Back
शाहजहांपुरः श्मशान जाने वाले रास्ते को जोतकर अपने खेत में मिलाया, अब मनरेगा का काम बंद कराया
Banda, Uttar Pradesh
बंडा की ग्राम पंचायत मझगई में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राकेश कुमार ने श्मशान जाने वाले रास्ते को जोतकर अपने खेत में मिला लिया है. इसकी शिकायत प्रधान पति और रोजगार सेवक ने कई बार की और नाप भी करवायी, लेकिन दबंगों ने कब्जा नहीं छोड़ा. आज जब मनरेगा का काम शुरू हुआ तो दबंगों ने अपने औरतों को आगे कर मनरेगा का काम बंद कर दिया.
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAMIT SONI
FollowJul 18, 2025 11:35:32Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दो दिन पहले शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में बंद बोरी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुये , महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है । घटना बार थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्तगुआ ग्राम के पास की है ।
खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि बोरे में मिले महिला के शव की शिनाख्त बार थाना क्षेत्र अंतर्गत करमई ग्राम निवासी 28 वर्षीय रानी रेकयवार के रूप में हुई थी । जो अपने पति और अपने दो बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी जगदीश के साथ रहने लगी थी । जिसकी हत्त्या कर शव को बोरे में भरकर फेंका गया था , पुलिस टीम ने मामले में महिला के प्रेमी जगदीश रेकयवार को गिरफ्तार किया है । आरोपी ने हत्त्या के लिये बाजार से कीटनाशक खरीदकर अपनी महिला प्रेमिका जो अपने पति को छोडकर आई थी उसे कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिला दिया । जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी , प्रेमिका की हत्त्या कर उसके शव को बोरी में डालकर शहजाद नदी में फेंक दिया था । महिला के हाथ पर बने टेटू और अन्य साधनों से पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर आरोपी प्रेमी जगदीश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।
वहीं हत्त्यारोपी प्रेमी जगदीश का कहना है कि उसकी शादी होने वाली थी जिसको लेकर उसका अपनी प्रेमिका रानी से विवाद होने लगा था लेकिन जब उसकी प्रेमिका रानी ने उसे छोडकर दूसरे युवक के साथ रहने के लिये गयी तो उसने रानी की हत्त्या करने का प्लान बना लिया था । जिसके बाद उसने रानी को जहर देकर उसकी हत्त्या कर उसके शव को बोरी में भरकर शहजाद नदी में फेंक दिया था ।
Byte - जगदीश रेकयवार (हत्त्यारोपी प्रेमी)
Byte - मोहम्म्द मुश्ताक (SP ललितपुर)
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 18, 2025 11:35:26Saharanpur, Uttar Pradesh:
slug ....1807ZUP_SRN_JAYJA_R
Date.....18.7.2025
Name..... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....डीआईजी व एसएसपी ने कांवड़ यात्रियों को किया फल एवं जलपान वितरित, लिया व्यवस्थाओं का जायजा
सहारनपुर मे आज डीआईजी अभिषेक कुमार व एसएसपी आशीष कुमार ने थाना कुतुबशेर क्षेत्र अंतर्गत कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अंबाला रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन योजना, यातायात व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डाक कांवड़ प्रारंभ होने के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई, जिसे देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पूर्व से ही सतर्क रहते हुए जिम्मेदारियों का पालन करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने मौके पर तैनात कर्मचारियों को यातायात व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं को फल और जलपान वितरित कर उनकी सेवा में तत्परता दिखाई। डीआईजी और एसएसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, शांति, आस्था और श्रद्धालुओं के सहज अनुभव को प्राथमिकता दी जा रही है। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है और यात्रा मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने संबंधित सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
बाईट:- अभिषेक कुमार डीआईजी सहारनपुर
बाईट:- आशीष तिवारी दिग सहारनपुर
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 18, 2025 11:35:08Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( चकराता )
स्लग :--- जिलाधिकारी Ground Zero पर।
एंकर :--- देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज पहाड़ की समस्या को जानने के लिए ग्राउंड जीरो पर पूरे प्रशासनिक अमले के साथ चकराता तक का सफऱ तय किया।
अपने इस दौरे के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले कालसी - चकराता मोटर मार्ग पर मौजूद डेंजर लैंडस्लाइड जौन जजरेड मोड़ पर रुके।
2 दिन पहले ही जी मीडिया ने जजरेड मोड पर लगातार हो रहे लैंडस्लाइड और राहगीरों पर इससे बने खतरे की खबर को प्रमुखता से दिखाया था ।
जिलाधिकारी ने मौके पर अधिकारियो से कई दशकों पुरानी इस बड़ी समस्या के समाधान को लेकर तैयार हो रहे ब्लू प्रिंट का मुआयना करते हुए अधिकारियों से जल्द इस बड़ी समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी समालटा होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता पहुंचे।
जहाँ DM ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अपने इस दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने रास्ते में आपदा ग्रस्त सड़कों व अन्य समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी सविन बंसल से ख़ास बातचीत की हमारे संवाददाता मोहम्मद मुजम्मिल ने....
वॉक थ्रू on ground zero with DM... Savin bansal...
0
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 18, 2025 11:35:00Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
डीएम ऑफिस के सचिवालय में तैनात वरिष्ठ सहायक व पेंशन बाबु घुस लेते गिरफ्तार
20 हजार घुस लेते रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार
एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने 20 हजार घुस लेते किया गिरफ्तार
वरिष्ठ सहायक व पेंशन बाबु अभिनव सिंह यादव को कलेक्ट्रेट के सचिवालय से किया गया गिरफ्तार
सेवानिवृत्ति कर्मचारी प्रेमानंद सिन्हा से जीपीएफ के भुगतान के लिए मांगी थी 50 हजार की रिश्वत
एंटीकरप्शन वाराणसी की टीम से रिटायर्ड कर्मचारी प्रेमानंद सिन्हा ने की थी शिकायत
रिटार्यड कर्मचारी की शिकायत पर वाराणसी की एंटी करप्शन की टीम ने पेंशन बाबु को किया गिरफ्तार
30 जून को प्रेमानंद सिन्हा डीएम कार्यालय के प्रधान सहायक के पद से हुए थे रिटायर्ड
गाजीपुर के डीएम ऑफिस के सचिवालय में तैनात वरिष्ठ सहायक और पेंशन बाबू अभिनव सिंह यादव को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि रिटायर्ड कर्मचारी प्रेमानंद सिन्हा से जीपीएफ भुगतान के एवज में आरोपी बाबू ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
इस भ्रष्टाचार की शिकायत रिटायर्ड कर्मचारी ने वाराणसी की एंटी करप्शन टीम से की थी।
जिसके बाद आज टीम ने गाजीपुर कलेक्ट्रेट परिसर के सचिवालय में छापा मारकर आरोपी पेंशन बाबू को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ लिया।
मामले में शिकायत कर्ता रिटायर्ड कर्मचारी प्रेमानंद सिन्हा ने बताया कि 30 जून को डीएम कार्यालय से प्रधान सहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए है। लेकिन जीपीएफ भुगतान में बाधा डालते हुए पेंशन बाबु अभिनव सिंह यादव ने 50 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा एंटी करप्शन वाराणसी की टीम से शिकायत की थी। आज मेरे द्वारा 20 हजार की रकम देते हुए एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पूरे मामले में एडीएम सीआरओ आयुष चौधरी ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शासन के निर्देश पर जीरो टॉलरेंस के तहत गाजीपुर प्रशासन इसी मकसद के साथ कार्य कर रहा है। जिसमें कार्यालय का औचक निरीक्षण, सुचिता एवं पारदर्शिता लाने के लिए लगातार प्रयास जारी भी हैं, और लगातार कार्रवाई की जा रही हैं आज इसी के तहत जनपद गाजीपुर के कलेक्ट्रेट में एक लिपिक कर्मचारी के खिलाफ एंटी करप्शन की टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की जांच में एंटी करप्शन टीम जुटी हुई है।
बाइट- प्रेमानंद श्रीवास्तव- रिटायर्ड कर्मचारी व शिकायतकर्ता
बाइट- आयुष चौधरी- एडीएम सीआरओ
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 18, 2025 11:34:37Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– मुख्यमंत्री का निरीक्षण
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम का निरीक्षण कर उत्तराखंड निवेश उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। यह कार्यक्रम शनिवार को प्रस्तावित है और इस कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह उद्योगपतियों से रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्ष 2023 में उत्तराखंड में इन्वेस्टर ग्लोबल समिट का आयोजन किया गया था। उस दौरान सरकार ने तमाम उद्योग समूह,व्यापार संघों से सुझाव लेकर 25 से अधिक नई नीतियां बनाई और कई नियमों को शिथिल भी किया जिस कारण देश के बड़े बड़े इन्वेस्टरों के उत्तराखंड में निवेश के लिए करार हुए और एक नए उत्तराखंड की शुरुआत हुई है।उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड 1 लाख करोड़ से अधिक की ग्राउंडिग़ होने के कारण उत्सव आयोजित कर रहा है।इससे राज्य की तेज गति से विकास होगा।
( बाइट– पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री)
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 18, 2025 11:34:15Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन पुलिस ने महिलाओं के साथ छिनैती करने वाले 2 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार,
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की 1 बाइक, 4500 रुपये, 17 मोबाइल व चांदी के आभूषण किए बरामद,
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 1 तमंचा व कारतूस भी किए बरामद,
पकड़े गए बदमाश राह चलती महिलाओं को बनाते थे निशाना,
उरई कोतवाली क्षेत्र में महिलाओं के साथ जेवरात और मोबाइल छीनकर भागे थे आरोपी,
पकड़े गए दोनों बदमाशों का लंबा है आपराधिक इतिहास दर्ज है कई केस,
आटा थाना पुलिस ने आटा रेलवे क्रॉसिंग के पास से की कार्रवाई।
बाइट:- डॉ. दुर्गेश कुमार--एसपी जालौन
0
Share
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
FollowJul 18, 2025 11:33:46Basti, Uttar Pradesh:
Re Raghavedra singh
Location basti up
1807ZUP_BST_BULDOZAR_R
बस्ती जिले के पैलवालिया थाना के जीतिपुर गांव में बीते 16 जून को जमीनी विवाद ने 12 वीं की नाबालिग छात्रा परी श्रीवास्तव की दबंगों ने चाकू से गोंद कर मौत के घाट उतार दिया था, परी हत्याकांड में बाबा का बुलडोजर गरजा, हत्यारोपियों के सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर जो घर बनाया था उस घर को बाबा के बुलडोजर ने जमीदोज कर दिया,
बता दे बीते 16 जून को जमीनी विवाद में अमरनाथ वर्मा और दूधराम वर्मा ने 12 वीं की नाबालिग छात्रा परी श्रीवास्तव को चाकुओं से गोंद कर बेरहमी से हत्या कर दी थी, पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है, वहीं अब दबंगों के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर गरजने लगा है, हत्या के आरोपियों के अवैध कब्जों पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है,
एसडीएम ने बताया कि जमीन ग्राम सभा की थी, तहसीलदार की न्यायालय से जमीन को कब्जा मुक्त करने का आदेश हुआ, नोटिस भी दी गई लेकिन अवैध कब्जों को नहीं हटाया गया जिसके बाद पुलिस फोर्स के साथ अवैध कब्जों को हटा कर ग्राम सभा की जमीन को खाली कराया गया है
बाइट उमा कांत तिवारी, एसडीएम
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 18, 2025 11:33:29Kanpur, Uttar Pradesh:
- रैलवे कर्मचारियों को दिया जा रहा कर्मयोगी" बनने का प्रशिक्षण
- दक्षता विकास के लिए विभागवार तैयार किए गए मास्टर ट्रेनर
- प्रेरणा के लिए दिखाया जा रहा जामवंत-हनुमान संवाद
- आंतरिक शक्तियों को पहचानकर कर्मयोगी बनने का संदेश
ANCHOR
अक्सर कहा जाता है कि सरकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर उतने सजग नहीं होते जितना होना चाहिए... लेकिन अब केंद्र सरकार उन्हें 'कर्मयोगी' बनाने की कवायद में जुट गई है।
इसी कड़ी में देशभर के सरकारी कर्मचारियों को अब एक विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो न सिर्फ काम के प्रति समझ बढ़ाएगा, बल्कि उनके भीतर छिपी कर्तव्य भावना और आत्मशक्ति को भी जागृत करेगा।सरकारी कर्मचारियों के लिए देशभर में 8 घंटे की कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं, जहां मास्टर ट्रेनर उन्हें उनके दायित्वों का बोध कराने में जुटे हैं। इस ट्रेनिंग में धार्मिक संदर्भों का भी सहारा लिया जा रहा है, ताकि कर्म और कर्तव्य का गहरा संदेश सीधा दिल तक पहुंचे। कानपुर के रेलवे विद्युत प्रशिक्षण संस्थान में भी लोको पायलट्स को लेकर ऐसी ही एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जहां रामायण से प्रेरित जामवंत-हनुमान संवाद के ज़रिए उन्हें बताया गया कि “जैसे हनुमान जी को लंका पार करने से पहले अपनी शक्ति का भान नहीं था,
लेकिन जामवंत ने उन्हें उनकी क्षमता का एहसास कराया और फिर हनुमान न सिर्फ लंका पहुंचे, बल्कि उसे जला भी आए।” ठीक उसी तरह, हर व्यक्ति के भीतर भी एक अदृश्य शक्ति होती है,
ज़रूरत है उसे पहचानकर कर्तव्य के मार्ग पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की। ‘कर्मयोगी’ योजना इसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है।
बाइट-अमित तिवारी ट्रेनर
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 18, 2025 11:33:23Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
घरेलू कलह से युवक ने गंगा में लगाई छलांग
गोताखोरों के साथ पुलिस कर रही गंगा में तलाश
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज का मामला
एंकर..... कानपुर के गंगा बैराज पर उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने गेट नंबर 26 से अचानक गंगा में छलांग लगा दी, देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में युवक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गंगा में छलांग लगाने वाले युवक का नाम रॉबिन है जो कि उन्नाव का रहने वाला है। पारिवारिक जनों के मुताबिक शुक्रवार सुबह युवक अपने घर से सामान लेने की बात कह कर निकाला था, फिलहाल नवाबगंज पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ गंगा में युवक की तलाश कर रही है, उधर युवक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गंगा बैराज पर रोड जाम करने का प्रयास करते हुए जमकर हंगामा किया जिसकी सूचना मिलते ही एसीपी कर्नलगंज भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया है एसीपी का कहना है कि युवक के परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द और लोगों को लगाकर गंगा में उसकी तलाश की जाए इसके लिए स्थानीय गोताखोरों को भी लगाYया गया है, गंगा में पानी का तेज बहाव होने के कारण युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है ।।
बाइट- गोविंद म्रतक का भाई
बाइट- अमित एसीपी कर्नलगंज
0
Share
Report
SYSUNIL YADAV
FollowJul 18, 2025 11:33:15Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़ में फर्जी सीबीआई और इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस और स्पेशल टीम ने महदहा से पांच ठगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी फर्जी आईकार्ड दिखाकर लोगों को डराते थे। एक मामले में उन्होंने मजदूर दिलाने के बहाने एक ठेकेदार को बुलाया। ठेकेदार के पास 5 लाख रुपये थे। आरोपियों ने खुद को सीबीआई और इनकम टैक्स अधिकारी बताया। चेकिंग के बहाने उन्होंने ठेकेदार के बैग से पैसे ले लिए।
जब ठेकेदार को ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पट्टी थाना के पृथ्वीगंज के पास से आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों से 3.30 लाख रुपये के असली नोट और 3.60 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक बाइक भी जब्त की गई है।
जांच में पता चला है कि पांचों आरोपियों पर विभिन्न जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। वे पहले भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
BITE... अनिल कुमार एसपी प्रतापगढ़
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 18, 2025 11:33:08Jhalawar, Rajasthan:
पनवाड़ (झालावाड़ )
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के पनवाड़ में प्रशासन की लापरवाही और ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण उस समय देखने को मिला है, जहां पनवाड़ सीएचसी भवन बारिश के दौरान जगह-जगह से टपकता नजर आया। सीएचसी को पुराने पीएचसी भवन में संचालित किया जा रहा है और महज चार महीने पहले ही छत की मरम्मत करवाई गई थी। मरम्मत के बावजूद हालत यह है, कि अस्पताल की गैलरी, लेब रूम, वार्ड, डिलीवरी रूम, डॉक्टर रूम और यहां तक कि कंप्यूटर कक्ष तक पानी से भीग रहे हैं। हालात ऐसे हैं, कि बारिश के दौरान मरीजों को इलाज की जगह टपकती छत और गीले बिस्तरों से जूझना पड़ रहा है। महिला मरीजों के लिए बने डिलीवरी रूम में पानी टपकने से परिजन घबराए दिखे। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि पहली ही बारिश में भवन की पोल खुल गई तो आने वाले दिनों में क्या होगा।
आरोप है कि मरम्मत में घटिया सामग्री का उपयोग हुआ और निरीक्षण सिर्फ कागजों में पूरा किया गया। सीएचसी में 44 गांवों के मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 18, 2025 11:32:42Vidisha, Madhya Pradesh:
स्लग : आरपीएफ आईजी
- जबलपुर रेलवे जोन के आरपीएफ के आईजी राजीव यादव ने विदिशा आरपीएफ थाने का किया निरीक्षण
- खाने के साथ रेलवे परिसर का भी किया निरीक्षण कहा व्यवस्थाएं जुटाए जाने के दिए निर्देश
एंकर : जबलपुर रेलवे जोन के आईजी राजीव कुमार यादव वार्षिक निरीक्षण पर आज विदिशा पहुंचे जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन के साथ-साथ आरपीएफ थाना और अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया कुछ सुधार कार्य और स्वच्छता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए उन्होंने बताया कि यह उनका वार्षिक निरीक्षण है इसके लिए वह यहां आए हैं
बाईट : राजीव कुमार यादव
0
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 18, 2025 11:32:33Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - हरदा में कारणी सेना और राजपूत छात्रावास में लाठीचार्ज मामले में ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे कारणी सेना के लोग कलेक्टर की सीढी पर ज्ञापन रखकर वापस लौटे। उन्होंने कलेक्टर के ज्ञापन नही लेने पर यह तरीका अपनाया। हालांकि मौके पर ज्ञापन लेने डिप्टी और sdm को कलेक्टर भव्या मित्तल द्वारा भेजा गया था। मगर करनी सेना के पदाधिकारी और समाजजन कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपना चाहते थे। करीब एक घन्टे तक कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर भजन-कीर्तन और हनुमान चालिसा का पाठ किया।कलेक्टर को ही ज्ञापन देने के लिये अडे रही करणी सेना । नहीं आने पर
कलेक्टर कार्यालय की सीढ़ियों पर ज्ञापन रख वापस लौटे। इससे पहले
कलेक्ट्रेट में रैली के रूप में करणी सेना की अगुवाई में राजपूत और सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। करनी सेना प्रदेश अध्यक्ष ममता सोलंकी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कलेक्टर हमारी है हमारी बात सुनने उन्होंने आना था। कोई ऐसा पोटोकाल नहीं है कि वह हमारी बात सुनने नहीं आ सकती अधीनस्थ अधिकारी को हो क्यों भेजा गया। जबकि वह कार्यालय में मौजूद थी।
VISUAL -1&2&3
BYTE - ममता जितेंद्र सिंह सोलंकी ,प्रदेश अध्यक्ष
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 18, 2025 11:31:22Ajmer, Rajasthan:
विधानसभा- नसीराबाद
जिला- अजमेर
रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल
मोबाइल नंबर-
9982362222
9414380055
नसीराबाद में कन्या महाविद्यालय की चार दिवारी धराशाई
नसीराबाद के हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय की चार दिवारी बरसात के पानी के तेज बहाव के कारण धराशाई हो गई। राजकीय कन्या महाविद्यालय कि यह चारदीवारी लगभग 8 फीट ऊंची और 100 फुट लंबी गिर गई। चार दिवारी गिरते वक्त उसके आसपास कोई भी व्यक्ति नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अनीता खुराना ने ठेकेदार नाथूलाल चौधरी को इस चारदीवारी के बारे में सूचित किया। जिसके चलते ठेकेदार मौके पर पहुंच गया और उसने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण चारदीवारी की नींव के पास कटाव लग गया और यह चार दिवारी गिर गई। ठेकेदार ने इस चारदीवारी की मरम्मत शीघ्र करिने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि यह चारदिवारी लगभग 2 वर्ष पूर्व निर्मित कराई गई थी। लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण धराशाई हो गई।
बाईट- डॉ अनीता खुराना प्राचार्य कन्या महाविद्यालय नसीराबाद
बाईट- नाथूलाल चौधरी ठेकेदार
1
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 18, 2025 11:31:08Giridih, Jharkhand:
एभीबी : हिरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खटोरी पंचायत के दूनीसेर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यंहा गांव के ही 50 वर्षीय अर्जुन सिंह एक अवैध पत्थर खदान में डूब गया. बताया गया कि अर्जुन सिंह रोज़ की तरह अपने खेत में हल चला रहे थे. खेत का काम निपटाने के बाद वे बैल को धोने और खुद नहाने के लिए गांव के पास स्थित एक पुराने पत्थर खदान के पानी में उतरे. स्थानीय लोगों के अनुसार, खदान में पानी काफी गहरा था, और नहाने के समय अर्जुन अचानक गहराई में चले गए. पानी में हाथ-पैर मारते हुए वे कुछ ही क्षणों में डूब गए. आस-पास मौजूद लोगों ने जब - तक कुछ समझा, तब तक अर्जुन पानी में समा चुके थे. घटना की सूचना मिलते ही हिरोडीह थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और उनकी तलाश शुरू कर दी ओर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मदद अर्जुन सिंह की तलाश कर रही है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक अर्जुन सिंह का कोई पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है. इधर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक और जलजमाव वाले पुराने खदानों को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षा के लिहाज से घेरा जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
3
Share
Report