Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahjahanpur242001

शाहजहांपुर में 12 करोड़ की लागत से तीन मार्गों का लोकार्पण

Dec 26, 2024 06:47:33
Shahjahanpur, Uttar Pradesh

Shahjahanpur: भाजपा सांसद अरुण सागर और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन मार्गों का लोकार्पण किया। नगर विधानसभा क्षेत्र के भावल खेड़ा और सलिया में इन मार्गों का उद्घाटन किया गया। इनमें शाहजहांपुर रोड से गुलरिया रोड तक 5 किलोमीटर और मोहम्मदी रोड से जमालपुर तक 6 किलोमीटर का निर्माण शामिल है। कार्यक्रम में कार्यदाई संस्था के अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान सांसद और वित्त मंत्री का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Oct 16, 2025 03:15:30
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 16, 2025 03:15:15
Bihar:सरायरंजन विधानसभा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे चुनावी सभा का आगाज , विजय चौधरी के नामांकन के बाद करेंगे सभा को संबोधित समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा के नरघोगी स्थित खेल मैदान में आज दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्थानीय जदयू प्रत्याशी मंत्री विजय कुमार चौधरी के नामांकन के पश्चात एक चुनावी सभा को करेंगे संबोधित। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की चुनावी सभा को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जनसभा के लिए तैयार पंडाल में क़रीब 18 हज़ार कुर्सियाँ लगाई जाएँगी। बताया जाता है कि जनसभा में क़रीब 30 हज़ार लोगों के पहुँचने की संभावना है। दोपहर क़रीब एक बजे चुनावी सभा शुरू होगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, सांसद संजय कुमार झा सहित कई अन्य राज्य स्तरीय नेताओं के पहुँचने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 16, 2025 03:05:21
Noida, Uttar Pradesh:मथुरा: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बुधवार शाम का श्रद्धालु की मौत हो गई। बताया जा रहा है बुजुर्ग दमे के मरीज थे। दर्शन करने के बाद जब वह गेट नंबर 4 से बाहर निकल रहे थे उस समय उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्‍हें इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन वहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी पहचान मेरठ के कृपाल सिंह के रूप में हुई है। कृपाल सिंह मेरठ के मवाना के गांव निलोहा के रहने वाले थे। वह अपने भतीजे टीटू और गांव के दूसरे लोगों के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने आए थे। बुध्‍वार शाम को भीड़ के बीच उन्‍होंने दर्शन किए। भीड़ के दबाव के कारण उनका बीपी बढ़ गया ओर अस्‍थमा का अटैक आ गया।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Oct 16, 2025 03:05:11
Buxar, Bihar:एंकर - बक्सर के सांसद और राजद नेता सुधाकर सिंह ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुधाकर सिंह ने कहा है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है, और सीटों को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सीट शेयरिंग तय हो चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान जल्द कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर उन्होंने एनडीए गठबंधन पर सवाल खड़े किए हैं। सुधाकर सिंह ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक न तो कोई स्पष्टता है, न ही कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। इधर, महागठबंधन की ओर से भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ब्रह्मपुर से आरजेडी प्रत्याशी शंभूनाथ यादव ने कल अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं डुमरांव सीट से माले नेता अजीत कुशवाहा ने भी बिना सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा के नामांकन कर दिया।
0
comment0
Report
YKYOGESH KHARE
Oct 16, 2025 03:04:46
Nashik, Maharashtra:कळवण तालुक्यातील बेपत्ता तरुण प्रकरणी कळवण पोलिस ठाण्यावर झालेल्या दगडफेकीनंतर पोलिसांनी एकूण २०० दंगेखोरांचा सहभाग असल्याचे निष्पन्न केले आहे. त्यापैकी ६४ आरोपींची संपूर्ण ओळख पटविण्यात पोलिसांना यश आले आहे. या सर्वांविरुद्ध कडक कारवाई सुरू आहे. दगडफेक, सरकारी कामात अडथळा, आणि कायदा सुव्यवस्था बिघडवण्याच्या कलमांखाली गुन्हे दाखल करण्यात आले आहेत. तपासादरम्यान पोलिसांनी १५ आरोपींना अटक करून १४ ऑक्टोबर कळवण न्यायालयासमोर हजर केले असता त्यांना सर्वांना २७ऑक्टोबरपर्यंत न्यायालयीन कोठडी सुनावण्यात आली. त्यांची नाशिक मध्यवर्ती कारागृहात पाठविण्यात आले.
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 16, 2025 03:04:26
Baran, Rajasthan:वन विभाग ने डेढ़ सौ बीघा वन भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई बारां के नाहरगढ़ रेंज में वन की जमीन पर जेसीबी से टेंस खोदकर अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की है। उपवन संरक्षक बारां सुनील कुमार गौङ के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी नाहरगढ़ हरि राम चौधरी के नेतृत्व में रेंज नाहरगढ़ के नाका ढिकोनियां के मौजा घटटा में वनभूमि पर तीन जेसीबी मशीन की मदद से ट्रेंच खोद कर लगभग 150 बीघा वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। रेंजर हरिराम चौधरी ने बताया कि वन भूमि पर अज्ञात लोगों द्वारा हंकाई कर दी गई थी जिस पर वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान रेंज नाहरगढ़, रेंज किशनगंज, रेंज केलवाड़ा स्टाफ मौजूद रहे।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 16, 2025 03:04:10
Jasa, Bihar:स्लग - कैमूर में 100 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार चुनाव से पहले मोहनिया बड़ी चेकपोस्ट पर पुलिस-उत्पाद टीम की बड़ी कार्रवाई, बालू-गिट्टी ढोने वाले ट्रक से 915 लीटर शराब पकड़ी गई, दोनों चालक गिरफ्तार。 वियो - कैमूर जिले में विधानसभा चुनाव से पहले शराब तस्कर शराब स्टोर करने में लगे हुए हैं वहीं शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिख रहा है। बुधवार देर रात मोहनिया स्थित समेकित जांच चौकी बड़ी चेकपोस्ट पर संयुक्त जांच अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी खेप शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। टीम ने बालू और गिट्टी ढोने वाले एक ट्रक से 100 पेटी विदेशी शराब बरामद की है, जिसका कुल मात्रा करीब 915.6 लीटर बताई गई है। जी मीडिया से खास बातचीत में उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वाराणसी की ओर से आ रहा एक ट्रक शराब लदा हुआ है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने चौकसी बढ़ा दी और संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। जब एक हाईवा ट्रक की स्कैनिंग कराई गई तो उसमें भारी मात्रा में शराब की खेप होने की पुष्टि हुई। इसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया और चालक राम जन्म कुमार तथा सह चालक अंतिम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में चालक ने बताया कि वह वाराणसी से शराब लोड कर सासाराम जा रहा था। ट्रक के मालिक के निर्देश पर यह खेप पहुंचाई जा रही थी। उसने यह भी स्वीकार किया कि इससे पहले भी चार बार वह इस तरह की शराब की डिलीवरी कर चुका है। एक खेप पहुंचाने पर उसे सात हजार रुपये मिलते थे।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 12 से 13 लाख रुपये है। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम इस मामले में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच में जुट गई है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। प्रशासन चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान और भी तेज करने की तैयारी में है。 बाइट – गौतम कुमार, उत्पाद अधीक्षक कैमूर बाइट – राम जन्म कुमार, ट्रक चालक
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Oct 16, 2025 03:03:55
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर - 24 किन्नरों के एक साथ जहर पीने की ख़बर, नंदलालपुरा में हाहाकार मचा। इलाज के लिए सभी को MYH हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इंदौर के थाना पंढ़रीनाथ के नंदलालपुरा क्षेत्र में किन्नरों के दो गुट के आपसी विवाद में करीब 24 किन्नरों ने बंद कमरे में फिनायल पी लिया था, जिसकी जानकारी लगते से ही पुलिस द्वारा कमरा खुलवाकर सभी को MYH हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, Dr द्वारा सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है, और उनका उपचार जारी है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और किन्नरों द्वारा दूसरे गुट से प्रताड़ना की बात जो आई है उसमें पुलिस द्वारा जांच कर रहे है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। एम वाय अस्पताल पहुँच कर भी किया हंगामा पेट्रोल डाल ख़ुद को आग लगाने का किया प्रयास
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 16, 2025 03:03:42
Damoh, Madhya Pradesh:कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल अपनी ही जाति के युवक से मेला खाने के लिए कहा, पत्रकारों से पूछी जाति.. एंकर/ एमपी में दमोह जिले के सतरिया में ओबीसी वर्ग के युवक से ब्राह्मण समाज के युवक के पैर धुलवाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, सियासतदार सियासी दाव खेल रहे हैं तो इस सियासत में नेताओं के बोल भी बिगड़ रहे है। कांग्रेस के एक विधायक के बिगड़े बोल वाला वीडियो सामने आया है जिसके बाद मामला अब और बढ़ गया है। देखिए ये खास रिपोर्ट.. वी ओ/ दमोह जिले के सतरिया में ओबीसी वर्ग के युवक से ब्राह्मण समाज के युवक के पैर धुलाई कांड ने पूरे देश में खलबली मचा दी है, संविधान और कानून से चलने वाले इस देश में तालिबानी सजा देने वाले इस कांड ने फिर कई सवाल खड़े किए तो सूबे में इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है तो प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले का संज्ञान लेकर एक जांच समिति बनाई है। इस समिति में दो पूर्व विधायक फूल सिंह बररईया विनय सक्सेना और सतना जिले के मौजूदा कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को सदस्य बनाया है। ये समिति उस गांव में पहुंची जहां ये पूरा कांड हुआ। कमेटी ने पीड़ित माने जा रहे कुशवाहा समाज के लोगों से सामूहिक भेंट की लेकिन इस भेंट के दौरान अपनी ही जाति के लोगों के साथ कांग्रेस विधायक के बोल इस कदर बिगड़े कि जिसे सांत्वना देने विधायक पहुंचे थे उस वर्ग के साथ उतना ही हुआ जितना इस वर्ग के युवक से पैर धुलवाने का मामला हुआ। इस घटना का वीडियो अब अलग सुर्खियों है जिसमें कांग्रेस विधायक कुशवाहा समाज के एक युवक से गू यानी मेला खाने तक का कह रहे है। दरअसल कांग्रेस की ये टीम कुशवाहा समाज के लोगों से बात कर रही थी और इसकी अगुवाई इसी समाज से आने वाले कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा कर रहे थे, बातचीत के दौरान कुशवाहा समाज के एक युवक से उनकी बात चल रही थी और युवक चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था कि पैर धुलाई कांड में जिन लोगों के नाम उछाले जा रहे हैं वो इसमें शामिल नहीं है और जबरन मामले को तूल दिया गया, युवक ने साफ कहा कि वो सच सच ही बोलेगा, ये सुनकर कांग्रेस विधायक कुश_CALLBACK मौके पर पहुंचते थे और युवा की बात सुनते थे, यह वीडियो भी अलग सुर्खियों में है। bhate/ कांग्रेस विधायक के भड़कने के वीडियो.. वी ओ/ कांग्रेस विधायक के बोल यहीं भर नहीं बिगड़े बल्कि जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता में भी विधायक भड़के भड़के नजर आए और पत्रकारों से उनकी जाती पूछते रहे। जब पत्रकारों ने सवाल किया कि AI के जरिए फोटो बनाने वाले ने जूतों की माला वाली फोटो पोस्ट की जिससे विवाद शुरू हुआ तो क्या उस युवक की गलती नहीं है? सवाल सुनकर विधायक कुशवाहा भड़क गए और पत्रकार से उसकी जाति पूछने लगे। हालांकि विधायक के भड़कने के बाद पत्रकारों ने भी उनसे कई तीखे सवाल किए。 ... विधायक के भड़कने के वीडियो.. वी ओ/ पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दमोह पहुंची कांग्रेस की इस टीम का रवैया साफ कर रहा है कि कांग्रेस सिर्फ सियासी दाव चलने के लिए यहां आई और मन की बात न होने पर पहले पीड़ित पक्ष के युवक पर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया और फिर पत्रकारों के साथ गलत बात की। इन दोनों ही बातों के सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज में भी कांग्रेस के विधायक के प्रति रोष फैल गया। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों की माने तो कांग्रेस नेता ने जो कहा और किया वो ठीक नहीं है और इस से पार्टी की छवि खराब होती हे。 bाइट/ मनीष नगाइच ( सदस्य ब्राह्मण समाज दमोह) वी ओ/ पैर धुलाई कांड को लेकर जहां पीड़ित कुशवाहा समाज की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के साथ अन्य पर मामला दर्ज कर दो लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए ब्राह्मण युवक की जूतों की माला पहने फोटो को वायरल करने वाले पुरूषोतम कुशवाहा के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गई जिसे लेकर पीड़ित परिवार लगातार पुलिस के पास जा रहे हैं लेकिन उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं हुईं। इस बात को लेकर मंगलवार को ब्राह्मण समाज ने एसपी को ज्ञापन भी दिया है, ब्राह्मण समाज की माने तो पुलिस एकतरफा कार्यवाही कर रही हे और ये न्याय व्यवस्था के खिलाफ है。 bait/ मुकेश पांडे ( सदस्य ब्राह्मण समाज दमोह) वी ओ/ इस मामले में कांग्रेस भले ही मुद्दा बनाकर लाभ लेने की कोशिश में जुटी हो लेकिन उनके नेताओं की हरकते कहीं न कहीं नुकसान ज़रूर कर रही है। प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त कमेटी पीड़ित कहे जा रहे कुशवाहा समाज को न्याय दिलाने की बात कह रही है लेकिन इसी कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रदेश प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश नायक का कुछ अलग ही बयान है। नायक के मुताबिक पैर धुलवाने वाले अनुज पांडे के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन विवाद की जड़ AI फोटो को पोस्ट करने वाले पुरुषोत्तम कुशवाहा के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग नायक कर रहे है। मुकेश नायक ने इसे एक बड़ा षड्यंत्र करार दिया है और कहा है कि दो लोगों की लड़ाई में समाजों को घसीटा जा रहा है और समाज के तानाबाना को तोड़ने का काम हो रहा हे。 bाइट/ 1 मुकेश नायक ( पूर्व मंत्री , अध्य्क्ष मीडिया सेल कांग्रेस एमपी) वी ओ/ कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने दमोह के इस पूरे घटनाक्रम पर सत्ताधारी भाजपा का षड्यंत्र करार दिया है, उनका आरोप हे कि दमोह में पैर धुलाई कांड और ग्वालियर में एडवोकेट अनिल मिश्रा का बाबा साहब पर दिया आपत्तिजनक बयान भाजपा की साजिश है और इन मुद्दों को लेकर भाजपा लाभ लेना चाहती है。 bाइट/ 2 मुकेश नायक ( पूर्व मंत्री अध्यक्ष कांग्रेस मीडिया सेल एमपी) वी ओ/ दमोह के इस बड़े मामले को एमपी हाई कोर्ट से खुद संज्ञान में लिया है इसे बड़ा मामला मानते हुए जिला और पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने के आदेश के साथ इस कांड में शामिल लोगों पर NS A के تحت कार्यवाही करने के लिए भी आदेशित किया है। 15 तारीख को हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दमोह के एसपी से जानकारी मांगी और फटकार लगाई है और आज यानी 16 अक्टूबर तक NS A की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। किसी मामले में हाई कोर्ट का खुद संज्ञान लेना बड़ी बात है और ये बात कहीं न कहीं पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगा रही है। वहीं कांग्रेस के आरोपों और टिप्पणी पर भाजपा का बयान भी सामने आया है। प्रदेश के पशुपालन मंत्री और भाजपा नेता लखन पटेल ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारा है और कहा है कि कांग्रेस को हर बात पर राजनीति नहीं करना चाहिए, चूंकि अब मामला हाई कोर्ट ने अपने संज्ञान में लिया है लिहाजा अब किसी को भी इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए。 bाइट/ लखन पटेल ( पशुपालन मंत्री भाजपा नेता एमपी) वी ओ/ बहरहाल इस मामले के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है दो जातियों के बीच टकराहट बड़ रही है और कोर्ट का रुख भी सख़्त है ऐसे में आगे क्या हालत बनते है देखना होगा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top