शाहजहांपुर की पुवायां तहसील बनी अखाड़ा, महिला लोकपाल और फरियादी महिला के बीच मारपीट
शाहजहांपुर के पुवायां तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब महिला लेखपाल और एक फरियादी महिला के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, प्रशासनिक स्थल पर हुई इस घटना ने नारी सशक्तिकरण के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि महिला कई दिनों से निवास प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर दोनों पक्षों में पहले तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। घटना के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद वकील व लोगों ने मामले को शांत कराया,कुछ देर बाद सभी लोकपाल कोतवाली पहुंचकर महिला के खिलाफ तहरीर दी,वहीं पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|