Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Siddharthnagar272191

मोतीगंज पुलिस ने छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताए

Dec 20, 2024 02:48:46
Bhari, Uttar Pradesh

मोतीगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने श्रीमती शांति देवी इंटर कॉलेज की छात्राओं को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान उन्हें हेल्पलाइन नंबरों जैसे 102, 100, 112, 108, 1090, 1091 और 1095 के फायदे भी बताए गए। पुलिस ने छात्राओं को ओटीपी शेयर न करने और सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे साइबर अपराध से सुरक्षित रह सकें। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को जागरूक करना और साइबर सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Dec 02, 2025 04:32:51
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिले के रावटी से एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है। बंद पड़ी शासकीय स्कूल बिल्डिंग की रेलिंग से एक युवक का शव लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान रावटी निवासी भानू प्रताप सिंह के रूप में हुई है। जिस संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है, उसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है。 सूचना मिलते ही रावटी पुलिस मौके पर पहुंची और परिसर को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है—क्या यह आत्महत्या है या फिर किसी अन्य घटना की कड़ी यहाँ छिपी हुई है, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी。 मौके से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रतलाम भेज दिया गया है। खास बात यह है कि जिस सरकारी स्कूल की रेलिंग पर शव मिला, वह बिल्डिंग लंबे समय से बंद पड़ी है, क्योंकि संदीपनि स्कूल को नई इमारत में शिफ्ट कर दिया गया था। अचानक इस सुनसान परिसर में शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत और कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 02, 2025 04:32:25
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,जामनेर जळगावचे जामनेर येथील मतदार केंद्राचे आकर्षक सजावट करण्यात आलेली आहे मतदान केंद्राच्या प्रवेशद्वारावर केळीचे काम फुलांच्या माळा कशा पद्धतीने आकर्षक सजावट करण्यात आलेली आहे याबरोबरच वेगवेगळे संदेश देणारे जनजागृती पर फलक देखील या ठिकाणी लावण्यात आलेले आहे. येणाऱ्या प्रत्येक मतदाराला या ठिकाणी प्रसन्न वाटावं या दृष्टीने जामनेर नगर परिषदेच्या वतीने आकर्षक सजावट करण्यात आली आहे... मतदानाचा टक्का वाढावा या दृष्टिकोनातून प्रशासनाच्या वतीने वेगवेगळे प्रयत्न केले जात असून त्याच पार्श्वभूमीवर मतदान केंद्रांची आकर्षक सजावट करण्यात आलेली आहे. याच मतदान केंद्रावर काही वेळात भाजपचे मंत्री गिरीश महाजन हे देखील आपला मतदानाचा हक्क बजावण्यासाठी येणार आहेत आकर्षक अशी सजावट केलेल्या जामनेर येथील मतदान केंद्राचा आमचे प्रतिनिधी वाल्मिक जोशी यांनी आढावा घेतला आहे
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 02, 2025 04:31:25
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 02, 2025 04:31:12
Nawada, Bihar:नवादा में जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या दो लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड के लालपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान लखन साव के रूप में हुई है। उनकी पत्नी विमली देवी और चचेरे भाई ब्रह्मदेव साव गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है。 मृतक के पुत्र अशोक साव ने बताया कि उनके परिवार का पड़ोसी परिवार से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी उनके जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर मारपीट की घटना हुई। अशोक साव के अनुसार, उनके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। कौवाकोल थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों से obtained आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 02, 2025 04:30:59
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर से 22 किलोमीटर दूर पोटका के हल्दीपोखर मे 30 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्युत सबडिवीज़न का शिलान्यास पोटका के विधायक संजीव सरदार ने किया, इस मौक़े पर विद्युत विभाग के एसडीओ मोहम्मद सैयद, सहित विभाग के कई अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहें, इस मौक़े पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के विकास को लेकर अग्रसर है, पोटका क्षेत्र की जनता की बिजली की परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री उज्जवला योजना के तहत क्षेत्र मे नए फीडर बनाने की स्वीकृति दी, उन्होंने कहा कि इस बिजली सबडिवीजन बनने से क्षेत्र की जनता को बिजली की समस्या से निजात मिलेगा, साथ ही जिस गांव मे बांस के सहारे तार लेजाया गया है, वंहा बिजली के पोल से कवर तार लेजाया जाएगा, इस सबडिवीजन बनने से पुरे पोटका मे 24 घंटा बिजली मिलेगी। इस उज्वला योजना के तहत 30 करोड़ की लागत से क्षेत्र मे बिजली का काम पूरा होगा, जिसमे पुने ट्रांसफार्मर को बदलना , बिजली का कवर तार लगाना और जंहा बिजली का पोल नहीं है वंहा पोल लगाना, जिस गांव मे बिजली नहीं है वंहा तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है.
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 02, 2025 04:30:37
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ डीसी मनीष कुमार के निर्देश पर शहर में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया गया। सिविल एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने दवाई दुकानों, होटलों, रेस्टोरेंटों, बेकरी, मिठाई और चाय-पान की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ, सीओ, नगर प्रशासक, नगर थाना प्रभारी, खाद सुरक्षा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। इस अभियान के दौरान, टीम ने होटल, रेस्टोरेंट और मिठाई दुकानों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। खराब मिठाई की बिक्री न हो, इसकी भी जांच की गई और कई मिठाई दुकानों से सैंपल इकट्ठा किए गए। मेडिकल टीमों ने एक्सपायरी दवाओं के संबंध में कई मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। नगर परिषद की टीम ने ट्रेड लाइसेंस और प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग की जांच की। ट्रेड लाइसेंस नहीं होने पर दुकानदारों पर ₹5000 का जुर्माना लगाया गया। नगर थाना प्रभारी और सिविल एसडीओ ने चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जांच की कि सीसीटीवी फुटेज का रिकॉर्ड रखा जा रहा है या नहीं। संचालकों को उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी लगाने और फुटेज का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। मौके पर मौजूद सिविल एसडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि ठंड का मौसम और आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए डीसी ने मेडिकल स्टोर, खाद्य पदार्थ की दुकानों और शहर में लगे सीसीटीवी की जांच के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि मिठाई दुकान, होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है。
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 02, 2025 04:23:57
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 2 दिसंबर। हरियाणा पुलिस ने 15 अक्तूबर से जिला सिरसा, फतेहाबाद और डबवाली में नशा तस्करी के विरुद्ध अब तक का सबसे समन्वित, खुफिया-आधारित और नेटवर्क-डिसरप्शन केंद्रित ऑपरेशन चलाया। यह अभियान दो अवधियों—01.09.2025 से 15.10.2025 तथा 16.10.2025 से 30.11.2025—के तुलनात्मक विश्लेषण में स्पष्ट रूप से दिखाता है कि पुलिस की नई रणनीति ने नशे के बड़े नेटवर्क को जड़ से झकझोर दिया। *एनडीपीएस मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि—नई रणनीति ने छिपे मॉड्यूल उजागर किए* दूसरी अवधि में तीनों जिलों में कुल 153 एनडीपीएस मामले दर्ज हुए, जबकि पिछली अवधि में यह संख्या 105 थी। सिरसा, फतेहाबाद और डबवाली में मामलों की वृद्धि यह दर्शाती है कि पुलिस ने तस्करों के उन नेटवर्क पॉइंट्स तक भी पहुंच बनाई, जो अब तक सतह से नीचे छुपे हुए थे। बढ़ी हुई केस संख्या अपराध बढ़ने का नहीं, बल्कि नेटवर्क के खुलासे का संकेत है。 *तस्करों की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियाँ—सप्लाई चेन पर निर्णायक प्रहार* गिरफ्तारियों की तुलना यह बताती है कि नई रणनीति ने तस्करों की रीढ़ तोड़ दी। पहले 45 दिनों में 257 गिरफ्तारियाँ हुई थीं, जबकि दूसरी अवधि में यह संख्या बढ़कर 342 हो गई। सिरसा में 83 और फतेहाबाद में 18 अधिक गिरफ्तारियाँ यह सिद्ध करती हैं कि मल्टी-टीम कोऑर्डिनेशन और इंटेलिजेंस-ड्रिवन छापेमार कार्रवाई ने तस्करो को जड़ से पकड़ा。 *सप्लायरों की पहचान और गिरफ्तारी—नेटवर्क-आधारित कार्यवाही का सबसे बड़ा परिणाम* ड्रग सप्लाई चेन को ध्वस्त करने में दूसरी अवधि सबसे सफल रही। इस दौरान 160 सप्लायर चिह्नित किए गए और 86 गिरफ्तार किए गए, जबकि पिछली अवधि में 91 सप्लायरों की पहचान और 68 गिरफ्तारियाँ ही हो सकी थीं। 18 अतिरिक्त सप्लायरों की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि पुलिस की नई रणनीति तस्करी की जड़ों पर सटीक वार कर रही है。 *नशीले पदार्थों की बरामदगी में महत्वपूर्ण उछाल—हाई-रिस्क ड्रग्स पर कसा शिकंजा* तीनों जिलों में हेरोइन और अफीम की बरामदगी पहले की तुलना में बढ़ी है, जो दिखाता है कि पुलिस अब नशे के “हाई-प्रॉफिट, हाई-रिस्क” नेटवर्क को टारगेट कर रही है। हेरोइन की बरामदगी 1.215 किलोग्राम से बढ़कर 1.271 किलोग्राम हो गई, जबकि अफीम 11.97 किलोग्राम से बढ़कर 13.714 किलोग्राम हो गई। इससे यह स्पष्ट है कि अंतरराज्यीय नेटवर्क, विशेषकर राजस्थान और पंजाब से जुड़े रैकेट्स पर कड़ा प्रहार किया गया。 *आर्थिक स्तर पर कार्रवाई—संपत्ति कुर्की में दोगुनी तेजी* तस्करों की वित्तीय क्षमता को खत्म करने के लिए संपत्ति अटैचमेंट की कार्रवाई में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। पहली अवधि के 15 मामलों की तुलना में दूसरी अवधि में 27 मामलों में कुर्की प्रक्रिया शुरू की गई। यह वृद्धि बताती है कि पुलिस अब केवल गिरफ्तारियों तक सीमित नहीं, बल्कि अपराधियों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के मॉडल पर कार्य कर रही है। *फार्मास्यूटिकल ड्रग्स के दुरुपयोग पर कड़ा प्रहार—23 मेडिकल स्टोर सील* अभियान के दौरान व्यापक निरीक्षण में तीनों जिलों में 23 मेडिकल स्टोर सील किए गए, जबकि पिछली अवधि में केवल तीन स्टोर ही सील किए गए थे। यह बढ़ोतरी दर्शाती है कि पुलिस ने लाइसेंसी चैनलों के माध्यम से होने वाली अवैध दवाओं की सप्लाई पर भी सख्त नकेल कसी है, जिससे कोडीन और ट्रामाडोल आधारित दवा तस्करी को बड़ा झटका लगा। *हिस्ट्रीशीट खुलने में तीन गुना बढ़ोतरी—दीर्घकालिक सतर्कता कायम* अभियान के दौरान 36 हिस्ट्रीशीट खोली गईं, जबकि पहले की अवधि में यह संख्या 12 थी। यह दर्शाता है कि पुलिस अब तस्करों की गतिविधियों की दीर्घकालिक निगरानी, उनके बैंकिंग पैटर्न, ट्रैवल, मोबाइल डेटा और नेटवर्क संबंधों पर लगातार नज़र बनाए हुए है। *नशा पीड़ितों की पहचान—375 अधिक युवाओं को उपचार की राह पर लाया गया* दूसरी अवधि में 1138 नशा पीड़ितों को चिन्हित कर उपचार के लिए मार्गदर्शन दिया गया, जबकि पिछली अवधि में यह संख्या 763 थी। यह 49% वृद्धि साबित करती है कि पुलिस का यह अभियान केवल दमनात्मक नहीं, बल्कि जन-कल्याण आधारित भी था, जिसमें समाज को नशामुक्त करने का व्यापक दृष्टिकोण अपनाया गया। *नई रणनीति का कुल प्रभाव—ड्रग नेटवर्क जड़ से हिला, समाज को सुरक्षित दिशा* दोनों अवधियों की तुलना स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि 16 अक्तूबर से लागू की गई नई “इंटेलिजेंस-ड्रिवन, नेटवर्क-क्रशिंग और मल्टी-डिपार्टमेंटल” रणनीति ने नशा तस्करी के पूरे ढांचे को तहस-नहस कर दिया। बढ़े हुए मामले, अधिक गिरफ्तारियाँ, सप्लायरों की पहचान, बढ़ी हुई बरामदगी, आर्थिक प्रहार, मेडिकल स्टोरों की सीलिंग और पीड़ितों की बढ़ती सहायता—ये सब मिलकर एक ही संदेश देते हैं कि हरियाणा पुलिस का यह अभियान नशा तस्करी के खिलाफ युद्ध का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है। पुलिस की प्राथमिकता अब एक सुरक्षित, स्वस्थ और नशामुक्त हरियाणा का निर्माण है, और इस दिशा में यह अभियान एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। DGP ओ.पी. सिंह ने कहा, “हमने पुलिस कार्रवाई को और सुदृढ करते हुए सिर्फ नशा करने वालों पर नहीं, बल्कि पूरे ड्रग सप्लाई नेटवर्क पर सीधा प्रहार किया है। यह लड़ाई सुरक्षा, स्वास्थ्य और समाज की रक्षा की लड़ाई है। हमारा प्रमुख लक्ष्य नशा पीड़ितों को उपचार और पुनर्वास की राह पर लाना है। हम हरियाणा के जज़्बे से भरे बॉर्डर ज़िलों को नशे की मार से पूरी तरह मुक्त क्षेत्रों में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं。”
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Dec 02, 2025 04:22:38
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 02, 2025 04:22:32
Tonk, Rajasthan:टोंक बालाचार्य निपूर्णनंदी महाराज की दीक्षा जयंती कार्यक्रम सम्पन्न टोंक जिले के उनियारा उपखंड के बनेठा कस्बे में स्थित निर्मल कुंज परिसर में दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में बालाचार्य निपूर्णनंदी महाराज का नवां दीक्षा जयंती कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान चन्द्रप्रभु चेत्यालय मंदिर में चन्द्रप्रभु महामंडल विधान का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीजी का नित्य जलाभिषेक, शांतिधारा की गई। विधानाचार्य पंडित राजीव शास्त्री के निर्देशन में मंडल विधान में अर्घ्य समर्पित किया गया। तत्पश्यात जैन संतो की आहारचर्या हुई। दोपहर को गाजे बाजे के साथ बालाचार्य निपूर्णनंदी महाराज ससंघ को मुख्य बाजार, आजाद चौक होते हुए निर्मल कुंज परिसर ले जाया गया। वहां बालाचार्य निपूर्णनंदी महाराज ने अपने कर कमलों द्वारा अपना केशलोचन किया। महाराज ने घासफूस की तरह अपने बालों को उखाड़ दिया। बता दें बालाचार्य निपूर्णनंदी महाराज का जन्म अजमेर जिले के मेहरुकला में हुआ था, जिनके पिता छगनलाल एवं माता गलकु देवी है। फिर केकड़ी ग्राम में आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज से मुनि दीक्षा लेकर वैराग्य की ओर बढ़ गए। कार्यक्रम की शुरुआत में आचार्य पद्मनन्दी, आचार्य इन्द्रनन्दी के चित्र अनावरण कर दीप प्रज्वलन किया। बाद में जैन संतो का पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेट किया गया। कार्यक्रम में अजमेर, केकड़ी, देई, शिवाड़, चौथ का बरवाड़ा, उनियारा, टोंक, जयपुर आदि कई स्थानों से जैन श्रद्धालु मौजूद रहे।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 02, 2025 04:22:15
Tonk, Rajasthan:टोंक एंकर -वाइस चांसलर बोले यूनानी चिकित्सा से जोड़ने के प्रयास होंगे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर कुलगुरु नवजात पीलिया के विषय पर सेमिनार में हुए शामिल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक सोमवार को मानव संसाधन विकास केंद्र एवं विभाग इलमुल अतफाल के सहयोग से नवजात पीलिया ( Neonatal Jaundice) के विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य नवजात शिशुओं में होने वाले पीलिया के कारणों, लक्षणों तथा यूनानी सिद्धांतों पर आधारित उपचार एवं रोकथाम को लेकर जागरूकता बढ़ाना था। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविंद सहाय शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार शर्मा रहे। सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉक्टर इमरान खान एसोसिएट प्रोफेसर विभाग इलमुल अतफाल ने व्याख्यान दिया。 मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविंद सहाय शुक्ला ने नवजात पीलिया को नवजात शिशुओं में पाई जाने वाली सबसे सामान्य स्वास्थ्य समस्या बताते हुए यूनानी चिकित्सा के सिद्धांतों को आधुनिक नवजात शिशु देखभाल के साथ जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा स्वयं में सर्वोच्च मानवीय कर्तव्य है। छात्रों को चाहिए कि वे उत्कृष्ट चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करें और राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने यह भी जोर दिया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों और मानवीय संवेदना के साथ तैयार होने वाले चिकित्सक ही देश को स्वास्थ्य क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश शर्मा ने नवजात स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु यूनानी चिकित्सा पद्धति पर आधारित अनुसंधान को बढ़ावा एवं अभिभावकों में सामुदायिक जागरूकता पर ज़ोर दिया। सेमिनार में मुख्य वक्ता डॉक्टर इमरान खान ने बताया नवजात पीलिया जीवन के पहले 2 हफ्तों में सबसे अधिक बार सामना की जाने वाली चिकित्सा स्थिति है और लगभग 60% पूर्ण अवधि और 80% समय से पहले जन्मे नवजात शिशुओं में जन्म के बाद पहले सप्ताह में नैदानिक पीलिया विकसित होता है। यदि निदान या उपचार न किया जाए, तो नवजात शिशु पीलिया गंभीर जटिलताओं का कारण बन सकता है।पीलिया से पीड़ित नवजात शिशुओं में त्वचा और श्वेतपटल का पीला रंग असंयुग्मित बिलीरुबिन के संचय का परिणाम है। उन्होंने बताया कि नवजात पीलिया में शीघ्र पहचान, सहायक देखभाल, तथा अनुसंधान-आधारित यूनानी उपचारों को चिकित्सकीय निगरानी में अपनाने से परिणामों में सुधार संभव है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के नवनियुक्त कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविंद सहाय शुक्ला जी का अभिनंदन और स्वागत किया। वी सी शुक्ला ने कॉलेज एवं चिकित्सालय में करीब दो करोड़ रुपए से चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया और आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए। सेमिनार का संचालन डॉक्टर सैयद अब्दुल मुजीब एसोसिएट प्रोफेसर विभाग तशरीहुल बदन एवं डॉक्टर सरफराज अहमद एसोसिएट प्रोफेसर विभाग मोआलेजात एवं कोऑर्डिनेटर मानक संसाधन विकास केंद्र ने किया। सेमिनार में प्राचार्य डॉक्टर इरशाद खान एवं उप प्राचार्य डॉक्टर नाजिया शमशाद ने आभार व्यक्त किया。 बाइट 01- गोविन्द सहाय शुक्ला -वीसी, युनिवर्सिटी ऑफ आयुर्वेद व युनानी जोधपुर।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 02, 2025 04:21:41
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top