Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahjahanpur242001

शाहजहांपुर तहसील में वकीलों का हंगामा, ऑफिस में लगाए गए ताले

Nov 28, 2024 10:53:23
Shahjahanpur, Uttar Pradesh

शाहजहांपुर में वकीलों ने आज तहसील में जमकर हंगामा किया , यहां वकीलों ने धरना प्रदर्शन करते हुए तहसील के सभी कार्यालयो में अपने ताले डाल दिए,और जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सभी वकील बार संघ के महामंत्री पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज की जाने से नाराज थे। फिलहाल वकीलों ने मुकदमा खत्म न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPritesh Sharda
Nov 17, 2025 07:10:57
Neemuch, Madhya Pradesh:ANCHOR : नीमच। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) नीमच की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा-छोटी सादड़ी रोड पर स्थित नरसिंहगढ़ टोल प्लाजा पर एक पिकअप वाहन से 5.193 किलोग्राम अफीम जब्त की। एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। सीबीएन अधिकारियों ने नरसिंहगढ़ टोल प्लाजा पर एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप को रोककर तलाशी ली। इस दौरान वाहन में छिपाकर रखी गई अफीम मिली। जो अलग-अलग पॉलिथीन में भरी थी। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि यह मादक पदार्थ राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से लाया गया था। इसे नागौर जिले की ओर सप्लाई के लिये ले जाया जा रहा था। सीबीएन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जब्त अफीम और पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। तस्करी के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया है。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 17, 2025 07:10:41
Sagar, Madhya Pradesh:अब एक और आय ए एस सायबर ठगो के निशाने पर, कलेक्टर के नाम पर बनी फर्जी फेसबुक आई डी..एंकर/ इन दिनों सायबर ठगो के निशाने पर एमपी के आय ए एस अफसर है और ये ठग उनके नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगने की फिराक में है। कुछ दिन पहले दमोह के कलेक्टर सुधीर कोचर की फोटो लगाकर वियतनाम के मोबाइल नंबर पर वॉट्सएप एकाउंट बनाया गया और इसे लेकर दमोह कलेक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो अब दमोह से लगे सागर जिले में भी कलेक्टर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है जब उनके नाम और वास्तविक फोटो को लगाकर फेसबुक आई डी बनाई गई है। दरअसल बीते कुछ दिनों से सागर और आसपास रहने वाले लोगों को सागर कलेक्टर संदीप जी आर के नाम से बनी फेसबुक आई डी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आ रही थी, लोग जिले के मुखिया की फ्रेंड रिक्वेस्ट को देखकर बेहद खुश हो रहे थे कि कलेक्टर उन्हें अपनी मित्रता सूची में शामिल कर रहे हैं और लोगों ने लपक कर रिक्वेस्ट को स्वीकार किया लेकिन कुछ जागरूक लोगों को इस पर शक हुआ तो उन्होंने कलेक्टर संदीप जी आर से संपर्क किया और उन्हें इस फेसबुक आई डी के बारे में बताया और जब खुद डीएम संदीप जी आर ने इस आईडी को देखा तो वो हैरान रह गए क्योंकि इसमें न सिर्फ उनका नाम था बल्कि उन्हीं की फोटो प्रोफाइल पिक्चर में लगाई गई थी। कलेक्टर ने इस बात को गंभीरता से लिया और सागर सायबर सेल में इसकी सूचना दी है और पता लगाने को कहा है कि आखिर कौन ये सब कुछ कर रहा है। कलेक्टर ने अपने ऑफिशियल एक्स एकाउंट पर बकायदा ट्वीट कर ये साफ किया है कि जिस आईडी से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट मिल रही है वो फर्जी आई डी है और इससे उनका कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि इस आईडी या उनके नाम से कोई किसी भी प्रकार की डिमांड करे या मदद या पैसे की मांग करे तो लोग उसे पूरा न करें और सतर्क और सावधान रहें।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 17, 2025 07:10:28
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। शहर के एक किराना दुकान में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर करीब 60 हज़ार रुपये नगदी पार कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि दो चोर रात के अंधेरे में कम्बल ओढ़कर दुकान तक पहुंचे। दोनों कुछ देर तक दुकान के बाहर बैठे रहे, जैसे मौके का इंतज़ार कर रहे हों। इसके बाद एक चोर ने शटर का ताला तोड़ा, जबकि दूसरा बाहर ही निगरानी करता रहा। जैसे ही ताला टूटा, एक चोर दुकान के अंदर घुस गया और कैश काउंटर में रखी पूरी नकदी निकाल ली। बाहर मौजूद दूसरा चोर शटर को आधा बंद कर वहीं बैठा रहा ताकि किसी को शक न हो। अंदर से नकदी मिलते ही वह चोर बाहर आया, साथी ने शटर उठाया और दोनों मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद पुलिस की रात में होने वाली गश्त और चेकिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लगातार कॉम्बिंग गश्त और बेवजह घूमने वालों की चेकिंग के दावों के बावजूद ऐसे संदिग्ध पुलिस की नजरों से कैसे बच गए? फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर दोनों चोरों की तलाश में जुटी है。
0
comment0
Report
SKShubham Koli
Nov 17, 2025 07:10:01
Thane, Maharashtra:ठाणे डोंबिवली नंतर आता भिवंडी क्षेत्रामधील तब्बल दीड ते 2000 अनधिकृत दुकानांवर प्रशासनाचे होणार कारवाई.. दुकानदारांनी घेतली उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांची भेट.. उच्च न्यायालयाच्या आदेशानुसार गेल्या काही दिवसांपासून ठाणे महानगरपालिका व कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्रामध्ये मोठ्या प्रमाणात कारवाईला वेग आला आहे अशातच आता भिवंडी क्षेत्रातील अंजुर फाटा येथील तब्बल दीड ते दोन हजार दुकानांवर प्रशासनच्या वतीने कारवाई करण्यात येणार आहे रोड वाइंडिंग चे कारण देत ही कारवाई केली जाणार असल्याचं दुकान धारकांना सांगितले मात्र अनेक वर्षांपासून आम्ही त्या ठिकाणी दुकाने चालवत आहोत आमचा देखील प्रशासनाने विचार करावा आम्हाला देखील योग्य तिथे जागा मिळावी अन्यथा कारवाई थांबविण्यात यावी अशा मागण्यांना अनुसरून अनेक दुकानधारकांनी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांची भेट घेतली.. शिंदे यांनी तात्काळ अधिकाऱ्यांना फोन लावत कारवाईला स्थगिती आणली आहे असे यावेळी दुकानधारक म्हणाले आहेत...
0
comment0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
Nov 17, 2025 07:08:29
62
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 17, 2025 07:07:37
59
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Nov 17, 2025 07:07:25
Patna, Bihar:2005 में सत्ता से हटने के बाद राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड का आवास रहने के लिए मिला था और इस आवास में लालू परिवार अपने 7 बेटियों और 2 बेटों के साथ रहने आ गए और बदलते वक्त के साथ इस आवास में रौनक भी भी बढ़ी पर तेजप्रताप की ऐश्वर्या राय से शादी के कुछ ही दिनों बाद जब घर से बहु को निकाला गया और फिर बड़े बेटे तेज प्रताप को निकाला गया तो परिवार का दुर्दिन शुरू हुआ और तेजप्रताप ने जयचंद को आरोपित किया । जयचंद यानी संजय यादव जो आरजेडी से राज्य सभा सदस्य है और तेजेस्वी के दोस्त हैं पर आरोप लगने शुरू हुए और जब चुनावी नतीजों के बाद रोहिणी ने आरोप लगाया तो उसे भी बाहर कर दिया गया। उसके बाद रागनी, चंदा और राजलक्ष्मी भी बाहर हुई और अब इस आवास में तेजेस्वी और उनकी पत्नी राजश्री और मीसा के साथ लालू राबड़ी है। परिवार से बहु बेटी को निकाले जाने के बाद इस आवास के बाहर सन्नाटा पसरा है।
60
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 17, 2025 07:06:33
CHANDI, Harnaut, Bihar:विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही अपराधियों के हौसले फिर से बुलंद हो चुके हैं ताजा मामला नालंदा जिला का है जहां भागनबीघा थाना क्षेत्र इलाके के मोरातालाव गांव में मामूली से विवाद को लेकर युवक की घर में घुसकर पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक पिछले 1 साल से पानीपत में रहकर मजदूरी करता था और वह शनिवार को ही पानीपत से अपने गांव मोरातालाब लौटा था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पिछले तीन सालों से अपने ही गोतिया से गली और रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था यही विवाद फिर से रविवार की देर शाम तूल पकड़ लिया और इसी विवाद में घर में घुसकर युवक पवन पासवान की ईट पत्थरो से पिट पिट कर हत्या कर दिया. परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने लेकर आरोप लगाया. परिजनों ने आरोपी सरयुग पासवान के ऊपर भी ईट पत्थरों से हमला कर दिया. गनीमत यह रही की पुलिस मौके के पर मौजूद थी अन्यथा मॉब लिंचिंग की घटना भी घट सकती थी. परिजनों ने बताया कि उसका गोतिया दबंग प्रवृत्ति का है अक्सर वह किसी न किसी के साथ मारपीट करते रहता है. घटना की जानकारी मिलने पर भागनबीघा थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. वहीं इस मामले में फिलहाल सरयुग पासवान की गिरफ्तारी हुई है. मौके पर स्पेशल की टीम को बुलाया गया है.
60
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 17, 2025 07:06:03
Qazigund, :जसीर बिलाल ने आत्मघाती हमलावर बनने से इनकार करते हुए कहा कि आत्महत्या इस्लाम में पाप है। जसीर के पिता, जिन्होंने खुद को आग लगा ली थी, घायल हो गए। गिरफ्तार डॉक्टरों ने पूछताछ में खुलासा किया: विज्ञान के छात्र जसीर बिलाल को डॉ. उमर 2023 से आत्मघाती बम विस्फोट के लिए कट्टरपंथी बना रहे थे, लेकिन जब 2025 में उनसे हमला करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि आत्महत्या इस्लाम में पाप है। काजीगुंड के एक व्यक्ति, जिसकी पहचान जसीर (उर्फ 'दानिश' या जसीर बिलाल) के रूप में हुई है, को श्रीनगर पुलिस ने हाल ही में दिल्ली लाल किला कार विस्फोट और "सफेदपोश" आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में हिरासत में लिया था। जाँच से पता चला कि मॉड्यूल के मास्टरमाइंड डॉ. उमर नबी ने जसीर का ब्रेनवॉश किया था और उसे आत्मघाती हमलावर बनाने के लिए तैयार किया था। राजनीति विज्ञान स्नातक जसीर की मुलाकात अक्टूबर 2023 में कुलगाम की एक मस्जिद में आतंकी मॉड्यूल से हुई। उसे हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फ़लाह विश्वविद्यालय के पास एक किराए के मकान में ले जाया गया, जहाँ विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. उमर नबी ने कई महीनों तक उसका दिमाग़ इस तरह से धोया कि वह आत्मघाती हमला कर सके। अप्रैल 2025 में जसीर के पीछे हटने पर यह योजना नाकाम हो गई। उसने अपने इनकार के दो मुख्य कारण बताए: उसकी ख़राब आर्थिक स्थिति और, सबसे अहम, उसका यह विश्वास कि इस्लाम में आत्महत्या हराम है। मॉड्यूल के अन्य सदस्य शुरू में उसे एक ओवर-ग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में काम पर रखना चाहते थे, लेकिन डॉ. उमर ने एक आत्मघाती हमलावर पर ज़ोर दिया। मानmesh कर कहा गया कि जसीर के इनकार के बाद, डॉ. उमर खुद आत्मघाती हमलावर बन गया और उसने विस्फोटकों से लदी एक कार चलाई, जिसमें 10 नवंबर, 2025 को दिल्ली के लाल किले के पास विस्फोट हुआ, जिसमें 13 लोग मारे गए। कार में मिले मानव अवशेषों के डीएनए नमूने डॉ. उमर की माँ के डीएनए नमूनों से मेल खाते थे, जिससे हमलावर के रूप में उनकी पहचान की पुष्टि हुई। अन्य सह-आरोपी डॉक्टरों (डॉ. अदील राथर और डॉ. मुजफ्फर गनई) की गिरफ्तारी के बाद हुई जसीर की हिरासत और पूछताछ ने श्रीनगर पुलिस को प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े पूरे अंतरराज्यीय आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जसीर के पिता, जो एक स्थानीय मेवे विक्रेता हैं, को कथित तौर पर उनके बेटे की हिरासत के बाद पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जसीर के पिता, बिलाल वानी को खुद को आग लगाने की कोशिश के बाद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। यह घटना जसीर बिलाल और उनके चाचा, नवीद वानी को दिल्ली लाल किला कार विस्फोट और संबंधित आतंकी मॉड्यूल के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद हुई। बिलाल वानी ने कथित तौर पर अपने हिरासत में लिए गए बेटे और भाई से मिलने की अनुमति बार-बार न दिए जाने के बाद "निराशा" और "पीड़ा" के कारण खुद को आग लगा ली। उसने जलने के घाव लगाए और उसे अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे श्रीनगर के श्री महाराजा Hari सिंह (SMHS) अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना ने एक राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अधिकारियों की कथित "अत्याचार" की निंदा की और पुलिस से पिता को उसके परिवार के सदस्यों से मिलने देने का आग्रह किया। जसीर अभी भी "सफेदपोश" आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने के बारे में पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में है। इस घटना ने इस बात को उजागर किया है कि कैसे डॉक्टरों सहित उच्च योग्यता वाले व्यक्तियों को कथित तौर पर कट्टरपंथी बनाया गया और एक परिष्कृत आतंकी साजिश में शामिल किया गया।
15
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Nov 17, 2025 07:05:42
Koderma, Jharkhand:कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र स्तिथ बैजनाथ नगर में एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं । चोरों ने लाखों के जेवरात सहित लाखो के नगदी पर हाथ साफ किया हैं । हालांकि एक घर मे चोर चोरी करने में असफल रहें ,लेकिन एक घर मे चोरों ने बड़े ही इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं । जिस घर मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं वहां शराब की बोतल भी बरामद की गई हैं जिससे प्रतीत होता हैं कि चोरों ने पहले शराब का सेवन किया उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।फिलहाल तिलैया पुलिस घटना स्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गई हैं । पीड़ित अनिल साव ने बताया कि वे लोग गाँव छथियारी मे गई हुए थे और उन्हें आज पड़ोसी से सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ हैं और जब वे घर पहुँचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और जेवरात और नगद 3 लाख रुपये गायब थे ।
61
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 17, 2025 07:05:23
38
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Nov 17, 2025 07:05:08
25
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 17, 2025 07:04:34
Sagar, Madhya Pradesh:अजब एमपी का गजब कारनामा, कई दिनों से बावड़ी में मरी पड़ी रही गाय, पानी का उपयोग करते रहे लोग। अब सूबे के सागर के मालथोन ब्लाक के नाऊ ढाना ग्राम पंचायत के नानोनी गांव में एक पुरानी बावड़ी है, जिसे मंदिर के पास माना जाता है। गांव की लाइफ लाइन है और लोग पानी पीने व दैनिक कार्यों के लिए इसका पानी इस्तेमाल करते हैं। पानी में बदबू और स्वाद बदलने पर ग्रामीणों ने बावड़ी के अंदर देखा तो गाय का सड़ा हुआ शव तैर रहा था, लगता है कि गाय कई दिनों पहले बावड़ी में गिरी और शव ऊपर आया। इसके कारण पानी प्रदूषित हो गया होगा। ग्रामीणों ने शव बाहर निकाला, पर उन्हें डर है कि पानी से लोग इन्फेक्शन का शिकार न हों और बुखार की शिकायत भी आ रही है। ग्राम पंचायत और प्रशासन से बावड़ी को ठीक कराने और स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाने की मांग है ताकि लोगों को पता चले कि दूषित पानी से स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ सकता है।
33
comment0
Report
Advertisement
Back to top