प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया जाएगा। साथ ही पुस्तिका का विमोचन होगा। इसी दिन सभी कार्यालयों में एक घंटे का सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। 17 दिसंबर बुधवार को ग्रामीण एवं शहरी सेवा फॉलो अप शिविर सात दिन के लिए शुरू होंगे, जिसके नोडल अधिकारी जिला परिषद सीईओ और सभी नगर निकायों के आयुक्त या ईओ होंगे। 18 दिसंबर को महिला सम्मेलन का आयोजन भिक्षु निलयम, 19 दिसंबर को किसान सम्मेलन का आयोजन जिला परिषद सभागार, 21 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन बाल कृष्ण स्टेडियम से किया जाएगा। 22 दिसंबर को रोजगार एवं युवा दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम भिक्षु निलयम में होगा। 23 दिसंबर को पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत कुंभलगढ़ में होटल एसोसिएशन के सहयोग से प्रदूषण नियंत्रण मण्डल कार्यक्रम आयोजित करेगा। सभी जिला स्तरीय कार्यक्रमों को लेकर कलक्टर ने विभागों की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देश प्रदान किए हैं कि सफल आयोजन सुनिश्चित करते हुए आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, नीतियों से परिचित कराएं।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 10, 2025 15:31:17
Satna, Madhya Pradesh:सतना। सरदार वल्लभ भाई पटेल सरकारी जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावों की बुधवार को उस वक्त पोल खुल गई जब अस्पताल के गेट पर दोपहर एक प्रसूता जननी एक्सप्रेस में 20 मिनट तक प्रसव पीड़ा से कराहती रही। लेकिन उसके लिए एक अदद स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं हो पाई। प्रसूता के साथ आई महिलाओं ने अस्पताल की आया की मदद से एंबुलेंस में ही प्रसूता की नॉर्मल डिलेवरी कराई और बाद में जच्चा एवं बच्चा को वार्ड में शिफ्ट किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर चौरासी गांव निवासी साधना यादव को प्रसव पीड़ा होने पर आशा कार्यकर्ता केतकी बाई जननी एक्सप्रेस क्रमांक CG 04 NZ 6041 से दोपहर लगभग 12 बजे जिला अस्पताल ले कर आई। अस्पताल के गेट पर जननी एक्सप्रेस खड़ी थी और आशा कार्यकर्ता केतकी लेबर रूम से स्ट्रेचर की व्यवस्था करने गई लेकिन लेबर रूम में आशा कार्यकर्ता को बताया गया कि स्ट्रेचर अभी खाली नहीं है कुछ देर से भेजते है। इस बीच जब आशा कार्यकर्ता जननी एक्सप्रेस के पास लौटी तो प्रसूता साधना यादव प्रसव पीड़ा के कारण कराह रही थी। प्रसूता की हालत देख कर स्टाफ नर्स की मदद से एंबुलेंस में ही प्रसव कराया गया। जच्चा एवं बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य बताए जा रहे है। बाद में दोनों को एंबुलेंस से वार्ड में शिफ्ट कराया गया। इस मामले में जब जिला अस्पताल प्रशासक से बात करनी चाही गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया。
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Dec 10, 2025 15:31:00
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले के मुख्यालय पर पशु चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूचना के बाद भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने से नाराज गौ रक्षक बीमार गौवंश लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचे। यहां बीमार गौवंश को उप संचालक के चेम्बर में रखकर नाराजगी दर्ज कराई गई। हंगामा बढ़ते देख पशु चिकित्सकों की सूचना पर पुलिस बल अस्पताल पहुंचा। मेनगांव और कोतवाली थाना प्रभारी ने गौरक्षकों के साथ ही चिकित्सकों से चर्चा के बाद उपचार शुरू कराया। अस्पताल पहुंचे गौरक्षकों ने उप संचालक पर अड़ियल रवैये के आरोप लगाते हुए कहा कि जब बीमार गाय के उपचार के लिए चिकित्सक सुविधा मांगी तो उप संचालक ने साफ कह दिया कि ड्यूटी समय खत्म हो गया — हमारे स्वास्थ्य का खयाल भी नहीं। साथ ही कहा गया कि आवारा पशुओं का उपचार यहाँ नहीं किया जाता। उप संचालक के इस गैर जिम्मेदार रवैये के बाद हमने खुद बीमार गौवंश को उनके चेम्बर में लाया है। वहीं उप संचालक ने आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि इनकी सूचना मंगलवार को ड्यूटी समय के बाद मिली थी। आज ये निराश्रित गायें मेरे चेम्बर में ले आईं, जबकि गौशाला के गौवंश का उपचार गौशाला में ही किया जाता है। अधिकारियों और गौरक्षकों के बीच पुलिस भी व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास करती रही।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 10, 2025 15:30:45
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद पुलिस लंबित कांडो के निष्पादन में लक्ष्य के अनुरूप आगे बढ़ रही है. नवंबर माह में 413 कांड दर्ज हुए थे. जिसका विरुद्ध 603 कांडो का निष्पादन कर लिया गया और यह अतिरिक्त कांडो के निष्पादन के फ्लस्वरूप लंबित कांड घटकर 22 सौ के करीब पहुंच गई है और लक्ष्य के अनुसार धनबाद पुलिस दिसंबर माह के अंत तक लंबित केस को घटाकर 2000 पर लाने में सफल भी हो जाएगी\n\nछह माह पूर्व पुलिस विभाग में 43 सौ केस पेंडिंग थे. धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के बेहतर पुलिसिंग का ही नतीजा है कि लंबित कांड का निष्पादन तेजी से हो रहा है. एसएसपी की अध्यक्षता में हुईं मासिक अपराध समीक्षा बैठक में नवंबर माह में घटित अपराध की समीक्षा की गई. ढाई घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में दर्ज केसो के निष्पादन, कांडो के उदभेदन, वारंट तमिला पुलिस की बुनियादी व्यवस्था जैसे बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की गई.एसएसपी ने बताया कि दिसंबर माह तक लंबित केसो को घटाकर 2000 पर लाने का लक्ष्य है और उस लक्ष्य के अनुरूप ही कार्य हो भी रहे हैं. नवंबर माह में 413 कांड दर्ज हुए थे. जिसके विरुद्ध 603 कांडो का निष्पादन कर लिया गया और यह अतिरिक्त कांडो के निष्पादन के फ्लस्वरूप लंबित कांड घटकर 22 सौ के करीब पहुंच गई है और लक्ष्य के अनुसार धनबाद पुलिस दिसंबर माह के अंत तक लंबित केस को घटाकर 2000 पर लाने में सफल भी हो जाएगी वारंट और कुर्की की कार्रवाई में भी पुलिस को सफलता मिल रही है. नवंबर में गृह भेदन और बाईक चोरी की घटनाएं कम हुईं हैं. एसएसपी ने बताया थाना प्रभारी अच्छा काम कर रहे हैं कुछ थाना प्रभार अपेक्षाकृत काम नहीं कर रहे हैं उन्हें चेतावनी दी गई है. चेतावनी के बाद भी नहीं सम्भलते हैं निश्चित तौर पर कार्रवाई भी होगी.\n\nधनबाद पुलिस कुछ ऐसे केस के उदभेदन पर भी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है जोकि अभीतक 100 परसेंट डिडेक्ट नहीं हो सके हैं जिसमे पिछले दिनों बर्वाअड्डा थाना क्षेत्र में घटित एक मामले में कांड उद्भेदन को लेकर पुलीसिया कार्रवाई तेज है एसएसपी के अनुसार कांड से संबंधित अपराधियों का पता लगा लिया गया है और जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. बहरहाल धनबाद पुलिस धनबाद जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर मुस्तेदी से डटी है.
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 10, 2025 15:30:13
Jamui, Bihar:जमुई थाना के ठीक सामने स्थित मो. जाहिद की मोबाइल दुकान में 2 दिसंबर की रात ताला काटकर बड़ी चोरी की गई थी। चोरों ने दुकान से कुल 34 मोबाइल फोन उड़ा लिए थे। घटना के बाद जमुई थाना में कांड संख्या 642/25 दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने तकनीकी जांच और लगातार छापेमारी के बाद चोरी कांड का सफल उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने गिरोह से जुड़े दो आरोपियों—गौतम कुमार (थाना–हलसी, जिला–लखीसराय) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सभी 34 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह जमुई और लखीसराय जिले में कई स्थानों पर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। टीम में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित आठ पुलिस कर्मी शामिल थे। जमुई पुलिस ने कहा कि जिले में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 15:24:07
Tulsipur, Uttar Pradesh:मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बुधवार को विकास खंड तुलसीपुर के बिशुनपुर खैरहनिया गांव में आयोजित छाया ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता दिवस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीकाकरण, पोषण तथा स्वच्छता गतिविधियों की समीक्षा की और लाभार्थियों से सेवाओं की उपलब्धता पर बातचीत की। कार्यक्रम में एएनएम शिल्पा भारती द्वारा 3 गर्भवती महिलाओं और 16 बच्चों का टीकाकरण किया गया था। सीएमओ ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने, 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डॉ. अमित वर्मा, सीएचओ पूनम साहू, आशा आरती देवी और आंगनवाड़ी कार्यकत्री उर्मिला सहित पूरी स्वास्थ्य टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता, पोषण और समय पर टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया।
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 15:21:36
Balrampur, Uttar Pradesh:मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नेत्र परीक्षण, बच्चों की स्क्रीनिंग, रेफरल सेवाओं व अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान 10 नेत्र परीक्षण अधिकारियों के बिना सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर सीएमओ ने सख्ती दिखाते हुए उनका आज का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों कार्यक्रम जनहित से सीधे जुड़े हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमओ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्यप्रगति सुनिश्चित करें, स्क्रीनिंग और फॉलो-अप की रफ्तार बढ़ाएँ तथा कम उपलब्धि वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाएँ।
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 15:17:57
Tulsipur, Uttar Pradesh:मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर की टीम ने बुधवार को बॉर्डर क्षेत्र के नंद महारा गांव में बृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में कुल 210 मरीजों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं मौके पर ही उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत 7 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड, 11 के आभा कार्ड बनाए गए। 9 गर्भवती महिलाओं और 14 बच्चों का टीकाकरण कराया गया, जबकि करीब 90 मरीजों की शुगर व बीपी जांच की गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा ने बताया कि शिविर में डॉक्टर धर्मेंद्र, डॉक्टर अमर खंडेलवाल, फार्मासिस्ट इमरान, स्टाफ नर्स गीता देवी, एएनएम विनीता, एएनएम चित्रा देवी और धीरज पाठक की टीम ने सेवाएं दीं। नंद महारा और आसपास के ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 10, 2025 15:17:52
Noida, Uttar Pradesh:ED की बड़ी कार्रवाई...मुख्तार अंसारी से जुड़े शादाब अहमद की 2.03 करोड़ की संपत्तियां अटैच... Directoratе of Enforcement (ED) प्रयागराज ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 2.03 करोड़ रुपये की छह अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर दिया है। ये संपत्तियां गाज़ीपुर की फर्म M/s विकास कंस्ट्रक्शन से जुड़े मामले में अटैच की गई हैं। यह कंपनी स्व. मुख्तार अंसारी और उनके साथियों द्वारा संचालित बताई जाती है। जिन संपत्तियों पर कार्रवाई हुई है, वे शादाब अहमद और उनकी पत्नी के नाम पर हैं। शादाब, मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता है। लुकआउट नोटिस पर दुबई से लौटते ही गिरफ्तारी अक्टूबर 2025 में ED द्वारा जारी लुकआउट सर्कुलर के आधार पर, शादाब अहमद को लखनऊ एयरपोर्ट पर शारजाह से लौटते समय हिरासत में ले लिया गया। बाद में उन्हें स्पेशल जज (PMLA/CBI), लखनऊ की कोर्ट में पेश किया गया, जहां नॉन–बेलेबल वारंट के तहत उनकी न्यायिक हिरासत तय हुई। 31 अक्टूबर 2025 को ED प्रयागराज ने उनकी कस्टडी हासिल की। सरकारी जमीन पर बने अवैध गोदाम, FCI को किराए पर दिए, ED की जांच दो FIRs के आधार पर शुरू हुई, जो मौ और गाज़ीपुर के थानों में दर्ज थीं। जांच में सामने आया कि: विकास कंस्ट्रशन ने मौ के रैनी गाँव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर गोदाम बनाया। इसके बाद गाज़ीपुर में भी अवैध निर्माण किया। इन दोनों गोदामों को बाद में FCI (Food Corporation of India) को किराए पर दिया गया। किराए और NABARD सब्सिडी के जरिए करोड़ों रुपये की कमाई हुई, जबकि जमीन सरकारी थी। अब तक ED ने लगभग 27.72 करोड़ रुपये के Proceeds of Crime (POC) का पता लगाया है। 2022 से फरार, 10 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग में बड़ा रोल ED की 2022 में की गई सर्च के बाद से शादाब अहमद फरार चल रहा था। कस्टडी में पूछताछ के दौरान पता चला कि शादाब ने करीब 10 करोड़ रुपये के अवैध धन को अलग-अलग लेयर्स में छुपाने और घुमाने में अहम भूमिका निभाई। वह दो कंपनियों — Aaghaaz Project & Engineering Pvt. Ltd. और Inizio Network Solution Pvt. Ltd. — का डायरेक्टर और फाइनेंशियल ऑपरेटर था। इन दोनों कंपनियों के बैंक खातों से वह मुख्तार नेटवर्क द्वारा कमाए गए अवैध पैसों को बिज़नेस ट्रांज़ैक्शन की आड़ में घुमा-फिरा कर दूसरी जगह भेजता था। जांच में यह साफ हो गया कि दोनों कंपनियों के ज़रिए मनी लॉन्ड्रिंग की गई। सैलरी और लोन के नाम पर पैसा लेकर बनाई संपत्तियां ED के मुताबिक, अपनी भूमिका के बदले शादाब को: 1.91 करोड़ रुपये सैलरी के नाम पर 74 लाख रुपये अनसिक्योर्ड लोन के रूप में दिए गए, और इसी पैसे से उसने वे संपत्तियां खरीदीं जिन्हें ED ने अब अटैच कर दिया है। अब तक कुल 8.43 करोड़ की संपत्तियां अटैच यह इस केस में चौथा अटैचमेंट ऑर्डर है। इससे पहले भी कई संपत्तियों पर कार्रवाई हो चुकी है और कुल अटैचमेंट की राशि अब 8.43 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 10, 2025 15:17:21
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मंत्रियों का रसूख...टाइगर पर भारी मंत्रियों ने उड़ाई वाइल्ड लाइफ एक्ट की धज्जियां मंत्रियों का VIP टूर जानवरों के लिए बना आफत मंत्री प्रहलाद पटेल, इंदर सिंह परमार जैसे बड़े नेता भी vip टूर में भूले नियम वन मंत्री दिलीप अहिरवार ही नियमो तोड़ने में लगे मंत्रियों ने अपनी मौज के लिए टाइगर को किया परेशान एलीफेंट राइडिंग कराकर मंत्रियों ने किए बाघ के दर्शन बाघ को देखने के लिए नियमों को ताक पर रखकर जिस तरह सीमाएं लांघी गई, उसने वाइल्डलाइफ सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। अब मांग उठ रही है कि ऐसे जिम्‍मेदारों पर कब कार्रवाई होगी। राज्यमंत्री लखन पटेल ने वीडियो शेयर किया है खजुराहो में कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रियों ने पन्‍ना टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी की। लेकिन आरोप है कि मंत्रियों को बाघ दिखाने के लिए वन विभाग में दो हाथियों से बाघिन का रास्ता रोका गया। वीडियो में साफ तौर पर बाघिन असहज नजर आ रही। इस बीच जिप्सी में सवार पांच मंत्री टाइगर के दर्शन किया जंगलों में एलीफेंट राइडिंग प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री विजय शाह, जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार, राज्य मंत्री लखन पटेल और राज्‍य वन मंत्री दिलीप अहिरवार ने नियम तोड़कर टाइगर दर्शन किए। वन विभाग के अफसरों ने भी कानून की धज्जियां उड़ाई उनका स्वागत खुद फील्ड डायरेक्टर नरेश यादव ने किया और उन्हें पीटीआर की विशेष कैप पहनाकर जंगल में एंट्री दिलाई। भारत के जंगलों में एलीफेंट राइडिंग यानि हाथियों से बाघ को घेरकर दिखाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट इस पर प्रतिबंध लगा चुका है। यह बड़ा सवाल है कि पन्ना में जो हुआ, वह किसके आदेश से हुआ। इस मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने एनटीसीए से शिकायत कर दोषियों पर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई करने کی मांग की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top