Back
शाहजहांपुर। गोदाम में लगी आग
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh
जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला रमजान नगर में एक गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा सामान जल कर राख हो गया। बता जा रहा है कि शनिवार की रात किराना व्यापारी सर्वेश की गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JSJitendra Soni
FollowAug 31, 2025 04:49:53Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में मामूली कहासुनी में पिता पुत्र ने 80 वर्षीय वृद्ध को पीटा हुई मौत,
बिजली का तार हिलाने से मना करने पर वृद्ध को पड़ोसी पिता-पुत्र ने पीटा,
बेहोशी की हालत में वृद्ध को परिजन लेकर पहुँचे अस्पताल जहां डॉक्टरों ने मृत किया घोषित,
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
पुलिस घटना की जाँच पड़ताल में जुटी,
जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम चटसारी का मामला।
बाइट:- परिजन
2
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 31, 2025 04:49:43Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG-- अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, ड्राइवर घायल
ANCHOR-- कौशांबी ज़िले में तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला। सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा। हादसे में ट्रक ड्राइवर केबिन में फस गया था, जिसको केबिन काट कर बाहर निकाला गया।
VO-- कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज बाजार की ये तस्वीरें है। जहां स्वर्गीय डॉक्टर इंद्र कुमार माहेश्वरी का मकान हादसे का शिकार हो गया। शाहजहांपुर से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर मकान में घुस गया। ट्रक का अगला हिस्सा मकान की दीवार तोड़ते हुए अंदर तक चला गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर विपिन कुमार केबिन में बुरी तरह फँस गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गैस कटर और औज़ारों से केबिन काटा। कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि उस वक्त घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
0
Report
SKShankar Kumar
FollowAug 31, 2025 04:49:22Madhepura, Bihar:
मधेपुरा मे चोरी के आरोप मे एक युवक को खम्भे से बांधकर की गयी पिट पीटकर हत्या, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस, एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने कहा इस मामले मे दो आरोपी की हुई है तत्काल गिरफ्तारी, आगे की प्रक्रिया मे जुटी है पुलिस। दरअसल मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरगांव की है घटना। जहां देर रात चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बेलारी थाना क्षेत्र के गिदराही वार्ड संख्या 01 निवासी जामुन यादव के 40 वर्षीय पुत्र अमोद कुमार के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि अमोद रात करीब 11 बजे मधेपुरा से दवाई लेकर पैदल ही अपने गांव आ रहा था। जब धुरगांव वार्ड संख्या 12 जागीर तोला पहुंचा तो बुचन ऋषिदेव, पानो देवी, कारी ऋषिदेव समेत 10-12 अज्ञात लोगों ने उसे पकड़ लिया और स्कूल के पिलर में बांधकर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। वहीं बुचन ऋषिदेव ने बताया कि रात करीब एक बजे चार चोर उनके घर में घुसा था। एक चोर गेट के रस्सी को काट कर अंदर घुस गया जिससे हमलोगों की नींद खुल गई। हमने उसे पकड़ लिया और कारी ऋषिदेव के दरवाजे पर पहचान के लिए के गए। उसके दरवाजे पर उसे छोड़ दिया और हमने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। तब तक में काफी लोग पहुंच गए और उससे पूछताछ करने लगे। इसी दौरान लोगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट किया। सुबह में मृतक के परिजनों को जानकारी मिली। तब उसे अपने साथ ले गए। परिजनों ने बताया कि मृतक अमोद यादव व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। चोरी का आरोप गलत है। मृतक अमोद मवेशी खरीद-बिक्री का काम करता था। मृतक के पुत्र बाबुल कुमार ने बताया कि धुरगांव से किसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारे पापा को मार कर फेंक दिया गया है। तब हमलोग गए तो देखा कि मेरे पापा का शव स्कूल के पास रखा हुआ था। तब हमलोग शव लेकर अपने गांव आए। बाद में पता चला कि जागीर टोला के लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर उनके पापा को मार दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पापा चोरी नहीं करते थे। झूठा आरोप लगाकर उसकी हत्या की गई है।इस मामले को लेकर मृतक की बेसुध माँ ने बताया कि मेरे बेटे को जानबूझ कर मार दिया मेरा बेटा चोर नहीं था ना हीं कभी कोई गलत आरोप लगा है। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि तत्काल दो आरोपी को गिरफ्तार की गयी है शेष लोगों की पहचान कर बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी।
बाइट: मृतक के माँ।
0
Report
SKSandeep Kumar
FollowAug 31, 2025 04:48:09Hamirpur, Himachal Pradesh:
अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 की मौत 2 घायल।
यूपी के हमीरपुर जिले में 2 अलग अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई पहली घटना जरिया थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन की जहाँ इटैलियाबाजा गांव के पास 2 तेज रफ्तार मोटर साइकिल आमने-सामने आपस मे भिड़ गई जिससे दोनों मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दुर्घटना में दोनों मोटर साइकिल के चालक रवि निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बिलगांव थाना चिकासी और सनी अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ थाना चिकासी हमीरपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उनके साथ मोटर साइकिल पर सवार 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायलों का इलाज जारी है वही पुलिस ने मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है।
वही दूसरी घटना मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अछरेला मोड़ की है जहां कुरारा थाना कस्बा निवासी उपेन्द्र अपनी ससुराल मकराव से सुमेरपुर गया था जिसे वापस अपनी ससुराल लौटते समय रास्ते में अच्छरेला बहरेला मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल जिसे इलाज के लिए इलाज के लिए सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई जिसके बाद में मौदहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है वही दोनों घटनाओं के बाद सभी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 31, 2025 04:48:01Forest Block, :
Spl Exclusive Story; Historic Mela Patt Concludes in Bhaderwah, Devotees Seek Blessings of Vasuki Nag Amid Cloudburst Fears
Slug-3108ZS_BHD_MELA_PATT_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Bhaderwah
VO: To overcome the fear and trauma caused by the recent cloudburst and flash floods, the three-day ancient and historic Mela Patt concluded with great fervour at Mohalla Khakhal in Bhaderwah. Thousands of devotees thronged the venue on the concluding day to witness the annual celebration of Nag culture and to seek blessings of Lord Vasuki Nag for relief from natural calamities.
A Nag devotee Kamla Verma said, “This historic festival acted as a catalyst to bring us out of the depression caused by the cloudbursts, floods and their aftermath.”
The closing ceremony was attended by Chairman Organizing Committee Advocate Naresh Kumar Gupta, DC Doda Harvinder Singh, SSP Doda Sandeep Mehta, ADC Bhaderwah Sunil Kumar Bhutiyal, ASP Vinod Sharma, President Sanatan Dharam Sabha Satish Kotwal, Tehsildar Bhaderwah Kamalpreet Singh and SDPO Shoket Ali, besides thousands of locals and visitors from across Jammu and Kashmir.
The mela, which commemorates the historic meeting between Emperor Akbar and Raja Nagpal of Bhaderwah in the 16th century, is celebrated annually from Nag Panchmi. It coincides with the conclusion of the Kailash Yatra and attracts people from all faiths, reflecting the region’s strong tradition of communal harmony.
Initiated over 600 years ago by Raja Nagpal, then ruler of the erstwhile principality of Bhaderkashi (now Bhaderwah), the Mela Patt has become a living symbol of the ancient Nag culture.
Locals have long demanded that this unique cultural event be accorded Heritage status and placed on the official tourism map.
Despite being centuries old, Nag culture is perhaps the only tradition of Jammu and Kashmir still practiced in its original form.
DC Doda Harvinder Singh described the mela as a “symbol of unwavering faith in Vasuki Nag Ji Maharaj,” adding that in these testing times, devotees are seeking divine blessings to avert future disasters. He also noted that the festival has become a major attraction for historians and cultural scholars.
Meanwhile, Advocate Naresh Kumar Gupta, Chairman of the Organizing Committee, expressed gratitude to the JK Dharmarth Trust, local committees, administration, and police for their support.
He said, “This more than 600-year-old festival is celebrated peacefully without any untoward incident, which shows the communal harmony and respect for Raja Nagpal across all communities.” Special prayers were also held for the people of Jammu and Kashmir and the nation, seeking relief from recurring cloudbursts and floods.
President Sanatan Dharam Sabha Bhaderwah, Satish Kotwal, said:“People were worried after the cloudburst and flash floods here, but we have full faith in Lord Vasuki Nag, that’s why no major loss occurred. Our faith on Vasuki Nag is so strong. Despite floods, cloudburst and torrential rains, this year we have seen even bigger participation. People came with prayers not only for themselves but also for the safety and prosperity of the entire region from ongoing inclement weather conditions and natural disasters.”
The event was marked by traditional folk performances, with devotees dancing to the tunes of the Dhikku, a centuries-old cultural dance form intrinsic to the festival.
Ensuring a smooth and incident-free celebration, SSP Doda Sandeep Mehta confirmed that foolproof security arrangements were put in place around the venue.
Feed.
Shots
Bytes.
1. Harvinder Singh, DC Doda.
2. Sandeep Mehta, SSP Doda.
3. Satish Kotwal, President SDS.
4. Local.
5. Local.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@ gmail.com, rehberjamal12@ rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 31, 2025 04:47:49Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_Mansun_R
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड में मानसून कमजोर पड़ा है। मानसून के कमजोर पड़ने से अगले तीन दिनों तक तापमान में तीन डिग्री बढ़ोतरी होगी। 31सितंबर और एक अगस्त को राज्य के कई हिस्से में वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। दो सितंबर को सात जिलों में माध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं।
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 31, 2025 04:47:45Kanpur, Uttar Pradesh:
Highlight- बृजभूषण ने कहा कहा मैंने मजाक में कहा था मैं शुरू से सनातन धर्म और हनुमान जी को मानता हूँ,जिनको मुझे दंड देने का विचार आता है उनको हनुमान जी दंड दे देते हैं।
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने हाथ में माला जपने को लेकर के एक बयान दिया था और कहा था कि मैं मैं नाटक कर रहा हूं। जिसको लेकर के लगातार लोग बृजभूषण कर सिंह को ट्रोल कर रहे हैं। वही ट्रोल किए जाने को लेकर के अब पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पैतृक निवास विश्नोहरपुर में मीडिया से बात करते हुए माला जपने को लेकर वायरल हुए बयान पर कह कि मैं इस माला जपने की क्रिया को मजाक में कर रहा हूँ। बृजभूषण ने कहा कि मैं सनातन धर्म को मानता हूं कि नहीं इस पर मुझे किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। मैं बचपन से सनातन को मानता हूं राम को मानता हूं हनुमान जी को मानता हूं सारे देवी देवताओं को मानते है। हम देवी देवताओं को मानते ही नहीं है सिर्फ हनुमान जी भी हमको बहुत मानते हैं इतना किसी को मानते वानते नहीं है। यह देखिए हमारे सर से गोली छूकर के चली गई एक गोली कान से छूटकर चली गई एक गोली कंधे से छूटकर चली गई। 5-5 गोली लगने के बाद में 5 मिनट के लिए बेहोश नहीं हुआ तो यह हनुमान जी की कृपा है हनुमान जी पर और सनातन पर मुझे दृढ़ विश्वास है। जो माल वाला वीडियो लोग वायरल करके रोल कर रहे हैं मुझे वह हंसी मजाक की बात थी हमसे एक इंटरव्यू में एक व्यक्ति ने पूछा कि आप क्या कर रहे हैं तो मैंने कहा कि मैं नाटक कर रहा हूं पूरी बात लोग सुनेंगे तो समझ में आ जाएगा। मैं तुलसी की माला अपने हाथ में लिए रहता हूं तुलसी की माला की एक मर्यादा है। अगर आपके हाथ में तुलसी की माला है कुछ चीजों का पालन करना आपको आवश्यक है जैसे आपको नानवेज नहीं खाना है अब इसको हम लिए हैं कभी राम की याद आ जाती है कभी हनुमान जी की याद आ जाती है।
वीओ- वही माला जपने के आध्यात्मिक लाभ को बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति के अंदर प्रत्येक दिन के अंदर 60-70 हजार विचार पैदा होते हैं। सोते हुए भी व्यक्ति के मन में विचार पैदा होते हैं तो हमें जो बुरे विचार हैं। उनको हटाना है अच्छे विचार हमें अपने जीवन में ग्रहण करना है यहां हर आदमी के लिए है। अब इन्हीं विचारों को रोकना है जो हमारे पास आते हैं कोई माल के सहारे रोक रहा है। कोई ध्यान के सहारे रोक रहा है कोई भजन के सहारे रोक रहा है कोई गीत संगीत के सहारे रोक रहा है। तो यह जो बुरे विचार आते हैं इन्हीं को रोकना है तो हम रामजी पर हनुमान जी पर लगाते हैं। हो सकता है थोड़ा लगता हो लेकिन थोड़ी देर के लिए लगता है। इसीलिए जो विचार हमारे पास लाभकारी नहीं होते हैं वह चले जाते हैं। यह हर आदमी को करना चाहिए आप माल पर ध्यान नहीं लगा सकते हैं अपने माता और पिता,पुत्र पर ध्यान लगाइए। तो यह माला जपने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है लोगों को माला जपना चाहिए।
वीओ- वही बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों अपने हाथ में एक दंड(डंडा) लेकर के चल रहे हो उसको लेकर करके बृजभूषण ने कहा कि यह जो दंड है मैं इसको कोई धार्मिक आधार पर नहीं कहना चाहता हूं। लेकिन आप लोग जान लीजिए बड़े-बड़े सेना के अधिकारी,बड़े-बड़े संत हाथ में कुछ लेकर के टहलते हैं इसको पकड़ कर के हाथ में अगर आप चलेंगे। तो आपकी शरीर एकदम सीधी हो जाएगी इसीलिए बड़े-बड़े अधिकारी इस दंड को लेकर के चलते हैं। आपके शरीर का जो संतुलन है वह ठीक रहेगा। इस बात का मैंने अध्ययन किया है किसी ने मुझे बताया था तब मैंने देखा है। हम किसी को दंड नहीं देते हैं जिनको हमें दंड देने का विचार आता है उनको हनुमान जी दंड दे देते हैं।
बाइट- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज।
Visual
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 31, 2025 04:47:00Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में एक बेकाबू ट्रक ने फिल्म स्टाइल में कई वाहनों को टक्कर मारी। इतना ही नहीं एक पिकअप गाड़ी को टक्कर मार कर उसे आधा किलोमीटर तक घसीटा रहा। इस दौरान स्टेट हाईवे पर दहशत फैल गई। हादसे में महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में पीछा करके ट्रक और ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है। घटना थाना कलान क्षेत्र के फर्रुखाबाद मुरादाबाद स्टेट हाईवे की है। बताया जा रहा है कि यहां जखिया गांव के पास बदायूं की तरफ से आ रहे एक ट्रक चालक नियंत्रण को दिया। इसके बाद उसने कई वाहनों को टक्कर मारी। सबसे पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी जिसमें पति-पत्नी घायल हो गए। जब ट्रक को पिकअप गाड़ी आगे लगाकर रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक ने पिकअप गाड़ी को भी टक्कर मार दी। गाड़ी ट्रक के सामने फस गई इसके बाद ट्रक चालक उसे आधा किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान रोड पर फिल्मी शूटिंग जैसा माहौल नजर आया। पिकअप गाड़ी को घसीटने के बाद ट्रक फिर से फरार हो गया। और बाद में उसने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसमें दो अन्य लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस की गाड़ी ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। 10 किलोमीटर दूर मिर्जापुर थाना क्षेत्र में ट्रक को पकड़ ले गया। इस दौरान ड्राइवर की जमकर पिटाई की गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल ट्रक के आतंक से सड़क पर अफरा तफरी और दहशत का माहौल रहा।
बाईट-राजीव, पिक अप चालक
बाईट - मुकेश, हेल्पर
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 31, 2025 04:46:52Ganderbal, :
Two persons were killed and three others injured after a Xylo vehicle skidded off the road and fell into a deep gorge at Shaitan Nalla Mode near Gumri in Drass during the intervening night of Saturday and Sunday.
Police said that around 3:30 AM, Minamarg Police Post received information that a Xylo (JK02BC-5894), on its way from Sonamarg towards Kargil, had met with an accident after losing control. The vehicle plunged nearly 400 feet into the river.
In the mishap, two of the travellers died on the spot, while three others, including the driver, sustained serious injuries. They were rescued from the river site with the assistance of the Army and police personnel and shifted to Sub District Hospital (SDH) Drass for treatment. All the victims are said to be non-locals.
A police official told that the accident occurred due to rash driving by the driver, identified as Rahul Kumar. A case under FIR No. 58/2025 U/S 281, 225(a) BNS has been registered at the concerned police station, and further investigation is underway.
0
Report
SKSandeep Kumar
FollowAug 31, 2025 04:46:47Hamirpur, Himachal Pradesh:
अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 की मौत 2 घायल।
यूपी के हमीरपुर जिले में 2 अलग अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई पहली घटना जरिया थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन की जहाँ इटैलियाबाजा गांव के पास 2 तेज रफ्तार मोटर साइकिल आमने-सामने आपस मे भिड़ गई जिससे दुर्घटना में दोनों मोटर साइकिल के चालक रवि निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बिलगांव थाना चिकासी और सनी अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ थाना चिकासी हमीरपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उनके साथ मोटर साइकिल पर सवार 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायलों का इलाज जारी है वही पुलिस ने मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है।
वही दूसरी घटना मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अछरेला मोड़ की है जहां कुरारा थाना कस्बा निवासी उपेन्द्र अपनी ससुराल मकराव से सुमेरपुर गया था जिसे वापस अपनी ससुराल लौटते समय रास्ते में अच्छरेला बहरेला मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल जिसे इलाज के लिए इलाज के लिए सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई जिसके बाद में मौदहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है वही दोनों घटनाओं के बाद सभी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 31, 2025 04:46:41Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी।।
स्यानाचट्टी में बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर फिर झील जैसी स्थिति बनी।।
जनपद में रात्रि हुई भारी बारिश से यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ा मोटर पुल पर पेड़ आकर फंस गए नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा।।
यमुना नदी का पानी पहुंचा कालन्दी होटल की दूसरी मंज़िल तक सुलभ शौचालय सहित स्कूल का मैदान हुआ जलमग्न।।
स्यानाचट्टी में लोगों के अंदर फिर भय का माहौल।।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 31, 2025 04:46:33Ganderbal, :
In Ladakh, a Mahindra Xylo vehicle traveling from Sonamarg to Kargil met with a tragic accident near Shaitan Nalla Morh, Gumri, last night. The vehicle plunged about 400 feet into the river, resulting in the death of two passengers on the spot, while three others, including the driver, sustained serious injuries.
The Indian Army swiftly launched a rescue operation in the middle of the night under extremely difficult terrain. Soldiers crossed the fast-flowing Gumri Nalla with improvised equipment and rescued a grievously injured passenger trapped inside the vehicle after a strenuous one-and-a-half-hour effort. The injured were given first aid at the Army’s MI Room and later shifted to Sub District Hospital Drass. The mortal remains of the deceased were handed over to police. SHO Drass Inspector Manzoor Ahmad said that the accident occurred due to rash driving, and a case has been registered for investigation.
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 31, 2025 04:46:28Thane, Maharashtra:
भिवंडी....
तलावात पडून भाजी विक्रेत्याचा मृत्यू....
स्थानिकांचा महानगरपालिका प्रशासनाविरोधात संताप....
ॲंकर...
भिवंडीत गुरुवारी रात्री शामरू बाग दिवान शाह परिसरात एक दुर्दैवी अपघात घडला. परिसरातील रहिवासी भाजीपाला विकणारा ४७ वर्षीय शकील बेचन अन्सारी याचा तलावात पडून मृत्यू झाला. मिळालेल्या माहितीनुसार, शकील अन्सारी रात्री हातपाय धुण्यासाठी दिवान शाह दर्गा तलावाच्या काठावर उभा होता. या दरम्यान अचानक त्याचा पाय घसरला आणि तो तलावात पडला. अपघाताची माहिती मिळताच आजूबाजूच्या परिसरातील लोक मोठ्या संख्येने तेथे जमले. अग्निशमन दलाचे कर्मचारी आणि भोईवाडा पोलिस ठाण्याचे पथक घटनास्थळी पोहोचले आणि शकीलचा मृतदेह तलावातून बाहेर काढून आयजीएम रुग्णालयात नेला. या घटनेची पोलिसांनी पुढील कारवाई सुरू केली आहे.
या घटनेनंतर स्थानिक नागरिकांनी भिवंडी महानगरपालिकेविरुद्ध संताप व्यक्त केला. त्यांचे म्हणणे आहे की तलावाभोवती सुरक्षा भिंत बांधण्यात आलेली नाही, यामुळे येथे वारंवार अपघात होत असतात. अनेक वेळा मुले, वृद्ध आणि इतर लोकांना आंघोळ करताना किंवा मासेमारी करताना आपले प्राण गमवावे लागले आहेत. या मृत्यूला महानगरपालिका जबाबदार आहे आणि पीडितेच्या कुटुंबाला भरपाई मिळावी अशी नागरिकांची मागणी आहे. तसेच, तलावाभोवती लवकरात लवकर सुरक्षा भिंत किंवा रेलिंग बांधण्यात यावी. कुटुंबाला तात्काळ नुकसानभरपाई मिळावी आणि तलावाभोवती सुरक्षा भिंतीचे काम विलंब न करता सुरू करावे अशी स्थानिकांची मागणी आहे.
0
Report
RSRahul shukla
FollowAug 31, 2025 04:45:58Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी ,लोगों में दहशत
प्राचीन शिव मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना , शिवलिंग पर बने चांदी के श्रृंगार को चोरों ने उड़ाया
चांदी की चढ़ी परत को भी काट कर उठा ले गए चोर , ग्रामीणों में भारी आक्रोश
सुबह जल चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालुओं ने देखा तो मचा हड़कंप , ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
कुछ दिन पूर्व इसी गांव में असलहे के दम पर महिला से भी हुई थी लूट
ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर , पुलिस ने शुरू की जांच
अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली के मानशाहपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर को चोरों ने बनाया है निशाना
बाइट शिवप्रकाश स्थानीय निवासी
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 31, 2025 04:45:52Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
पुलिस ने 7.65 ग्राम की हेरोइन जिसकी कीमत 7 लाख रूपये व 135820 रूपये के साथ एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में सरायमीर थाने की पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पवई लाडपुर गांव से एक महिला को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि उसका बेटा नशे का सामान लेकर आता था, वहीं माँ पुड़िया बनाकर बेचती थी। इस छापेमारी में पुलिस ने 153 पुड़िया 7.65 ग्राम की हेरोइन, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 7 लाख रूपये तथा उसके पास 1,35,820 रूपये नकद के साथ महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया। हालांकि उसका बेटा फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
V.O. :- पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की, जहां एक व्यक्ति दीवार फादकर भाग गया, जबकि एक महिला प्रमिला यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने कहा की उसका बेटा हीरोइन लाकर देता था, जिसे वह पुड़िया बनाकर अपने पास रख लेती थी। वह अपने घर का दरवाजा हमेशा बंद करके रखती थी जहां पैसे लेकर घर के अंदर से उस नशे का सामान पकड़ा देता थी। गिरफ्तार महिला को न्यायालय के बाद जेल भेजा गया। वहीं आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी के बैंक अकाउंट डिटेल की जानकारी की जा रही है की वह कैसे ट्रांजैक्शन करते थे। जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।
Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
Report