थानाभवन रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-सहारनपुर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान लोकेश पुत्र भगवत, निवासी पीपलखेड़ा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में खुद की जान लेने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।