पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जनपद में वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान 'ऑपरेशन धरपकड़' चलाया। इसी अभियान के तहत जिला पुलिस ने पिछले 12 घंटे में कुल 17 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी और गुंडा एक्ट जैसे मामलों नामजद हैं।