Shahjahanpur - पुलिस ने चोरों के गैंग का किया खुलासा ,13 किलो चांदी और डेढ़ सौ ग्राम सोना बरामद
शाहजहांपुर में पुलिस और शातिर चोरों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने सराफा दुकानों में चोरी करने वाले गैंग को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस तीन चोर और एक सुनार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर चोरों के पास से 3 किलो चांदी और डेढ़ सौ ग्राम सोना बरामद हुआ है. गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों ने हाल ही में बिहार के गोपालगंज में सर्राफा दुकान में लाखों की चोरी की थी। फिलहाल पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. दरअसल निगोही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने जब शातिर चोरों की घेराबंदी की तो चोरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|