Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shamli247776

थानाभवन रेलवे ट्रैक पर युवक की गई जान

Aug 01, 2024 03:39:49
Shamli, Uttar Pradesh

थानाभवन रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-सहारनपुर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान लोकेश पुत्र भगवत, निवासी पीपलखेड़ा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में खुद की जान लेने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NANasim Ahmad
Dec 28, 2025 03:33:43
New Delhi, Delhi:दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों घना कोहरा, भीषण ठंड और प्रदूषण का 'ट्रिपल अटैक' चल रहा है, जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम हो गई है और जनजीवन प्रभावित है। उत्तर दिल्ली में रविवार की सुबह भी दिन निकलते ही लोगो पूरा इलाका कोहरे की चादर में सिमटा हुआ दिखाई दिया। विजिबिलिटी इतनी ज्यादा काम की 5 मीटर की ही दूसरी दूरी पर नहीं दिखाई दे रहा सड़क का दूसरा कोना। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घना कोहरा और शीतलहर चलने का अनुमान चेताया है। इस बीच तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, और वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है, जो कोहरे और प्रदूषकों के फंसने से और बिगड़ रही है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 28, 2025 03:33:28
Patna, Bihar:Patna अत्यधिक ठंड और कोहरे की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त है वही ट्रेन की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है राजधानी पटना से होकर अन्य शहरों को जाने वाली या पटना आने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेन काफी विलंब से चल रही है.... स्पेशल ट्रेन 10 से 12 घंटे विलम्ब से चल रही है तो वहीं तेजस राजधानी अमृत भारत संपूर्ण क्रांति जैसे प्रीमियम ट्रेन भी 8 से 10 घंटे विराम से चल रही है.... राजगीर से नई दिल्ली और नई दिल्ली से राजगीर आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस भी 3 घंटे विलंब से चल रही है.. मगध एक्सप्रेस 8 घंटे विलम्ब से चल रही है.. जयनगर गरीब रथ 14 घंटे विलंब से चल रही है.. राजगीर स्पेशल एक्सप्रेस 18 घंटे विलम्ब से चल रही है...
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 28, 2025 03:33:14
Chatra, Jharkhand:चतरा में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप भारी मात्रा में बरामद किया गया है। यह कोडीन सिरप कटिया तुम्बापतरा गांव के सुनसान मकान से बरामद किया गया है। बरामद सिरप 42 पेटी है। छापेमारी दल का नेतृत्व अंचलाधिकारी गौरव कुमार राय कर रहे थे। भारी संख्या में कफ सिरप बरामद होने के बाद पुलिस प्रशासन के हौसले भी बुलंद हैं। अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि हितामन गंझू के घर में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की बड़ी खेप छुपा कर रखी हुई थी, जिसकी सत्यापित कर घर में ड dump कर रखे गए सिरप बरामद किया गया। आगे की कारवाई सिमरिया पुलिस के हवाले है। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर सनोज चौधरी ने कहा कि यह कोडीन कफ सिरप सरकार द्वारा प्रतिबंधित है। इतनी बड़ी खेप सिमरिया क्षेत्र में होना सुरक्षा के लिए चुनौती थी। प्रतिबंधित कोडीन मौत का सिरप भी कहा जाता है और इसकी तस्करी रोकना आवश्यक है। सभी नामित तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Dec 28, 2025 03:33:01
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कानपुर से नोएडा जा रही एक महिला का कैब में छूटा बैग महज आधे घंटे में बरामद कर उसे वापस कर दिया। महिला ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की。 कानपुर निवासी कमर एहसान अपने भाई से मिलने नोएडा जा रही थीं। परी चौक पर कैब से उतरने के बाद वह अपना बैग कैब में ही भूल गईं। बैग में लाखों रुपये के जेवरात और नकदी थी। परेशान होकर महिला ने परी चौक पुलिस चौकी पर पहुंचकर मदद मांगी。 महिला की बाइट महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाले। गाड़ी नंबर के आधार पर कैब को ट्रेस किया गया। पुलिस ने महज आधे घंटे के भीतर महिला का बैग बरामद कर लिया। बैग में लाखों रुपये के जेवरात, 10 हजार रुपये नकद और अन्य सामान मौजूद था。 बैग वापस मिलने पर महिला ने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट और परी चौक पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बहुत तेजी से कार्रवाई कर उनका बैग वापस दिलवाया。
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Dec 28, 2025 03:32:06
Solapur, Maharashtra:solapur ब्रेकिंग - सोलापुरात भाजप आमदार विजयकुमार देशमुख यांनी पुकारलेले बंड अखेर शमले सोलापुरात भाजप आमदार विजयकुमार देशमुख यांनी पुकारलेले बंड अखेर शमले पालकमंत्री जयकुमार गोरे यांच्याशी चर्चा झाल्यानंतर विजयकुमार देशमुख यांनी आपले शब्द घेतलं माघारी निष्ठावंत कार्यकर्त्यांना न्याय न मिळाल्यास ते ज्या पक्षातून उभे राहतील आपण त्यांचा प्रचार करणार असे विधान भाजप आमदार विजयकुमार देशमुख यांनी केले होते त्या विधानानंतर पालकमंत्री जयकुमार गोरे आणि आमदार विजयकुमार देशमुख यांची तब्बल 1 तास बैठक पार पडली दरम्यान सोलापुरातील सर्व उमेदवार हे स्थानिक नेतृत्वाशी चर्चा करूनच ठरवले जातील शहरातील तिन्ही आमदार आणि शहराध्यक्ष हेच सर्व उमेदवार ठरवतील, मी केवळ समन्वयक म्हणून काम करणार जिथे वाद असतील त्याचा निर्णय वरिष्ठ पातळीवरून सोडवला जाईल
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Dec 28, 2025 03:31:15
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी जिले के अंजड थाना क्षेत्र के कीरमोही गांव में तेंदुए ने किया युवक पर हमला. किरमोही गांव निवासी विशाल मंडलोई कल शाम बाइक से अपने खेत जा रहा था इसी दौरान रास्ते में अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. विशाल ने बताया कि तेंदुए को देखकर उसने बाइक की रफ्तार तेज की तो तेंदुआ भी रफ्तार से उसके पीछे भागने लगा; इतने में बाइक सहित गिर गया. गिरते ही तेंदुए वहां से चला गया. हमले में विशाल के पैर में चोट आई. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से उन्हें तुरंत तलवाड़ा डेब में प्राथमिक उपचार दिलाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए बड़वानी जिला अस्पताल लाया गया.
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 28, 2025 03:31:02
Begusarai, Bihar:एंकर, बेगूसराय में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। भीषण ठंड और शीतलहर के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। वहीं ठंड का असर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक साफ तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, इस कड़ाके की ठंड के बीच भी बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। ठंड से बचाव और सेहत को बनाए रखने के लिए लोग सुबह-सुबह गांधी स्टेडियम पहुंचकर मॉर्निंग वॉक और शारीरिक अभ्यास कर रहे हैं। ठंडी हवाओं और कोहरे के बीच लोग दौड़ लगाते और एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस कड़ाके की ठंड में भी कई युवा बिहार पुलिस की भर्ती की तैयारी में जुटे हुए हैं। युवक-युवतियां ठंड की परवाह किए बिना फिजिकल की तैयारी के लिए गांधी स्टेडियम पहुंच रहे हैं और दौड़-भाग के साथ कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेगूसराय में पिछले कई दिनों से जबरदस्त ठंड पड़ रही है, इसके बावजूद रोजगार और नौकरी की उम्मीद युवाओं को मैदान तक खींच ला रही है। ठंड के बीच भी युवाओं का जज्बा देखने लायक है। कुल मिलाकर, कड़ाके की ठंड ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं गांधी स्टेडियम में सुबह के वक्त स्वास्थ्य और भविष्य की तैयारी का उत्साह साफ दिखाई दे रहा है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 28, 2025 03:18:03
Bihar:समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसरीघरारी चौराहे पर शनिवार रात करीब दस बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर से पटोरी की ओर जा रही एक कार को पीछे से आ रहे समस्तीपुर से दलसिंहसराय की ओर जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक कार को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मुसरीघरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक तथा उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल चालक से पूछताछ की जा रही है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Dec 28, 2025 03:17:36
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर - नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र से एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी सामने आई है, जो सावित्री–सत्यवान की कथा की याद दिलाती है। घोर नक्सल प्रभावित पद्मकोट गाँव की रहने वाली जयमती वड्डे ने अपने अटूट विश्वास, आत्मबल और लगातार पाँच वर्षों की कठिन मेहनत से अपने बेगुनाह पति बंधु सुक्कू वड्डे को नक्सली मामले से बाइज्जत रिहा कराकर घर वापस लाया। आज जयमती अपने पति और दो बच्चों के साथ फिर से खुशहाल जीवन जी रही है। पद्मकोट गाँव, जो महाराष्ट्र सीमा के पास अबूझमाड़ का एक दुर्गम इलाका है, लंबे समय तक नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता रहा है। इसी वजह से महाराष्ट्र पुलिस की नक्सल विरोधी गश्त और सर्चिंग यहाँ होती रहती थी। वर्ष 2020 में एक ऐसी ही कार्रवाई के दौरान जयमती के पति बंधु सुक्कू और अन्य ग्रामीणों को महाराष्ट्र पुलिस पकड़कर ले गई। पति के पकड़े जाने की खबर मिलते ही जयमती गाँव के अन्य ग्रामीणों के साथ पैदल ही महाराष्ट्र के लहरी गाँव पहुँची और थाने जाकर अपने पति के लिए मिन्नतें कीं। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने बताया कि बंधु सुक्कू और अन्य ग्रामीण अहरी में रखे गए हैं। पति से मिलकर जयमती को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन जल्द ही यह पता चला कि उन पर नक्सलियों की मदद करने का आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया है। अनपढ़ होने के बावजूद जयमती ने हार नहीं मानी। अपने बेगुनाह पति को छुड़ाने का संकल्प लेकर वह बार-बार पद्मकोट से महाराष्ट्र आने-जाने लगी। खर्च के लिए जंगल से वनोपज एकत्र कर बाजार में बेचती और उसी पैसे से नागपुर जेल जाकर पति से मिलती रही। इसी दौरान लहरी गाँव के कुछ लोगों ने उसे वकील से मिलने की सलाह दी। इसके बाद जयमती ने वकील के जरिए कानूनी लड़ाई शुरू की। पति और अन्य ग्रामीणों को छुड़ाने के लिए परिजनों के साथ मिलकर उसने लगभग पाँच वर्षों तक संघर्ष किया। वकील की फीस और यात्रा खर्च के लिए उसने करीब दो लाख रुपये जुटाए, जो उसके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था। आखिरकार जयमती के विश्वास और मेहनत की जीत हुई। पाँच साल बाद बंधु सुक्कू वड्डे नक्सली मामले से बाइज्जत रिहा होकर घर लौटे। वर्षों बाद बच्चों का अपने पिता से और पिता का बच्चों से मिलना बेहद भावुक पल था। आज जब अबूझमाड़ क्षेत्र नक्सलवाद से मुक्त होता दिख रहा है, उसी समय जेल से रिहा होकर अपने गाँव को बदलते देख बंधु सुक्कू बेहद खुश हैं। वे खुलकर अपनी पत्नी जयमती की तारीफ करते नहीं थकते। यह कहानी न केवल एक पत्नी के प्रेम और संघर्ष की मिसाल है, बल्कि यह भी दिखाती है कि विश्वास और हौसले के आगे सबसे कठिन हालात भी हार मान लेते हैं。 बाइट 01 जयमती, अबूझमाड़ की सावित्री बाइट 02 बंधु सुक्कू वड्डे, पति
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Dec 28, 2025 03:17:05
Darbhanga, Bihar:कबाड़ी दुकान में भीषण आग , NH-27 किनारे अफरा-तफरी,दरभंगा ,मधुबनी ,मुजफ्फरपुर तीन जिलों से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें, आग की लपटें देख अगल बगल के तीन गांव के लोगों में दहशत। NH-27 हाइवे के किनारे रानीपुर पासवान टोला के पास स्थित एक कबाड़ी दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कबाड़ी दुकान में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामान रखे थे, जिसके कारण आग तेजी से भड़क उठी और आसपास के खेतों तक फैल गई। ऊंची उठती आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं, जिससे लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही अग्निशमन की कुल छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। हालात की गंभीरता को देखते हुए दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गईं। अधिकारियों और कर्मियों ने करीब तीन घंटे तक लगातार पानी का छिड़काव किया, तब जाकर आग पर आंशिक काबू पाया जा सका। देर रात तक दमकल टीमें मौके पर डटी रहीं। इस दौरान स्थानीय युवकों ने भी साहस का परिचय देते हुए कबाड़ी दुकान से कई सामान बाहर निकाल कर आग को आगे फैलने से रोकने में मदद की। ग्रामीणों ने कहा कि इतनी तेज लपटें हमने पहले कभी नहीं देखीं। अगर समय रहते फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग प्रयास नहीं करते, तो आसपास के तीन गांव तक आग पहुंच सकती थी और सैकड़ों घर-संपत्ति खाक हो जाती। हालांकि आग के कारणों का अभी स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल सका है। अग्निशमन विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top