Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shravasti271805

तेज़ रफ्तार कार ने एक परिवार के चार लोगों को रौंदा, महिला की मौत

SKSANTOSH KUMAR
Oct 09, 2025 08:15:17
Shravasti, Uttar Pradesh
तेज़ रफ्तार अनियंत्रित कार ने एक ही परिवार के चार लोगों को रौंदा, महिला की मौत। यूपी के श्रावस्ती जिले के इकौना इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहाँ तेज़ रफ्तार कार ने एक ही परिवार के चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी लोग घर के बाहर बैठे थे, तभी अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार आगे जाकर सड़क किनारे पलट गई। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HDHARSH DWIVEDI
Oct 09, 2025 11:47:26
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 09, 2025 11:46:58
Noida, Uttar Pradesh:हरियाणा के वरिष्ठ दलित IPS अधिकारी, ADGP श्री याई. पूरन कुमार की मजबूरन आत्महत्या का मामला स्तब्ध करने वाला भी है, दुखदायी भी और हृदय विदारक भी। परिवार को मेरी संवेदनाएं। क्या हरियाणा की भाजपा सरकार का सिस्टम इतना कमजोर या पूर्वाग्रह से ग्रस्त है कि एक ADGP रैंक के दलित IPS अधिकारी को भी न सुनवाई मिलती और न न्याय? यह कड़वा सत्य है कि पिछले ग्यारह वर्षों में विशेषत: दलित अधिकारियों और कर्मियों को भेदभावपूर्ण तरीके से दरकिनार भी किया गया है और अपमानित भी। आज भी याद है कि भाजपा के एक वरिष्ठ मंत्री ने किस प्रकार से एक दलित महिला IPS अधिकारी को सार्वजनिक तरीके से अपमानित किया था। अंबाला जिले में एक दलित महिला भाजपा विधायक को किस प्रकार से भाजपा के लोगों ने धमकी दी थी और उसे सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी थी, या फिर भाजपा के एक दलित विधायक को हिसार में स्वतंत्रता दिवस पर मंच पर न बैठने दे, अपमानित किया गया था। हालाँकि CM श्रीमान नायब सैनी चुप्पी साधें हैं, उम्मीद है कि चण्डीगढ़ प्रशासन व देश का गृह मंत्रालय ADGP वाई. पूरन कुमार की आईएएस अधिकारी पत्नी की बात सुनेगा और न्याय देगा।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Oct 09, 2025 11:44:24
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 09, 2025 11:44:12
Danapur, Bihar:दानापुर के बिहटा से बड़ी खबर पूर्व मुखिया संजय कुमार के घर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार बरामद दानापुर के बिहटा के राघोपुर पंचायत स्थित पूर्व मुखिया संजय कुमार के घर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सिटी एसपी पटना पश्चिम भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व मुखिया के घर पर अवैध हथियारों का जखीरा छिपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें कई बड़े और छोटे हथियारों के साथ बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। सिटी एसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मौके से दो लोगोंকে हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है, और पूरी तलाशी के बाद ही बरामद हथियारों की सटीक संख्या और प्रकार की जानकारी साझा की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई, वहीं पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भानू प्रताप सिंह, सिटी एसपी, पटना पश्चिम ने बताया कि “भारी मात्रा में बड़े और छोटे हथियारों के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है, पूरी जानकारी कार्रवाई समाप्त होने के बाद दी जाएगी.” बाइट भानू प्रताप सिंह सिटी एसपी पश्चिमी पटना
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 09, 2025 11:43:53
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग जिले में 400 केवी विद्युत ट्रांसमिशन टावर परियोजना को लेकर किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आज 50 से अधिक किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्य सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने जमीन में बैठकर धरना दिया और अपने मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी. एक किसान नेता ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. मेड़ेसरा पावर ग्रिड से धमतरी जिले के कुरूद तक लगाए जा रहे इन टावरों से लगभग 19 गांवों के करीब 100 से अधिक किसान प्रभावित हैं. किसानों का कहना है कि शासन द्वारा 10 मार्च 2025 को जारी आदेश के अनुसार टावर बेस की भूमि के लिए 200 प्रतिशत और तारों के नीचे की भूमि के लिए 30 प्रतिशत मुआवजा दिया जाना चाहिए था. लेकिन प्रशासन ने इस आदेश का पालन नहीं किया. किसानों का आरोप है कि उन्हें टावर बेस की भूमि के लिए केवल 80 प्रतिशत और तारों के नीचे की भूमि के लिए 15 प्रतिशत मुआवजा ही दिया गया है. मुआवजे में हुई इस कटौती से नाराज किसान नेता ढलेश साहू ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से मुआवजे की मांग को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के पास जा चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. इतना ही नहीं, किसान ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश भी की, जिसके बाद आस पास के लोगों ने तत्काल उसका बचाव कार्य किया. डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव ने बताया कि कुछ गांवों में मुआवजा वितरण किया गया है, लेकिन किसानों की मांग के अनुसार 200 प्रतिशत मुआवजा देने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में 2016 का नियम लागू होता है और किसानों की मांगों पर विचार कर रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी.
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 09, 2025 11:43:24
Patna, Bihar:जनसुराज ने उम्मीदवार का एलान किया लोकेशन पटना प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है , जनसुराज नेता आरसीपी सिंह ने कैंडेट्स का ऐलान किया…. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे , इस दौरान प्रशांत किशोर मौजूद नहीं रहे। कैंडेट्स के नाम के ऐलान के बाद जिन्हें टिकट नहीं मिला उनके समर्थकों ने हंगामा भी किया…. जनसुराज ने समस्तीपुर की मोरवा विधानसभा से कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है, पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह की बेटी लता सिंह को अस्थावां से टिकट मिला है , जनसुराज ने गोपालगंज से प्रीति किन्नर को भी उतारा है। गणितज्ञ केसी सिन्हा को पटना के कुम्हरार, पटना हाईकोर्ट के वकील वाईबी गिरी को सारण के मांझी से उम्मीदवार बनाया गया है…जनसुराज के जातीय समीकरण की बात करें तो सबसे ज्यादा EBC से 17 कैंडिडेट उतारे हैं, SC/ST से 7 और OBC से 11, अल्पसंख्यक 9 और सामान्य वर्ग से 7 लोगों को टिकट दिया गया है。 जनसुराज के उम्मीदवारों के नाम वाल्मीकि नगर - डॉ. द्रिग नारायण प्रसाद लौरिया - सुनील कुमार हरसिद्धि (एससी) - अवधेश राम ढाका - डॉ. लाल बाबू प्रसाद सुरसंड - उषा किरण रून्नीसैदपुर - विजय कुमार साह बेनीपट्टी - मोहम्मद परवेज आलम निर्मली - राम प्रवेश कुमार यादव सिक्ती - राघिब बब्लू कोचाधामन - अबू अफ्फान फारुक़ी अमौर - अफरोज आलम बैसी - मोहम्मद शाहनवाज आलम प्राणपुर - कुणाल निषाद उर्फ सोनू सिंह आलमनगर - सुभोध कुमार सुमन सहरसा - किशोर कुमार सिमरी बख्तियारपुर - सुरेंद्र यादव महिषी - शमीम अख्तर दरभंगा ग्रामीण - शोएब खान दरभंगा - आर. के. मिश्रा केवटी - बिल्लू साहनी मीनापुर - तेज नारायण साहनी mu्जफ्फरपुर - डॉ. अमित कुमार दास गोपालगंज - डॉ. शशि शेखर सिन्हा भोरे (एससी) - प्रीति किन्नर रघुनाथपुर - राहुल कीर्ति सिन्हा दरौंधा - सत्येंद्र कुमार यादव मांझी - यदुवंश गिरी बनियापुर - श्रवण कुमार महतो छपरा - जय प्रकाश सिंह परसा - मुसाहब महतो सोनपुर - चंदन लाल मेहता कल्याणपुर (एससी) - राम बालक पासवान मोरवा - जागृति ठाकुर मठियानी - डॉ. अरुण कुमार बेगूसराय - सुरेंद्र कुमार साहनी खगड़िया - जयंती पटेल बेलदौर - गजेन्दर कुमार सिंह (निषाद) परबत्ता - विनय कुमार वरुण पीरपैंती (एससी) - घनश्याम दास बेलहर - ब्रज किशोर पंडित अस्थावां - लता सिंह बिहारशरीफ - दिनेश कुमार नालंदा - कुमारी पूनम सिन्हा कुम्हरार - के. सी. सिन्हा आरा - डॉ. विजय कुमार गुप्ता चेनारी (एससी) - नेहा कुमारी (नटराज) करगहर - रितेश रंजन (पांडेय) गोह - सीता राम दुखारी नबीनगर - अर्चना चंद्रा इमामगंज (एससी) - डॉ. अजीत कुमार बोध गया (एससी) - लक्ष्मण मांझी बाइट : आरसीपी सिंह , जनसुराज नेता बाइट : उदय सिंह , राष्ट्रीय अध्यक्ष , जनसुराज
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 09, 2025 11:42:54
Katni, Madhya Pradesh:गाताखेड़ा में खुलेआम बिक रही अवैध शराब — वीडियो वायरल, शिकायत पहुंची एसपी ऑफिस कटनी जिले के एन.के.जे. थाना क्षेत्र के गाताखेड़ा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होती दिख रही है। सड़क पर ही युवक ग्राहकों से पैसे लेकर शराब देते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के बाद गांव के ही एक युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है。 शिकायतकर्ता अमन तिवारी, निवासी गाताखेड़ा, ने बताया कि गांव में कई जगहों पर अवैध शराब के ठिकाने सक्रिय हैं। इसकी शिकायत कई बार आबकारी विभाग और पुलिस विभाग दोनों से की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ दिखावे की होती है। कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही आरोपी दोबारा शराब बिक्री शुरू कर देते हैं। अमन तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर ही युवक पैसे लेकर शराब दे रहा है। इससे गांव में नशे का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। अमन तिवारी ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि ग्राम में यदि अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह अपने ग्राम वासियों के साथ चक्का जाम करेंगे जिसकी पुलिस जवाबदारी पुलिस और आबकारी विभाग की होगी。 वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि उन्हें गाताखेड़ा गांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top