शाहजहांपुर पुलिस लाइन में हुआ 26 जनवरी परेड का रिहर्सल, एसपी ने खुद भी किया रिहर्सल
आज पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर राजेश द्विवेदी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा पुलिस कर्मियों की टर्नआउट, अनुशासन, वर्दी की शुद्धता, परेड फॉर्मेशन एवं ड्रिल की बारीकी से समीक्षा की गयी तथा सभी कर्मियों को बेहतर टर्नआउट, शारीरिक दक्षता, अनुशासित व्यवहार और समयबद्धता बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए। शुक्रवार परेड के साथ ही आगामी गणतन्त्र दिवस समारोह के दृष्टिगत परेड का रिहर्सल भी कराया गया, जिसमें विभिन्न दस्तों की लाइन, फॉर्मेशन, कदम-ताल, सलामी की मुद्रा तथा समन्वय का निरीक्षण किया गया। रिहर्सल के दौरान एसपी राजेश द्विवेदी द्वारा जहाँ-जहाँ कमियाँ दृष्टिगोचर हुईं, वहाँ संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा गया कि गणतन्त्र दिवस परेड को भव्य, आकर्षक एवं पूर्णतः अनुशासित रूप में प्रस्तुत करना प्राथमिकता है और इसकी तैयारी आगामी रिहर्सल से पूर्व पूर्ण कर ल जाए। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय पीआरवी वाहनों, दंगा-नियंत्रण उपकरणों, सुरक्षा सामग्रियों एवं आवश्यक उपकरणों का भी परीक्षण किया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|