Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Salman Aamir
Siddharthnagar272207

UP में नौगढ़ ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के चलते डीएम से मिले सदस्य

SASalman AamirJul 29, 2024 12:19:07
Jagdishpur Khurd, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ ब्लॉक प्रमुख रेनू मिश्रा के खिलाफ बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। 69 में से 51 सदस्यों ने जिलाधिकारी राजा गणपत आर से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र सौंपा। सदस्यों का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख मनमानी करती हैं, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और समितियों की बैठकें नहीं बुलाती हैं, और क्षेत्र पंचायत के कार्यों का उचित संपादन नहीं करती हैं। उनके रवैये के कारण विकास कार्य बाधित हो रहे हैं और सदस्यों की उपेक्षा हो रही है। 

0
comment0
Report
Siddharthnagar272153

सिद्धार्थ नगर में बूढ़ी राप्ति की कटान से गांव पर संकट

SASalman AamirJul 27, 2024 09:15:53
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थ नगर जिले में बहने वाली बूढ़ी राप्ति नदी के कटान ने नौगढ़ तहसील के कान्हे कुसुम गांव के अस्तित्व पर संकट खड़ा कर दिया है। कटान इतनी तेज है कि कुछ ही दिनों में पूरा गांव नदी में समा सकता है। 70 से 80 घरों और करीब 400 लोगों की आबादी वाला यह गांव नदी के तट पर बसा है। हाल ही में ग्रामीणों ने बाढ़ की विभीषिका का सामना किया और नदी का जलस्तर कम होने की दुआएं कीं। हालांकि, अब उनके सामने इससे भी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

1
comment0
Report
Karauda272205

सिद्धार्थनगर ज़िले के हल्लौर में अकीदतमंदों ने निकाला मातमी जुलूस

SASalman AamirJul 18, 2024 19:15:27
Karaunda, Masina, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील में शियाओं की आबादी वाले कस्बा हल्लौर में दसवीं मोहर्रम इमामे हुसैन की शहादत के मौके पर शियाओं ने मातम करते हुए जुलूस निकाला गया। इस मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

1
comment0
Report
Siddharthnagar272153

सिद्धार्थनगर में सांसद की बेटी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

SASalman AamirJul 16, 2024 06:59:42
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर में राप्ती नदी स्थिर है, जबकि बूढ़ी राप्ती का जलस्तर घट रहा है। 400 गांव अभी भी बाढ़ प्रभावित हैं। डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल की बेटी पूजा पाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत किट वितरित किए। उन्होंने कहा कि वह सांसद के निर्देश पर लोगों की समस्याएं समझ रही हैं। पूजा ने बताया कि जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह है और प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

1
comment0
Report
Advertisement
Siddharthnagar272207

बंद कमरे में बेहोश मिले युवक युवती, युवक का चल रहा इलाज

SASalman AamirJul 15, 2024 10:25:37
Jagdishpur Khurd, Uttar Pradesh:

20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका का शव उसी के गांव भुसौला निवासी युवक के घर से मिला है। मिली जानकारी अनुसार युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। जहां कल युवती को युवक ने अपने घर बुलाया था, वहीं कुछ घंटे बाद बंद कमरे में दोनों ही बेहोश मिले। बता दें कि युवती की मौके पर ही जान चली गई जबकि युवक को बेहोशी की हालत में स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top