शाहजहांपुर में पंजाबी महासभा ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्यौहार
महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यहां सैकड़ों पंजाबी परिवारों ने उत्साह और परंपरा के साथ पर्व मनाया। लोहड़ी महोत्सव अटल ऑडिटोरियम में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महासभा के अध्यक्ष लाजपत राय बत्रा एवं पदाधिकारियों द्वारा ईश वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर बरेली पंजाबी महासभा के पदाधिकारी एवं जनपद के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार लोहड़ी जगाई गई और प्रसाद का वितरण किया गया।कार्यक्रम में सैकड़ों पंजाबी परिवारों ने भाग लिया। महासभा की ओर से उन परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनके घर पहली लोहड़ी की खुशियां आई हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नृत्य कर पर्व की खुशियां साझा कीं।महासभा के अध्यक्ष लाजपत राय बत्रा ने बताया कि “लोहड़ी हमारी संस्कृति और एकता का पर्व है। ऐसे आयोजनों से समाज आपस में जुड़ता है।” कार्यक्रम के अंत में महासभा के महामंत्री सुनील गुप्ता एवं रोमी आनंद ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। आयोजन के संयोजक सुरेंद्र सेठी, प्रेम नारंग, विजय तुली, गिरीश चोपड़ा एवं हरीश बजाज रहे। लोहड़ी महोत्सव ने एक बार फिर पंजाबी संस्कृति की जीवंत झलक दिखाई और आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|