Back
Salman Aamir
Siddharthnagar272207blurImage

UP में नौगढ़ ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के चलते डीएम से मिले सदस्य

Salman AamirSalman AamirJul 29, 2024 12:19:07
Jagdishpur Khurd, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ ब्लॉक प्रमुख रेनू मिश्रा के खिलाफ बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। 69 में से 51 सदस्यों ने जिलाधिकारी राजा गणपत आर से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र सौंपा। सदस्यों का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख मनमानी करती हैं, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और समितियों की बैठकें नहीं बुलाती हैं, और क्षेत्र पंचायत के कार्यों का उचित संपादन नहीं करती हैं। उनके रवैये के कारण विकास कार्य बाधित हो रहे हैं और सदस्यों की उपेक्षा हो रही है। 

0
Report
Siddharthnagar272153blurImage

सिद्धार्थ नगर में बूढ़ी राप्ति की कटान से गांव पर संकट

Salman AamirSalman AamirJul 27, 2024 09:15:53
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थ नगर जिले में बहने वाली बूढ़ी राप्ति नदी के कटान ने नौगढ़ तहसील के कान्हे कुसुम गांव के अस्तित्व पर संकट खड़ा कर दिया है। कटान इतनी तेज है कि कुछ ही दिनों में पूरा गांव नदी में समा सकता है। 70 से 80 घरों और करीब 400 लोगों की आबादी वाला यह गांव नदी के तट पर बसा है। हाल ही में ग्रामीणों ने बाढ़ की विभीषिका का सामना किया और नदी का जलस्तर कम होने की दुआएं कीं। हालांकि, अब उनके सामने इससे भी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

1
Report
Karauda272205blurImage

सिद्धार्थनगर ज़िले के हल्लौर में अकीदतमंदों ने निकाला मातमी जुलूस

Salman AamirSalman AamirJul 18, 2024 19:15:27
Karaunda, Masina, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील में शियाओं की आबादी वाले कस्बा हल्लौर में दसवीं मोहर्रम इमामे हुसैन की शहादत के मौके पर शियाओं ने मातम करते हुए जुलूस निकाला गया। इस मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

1
Report
Siddharthnagar272153blurImage

सिद्धार्थनगर में सांसद की बेटी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

Salman AamirSalman AamirJul 16, 2024 06:59:42
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर में राप्ती नदी स्थिर है, जबकि बूढ़ी राप्ती का जलस्तर घट रहा है। 400 गांव अभी भी बाढ़ प्रभावित हैं। डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल की बेटी पूजा पाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत किट वितरित किए। उन्होंने कहा कि वह सांसद के निर्देश पर लोगों की समस्याएं समझ रही हैं। पूजा ने बताया कि जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह है और प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

1
Report
Siddharthnagar272207blurImage

बंद कमरे में बेहोश मिले युवक युवती, युवक का चल रहा इलाज

Salman AamirSalman AamirJul 15, 2024 10:25:37
Jagdishpur Khurd, Uttar Pradesh:

20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका का शव उसी के गांव भुसौला निवासी युवक के घर से मिला है। मिली जानकारी अनुसार युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। जहां कल युवती को युवक ने अपने घर बुलाया था, वहीं कुछ घंटे बाद बंद कमरे में दोनों ही बेहोश मिले। बता दें कि युवती की मौके पर ही जान चली गई जबकि युवक को बेहोशी की हालत में स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

0
Report
Siddharthnagar272207blurImage

सिद्धार्थनगर में बाढ़ के चलते नाव से अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला

Salman AamirSalman AamirJul 14, 2024 05:15:55
Jagdishpur Khurd, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर जिले के उसका ब्लॉक में बाढ़ की स्थिति के बीच एक प्रसव पीड़िता को नाव से अस्पताल ले जाया गया था। सूचना के अनुसार लाल बगिया गांव की गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील यादव ने नाव की व्यवस्था की। साथ ही महिला को नाव से सड़क पर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया गया और फिर उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि बाढ़ के कारण 20 मिनट की दूरी तय करने में एक घंटा लगा है।

2
Report
Siddharthnagar272153blurImage

सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ का कहर जारी, 1 लाख लोग प्रभावित

Salman AamirSalman AamirJul 13, 2024 02:43:42
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ का दायरा बढ़ता जा रहा है, जहां राप्ती और बूढ़ी राप्ती नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इस कारण 250 गांवों की करीब 1 लाख की आबादी प्रभावित है। प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए 69 बाढ़ चौकियां स्थापित की हैं और प्रभावित गांवों के लोगों के लिए नाव और मोटर बोट की व्यवस्था की है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मदद के लिए तैयार हैं। असनहरा माफी के लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी नियमित रूप से उनका हाल-चाल जान रहे हैं।

1
Report
Siddharthnagar272153blurImage

सिद्धार्थनगर में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो शातिर चोर गिरफ्तार

Salman AamirSalman AamirJul 09, 2024 09:52:46
Mahuwa, Uttar Pradesh:

2 जुलाई को सिद्धार्थनगर के सिकरी बाजार ग्राहक सेवा केंद्र में हुई चोरी का मोहाना थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने शातिर चोरों अशरफ अली और नागेश्वर लोधी को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल, 12 हजार नकद और एक लैपटॉप सहित शत प्रतिशत सामान बरामद किया है। ये दोनों अभियुक्त पड़ोसी देश नेपाल के रूपनदेही जिले के निवासी हैं। मोहाना थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी और उनकी टीम ने इन्हें सड्डा जंगल के पास से गिरफ्तार किया और कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

0
Report
Siddharthnagar272153blurImage

सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी का मेडिकल कॉलेज पर औचक निरीक्षण, सेवाओं में सुधार की चेतावनी

Salman AamirSalman AamirJul 09, 2024 09:48:57
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नाराज जिलाधिकारी ने आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने डॉक्टरों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों तक पहुंचाने में लापरवाही न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल वे सिर्फ वार्निंग दे रहे हैं लेकिन अगर स्थिति नहीं सुधरी तो सख्त कार्रवाई करेंगे।

0
Report