Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahjahanpur242401

Shahjahanpur - होली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को सौगात दी

Mar 12, 2025 14:19:48
Gangsara, Uttar Pradesh

होली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को सौगात दी है. इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर की रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन सभागार लखनऊ से यह सौगात प्रदेश वासियों को दी है.  जिसका सीधा प्रसारण सभी जिलों के विकास भवन सभागार में कराया गया. शाहजहांपुर विकास भवन सभागार में भी सीधा प्रसारण दिखाया गया. इस दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ-साथ जिले के तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVijay Ahuja
Nov 21, 2025 11:45:37
Gauri Kala, Uttarakhand:व्यापारियों का धरना स्थान– उधम सिंह नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि प्रपत्रों की जांच के नाम पर विभाग की जांच चौकियों पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय कर चौकियों पर अधिकारी सही प्रपत्र होने के बाद भी व्यापारियों की गाड़ियों को कई कई घंटे खड़ा रखते है और सही प्रपत्र होने के बाद भी अनैतिक रूप से दबाव बनाकर विभाग में पेनल्टी जमा करने का दबाव बनाया जाता है। व्यापारियों ने कहा कि यदि राज्य कर विभाग के अधिकारियों का उत्पीड़न समाप्त नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। ( बाइट– संजय जुनेजा, अध्यक्ष, व्यापार मंडल रुद्रपुर)
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 21, 2025 11:37:12
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज दसवीं के छात्र की स्कूल परिसर में मौत मामले में परिजनों में आक्रोश, छात्र की स्कूल में मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने किया हंगामा, स्कूल परिसर में तोड़फोड़ और पथराव भी किया गया, नाराज परिजनों ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की साथ पथराव किया, स्थानीय पुलिस के खिलाफ भी परिजनों में नाराज़गी देखने को मिली, नाराज छात्र के परिजनों ने सड़क पर भी जमकर हंगामा किया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से नाराज परिजनों को शांत कराया, सड़क पर बैठे परिजन स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई के आश्वाशन के बाद सड़क जाम से पीछे हटे, कल इंडियन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र शिवम की संदिग्ध परस्थितियों में मौत हुई थी, करेंट लगने के चलते दसवीं के छात्र शिवम की मौत की बात सामने आई है, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
81
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 21, 2025 11:36:32
Srinagar, :Mirwaiz-e-Kashmir Molvi Umar Farooq on Friday urged authorities to immediately halt what he termed disturbing incidents of harassment of Kashmiris studying and working in different parts of India following the Delhi blast. Addressing the Friday congregation at Jama Masjid Srinagar, he said repeated reports from Himachal Pradesh and other states indicate that Kashmiris are being singled out and questioned simply because of their identity.\n\nMirwaiz said it is the responsibility of the authorities to ensure safety for Kashmiris and prevent any targeting that puts lives at risk. He called on the administration to act swiftly to stop such incidents and restore a sense of security among those working or pursuing education outside the Valley.\n\nReferring to the raid on the Kashmir Times office in Jammu, the Mirwaiz said press freedom appears to be increasingly under pressure. He said dissenting voices are being labelled anti-national and viewed as threats, which undermines democratic values. He added that the newspaper has inherited a legacy shaped by Ved Bhasin and that such actions against the institution are unfortunate.\n\nOn the Nowgam police station blast that claimed nine lives, Mirwaiz said the tragedy was painful and preventable. He said seized explosive material should have been handled and stored more responsibly. He stressed that those responsible for the lapse must be held accountable and the findings of the probe should be made public at the earliest.\n\nMirwaiz also criticised the proposed twenty percent surcharge on electricity tariffs during peak hours, saying it amounts to a grave injustice when people are already grappling with economic hardship and declining business activity. He said introducing a tariff hike ahead of harsh winter conditions reflects insensitivity on part of the authorities. Instead of easing the problems of the poor by fulfilling the promise of providing free electricity up to two hundred units, he said, additional burdens are being imposed.\n\nMirwaiz urged the government to withdraw the proposal immediately.
18
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 21, 2025 11:36:17
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में फूट देखने को मिल रहा है बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलावारु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया और उन्हें पद से इस्तीफा देने की मांग की है आरोप लगाया जा रहा है कि लोगों ने टिकट को बेचा है इस पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता धरना पर बैठे हैं इस आरोप के साथ कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेस के अध्यक्ष टिकट बंटवारे में पैसे लिए हैं जिसके कारण यह परिणाम हुआ है. यह पहली घटना नहीं है टिकट बंटवारे के समय में सवाल कांग्रेस के नेताओं पर उठे थे कि पैसे लेकर के टिकट बाँट रहे हो और महागठबंधन के लोग जिस प्रकार व्यापार किया राजनीति में उसी का यह परिणाम है कि कांग्रेस का यह हालत हुआ है. जो पार्टी के बारे में सोचता है मेहनत करता है संघर्ष करता है उनके स्थान पर किसी को पैसे देकर के टिकट दिया जाए तो निशान दे कहीं ना कहीं पार्टी को मारने की साजिश है पार्टी को कमजोर करने की साजिश है और पार्टी को समाप्त करने की साजिश है. कांग्रेस में यह खेल लंबे पैमाने पर हुआ है इसी कारण है कि कांग्रेस के दुर्गति हुई है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता शुरू से ही अपने पार्टी नेतृत्व के ऊपर टिकट बेचने का आरोप लगा रहे थे. आज कांग्रेस कार्यकर्ता जिस तरह से कांग्रेस मुख्यालय पहुंच करके बिहार प्रभारि कृष्णा अलावरु और प्रदेश प्रभारी राजेश राम को हटाने की बातें कर रहे हैं यह सिधा स्पष्ट दर्शाता है कि सचमुच कांग्रेस में टिकट बेचने का काम किया है. कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी है. कांग्रेस ने जन आकांक्षाओं की भावनाओं को दरकिनार करने का काम किया है. कांग्रेस पूरी तरह से आज अंत: कलह से जूझ रही है और इसका सीधा असर आने वाले समय में पड़ेगा.
96
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Nov 21, 2025 11:35:53
Danapur, Bihar:खबर दानापुर से है जहां बिहार सरकार के मंत्री रामकृपाल यादव आज गुड़गांव माता के मंदिर में अपनी जीत की मन्नत पूरी होने पर पहुंचे और यहां पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि गुड़गांव मां माता का दर्शन किया। चुनाव के पहले दिन से आशीर्वाद लेकर मैं गया था और पुनः आशीर्वाद देने आया हूं। मां का आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है। मैं यही कहना चाहता हूं कि मां इतनी ताकत दीजिए ताकि आपके इस ताकत से दानापुर की जनता का सेवा करूं और समस्या का निदान करू. बिहार की सरकार में मंत्री होने के नाते मोदी जी और नितीश के विकसित बिहार में मैं अपना योगदाने निष्ठांपूर्वक दे सकूं.राम और श्याम के खिलाफ जो है लालू जी जो प्रचार किया है, उसपर उन्होंने कहा कि लालू जी हम लोगों के नेता थे और उनका प्यार दिखा और बहुत बड़े अपराधी के कंपेनिंग में दिखे.बाइट रामकृपाल यादव, बीजेपी मंत्री
17
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Nov 21, 2025 11:35:08
Dausa, Rajasthan:लालसोट, दौसा खबर के साथ हादसे के सीसीटीवी ओर आग लगते हुए के वीडियो है दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसा अनियंत्रित होकर कंटेनर भिड़ा पोल से जिसके चलते कंटेनर पलटा लगी आग हादसे में कंटेनर चालक की जलने से हुई मौत झांसी निवासी आकाश है मृतक चालक सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर दमकल ने पहुंचकर आग पर पाया काबू यूपी के उन्नाव से महाराष्ट्र जा रहा था कंटेनर पुलिस की माने तो कंटेनर में भरा हुआ है मटन राहुवास थाना क्षेत्र का घटनाक्रम दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर पोल से जा भिड़ा जिसके चलते कंटेनर पलटी खा गया और आग लग गई सूचना पर राहुवास थाना अधिकारी गोपाल शर्मा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही नांगल राजावतान डिप्टी एसपी दीपक मीणा भी पहुंचे पुलिस द्वारा मौके पर दमकल की गाड़ी बुलाई गई दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया वहीं पुलिस की माने तो कंटेनर में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई फिलहाल क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त पोल और कंटेनर को एक्सप्रेस वे से हटाकर यातायात सुचारु करवाने का प्रयास किया जा रहा है पुलिस की माने तो कंटेनर यूपी के उन्नाव से महाराष्ट्र जा रहा था और उसमें मटन भरा हुआ था।
76
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Nov 21, 2025 11:34:50
Shivpuri, Madhya Pradesh:शिवपुरी के फिजिकल रोड थाने के सामने दो सांडों के बीच जबरदस्त घमासान हुआ लगातार तीस मिनट तक चली इन सांडों के बीच लड़ाई में सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ जुट गई इसी बीच सांडों की इस लड़ाई के दौरान एक युवक हाथ में डंडा लेकर इन सांडों को अलग करने कि कोशिश कर रहा था इसी बीच युवक सांडों की चपेट में आ गया जिसे एक सांड ने उठाकर फेंक दिया जिससे युवक के सीने में चोट लगी है इन सांडों की जबरदस्त लड़ाई में लोगों ने पानी भी फेंका लेकिन इन सांडों पर असर नहीं हुआ अभी एक दिन पूर्व ही शिवपुरी के शांति नगर कालोनी में एक सांड ने एक महिला को उठाकर फेंक दिया था जिससे महीला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है शिवपुरी नगरपालिका क्षेत्र में लगातार आवारा पशुओं का आतंक जारी है लेकिन नगरपालिका प्रशासन शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है
37
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 21, 2025 11:34:22
Dudu, Rajasthan:चाकसू (जयपुर ) ग्रामीण बस ने बाइक को लिया चपेट में, करीब 1 किलोमीटर दूर तक बाइक को घसीटती ले गई बस, हादसे में बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल, घायल को उपजिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित। बापुगांव निवासी था मृतक महेंद्र, बस चालक बस छोड़कर मौके से हुआ फरार, गुस्साए ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़ दिए और मौके पर हंगामा किया। चाकसू के स्टेट हाईवे-2 पर मांगीलाल पुलिया के पास एक ग्रामीण बस ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी और करीब एक किलोमीटर तक घसीटती हुई ले गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महेंद्र रेगर बापूगांव का रहने वाला था। हादसे के बाद बस चालक मौके पर ही बस छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़ दिए और मौके पर हंगामा किया। सूचना मिलते ही चाकसू पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
38
comment0
Report
Nov 21, 2025 11:34:21
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक कस्बा से सटे करूवापारा ग्राम पंचायत में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजन से पूर्व कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें भारी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।शुक्रवार दोपहर को करूवापारा गांव स्थित रामलीला मैदान से देवी देवताओं की पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा शुरू हुई।ढोल नगाड़ों की धुनों पर यात्रा मुख्य यजमान विमला देवी पत्नी अनिल कुमार द्विवेदी के निजी आवास से निकाली गई।कलश यात्रा का अनेकों स्थान पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।बिसुही नदी से पवित्र जल लेकर यात्रा वापस कथा स्थल पहुंची। उसके बाद कलश स्थापना की गई। अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य रामानंद दास महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा 28 नवंबर तक होगी।अगले दिन भव्य भंडारा का आयोजन होगा। सतीश द्विवेदी, मनीष द्विवेदी,कमला प्रसाद, रामप्रसाद,राम वरन,आज्ञाराम,नान बच्चा मौजूद
49
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 21, 2025 11:34:01
Tonk, Rajasthan:मालपुरा टोंक खाद के लिए किसानों की भीड़, आपूर्ति की रखी मांग ख़बर: ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से यूरिया खाद के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। खाद के कट्टे की मांग के बदले आपूर्ति कम होने और खाद वितरण व्यवस्था पर किसानों ने नाराज़गी जताई। सुबह एक किसान को दो कट्टे वितरण किया जा रहा था, दोपहर बाद एक किसान को एक कट्टा वितरण किया गया। इस पर भी किसानों ने खाद आपूर्ति की मांग को लेकर व्यवस्थापक को आड़े हाथ लिया। व्यवस्थापक संजय नाम ने बताया कि यूरिया खाद 560 कट्टे आपूर्ति हुई थी; आसपास के गांवों से आए किसानों को खाद कट्टे वितरण किए गए; किसानों की भीड़ के कारण कई किसानों को खाली हाथ जाना पड़ा। जीएसएस अध्यक्ष महिपाल आकोदिया ने बताया कि किसानों की मांग के अनुसार आपूर्ति कम हुई थी; खाद आपूर्ति बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों को डिमांड भेज कर जल्द उपलब्ध करवा कर किसानों को राहत दिलाई जाएगी।
78
comment0
Report
Advertisement
Back to top