Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shamli247776

दिल्ली धमाके में शामली के दुकानदार नौमान की मौत, भाई अमन गंभीर

SSSHARVAN SHARMA
Nov 11, 2025 07:15:42
Shamli, Uttar Pradesh
दिल्ली में सोमवार की शाम हुए धमाके में शामली जिले के रहने वाले 22 वर्षीय कॉस्मेटिक दुकान संचालक नौमान की मौत हो गई, जबकि उसका भाई अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। झिंझाना थाना क्षेत्र के कस्बा झिंझाना निवासी नौमान की मौत की सूचना पर परिवारजन रो-रोकर बदहाली मच गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि नौमान सोमवार की शाम अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने दिल्ली गया था। पार्किंग में कार खड़ी करने के बाद वह सड़क पार कर रहा था, तभी धमाका हुआ और वह चपेट में आ गया। नौमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अमन को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAnkit Mittal
Nov 11, 2025 08:54:58
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:खुफिया एजेंसियों ने रिकॉर्ड खंगाले. गुजरात के अहमदाबाद में ATS द्वारा तीन संदिग्ध आतंकियों को पकड़े थे. उन पकड़े गए संदिग्धों में आजाद सुलेमान और सुहेल ने बूढ़ाना के दाऊद मदरसे में तालीम हासिल की थी. आजाद सुलेमान ने 2018 में बूढ़ाना कस्बे के मदरसा दाऊद अरबीया दारुल उलूम अजीजिया में एडमिशन लिया था और दो साल तक तालीम हासिल कर कोरोना काल में मदरसा छोड़ कर चला गया था. वही लखीमपुर खीरी से सुहेल ने तीन माह पहले एडमिशन लिया था और डेढ़ महीना तक तालीम हासिल कर 4 नवम्बर को अपने पिता की बीमारी होने की बात कहकर मदरसे से चला गया था. अहमदाबाद में इन संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद अब खुफिया एजेंसियाँ मदरसे तक पहुँचीं और मदरसे के रिकॉर्ड खंगालते हुए मदरसा संचालकों से पूछताछ की और टीम वापस लौट गई. आपको बता दें कि पिछले दिनों गुजरात के अहमदाबाद में ATS ने तीन संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था जिनमें दो आतंकी आजाद सुलेमान (शामली) और सुहेल (लखीमपुर) ने कस्बा बूढ़ाना के एक मदरसे में तालीम हासिल की थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही वे वहां से वापस लौट गिर थे. मदरसा दाऊद अरबीया दारुल उलूम अजीजिया में लगभग 200 बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं और यह मदरसा लगभग 20 वर्ष से अधिक पुराना है. कैमरे पर जानकारी देता मदरसा संचालक
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Nov 11, 2025 08:54:41
Mahuwa, Uttar Pradesh:सिद्धार्थनगर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर। भारत नेपाल सीमा के खनुवा बॉर्डर से रात में निकाल दिया गया 230 बोरी यूरिया खाद। तस्करों द्वारा रात में नेपाल के आम के बगीचे में डंप कर तस्करी के रखी गई थी 230 बोरी यूरिया खाद। तस्करों ने सुरक्षा एजेंसियों के नाक के नीचे से ही 230 बोरा यूरिया खाद भारत से पहुँच दिया नेपाल। सरहद की निगरानी ने लगी पुलिस, एसएसबी, कस्टम को नहीं लग पाई भनक। दिल्ली में हुई विस्फोट के बाद से बार्डरों पर सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी के बाद भी तस्कर अपने मनसूबे में हो गए कामयाब। रवि की फसल की बुवाई के लिए जिले में किसानों को नहीं मिल रहा खाद। जिम्मेदारों की साठगांठ से भारत से नेपाल पर खादों की बड़े पैमाने पर होती है तस्करी। नेपाल पुलिस ने भारत से नेपाल में आयी 230 बोरी खाद को पकड़ा। नेपाल कस्टम शाखा भंसार कपिलवस्तु ने की है बड़ी कार्यवाही। इतनी बड़ी मात्रा में खाद सीमा पार कर नेपाल पहुंचने पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों पर उठ रहे हैं बड़े सवाल।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 11, 2025 08:53:36
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में साइबर ठगी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी के पुत्रियों के साथ मिलकर प्रार्थी ने अपने मोबाइल फोन पर पैसों के लेनदेन व अन्य कार्यों के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप डाउनलोड किया। एक एप इंस्टॉल कर ओपन किया गया तो क्रेडिट कार्ड नंबर मांगे गए, डेबिट कार्ड नंबर व ईमेल आईडी की डिटेल भरने को कहा गया और इसके बाद मोबाइल पर ऑफलाइन OTP व कॉल आने शुरू हो गए। इससे मेरे खाते से एक लाख 77 हजार रु कट गए। साइबर ठगी की यह घटना दर्ज कर जांच शुरू की गई और प्रयुक्त बैंक खाते फ्रिज कर दिए गए। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वांछित संदिग्ध इस्माइल नन्नू सैय्यद और कैलाश गोविन्दराम जाधव को पुणे शहर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी एप डाउनलोड कर कॉल कर ठगी की योजना बनाई और 1,77,000 रु का फ्राॅड किया। प्रकरण में अन्य वांछितों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 11, 2025 08:53:17
Delhi, Delhi:"GRAP-3 लागू है और जिन सुरक्षा उपायों की आवश्यकता होती है, वे सभी हम पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। कल से 5वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाएँ चलेंगी। आज सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक भी हुई。 दिल्ली में प्रदूषण का असर आसपास के शहरों से भी आता है, लेकिन दिल्ली सरकार पूरी sincerity से काम कर रही है—डस्ट मिटिगेशन, वॉटर स्प्रिंकलर्स, कूड़ा उठाना, जूटे में आग न लगने देना, निर्माण गतिविधियों पर नियंत्रण, और बाहर से आने वाले वाहनों की निगरानी—इन सभी मोर्चों पर काम जारी है। पिछले 7–8 महीनों से सरकार लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। हॉटस्पॉट्स के आसपास कचरा साफ कराया जा रहा है और वहाँ विशेष रूप से डस्ट मिटिगेशन कराया जा रहा है। पिछली सरकार के समय जो व्यवस्था थी, आज वही लोग चिल्ला-चिल्लाकर सवाल उठा रहे हैं। सभी अधिकारी समय दे रहे हैं और सड़कों पर सफाई के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सरकार कूड़े के ढेरों को हटाने का काम तेज़ी से कर रही है। अधिकारियों का शेड्यूल तैयार किया गया है और हर जगह ‘पहले और बाद’ की तस्वीरें ली जा रही हैं ताकि प्रमाण रखा जा सके। जहाँ रीडिंग नहीं मिल पाई, वह दिल्ली की गलती नहीं है। यह समस्या पूरे देश में थी और ऐप में तकनीकी दिक़तें थीं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है। सभी एजेंसियाँ पूरी तत्परता से काम कर रही हैं। हम स्वयं अस्पताल गए, घायलों से मिले और उनके परिवारों को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या न आने दी जाए। सरकार पूरी तरह उनके साथ है।"
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 11, 2025 08:52:29
Dungarpur, Rajasthan:लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा की ओर से सीमलवाड़ा में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। सीमलवाड़ा विनोबा भावे खेल मैदान से निकाले गए यूनिटी मार्च में हाथों में तिरंगा लेकर भाजपा कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए। इस दौरान देशभक्ति नारों और जयघोषों से सीमलवाड़ा का वातावरण राष्ट्रभक्ति से गूंज उठा। मार्च के अंत में आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल के जीवन के सम्बन्ध में वक्ताओं ने अपने विचार रखे और सभी को देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई। इसके तहत पूर्व मंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, यूनिटी मार्च के संयोजक राजेश पाटीदार, सीमलवाड़ा प्रधान कारीलाल ननोमा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन एकत्रित हुए। इसके बाद पूर्व मंत्री सुशील कटारा ने यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च विनोबा भावे खेल मैदान से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी और पुनः विनोबा भावे खेल मैदान में सम्पन्न हुई। इस दौरान देशभक्तिशील नारों और जयघोषों से सीमलवाड़ा का वातावरण राष्ट्रभक्ति से गूंज उठा। इसके बाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि सरदार पटेल ने देश की रियासतों को जोड़कर भारत को एक सूत्र में बांधा। हमें उनके आदर्शों पर चलकर एकजुट भारत का निर्माण करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल जैसे महापुरुषों के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। इधर इस मौके पर सभी को देश की एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई गई।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 11, 2025 08:51:54
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ शहर में धमोतर दरवाजा बाल्मीकि बस्ती का वाल्मीकी समाज अब नगर परिषद की कार्यप्रणाली से नाराज है। देवगढ़ दरवाजा से गलजी के कुए तक नाला ढकने का काम शुरू हुआ था, लेकिन गब्बाजी के बाड़े तक पहुंचने के बाद अचानक निर्माण रोक दिया गया। कोर्ट से काम बहाल करने के आदेश आने के बावजूद नाला वहीं अटका हुआ है। वाल्मीकी समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा कि बिना किसी स्थगन आदेश के काम रोक देना नगर परिषद की भेदभावपूर्ण नीति को दर्शाता है। नाले के खुले रहने से बस्ती के बीच से गंदा पानी और बदबू फैल रही है। बच्चों और बुजुर्गों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का लगातार खतरा बना हुआ है। इस दौरान नगर परिषद के सभापति और जिला कलेक्टर के बीच चल रही खींचतान ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। ठेकेदारों और कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति है, जिससे न केवल सफाई व्यवस्था चरमराई है बल्कि आम लोगों को भी असुविधा झेलनी पड़ रही है। वाल्मीकी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य दोबारा शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा और झाबु डाउन जैसी कार्रवाई होगी। अब देखना यह है कि प्रशासनिक टकराव के बीच जनता को राहत कब मिलेगी। पुरे मामले में नगर परिषद् सभापति रामकन्या गुर्जर ने कहां की उनकी और से नाले का निर्माण नहीं रोका गया है। कलेक्टर ने जनता के हितो के खिलाफ जा कर नाले का निर्माण काम रुकवाया है। नगर परिषद् खुद इसके लिए प्रशासन से मांग कर रहा है。
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 11, 2025 08:51:14
Washim, Maharashtra:वाशिम: अँकर:वाशिम कृषी उत्पन्न बाजार समितीत काल तब्बल३५ हजार क्विंटलहुन अधिक सोयाबीनची आवक नोंद झाली आहे.या मोठ्या प्रमाणातील आवकेमुळे बाजार समितीत आजही गजबजलेले वातावरण आहे. कालपर्यंत१८ हजार क्विंटल सोयाबीनची मोजणी पूर्ण झाली असून,साध्या सोयाबीनसाठी ४,००० ते ४,८०० इतका दर मिळाला.तर बिजवाई दर्जाच्या सोयाबीनला तब्बल ६,००० ते ८,५०० दर मिळत आहे.अजूनही १७ ते २० हजार क्विंटल सोयाबीनची मोजणी बाकी असल्याने पुढील दोन दिवस मोजणी सुरूच राहणार असल्याची माहिती बाजार समिती प्रशासनाकडून देण्यात आली आहे.काही शेतकरी आजही आपला माल घेऊन बाजार समितीकडे येत आहेत. शहरातील पुसद नाका ते बाजार समितीपर्यंत तब्बल एक किलोमीटरपर्यंत वाहनांची रांग लागली आहे.त्यामुळे हा माल खरेदी होणार का?असा प्रश्न शेतकऱ्यांमध्ये निर्माण झाला आहे.
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 11, 2025 08:50:06
Chittorgarh, Rajasthan:नोट-कुख्यात नक्सली हिड़मा और देवा की मां की अपील वालावीडियो भी अटैच किया गया है. रायपुर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने खूंखार नक्सली हिड़मा और बारसे देवा की माताओं से की बातचीत दोनों ही नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने और पुनर्वास अपनाने की अपील की.. हिड़मा और बारसे देवा की मां ने वीडियो जारी कर दोनों ही नक्सलियों को वापस लौटने की लगाई गुहार गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- बस्तर में शांति की स्थापना की कोशिश जारी है, सरकार सम्मान के साथ उनका पुनर्वास करेगी.. मैंने हिड़मा और देवा की माताओं से स्नेहपूर्वक बात की, साथ में भोजन किया.. उन्होंने भी अपने बच्चों को वापस लौटने की अपील की.. उन्हें समझना चाहिए, जहां खड़े हैं वहां कोई रास्ता नहीं है.. मुख्यधारा में वापस लौटना बस्तर की जनता के साथ खड़े होने जैसा है गृहमंत्री विजय शर्मा ने की अपील- मैं अपील करता हूं, अनहोनी होने से पहले हथियार छोड़ें, पुनर्वास करें.. संविधान के अनुरूप काम करें, आप बंदूक उठाकर घूमेंगे, लोगों की हत्या करेंगे, बस्तर में लोगों तक बेसिक सुविधाएं ना पहुंचे तो कब तक सहा जाए बीजापुर में मुठभेड़ की खबर को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान ऑपरेशन शेड्यूल है समय से लॉन्च भी हो रहे हैं.. जो पुनर्वास करेंगे उन्हें आने का सुरक्षित रास्ता दिया जाएगा.. सर्चिंग प्रक्रिया चल रही है.. हमला होता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.. दिल्ली ब्लास्ट पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- सभी से निवेदन है कि जांच और पूछताछ में सहयोग करें... पुलिस का साथ दें...दिल्ली में अनहोनी हुई है, अभी स्पष्ट होना बाकी है कि यह आतंकी घटना है या नहीं... यदि आतंकवादी घटना साबित होती है तो ना कोई लिंक छूटेगा, ना कोई व्यक्ति... दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा..किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, परीक्षण और चौकन्नेपन की जरूरत है...अब समय है ताकत के साथ अलर्ट रहने का.. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट पर विजय शर्मा ने कहा- उरी में हमला हुआ, पुलवामा में हमला हुआ, हमले के बाद जवाब भी दिया गया था.. 10 वर्षों बाद विस्फोट की घटना हुई है, ऐसे में राजनीति नहीं करनी चाहिए.. पहले स्थिति सामान्य होने दें, फिर सदन में चर्चा करें.. अंतिम संस्कार तक नहीं हुआ और आपने राजनीति शुरू कर दी.. यह राजनीति में निम्नता है. अमित बघेल की तलाश तेज मामले में विजय शर्मा ने कहा- उन पर विभिन्न समाज के पूज्य पुरुषों के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.. कार्रवाई जारी है.. बाइट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top