Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahjahanpur242042

बरेलीः एडीएम की जांच पर सवाल, शिकायतकर्ता ने कहा जांच महज खानापूर्ति

Jan 01, 1 00:00:00
Shahjahanpur, Uttar Pradesh

बंडा नगर पंचायत में विकास कार्यों में अनियमितताओं को लेकर पुवायां निवासी चंद्रकला रस्तोगी ने लोकायुक्त में शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बरेली के एडीएम वित्त द्वारा 12 दिसंबर को की गई जांच केवल खानापूर्ति थी। चंद्रकला ने कहा कि निरीक्षण से एक घंटा पहले सूचना दी गई जिससे जांच की गंभीरता पर सवाल उठे। शिकायत में बताया गया कि सड़कों हैंडपंप रिबोर में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। चंद्रकला ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMANIL MOHANIA
Nov 20, 2025 10:49:04
Nalhar, Haryana:नूंह जिले में तावडू खंड के गांव बिस्सर अकबरपुर में जमीनी अभी बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में जहां लाठी डंडे चले, वहीं बंदूक से फायरिंग भी हुई। जिसमें एक युवक के हाथ में गोली लगने की सूचना है। वहीं लाठी–डंडों से हुई मारपीट में करीब 9 लोगों को चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायलों का इलाज अलग–अलग अस्पतालों में चल रहा है। प्लॉट से लकड़ियां लेने को लेकर हुआ झगड़ा पुलिस को दी शिकायत में गांव बिस्सर अकबरपुर के रहने वाले राजा पुत्र रामेश्वर ने बताया कि उनकी गांव में पंचायत की एक प्लॉट खाली पड़ी हुई है, करीब 40 साल से प्लॉट पर उनका कब्जा है और वहां लकड़ियां सहित अन्य सामान रखा हुआ है। 18 नवंबर को उनके चचेरे भाई धर्मवीर की लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया था, जिसके अंतिम संस्कार के लिए वह लकड़ियां लेने के लिए प्लॉट पर गए। जहां गांव के रहने वाले सुखबीर, रामदेव, रामकिशन उर्फ बिल्लु, सतबीर उर्फ चिन्टू, प्रवीण उर्फ काला, पवन उर्फ डुग्लु, नवीन, प्रशांत, प्रियांशु और दिपांशु सहित अन्य लोग मौके अपने हाथों में लाठी–डंडा, चाकू और हथियार लेकर आ गए। बंदूक से किया फायर, युवक के हाथ में लगी गोली शिकायते में कहा गया कि आरोपी उदल ने अपने हाथ में ली हुई बंदूक से 10 से 12 बार फायरिंग किया। जिसमे उनके परिवार के लोगों को गंभीर चोट आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिस कर्मचारियों ने झगड़े को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए तावडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने सोनू, अभिषेक, उदल, अंकित व रोहित को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
14
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 20, 2025 10:48:42
13
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 20, 2025 10:48:23
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट का एमपी कनेक्शन - दिल्ली ब्लास्ट नींव रखने वाले अल फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर जवाद अहमद सिद्दीकी ने एमपी के हजारों लोगों को ठगने का आरोपी... - साल 2000 से पहले अल फलाह यूनिवर्सिटी के VC के भाई ने लोगो पैसे दुगने करने के नाम पर हमूद सिद्दीकी ने ठगा था जिस पर महू और भोपाल में कई FIR ... - भोपाल पुलिस ने हमूद पर 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है ... - हमूद पर करोड़ों रुपए की ठगी का केस... - दोनों आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी भोपाल पुलिस.. एजेंट और साथियों की तलाश जारी... - दोनों निवेश के नाम पर लख रुपए की धोखाधड़ी करके फरार थे... - हमूद सिद्दीकी 5000 का इनामी... - हमूद के खिलाफ शाहजहानाबाद थाने में भी 1999 में एक अलग केस दर्ज था... - इस समय जवाद ED द्वारा मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार है.. - हमूद इंदौर पुलिस महू में दर्ज धोखाधड़ी मामलों में पकड़ का चुका है... - महू स्थित हमूद के आवास बहुमंजला मकान का निर्माण अवैध निर्माण पाया तीन में चलेगा मोहन सरकार बुलडोजर...
15
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Nov 20, 2025 10:47:47
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित सभापति कल्पना जैमन की अध्यक्षता में हुई बैठक आयुक्त कमलेश मीणा सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद पार्षदों ने उठाए अपने अपने वार्ड के मुद्दे इस पर सभापति और आयुक्त ने दिया भरोसा बजट के अनुरूप सभी वार्डों में होंगे कार्य साथ ही रोड लाइट और सफाई के भी उठे मुद्दे वही पार्षद पति भी पहुँच गए चलते सदन में ऐसे में उन्हें दिखाया गया बाहर का रास्ता आयुक्त ने नियमों का हवाला देते कहा पार्षद पति नहीं बैठ सकते सदन में दौसा नगर परिषद साधारण सभा की अंतिम बैठक सभापति कल्पना जैमन की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस दौरान आयुक्त कमलेश मीणा सहित अन्य अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे बैठक के शुरुआती दौर में कई महिला पार्षदों के पति भी सदन में जा बैठे ऐसे में आयुक्त कमलेश मीणा ने राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए कहा पार्षद पति सदन में नहीं बैठ सकते ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया वही पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के मुद्दे उठाए तो आयुक्त ने भरोसा दिया सभी वार्डों में बजट के अनुरूप काम होंगे साथ ही मांग के अनुरूप सभी वार्डों में सात दिवस में रोड लाइट भी लग सकेंगी हालांकि बैठक में कुछ पास धोने वार्डन के मुद्दों को लेकर हंगामा भी किया लेकिन सभापति कल्पना जैमन ने सभी को शांत किया ।
12
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 20, 2025 10:47:05
Bhilwara, Rajasthan:आसींद क्षेत्र के बालापुरा ग्राम में कथित तौर पर कोयला माफिया के इरादों ने सार्वजनिक चरागाह भूमि की हरियाली को नष्ट कर दिया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है। बताया जा रहा है कि माफ़िया ने जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल कर 200 बीघा चरागाह में से लगभग 20 बीघा भूमि पर लगे विलायती बबूल (बम्बुल) के हरे वृक्षों को जड़ से उखाड़ दिया है। हरियाली पर संकट और प्रशासन की चुप्पी ग्रामीणों के अनुसार, यह अवैध गतिविधि यहीं नहीं रुक रही है, और माफ़िया शेष चरागाह भूमि की हरियाली को भी नष्ट करने पर तुला हुआ है। स्थानीय लोगों ने माफ़िया को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी भी चेतावनी या विरोध को अनसुना कर रहा है। वही ग्रामीण ने बताया, कि चरागाह भूमि हमारे पशुओं के लिए जीवनरेखा है। माफ़िया ने खुलेआम पेड़ों को उखाड़ दिया है। विरोध करने पर भी वह नहीं रुक रहा, जिससे हमारी हरियाली पूरी तरह से नष्ट हो रही है। आवारा पशुओं को रोकने के लिए बाड़ लगाने पर भी पाबंदी मामले की गंभीरता तब और बढ़ जाती है जब यह पता चला कि माफ़िया न केवल हरियाली को नष्ट कर रहा है, बल्कि ग्रामीणों को अपने आवारा पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए साधारण बाड़ (मेढ़/बाढ़) लगाने से भी रोक रहा है। ज़रूरतमंद आदमी, जिनके पशुओं को खुले में रखने की समस्या है, उन्हें माफ़िया के इस कृत्य से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। माफ़िया की मनमानी के कारण, ज़रूरतमंद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश और असंतोष फैल रहा है। इस गंभीर स्थिति ने ग्रामीणों को स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाने के लिए मजबूर कर दिया है, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों को उखाड़ने के बावजूद, अब तक माफ़िया के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 20, 2025 10:46:46
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 20, 2025 10:46:28
Tonk, Rajasthan:देवली टोंक थाना क्षेत्र के चांदली की झोपड़ियां गांव में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें पिता पुत्र हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पिता गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चांदली की झोपड़ियां गांव में गुरुवार सुबह रमेश वैष्णव अपने पुत्र कन्हैयालाल के साथ खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे कि अचानक ट्रैक्टर पास में स्थित खाई में अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबने से पुत्र कन्हैयालाल वैष्णव की मौत हो गई वहीं ट्रैक्टर पर साथ काम कर रहे युवक के पिता रमेश वैष्णव गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे पिता पुत्र को बाहर निकाला। इस दौरान हादसे की सूचना पर खेत पर ग्रामीण और परिजनों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने दोनों को देवली उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पुत्र कन्हैयालाल वैष्णव को मृत घोषित कर दिया वहीं पिता रमेश वैष्णव गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रैफर कर दिया। हादसे की सूचना पर देवली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची जहां मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Nov 20, 2025 10:45:56
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली के पोड़ी–नौगई में शिक्षा का मंदिर नहीं, बल्कि मौत का खौफ बन चुकी इमारत खड़ी है। स्कूल वह जगह है जहाँ बच्चे सपने बुनते हैं, पर यहां बच्चे हर दिन इस डर में क्लास में बैठते हैं कि अगला पल उनका आखिरी न बन जाए। जिस छत को बच्चों के भविष्य का आसरा होना चाहिए, वही छत अब उनके सिर पर झूलता हुआ खतरा बन गई है। दीवारें फट चुकी हैं, प्लास्टर रोज़ टूटकर गिरता है और कमरे ऐसे जैसे हल्की हवा चलते ही ढह जाएं। फिर भी कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चे उसी खंडहर में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। यहाँ शिक्षक भी दहशत के साए में खड़े होकर पढ़ाते हैं। एक शिक्षक की आवाज़ भर्राकर निकलती है, 'हम पढ़ाते नहीं, हर दिन बच्चों की जिंदगी बचाने की कोशिश करते हैं। हमें डर लगता है कि कब कौन सा बच्चा घायल हो जाएगा।' बच्चों के चेहरे मासूम हैं, पर उनकी आँखों में डर साफ दिखाई देता है। कोई बच्चा बताता है, 'छत से पत्थर गिरा था... सिर में चोट लगी। अब क्लास में भी डर लगता है।' माता-पिता हर सुबह अपने बच्चों को ऐसे भेजते हैं जैसे कोई युद्धभूमि में विदा कर रहे हों: 'पढ़ाई जरूरी है, पर जान उससे भी ज्यादा जरूरी है…' विडंबना यह है कि टूटती-बिखरती बिल्डिंग में स्मार्ट क्लास के लिए लाखों रुपये की एलईडी लगा दी गई, स्मार्ट क्लास की बातें उड़ती हैं, पर स्कूल में आज तक बिजली ही नहीं आई। अधिकारी आते हैं, देखते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और चले जाते हैं। मरम्मत के नाम पर 90 हजार रुपये मंजूर जरूर हुए हैं, पर सवाल यह है— क्या खंडहर में प्लास्टर चढ़ाने से वह मंदिर बन जाएगा? यह बिल्डिंग भ्रष्टाचार का सबसे बदसूरत चेहरा है। क्या ठेकेदार और अधिकारियों के हाथों यह इमारत बनी, उन पर कार्रवाई कब होगी? या बच्चों की जान जाने के बाद? ये बच्चे पढ़ाई नहीं कर रहे… वे हर दिन मौत को मात दे रहे हैं। देश का भविष्य—अभी भी इसी खस्ताहाल छत के नीचे दफन होने के इंतज़ार में है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 20, 2025 10:45:16
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top