श्रावस्ती जिले में इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात सड़क हादसे में एक शख्स की मृत्यु हो गई, बुधराम नाम का शख्स सड़क किनारे जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल शख्स को इलाज के लिए सीएचसी इकौना लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Shravasti - अज्ञात वाहन ने शख्स को मारी टक्कर, गई जान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नो हेलमेट न पेट्रोल नियम लागू किया गया है। इसके तहत पेट्रोल संचालकों द्वारा बिना हेलमेट के लोगों को पेट्रोल नहीं देना है।आयुक्त देवीपाटन मंडल द्वारा भी नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का कड़ाई से पालन करने को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। पालन नहीं करने पर पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है। लेकिन क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक धडल्ले से बिना हेलमेट के पेट्रोल दे रहे हैं।
अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव की निर्ममता से हत्या के बाद उग्र दिखे अधिवक्ता. अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप जमकर की नारेबाजी. न्यायमार्ग से निकलकर पैदल मार्च कर सैकड़ों की तादात में डीएम कार्यालय पहुंचे अधिवक्ता. अधिवक्ताओं की मांग है की घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जाए और उनको फांसी दी जाए। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट सरकार जल्द से जल्द लागू करे।
सिकंदरा क्षेत्र के गैलोरी गेस्ट हाउस में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिससे सिकंदरा नगर पंचायत से 4 राजपुर नगर पंचायत से 3 राजपुर ब्लॉक से 54 जबकि सबसे अधिक संदलपुर से 66 जोड़े मिलाकर कुल 127 ने पंजीकृत कराया। 127 जोड़ो मै से कुल 117 जोड़े शादी के बंधन में बंध कर साथ जीने की कसमें खाईं। मुख्य अतिथि सीमा पार, ने सभी वर वधु को आशीर्वाद दिया। ईको आशीष कमल ने बताया कि सभी जोड़ों का विवाह विधिविधान से किया गया। वर-वधु को शादी के कपड़े, चांदी के आभूषण तथा खाने के वर्तन के साथ कपड़े रखने का व्हील बैग दिया गया है। साथ दोनों पक्षों के लोगों को खाना भी दिया गया है।
बांगरमऊ के मोहल्ला न्यूकटरा में रहने वाली 21 वर्षीय नवविवाहिता गुड़िया ने अपने घर में पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका गुड़िया की शादी राधेश्याम निषाद के साथ पिछले साल अप्रैल 2024 को हुई थी. वह मूल रूप से पंचूपुरवा,थाना बांगरमऊ की रहने वाली थी और रामप्रसाद निषाद की पुत्री थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,मौके पर मृतका के परिजन मौजूद हैं और पुलिस आवश्यक कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई है.आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
थाना क्षेत्र के सलेमपुर काशीपुर गांव स्तिथ एक घर के कमरे से अज्ञात चोर चार बकरियों को चोरी कर ले गए। वहीं पीड़ित निखिल सोनकर ने घटना के बारे में जानकारी दी।
यूपी के औरैया जनपद में पहुंचे शिवपाल यादव ने दिया बयान , कुंभ मेला की अव्यवस्था और यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर जमकर साधा निशाना । औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम में पहुंचे शिवपाल यादव ने दिया बयान , शिवपाल यादव PDA के जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव ने जमकर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना । शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विकास का काम किया, कभी भी समाज को बांटने का काम नहीं किया सबको जोड़ने का काम किया और भारतीय जनता पार्टी समाज को तोड़ने का काम कर रही ।
रुरा थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर मामूली विवाद हो गया था। वहीं दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया गया। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल कर दो लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही की। थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि दो लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही की गई है।
इटियाथोक ब्लाक मुख्यालय से सटे हर्रैया झूमन पंचायत मे काली मंदिर के आस पास क्षेत्र मे बिजली की केबल पतली होने से ओवरलोड मे आये दिन टूटकर खराब होती थी। इस बड़ी जनसमस्या को देखकर प्रधान प्रतिनिधि जावेद खान ने सम्बंधित जेई से केबल बदलवाने का आग्रह किया था। इस समस्या का निदान करते हुए उक्त केबल के स्थान पर नई और मोटी केबल लगाई गई। ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि और जेई को धन्यवाद दिया है।
बहादुरपुर ब्लॉक ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल फुरसतगंज में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश के गौरवशाली इतिहास स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान तथा पूर्ण गणतंत्र की याद दिलाने वाला 76वां गणतंत्र दिवस समारोह परंपरागत रूप से सादगी परंतु आकर्षक ढंग से मनाया गया. जिसमें देश की राष्ट्रीय एकता अखंडता धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत करने के लिए महापुरुषों की झांकियां बनाकर प्रभात फेरी निकाली गई .जिसमें मुख्य आकर्षण के रूप में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई की झांकी निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।
कस्बा सासनी में सौ दिन के टीबी रोगी खोजी अभियान को विस्तार देने के लिए आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। आरजी ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्रों ने क्षय रोग के बारे में लोगों को जागरूक और उसके लक्षण को पहचानने को लेकर नाटक किया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. दलवीर सिंह रावत ने बताया कि सरकार की तरफ से टीबी के रोगियों को खोजकर उन्हें चिन्हित करने का अभियान चल रहा है। यह कार्यक्रम सौ दिन तक चलेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा टीबी के प्रति जागरूकता रखने को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।