Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahjahanpur242001

यूपी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान, बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही कांग्रेस

Sept 23, 2024 13:14:43
Shahjahanpur, Uttar Pradesh

BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शाहजहांपुर पहुंचे। यहां वह बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी घर-घर जाकर लोगों को अपने साथ जोड़ेगी और अपनी विचारधारा उनके साथ साझा करेंगी। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच में बीजेपी एक विशेष समूह सदस्यता अभियान चलाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देश हित में है। इससे चुनाव में खर्च होने वाला समय और पैसा दोनों बचेगा और यह देश हित में होगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Nov 09, 2025 09:06:43
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 09, 2025 09:06:36
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 09, 2025 09:06:12
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले के अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे के किथूर गांव के पास सरस डेयरी अलवर की दूध से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा गाड़ी का टायर फटने से हुआ। कहा जा रहा है कि पिकअप गाड़ी में क्षमता से अधिक दूध के ड्रम भरे हुए थे, जिससे पिकअप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप गाड़ी दूध से भरे कैन को लेकर अलवर सरस डेयरी के प्लांट पर जा रही थी। पिकअप गाड़ी पलटने के बाद सड़क पर दूध की नदी बह निकली। सूचना मिलने के बाद भारी भीड़ का जमावड़ा हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को सड़क किनारे करवाया। इस पूरे हादसे में गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Nov 09, 2025 09:05:59
Jaipur, Rajasthan:जयपुर मनोहरपुर बस से हाईटेंशन लाइन से आगजनी घटनाक्रम का मामला बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई लाइनों की मरम्मत के दिए आदेश 220kv GSS मनोहरपुर,132 kv GSS शाहपुरा की बिजली सप्लाई रहेगी बंद मनोहरपुर और शाहपुरा के ग्रामीण इलाकों में कुछ घंटे बिजली सप्लाई रहेगी बंद आज सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद बिजली विभाग ने मनोहरपुर—220 केवी और शाहपुरा—132 केवी लाइनों के मरम्मत व चार्जिंग कार्य के आदेश जारी किए मरम्मत कार्य के आदेश के बाद शाहरपुर और मनोहरपुर हाईटेशन लाइन द्वारा बिजली सफ्लाई बंद रखी जाएगी बिजली सफ्लाई केवी और फिडरों में बद रहेगी—RRVPNL के निर्माणाधीन 132 kv जीएसएस धोला हेतु 220 kv जीएसएस मनोहरपुर से 132 kv धोला लाइन के Bay व चार्जिंग का कार्य के चलते सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद प्रस्तावित किया गया है चार्जिंग व मरम्मत कार्य के दौरान 220 kv जीएसएस मनोहरपुर और 132 kv जीएसएस शाहपुरा से जुड़े सभी 33 kv फीडरों की विद्युत आपूर्ति कल सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी ग्राफिक्स --132 KV GSS शाहपुरा के ग्रामीण क्षेत्र --खोरी, पिपलोद ,श्यामपुरा ,रामपुरा ,बढ़ी joड़ी ,शाहपुरा (Court GSS) 220 KV GSS Manoharpur के ग्रामीण क्षेत्र ---मंगलम ,सुराना ,रतनपुरा ,खोरा ,हरीकिशनपुरा ,मानपुरा ,अजबपुरा समेत कई ग्रामीण इलाके
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 09, 2025 09:05:38
Noida, Uttar Pradesh:ये आईडी नेशनल सर्वर में मिलेगा । खबर मिली थी जिसमें सैयद है जो बड़ा षड्यंत्र रच रहा है, गुजरात आया है। उच्च अधिकारी को पता चलते ही अडालज टोल नाके से एक कार में एक व्यक्ति मिला। एक पिस्तौल, चार लीटर लिक्विड, कारतूस मिले। विस्तृत पूछताछ जारी है। 35-36 वर्ष की उम्र। चीन से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है। कई भाषाओं का जानकार है। फंड का काम करता था। फंड के लिए ही कलॉक जाना था। हथियारों की डिलीवरी मिलनी थी। ATS की दूसरी टीम बनासकांठा से अन्य संदिग्धों को लेकर आई। आजाद सैफी, मोहम्मद सुहैल, सन ऑफ मोहम्मद सुलेमान को बनासकांठा से लेकर आए। दोनों लोग लखीमपुर और सामली उत्तर प्रदेश के निवासी। लखनऊ, दिल्ली की भीड़भाड़ वाली जगहों की रेकी की गई। गंभीर जहरीले विस्फोट बनाने की गतिविधि में जुड़े हैं। सैयद का 18 नवंबर तक रिमांड मिला। अन्य दो लोगों का रिमांड कोर्ट से मंजूरी मांगी गई। हथियार राजस्थान के मानगढ़ से लाए गए। सैयद वापस हैदराबाद जाना था। रैजीन साइनाइड से ज्यादा खतरनाक होता है। सैयद रैजीन हैदाबाद में बनाता था। हनुमानगढ़ भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक का इलाका। सैयद सड़क मार्ग से हैदाबाद से अडालज तक पहुंचा। रैजीन गैस रूप में या आहार में शरीर में जाते ही घातक हो जाता है। आतंकी ISIS के समर्थक प्राथमिक रूप से लग रहे हैं। लोकल की संलिप्तता नहीं पता चली। तकनीकी विभिन्न एप्लिकेशन की मदद से तीनों समन्वय कर रहे थे। एक साल से अहमदाबाद जैसे इलाकों की रेकी कर रहे थे। DySP अशोक चौधरी को आतंकी सैयद की जानकारी मिली थी।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 09, 2025 09:05:22
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र ब्रह्मा सरोवर के समीप एक ट्रक ने थ्री व्हीलर में मारी जोरदार टक्कर,थ्री व्हीलर चालक हुआ घायल, थ्री व्हीलर हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त कुरुक्षेत्र: ब्रह्मासरोवर के समीप एक ट्रक ने थ्री व्हीलर में जोरदार टक्कर दे मारी है। जिसकी वजह से थ्री व्हीलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस जोरदार टक्कर में थ्री व्हीलर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक चालक ने साइड से थ्री व्हीलर को टक्कर मारी और उसके बाद थ्री व्हीलर पेड़ में जाकर टकरा गया। जिसकी वजह से थ्री व्हीलर चालक भी घायल हो गया और थ्री व्हीलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। और ट्रक चालक अपने ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 09, 2025 09:05:11
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा आज 61000 लोगों ने मैराथन में लिया भाग, गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन तो वहीं उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं हरियाणा, वही कांग्रेस के वोट चोरी के बयान पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में नहीं चलेगा अब यह सब और बिहार के के लोग भी सब समझ गए कांग्रेस के अपने घर में अब कुछ नहीं बचा । केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज करनाल में अधिकारियों और विधायकों के साथ विकास कार्य को लेकर एक लंबी बैठक की ओर बैठक के बाद वह मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने बताया कि हम अगले 5 साल के अंदर परिवारों के लिए 3 करोड़ मकान की योजना बना रहे हैं एक करोड़ शहरी और दो करोड़ ग्रामीण प्रदेश भर में, जिसको लेकर हमने हर प्रदेश को कहा है और इस योजना का मकसद है जो घर से बेघर है जिनका कोई घर नहीं है इनके लिए आवेदन किया जाए और उनको जो है उनकी छत मिल सके । उन्होंने कहा इस साल रजिस्ट्रेशन किया जा रहे हैं अगले क्वाटर तक इसकी संख्या वह बढ़ेगी उसे पर चर्चा चल रही है जिन परिवारों को जरूरत है उनका रजिस्ट्रेशन करवा कर सर्वे होने के बाद उन्हें मकान दिए जाएंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में योजनाओं को लेकर बताया किस तरह से केंद्र सरकार कार्य कर रही है उन्होंने अनेकों योजना के बारे में बताया जो सरकार कर रही है नागरिकों के लिए । उन्हें बताया श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहीदी दिवस पर आज मैराथन का आयोजन किया गया था और एक बड़ा कार्यक्रम जिसमें करनाल की जनता ने मैराथन में भाग लिया और गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि दी। 61 हजार लोगों ने आज भाग लिया है । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र में आ रहे हैं और गुरु तेग बहादुर जी की 350 वी शहीदी दिवस को मनाया जाएगा जिसके माध्यम से उनकी शहादत को सभी तक पहुंचाया जाएगा किस तरह से उन्होंने एक बड़ी शहादत दी । वोट चोरी को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयान बाजी पर मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने कहावत के साथ कांग्रेस पर निशाना साधा उनके घर में तो कुछ बचा ही नहीं है और अब बे फालतू के आरोक लगा करके बातें करके लगे हुए हैं और मुझे भी यह लगता है कि यह इसी में ही व्यस्त रहें तो हमें ही लाभ है इनके पास कोई और मुद्दा तो है ही नहीं और जनता इनको जवाब दे देगी । उन्होंने कहा हरियाणा में कितनी प्रदर्शित यह सभी को पता है पहले क्या बोलते और अब क्या माहौल है इस विषय को जो है यह पहले क्यों नहीं उठा इन्होंने जब चुनाव हुए थे तब यह सारा प्रोसेस होता है तब इनको क्यों नहीं याद आया वोटर लिस्ट देखने के दौरान। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले जो यह गड़बड़ी की बात कह रहे हैं यह कब हुई कैसे हुई और कब कैसे किसने की और अगर चुनाव के बाद हुई यह कहां से लेकर आए इन सब पर अध्ययन होगा । और अब जो है हरियाणा में तो इनकी बिल्कुल भी चलने नहीं वाली और बिहार के चुनाव में यह सोचते हैं हमने यह बात कह कर बहुत बड़ा तीर मार लिया और बिहार के लोग लेकिन समझ चुके हैं । मैंने कहा कि नायब सिंह अपना काम अच्छे ढंग से कर रहे हैं जनता में भी जुड़े हैं और ब्यूरोक्रेसी भी अब उनको पता है क्या काम करना है क्या नहीं करना है उनको सब जानकारी है हम और बाकी सब किसी भ्रम में ना रहे उन्होंने कहा इतनी अच्छी सरकार चल रही है और 2029 में भी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी । वही वही बढ़ते प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा देश दुनिया में जिस तरह का माहौल बन रहा है प्रदूषण को लेकर पॉल्यूशन कैसे खत्म हो उसे पर बहुत सारे प्रावधान किया जा रहे हैं हम डीजल पेट्रोल की गाड़ियों को कम करें उसकी जगह ई व्हीकल यह चलाएं इसके लिए कई चीजों की जरूरत है । उन्होंने अनाज मंडी में घोटाले की बात और अधिकारियों पर हुई कार्रवाई पर कहा स्वच्छता का अभियान और भ्रष्टाचार को साफ करना और स्वच्छ प्रशासन देना यह हमारा काम है इस पर कोई भी जो गलत आदमी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे ।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 09, 2025 09:04:41
Noida, Uttar Pradesh:रामगढ़ अलवर के ओडेला गांव में शनिवार देर शाम आग लगने की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन पशुपालकों की कड़ी मेहनत से जुटाई गई कड़बी जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक ओडेला निवासी दीनू, मम्मल और सुभान खान — इन तीनों पशुपालकों की करीब 155 मण कड़बी जलकर नष्ट हो गई। बताया जा रहा है कि यह कड़बी उन्होंने खेतों से खरीदकर जंगल किनारे पशुओं के चारे के लिए रखी थी। शाम होते-होते जंगल की ओर से उठता धुआं देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाल्टी, ड्रम और मिट्टी से आग पर काबू पाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद आग तो बुझा दी गई, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था, इस हादसे में करीब ₹35,000 का नुकसान बताया जा रहा है। रविवार को पटवारी ने मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है। पशुपालकों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है ताकि वे दोबारा चारा खरीद सकें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top