Back
Pawan Verma
Shravasti271805blurImage

Shrawasti- 94 लाख की ठगी के मामले में एक अन्य अभियुक्त भी वांछित

Pawan VermaPawan VermaJan 14, 2025 09:49:53
Shravasti, Uttar Pradesh:

श्रावस्ती जनपद में बीते कुछ दिनों पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 94 लाख से अधिक की ठगी करने के मामले में श्रावस्ती का एक व्यक्ति भी शामिल बताया जा रहा।जिसके जरिये आरोपी श्रावस्ती के लोगों के संपर्क में आया। वहीं भारत पेट्रोलियम का फर्जी आई कार्ड दिखाकर कुल 6 लोगों से ठगी की गयी थी।वहीं दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही।

0
Report