Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shravasti271805

श्रावस्ती- एयरपोर्ट पर किसी भी विमान हाईजैक सम्बंधी घटना से निपटने हेतु की गई एंटी मॉक-ड्रिल

Jan 17, 2025 19:11:35
Shravasti, Uttar Pradesh

श्रावस्ती :पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में थाना एनएमपीटी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से श्रावस्ती हवाई अड्डे पर आज एंटी-हाइजैकिंग मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमेंं पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन ने भाग लिया। उद्देश्य था हाइजैकिंग जैसी गंभीर आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने की क्षमता का परीक्षण करना। इस तरह की मॉक ड्रिल के माध्यम से सभी विभाग का समन्वय बनाकर किसी भी आपात स्थिति से सफलता पूर्वक निपटना है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 16, 2025 12:34:05
Guwahati, Assam:आज गुवाहाटी के सशल में असम के इंडीजीनस मुस्लिम गोरिया, मोरिया, देसी ,जलहा एकता मंच द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया इस प्रोग्राम में हजारों की संख्या में इंडीजीनस मुस्लिम शामिल रहे. 2026 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सरकार के खिलाफ मोर्चा बांधने का भी आवाज उठाया गया असम के इंडीजीनस मुस्लिम गोरिया, मोरिया, देसी ,Jalha चाय बागान Muslim समुदाय का सेंसस जो नहीं हुआ है और उसके साथ-साथ असम के इंडीजीनस मुसलमान पर( D VOTER)दी वोटर जो मामला चल रहा है उसको भी हटाने की मांग और साथ ही साथ असम के मुख्यमंत्री ने जो इन 5 इंडीजीनस मुसलमान समुदाय को इंडीजीनस करार दिया है उसकी सरकार की मोहर लगाने के भी मांग की गई और साथ ही साथ असम में जो इंडीजीनस मुसलमान के घर में जो बुलडोजर चला है उसको भी बंद करने की मांग. हमने इंडीजीनस मुस्लिम समुदाय के प्रमुख नूरुल हक से बातचीत की उन्होंने भी साफ तौर से असम के मुख्यमंत्री को अपने दावों को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग कर रहे हैं वहीं हमने चाय जनजाति जलहा समुदाय के प्रमुख से भी बातचीत की उन्होंने भी असम सरकार से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द असम सरकार असम के इंडीजीनस मुस्लिम समुदायों को सरकारी मोहर लगा दे और उन्होंने मांग की है चाय जनजातीय मुसलमान को जनजाति की मर्यादा भी दे और असम के गोरिया और इंडीजीनस जो समुदाय है उनको भी ऑर्डर बैकवर्ड कास्ट OBC का अधिकार जल्द से जल्द दिया जाए नहीं तो आने वाले 2026 के चुनाव में इस बार इंडीजीनस मुस्लिम सरकार के खिलाफ मोर्चा बाधेंगे। BYTE--- Nurul Haque indigenous Muslim organisation ke Pramukh BYTE--- चाय जनजाति मुसलमान समुदाय के लीडर BYTE नकीबुर रहमान इंडीजीनस मुस्लिम समुदाय के लीडर गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 16, 2025 12:33:58
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Sept 16, 2025 12:33:11
Delhi, Delhi:TT:- Ashish Sood Education minister Byte CM Rekha Gupta देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार राजधानी दिल्ली में भी सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा, सरकार प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 योजनाओं की शुरुआत करने वाली है, वहीं 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा होगा. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने जन्मदिन के लिए एक गाना तैयार किया, जिसे दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूट ने दिल्ली सचिवालय में लॉन्च किया. बड़ी संख्या में सरकारी स्कूली बच्चों ने इस गाने की तैयारी में हिस्सा लिया और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए हाथों से बने ग्रीटिंग कार्ड भी मुख्यमंत्री को दिए वहीं मुख्यमंत्री ने भी बच्चों को आश्वस्त किया कि वह प्रधानमंत्री के जन्मदिन से पहले सभी कार्ड पीएम ऑफिस तक पहुंचा देंगी. Byte:- Rekha Gupta CM रेखा गुप्ता सीएम दिल्ली दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय को धन्यवाद इतने सुंदर स्वरूप से पीएम को जन्मदिन की बधाई दी है बच्चे जो ढेरों जन्मदिन के कार्ड लाएं हैं उन्हें पीएम तक जरूर पहुंचाएं जाएंगे पीएम मोदी ने हर राज्य के लिए काम किया है उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए काम किया है पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे दिल्ली के बच्चे देश में अव्वल आयेंगे इस पखवाड़े के दौरान अलग अलग चीजें बच्चे सीखेंगे दिल्ली के हर बच्चे का विजन बड़ा होने की जरूरत है TT:- Ashish Sood Education minister बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने पीएम के लिए गाना तैयार किया है हमारे सरकार से सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है Walkathon से लेकर ब्लड डोनेशन कैंप और 75 योजनाओं की शुरुआत प्रधानमंत्री के जन्मदिन से की जाएगी
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 16, 2025 12:33:03
Noida, Uttar Pradesh:बिहार के मुजफ्फरपुर में राजद MLA ने JDU नेत्री को दी हत्या की धमकी..बोचहां विधायक अमर पासवान के खिलाफ FIR दर्ज.. 4 करोड़ की जमीन पर दबंगई का आरोप.. बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा से आरजेडी विधायक अमर पासवान के खिलाफ अहियापुर थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. जदयू नेत्री सविता शाही के जमीन के पिलर तोड़ देने और हत्या के धमकी देने के मामले में विधायक अमर पासवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है डीजीपी के दखल पर पर एफआईआर दर्ज की गई है .प्रारंभिक जांच में आरोपों को सही पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.25 अगस्त को अमर पासवान और उसके गुंडों ने जमीन पर लगे पिलर को उखाड़ दिया था.. जदयू नेता सविता शाही की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई हुई है. यह मामला एक महीना से चल रहा था..मामले में जदयू नेत्री ने डीजीपी से मुलाकात की थी..मुख्यालय के हस्तछेप के बाद केस दर्ज हुआ.. वहीं पूरे मामले पर अपने उपर लगे आरोप पर सफाई देते हुए आरजेडी MLA अमर पासवान ने कहा सविता शाही का आरोप बेबुनियाद है.... जो आरोप सविता शाही ने लगाया कि उनके जमीन का पिलर तोड़ दिया है ऐसा मैंने कोई पिलर नहीं तोड़ा है..... ऐसा कोई सबूत है तो वो दिखाया जाए...... उन्होंने कहा जिस जमीन की बात सविता शाही कह रहीं है. उसपर न्यायालय में उन्होंने टाइटल सूट मुकदमा दर्ज कराया है जो चल रहा है..... सविता शाही सत्ताधारी दल जदयू की नेत्री है. जो प्रशासन पर दबाव देकर मेरे ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है..... अमर पासवान ने कहा सविता शाही पर अहियापुर थाना में 2021 में हत्या करने का मामला दर्ज है...... अमर पासवान ने सविता शाही पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो दबंग जदयू नेत्री है. और जनता के बीच उनका खौफ है..... उन्होंने कहा हम इस क्षेत्र के विधायक है. और हमारी छवि को खराब करने के लिए सविता शाही ने हमारे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाया है..... बाईट,-कोटा किरण कुमार,सिटी एसपी बाइट-: अमर पासवान ---- आरजेडी MLA ---- बोचहाँ विधानसभा ----- मुजफ्फरपुर
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 16, 2025 12:32:28
Sheikhpura, Bihar:बिहार एसटीएफ और शेखपुरा पुलिस की संयुक्त करवाई में 8 वर्षों से फरार हत्या के आरोपी और 25 हजार का इनामी को गिरफ्तार किया।एसटीएफ और शेखपुरा पुलिस की संयुक्त करवाई में गिरफ्तार अपराधी मुकेश यादव की गिरफ्तारी पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।शेखपुरा के एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के गगरी गांव निवासी सोनू कुमार की गोली मारकर कर हत्या वर्ष 2017 में कर दिया था।जिसके बाद से अपराधी फरार चल रहा था।जिसके बाद शेखपुरा पुलिस ने फरार आरोपी पर 25 हजार का इमाम घोषित किया जिसके बाद शेखपुरा पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी यादव भी गगरी गांव का ही निवासी है। वाईट - डॉ राकेश कुमार -एसडीपीओ शेखपुरा
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 16, 2025 12:32:03
Noida, Uttar Pradesh:Kathmandu Breaking:-पीएम सुशीला कार्की ने दुनिया के जाने-माने आंख के डाक्टर संदूक रुइतलाई से मुलाकात की.. आग्रह किया स्वास्थ्य मंत्री के पद लिए लेकिन डाक्टर संदूक ने कहा- राजनीतिक इच्छा नहीं है .. Kathmandu Breaking:-1. प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने दूनियां के जाने-माने आंख के डाक्टर संदूक रुइतलाई जिन्हें भारत सरकार ने साल जनवरी 2018 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था, से स्वास्थ्य मंत्रालय के पद के लिए आग्रह किया था लेकिन डा. संदूक ने मना कर दिया कहा- कोई राजनीतिक पद की इच्छा नहीं है। 2. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ने पीएम कार्की से मंत्रीपद की इच्छा जताई लेकिन पीएम कार्की ने मना कर दिया। 3. कई पूर्व पुलिस प्रमुख ने कोशिश की लेकिन पीएम कार्की की रजामंदी नहीं मिली। 4. काठमांडू से आज पूर्व प्रधान मंत्री ओली की पार्टी NCP ने अपनी चुनावी अभियान शुरू कर दिया 5. नेपाल के दूसरे हिस्सों से भी लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी अभियान शुरू कर दी।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 16, 2025 12:31:18
Guwahati, Assam:Nupur Bora अधिकारी बारपेटा राजस्व सर्कल में तैनात रहने के दौरान हिंदू भूमि को संदिग्ध व्यक्तियों को ट्रांसफर करने में शामिल थीं, जिसके बदले में उन्होंने पैसे लिए। हमने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।" उन्होंने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक-प्रधान क्षेत्रों में राजस्व सर्कलों में व्यापक भ्रष्टाचार है। अधिकारी नूपुर बोरा को पुलिस ने कथित तौर आय स अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। असम में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत मुख्यमंत्री विशेष सतर्कता सेल (Vigilance Cell) ने नूपुर बोरा के गुवाहाटी स्थिति आवास पर छापा मारा। यहां से 92 लाख रुपये नगद बरामद हुए और करीब 1 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए। इतना ही नहीं बारपोटा स्थिति उनके किराए के घर पर छापेमारी के दौरान 10 लाख रुपये नगद बरामद किए गए। BYTE_--- CM गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Sept 16, 2025 12:30:45
Khagaria, Bihar:REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगड़िया के परबता थाना क्षेत्र में एक नावालिक लङकी से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में लङकी के परिजन के आवेदन पर चार युवक पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई हो। वही पिङित लङकी को मेडिकल के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया है।घटना के संबध में बताया जा रहा है की पिङित लङकी को एक युवक ने बांध पर बुलाया और फिर उसको नशीली दवाई खिला कर बेहोश करने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर बेहोशी के अवस्था में छोङ दिया। लङकी को होश आने के बाद लङकी घर पहूंच कर पुरे मामले की जानकारी घर बालो को दी जिसके बाद घर बालो ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करबाई है।वही गोगरी डीएसपी रमेश कुमार घटना स्थल पर पहूचकर पुरे मामले की तहकीकात कर रहे है।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 16, 2025 12:30:27
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी प्रयागराज में हिंसक और हमलावर कुत्तों को होगी उम्रकैद, नगर निगम ने कुत्तों को कैप्चर कर कैद करने की तैयारियों में जुटा। एंकर -- उत्तर प्रदेश में आवारा हिंसक और हमलावर कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। जिसमें हमलावर और हिंसक कुत्तों को उम्रभर कैद रखने की तैयारी है। पहली बार अगर कोई कुत्ता हमला करता है तो उसे दस दिन की सजा मिलेगी, इस दौरान कैनल सेंटर में उसको निगरानी में रखा जाएगा, उसके आदत में अगर सुधार हुई तो उसके शरीर में माइक्रो चिप को लगाकर उसे पुनः उसी एरिया में छोड़ दिया जाएगा जहां से उसे कैच किया गया था। लेकिन दूसरी बार अगर वह कुत्ता किसी पर हमला करता है तो उसे दुबारा कैच करके कैनल सेंटर में आजीवन कैद किया जाएगा। मकसद साफ़ है कि हमलवार और हिंसक होते कुत्तों के आतंक से बचाने के लिए सरकार ने ये मुहिम शुरू की है, जो यूपी के सभी निगम और नगर पंचायतों में लागू होंगे। संगम नगरी प्रयागराज में इस नियम का पालन भी शुरू हो गया है। यहां पर करैली के शम्स नगर इलाके में कैनल सेंटर में बनाए गए कैदखाने में हमलावर और हिंसक कुत्तों को कैद करके रखा जा रहा है। इनकी देखभाल और निगरानी के लिए टीमें भी लगाई गई हैं, जो खान पान से लेकर उनकी हर गतिविधियों पर नज़र रख रहीं हैं। प्रयागराज नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर विजय अमृत राज ने बताया कि 10 सितंबर को शासनादेश आया है। जिसमें कहा गया है कि अगर कोई कुत्ता हमलावर और हिंसक है तो पहले उसे कैप्चर करके सेंटर लाया जाएगा, वहां उसकी दस दिनों तक निगरानी की जाएगी, उसके व्यौहार में अगर सुधार आया तो उसे दुबारा माइक्रो चिप लगाकर उसी एरिया में छोड़ दिया जाएगा, माइक्रो चिप के जरिए कुत्ते की हर लोकेशन और गतिविधि को ऑब्जर्व किया जाएगा। कुत्ते ने अगर दुबारा किसी पर हमला किया तो उसे हमारी टीम पकड़कर लाएगी और आजीवन उसे कैनल सेंटर के कैदखाने में रखा जाएगा। हालांकि अगर कोई एडॉप्ट करना चाहता तो उसे नियम और शर्तों के मुताबिक एफिडेविट के साथ कुत्ते को इस शर्त पर दिया जाएगा कि उसे बाहर नहीं छोड़ना है सिर्फ अपने घर के अंदर ही रखना होगा। वहीं शासनादेश जारी होने के बाद संगम नगरी प्रयागराज में हिंसक और हमलावर कुत्तों को कैद करने की कवायद भी शुरू हो गई है। यहां कैनल सेंटर के अंदर हिंसक और हमलावर कुत्तों को लाकर दस दिनों तक आईसुलेशन सेंटर में रखकर उनके व्यौहार पर नजर रखी जा रही है। अगर उनके व्यौहार में सकारात्मक परिवर्तन आया तो उन्हें माइक्रो चिप लगाकर छोड़ दिया जाएगा और माइक्रो चिप से उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी जाएगी। वरना दूसरी बार हमला करने पर उन्हें यहां उम्रभर कैद में रखा जाएगा। बाइट -- डॉक्टर विजय अमृतराज, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी, नगर निगम, प्रयागराज टीटी... प्रशांत, कैनल सेंटर के केयर टेकर वॉक थ्रू... कैनल सेंटर से
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top