
श्रावस्तीः ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ पर सख्त हुई यातायात पुलिस
जनपद में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ को सभी पेट्रोल पंपों पर सख़्ती से लागू करने के लिए यातायात पुलिस अलर्ट हुई है। बदला चौराहा पर पेट्रोल पंपों पर जांच के साथ साथ ही बिना हेलमेट आने वालों को पेट्रोल ना देने के लिए भी निर्देशित किया गया। साथ ही आम जनमानस को हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाने के लिए भी बताया गया।
श्रावस्तीः 'ऑपरेशन धरपकड़' के तहत पुलिस ने 12 घंटे में 17 वारंटियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जनपद में वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान 'ऑपरेशन धरपकड़' चलाया। इसी अभियान के तहत जिला पुलिस ने पिछले 12 घंटे में कुल 17 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी और गुंडा एक्ट जैसे मामलों नामजद हैं।
श्रावस्ती- एयरपोर्ट पर किसी भी विमान हाईजैक सम्बंधी घटना से निपटने हेतु की गई एंटी मॉक-ड्रिल
श्रावस्ती :पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में थाना एनएमपीटी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से श्रावस्ती हवाई अड्डे पर आज एंटी-हाइजैकिंग मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमेंं पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन ने भाग लिया। उद्देश्य था हाइजैकिंग जैसी गंभीर आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने की क्षमता का परीक्षण करना। इस तरह की मॉक ड्रिल के माध्यम से सभी विभाग का समन्वय बनाकर किसी भी आपात स्थिति से सफलता पूर्वक निपटना है।
श्रावस्तीः हरदत्तनगर गिरण्ट पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना हरदत्तनगर गिरण्ट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उम्मेदपुरवा प्राईवेट बस स्टाप के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपी की पहचान कलीम खान निवासी महादा बहबोलिया थाना रिसिया जनपद बहराइच के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ थाने में धर्म परिवर्तन, दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
Shrawasti- 94 लाख की ठगी के मामले में एक अन्य अभियुक्त भी वांछित
श्रावस्ती जनपद में बीते कुछ दिनों पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 94 लाख से अधिक की ठगी करने के मामले में श्रावस्ती का एक व्यक्ति भी शामिल बताया जा रहा।जिसके जरिये आरोपी श्रावस्ती के लोगों के संपर्क में आया। वहीं भारत पेट्रोलियम का फर्जी आई कार्ड दिखाकर कुल 6 लोगों से ठगी की गयी थी।वहीं दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही।