Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahjahanpur242001

शाहजहांपुर में पीएम आवास योजना में करोड़ों का घोटाला

Aug 05, 2024 10:42:49
Shahjahanpur, Uttar Pradesh

शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग एक करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला सामने आया है। ग्राम सचिवों ने 260 अपात्र लोगों को लाभार्थी बनाकर पैसा बांट दिया जिससे करीब एक करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई। इसके अलावा 729 लाभार्थी अभी भी पीएम आवास के लिए मिले पैसे का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इस मामले की जांच तेज तर्रार आईएएस और मुख्य विकास अधिकारी ने शुरू कर दी है। 2016 से 2024 तक 70,884 आवास बनाने का लक्ष्य था जिसमें से 975 आवास अधूरे पाए गए जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NCNITIN CHAWRE
Nov 22, 2025 13:32:52
Katni, Madhya Pradesh:दिल्ली विस्फोट में कई बेगुनाहों की मौत से परिजनों को नुकसान और पूरे देश में आक्रोश। कटनी शहर में डिजिटल अरेस्ट का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें आजाद चौक गाटरघाट क्षेत्र निवासी गहोई समाज के सरपंच डॉ. हजारी लाल गुप्ता जालसाजों की बड़ी ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। खुद को एनआईए/क्राइम ब्रांच दिल्ली का अधिकारी बताकर अपराधियों ने डॉक्टर को करीब डेढ़ घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। परिजनों और परिचितों की समय पर सूझबूझ से मोबाइल बंद कराया गया, अन्यथा अपराधी लाखों रुपए की साइबर ठगी को अंजाम देने ही वाले थे। डॉ गुप्ता ने घटना की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि खुद को एनआइए अधिकारी बताने वाले कॉलर ने घर का पता, परिवार के सदस्यों की जानकारी पूछी और कहा दरवाजे अंदर से बंद कर लें। डॉक्टर और उनकी पत्नी डर के कारण सही बात नहीं कर पाए। बेटे ने अभय त्रिसोलिया आदि को बुलाया और मोबाइल छीनकर कॉल काट दी। अगर मदद देर से पहुंचती, तो करोड़ों की ठगी हो सकती थी। साइबर ठगी का प्रयास था, अपराधी सफल नहीं हो सके। डॉ गुप्ता ने अपने सभी बैंक खाते लॉक कर दिए हैं।
0
comment0
Report
KMkuldeep mawar
Nov 22, 2025 13:32:20
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 22, 2025 13:31:59
Bhiwani, Haryana:भिवानी यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनदीप सुई को मिली 24 घण्टे बाद जमानत पीएम सीएम के पोस्टर पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस ने लिया था हिरासत में अन्य तीन यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी मिली जमानत भाजपा लोकतंत्र का गला घोंटकर, वोट चोरी के मुद्दे को दबाने का काम कर रही:मनदीप कहा:कांग्रेस पीछे हटने वाली नहीं, सच्चई लाएंगे सामने:सुई भिवानी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मंदीप सुई को पुलिस ने कल रात को हिरासत में लिया था। उन पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के पोस्टर पर कालिख पोतने का आरोप था। जिसके चलते पुलिस ने कल रात को हिरासत में लिया था। वहीं इसका पता लगते ही जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) के अध्यक्ष प्रदीप Gulia व कांग्रेस नेता धीरज सिंह तुरंत घटना स्थल पहुंचे। मंदीप सुई की रिहाई का प्रयास किया गया। जहां पुलिस के साथ उनकी तीखी नोंक झोंक भी हुई। फिलहाल जिला अध्यक्ष समेत तीन यूथ कांग्रेसियों को जमानत मिली। कांग्रेस वर्करों ने कल भिवानी बस स्ट Stand पर खड़ी सिरसा डिपो की रोडवेज बस पर लगे पीएम मोदी और सीएम नायब सैनी के पोस्टर पर कालिख पोती थी। वहां रोडवेज कर्मियों ने कुछ युवकों को मौके पर ही रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद विवाद बढ़ गया। भिवानी कांग्रेस यूथ जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस द्वारा 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कांग्रेस वर्करों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। कल भी युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसलिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था अब जमानत मिली। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा वर्करों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जो सहन नहीं होगा। पूरी कांग्रेस उनके के साथ खड़ी है। इससे साफ दिखता है कि जनता को जागरूक करना इस सरकार की नजर में अपराध है और लोकतंत्र की आवाज उठाने वालों को दबाने की कोशिश की जा रही है।ऐसे में कांग्रेस पीछे हटने वाली नहीं है, जब तक वोट चोरी के मुद्दे को उजागर नहीं कर लेंगे तब तक बैठने वाले नहीं है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 22, 2025 13:31:05
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर एस आई आर से मतदाता सूचीकरण का शुद्धिकरण हो रहा है इसमें विरोध क्यों एंकर- कानपुर पहुंचे भाजपा कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि देखिए एसआईआर चुनाव आयोग ने 4 तारीख से शुरू कर दिया है।और एसआईआर 2003 के बाद 2025 में हो रहा है जिसमें मतदाता सूची में शुद्धिकरण का काम है,इसमें विरोध करने वाले लोगों से मैं यही अपील करूंगा,कि सारे लोग वो अपने-अपने BLO2 को हर बूथ में लगाकर के अपने-अपने मतदाता को सुनिश्चित करें,कि मतदान केंद्र में वह हर बूथ में उनके मतदाता बन जाए यदि कोई आपत्ति है, दिक्कत है तो जिला प्रशासन को बताओ लेकिन यह तो कोई बात नहीं होती है,कि एसएसआर का विरोध करना, इससे क्या मतलब है,जो वोटर लिस्ट में इन 20 सालों में तमाम हमारी बहन बेटियां विदा होकर चली गई। तमाम बेटियां आ गई तमाम ऐसे नौजवान हैं जो 18 साल के बालिग हो गए उनका नाम नहीं आना चाहिए क्या सूची में ? अब देखिए वह लोग क्यों विरोध कर रहे हैं यह हमको नहीं समझ में आता 2003 में जब एसआई आर हुआ तो किसी ने विरोध नहीं किया था ,तब भी विशेष पुनरीक्षण सूची में हुआ था,वहीं अब 22 साल बाद यह अभियान चल रहा है तो सबको मिलकर सहयोग करना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी हमारे चुनाव आयोग का भी यह मत है कि कोई भी इस देश का निवासी है,तो उसका हक है की मतदाता सूची में उसका नाम दर्ज रहे। अब कुछ तो होगा ही नहीं तो क्यों इतना विरोध है? सरकार में वही है,मुख्यमंत्री भी वही है,जो भी प्रशासन के अधिकारी BLO बनते हैं,वह तो सब प्रशासन के लोग होते हैं,कमान तो उन्हीं के हाथ में है उनको तो निर्भीकता से सूची के शुद्धикरण का काम करवाना चाहिए। बाइट- राकेश सचान कैबिनेट मंत्री
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 22, 2025 13:30:34
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Nov 22, 2025 13:30:18
Ambernath, Maharashtra:कार्यकर्त्यांची दादागिरी, रिक्षा चालकाला केली मारहाण शिवसेना महानगर प्रमुखांबद्दल बोलला म्हणून केली मारहाण मारहाणीचा व्हिडिओ केला व्हायरल Anchor उल्हासनगरचे कार्यकर्त्यांनी एका रिक्षा चालकाला मारहाण केलीय. या मारहाणीचा व्हिडिओ बनवून तो सोशल मीडियावर व्हायरल केलाय. महानगरप्रमुखाबद्दल बोलला या रागातून या कार्यकर्त्यांनी त्या रिक्षाचालकाच्या कानाखाली मारत मारहाण केली तसेच त्याचा व्हिडिओ बनवून त्याला माफी मागायला लावली. हा व्हिडिओ सोशल मीडियावर व्हायरल होतोय. शिंदे गटाच्या कार्यकर्त्यांची दादागिरी सध्या उल्हासनगर शहरात चर्चेचा विषय ठरलाय. चंद्रशेखर भुयार, बदलापूर
0
comment0
Report
Nov 22, 2025 13:28:28
19
comment0
Report
Nov 22, 2025 13:23:13
37
comment0
Report
Nov 22, 2025 13:22:48
45
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Nov 22, 2025 13:21:06
42
comment0
Report
Advertisement
Back to top