Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahjahanpur242001

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल शाहजहांपुर दौरे पर

Dec 23, 2024 10:07:42
Shahjahanpur, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल शाहजहांपुर आएंगी। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। आज वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कल प्रेक्षागृह में जनपद रत्न अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 09, 2025 11:50:39
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 11:47:13
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 11:45:21
Basti, Uttar Pradesh:बस्ती/ कुरियार खास ।। उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ जहां शुद्ध पर्यावरण एवं हरियाली बनाये रखने के लिए पेड़ लगवा रही है, वहीं दूसरी तरफ वन माफिया सैकड़ों पेड़ों को कटवा कर नष्ट कर शासन प्रशासन को ठेगा दिख रही है।। मामला बस्ती जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरियार खास का है। वन माफिया बेधड़क होकर करीब सैंकड़ो हरे जामुन के पेड़ को काट कर उठा ले गये वन विभाग के स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों की सांठ- गांठ से निडर होकर सैंकड़ो हरे जामुन की पेड़ क़ो कटवा ले गये वन माफिया, सोती रही वन विभाग। वन माफियाओं द्वारा काटे गए सैकड़ों हरे जामुन के पेड़ों का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल। पड़ताल के दौरान ठेकेदार/वन माफिया ने प्रेस की टीम से यह कहकर पल्ला झाड लिया कि परमीशन लेकर कटा रहे हैं।
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Dec 09, 2025 11:42:49
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच जिले के जावद में शिक्षा और तकनीक का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की पहल पर यहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रशिक्षण शुरू किया गया है, जो अब बच्चों के भविष्य का मार्ग बदलने जा रहा है। कुल 1245 बच्चे इस आधुनिक शिक्षा से जुड़ चुके हैं और जल्द ही यह लक्ष्य 1500 छात्रों तक पहुंचाने का है। जावद में 25 शासकीय और 2 निजी विद्यालयों के विद्यार्थी यह एआई प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि 26 जनवरी 2027 तक हर प्रशिक्षित छात्र कम से कम बीस हजार रुपए मासिक कमाने में सक्षम हो सके। आज जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी प्रगति की जानकारी ली। सकलेचा ने बच्चों के एआई प्रोजेक्ट्स, उनके अनुभव और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। बच्चों ने भी बताया कि एआई कौशल सीखकर वे किस तरह नए अवसरों के लिए तैयार हो रहे हैं। जावद में एआई शिक्षा की यह शुरुआत भविष्य के रोजगार और नवाचार की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Dec 09, 2025 11:42:22
Delhi, Delhi:गोवा पुलिस के मुताबिक गोवा के अंजुना इलाके में हुए बड़े हादसे के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ये मामला सामने आया था 7 दिसंबर 2025 को, जब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाम के क्लब में 25 लोगों की मौत हो गई थी। अब पुलिस ने जांच में कई अहम गिरफ्तारियाँ की हैं और कुछ बड़े नामों पर गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। अंजुना पुलिस स्टेशन में क्राइम नंबर 154/2025 दर्ज किया गया है। इसमें IPC 2023 की कई गंभीर धाराएँ लगाई गई हैं, जिनमें लापरवाही, जन-जीवन को खतरे में डालने और ऐसे काम जिनसे लोगों की जान को नुकसान हुआ, शामिल हैं। अब तक कौन-कौन गिरफ्तार हुआ जाँच में पता चला कि ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में मैनेजमेंट से जुड़े ये लोग जिम्मेदार हो सकते हैं। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है राजीव मोदक, 49 – कॉर्पोरेट जनरेटर मैनेजर प्रियांशु ठाकुर, 32 – गेट मैनेजर राजवीर सिंघानिया, 32 – बार मैनेजर विवेक सिंह, 27 – जनरल मैनेजर इसके अलावा भरत कोली को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है और उन्हें गोवा लाया जा रहा है। फॉरेंसिक जांच—मौत कैसे हुई FSL टीम ने पूरे स्थान की जांच की और जरूरी सबूत कब्जे में लिए हैं। 25 में से 21 शवों का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली है 19 लोगों की मौत दम घुटने वाली जहरीली गैसें सांस में जाने से हुई। 2 लोगों की मौत गैसों के साथ-साथ जलने की चोट की वजह से हुई। मृतकों में 20 लोग क्लब के कर्मचारी थे। 4 दिल्ली के पर्यटक 1 कर्नाटक का पर्यटक 4 नेपाली नागरिकों में से 2 का पोस्टमॉर्टम जारी है, जबकि बाकी 2 के परिवारों को जानकारी दे दी गई है। कौन-कौन अब भी ‘अंडर स्कैनर’ में — गिरफ्तारी वारंट जारी पुलिस ने तीन बड़े नामों पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है गौरव लूथरा, 44 – दिल्ली सौरभ लूथरा, 40 – दिल्ली अजय गुप्ता, – गुरुग्राम साथ ही सुरिंदर कुमार खोसला पर भी Look Out Circular (LOC) खोला गया है, ताकि वे देश छोड़कर भाग न सकें। कौन-कौन से सरकारी अधिकारी जांच में गोवा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व सदस्य सचिव पंचायत निदेशालय के पूर्व निदेशक दोनों के बयान दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, ARPOORA-नागोवा पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर से भी पूछताछ की गई है। पंचायत कार्यालय से सर्वे नंबर 150/0 के सभी दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। जांच किस दिशा में आगे बढ़ रही है पुलिस की कई टीमें देशभर में फैली हुई हैं ताकि इस केस में शामिल बाकी आरोपी पकड़े जा सकें। ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ से जुड़े निर्माण, अनुमति, सुरक्षा और लाइसेंस से सम्बंधित सभी दस्तावेज सरकारी दफ्तरों से लिए जा रहे हैं पुलिस का कहना है कि जांच बहुत तेज़ और बेहद बारीकी से की जा रही है। सौरभ लूथरा गौरव लूथरा अजय गुप्ता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी सुरेन्द्र खोसला के खिलाफ LOC खोली गई है
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Dec 09, 2025 11:42:08
Noida, Uttar Pradesh:विहिप की बैठक में देश के विभिन्न कोनों से पधारे लगभग 300 संत-महात्माओं, विविध मत-पंथों, भाषाओं, विचार-परंपराओं और सामाजिक वर्गों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी जगद्गुरु शंकराचार्य, साध्वी रितम्भरा आव​देशानंद जी महाराज, जितेंद्राननd सरस्वती ,विश्वप्रसन्न तीर्थ जी, विश्वेश जी महाराज , विवेकानंद जी महाराज, ज्ञानानंद जी महाराज और अन्य पूजनीय संत-समाज आज बैठक में पहुचे है इस बैठक में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय-सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श प्रस्तावित • धार्मिक स्वतंत्रता एवं विरोधी-धर्मांतरण (एंटी-कन्वर्ज़न) कानून पर चिंतन • मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण तथा धर्मस्थान प्रबंधन व्यवस्था • समाज में नशामुक्ति को बढ़ावा देने के लिए चर्चा • देश की सुरक्षा में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी चुनौतियाँ • बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर चर्चा • राष्ट्र और धर्म-समाज के उत्थान हेतु समन्वित दिशानिर्देश इस आयोजन में VHP के प्रतिनिधि— अलोक कुमार, विनायक राव देशपांडे, दिनेश चंद्र जी, ओम प्रकाश सिंघल, अशोक तिवारी और विजय शंकर तिवार मौजूद हैं
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 09, 2025 11:41:55
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत की थाना चांदीनगर पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 12 लाख के आभूषण, हथियार और चोरी का सामान बरामद किया है। घटना 7 दिसंबर 2025 की है। थाना चांदीनगर क्षेत्र में दो घरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने-चाँदी के आभूषणों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। दोनों मामलों में थाना पुलिस ने मुकदमें दर्ज कर बड़ी कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपी के नाम कृष्ण उर्फ़ चैत, फ़ुरक़ान अली व प्रिंस बताए जा रहे हैं जो नशे के आदि हैं और अपनी जरूरत पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। सीओ रोहन चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का खुलासा किया और 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से पीली धातु के आभूषण, सफेद धातु – 343.590 ग्राम जिनकी कुल कीमत 12,40,000 बताई जा रही है, वहीं बदमाशों के निशानदेही पर पुलिस ने 02 अवैध तमंचे, 3 किलो कॉपर तार व एक प्लास बरामद किए गए हैं।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 09, 2025 11:41:36
Jaipur, Rajasthan:ज़ी मीडिया के ऑपरेशन बीमारी ऑन डिमांड का बड़ा असर देखने क़ो मिला है। पूरे मामले की जांच के लिए राजस्थान पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर डॉ आर. पी शर्मा और ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक के निर्देश पर जांच चल रही है और जल्द पूरे मामले में एक्शन लिया जायेगा.. पूरे मामले में ये भी सूत्र जानकारी सामने आय है कि साल 2023 में भी इसी मेडिकल स्टोर, क्लिनिक पर एक पुख्ता सूचना पर फर्जी सिकनेस, फिटनेस सर्टिफिकेट क़ो लेकर एक कार्रवाई की गई थी और करीब 30 प्रमाण पत्र जब्त किए गए थे। उस वक़्त डिप्टी CMHO गोविन्द सिंघल और टीम द्वारा कार्रवाई करना सामने आया है।इस जांच क़ो लेकर अब तक क्या हुआ ये अब तक सामने नहीं आया है। ये कार्रवाई 14 फ़रवरी 2023 क़ो की गई थी。 बाईट- डॉ आर. पी शर्मा, निदेशक जन स्वास्थ्य राजस्थान ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की शुरूआती जांच में ये सामने आया है कि कोटा के गौतम मेडिकल स्टोर पर RGHS के बिल की दवाईयों का भी हिसाब-किताब ठीक तरह नहीं रखा गया था और दुकान मालिक कच्चे बिलों का भी इस्तेमाल कर रहा था, ऐसे में मेडिकल स्टोर से क्या दवाई बेची गई इनका कोई रिकॉर्ड नहीं है जो बड़े गड़बड़झाले की तरफ इशारा करता है。 बाईट- अजय फाटक, ड्रग कण्ट्रोलर राजस्थान
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top