Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244412

संभल के अस्पताल की दीवार गिरी, कार हुई क्षतिग्रस्त

Sept 19, 2024 06:32:55
Chandausi, Uttar Pradesh

संभल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शाम तेज बारिश के कारण अस्पताल की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से शिफा पैथोलॉजी लैब के संचालक की K10 कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। स्थानीय प्रशासन ने दीवार गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 13, 2025 08:38:03
Bihar:दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे अधेड़ की बाहा पुलिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घटनास्थल पर मौत, गांव में पसरा मातम। एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान संजीव कुमार झा के रूप में की गई है, जो आलमपुर सरमस्तपुर गांव का निवासी था। दाह संस्कार के लिए अपने बाइक से जा रहा था कि बाहा पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। परिजनों को सूचना मिलते ही रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 13, 2025 08:37:32
Noida, Uttar Pradesh:गाज़ियाबाद में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश के लिए संघर्ष और बलिदान की मिसाल पेश की थी। उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जनजातीय समाज के योगदान की सराहना की और कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। जब उनसे दिल्ली में हुई हालिया घटना के बारे में सवाल किया गया, तो बृजेश पाठक ने कहा कि वह घटना अत्यंत निंदनीय है और इसकी पूरी जांच हो रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं। गाज़ियाबाद समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चक-चौबंद कर दी गई है ताकि शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 13, 2025 08:37:03
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अगर काउंटिंग में गरबड़ी हुई तो नेपाल जैसे हालात बिहार में देखने को मिलेंगे। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आरजेडी हताशा में है और जब लोग हताश में होते हैं तो उनकी भाषा भी बदल जाती है। बिहार की जनता और मतदाता ने एनडीए को mandate और जिस तरह का माहौल है एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और इस तरीके की भाषा का जो उपयोग करते हैं जनता और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके इनको जवाब देगी। विपक्ष एग्जिट पोल पर सवाल खड़े कर रहा है, अमित शाह के द्वारा दिया गया यह एग्जिट पोल है। इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि एग्जिट पोल से हमें क्या मतलब है; हमें exact पोल से मतलब है जो कल आने वाला है। वह बोल रहे हैं कि न happiness ना गम, हम राहुल गांधी का यहां नहीं चलेगा हाइड्रोजन बम। नीतीश कुमार को लेकर पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा गया है टाइगर अभी जिंदा है। इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार जी विकास पुरुष हैं और बिहार के विकास के लिए वे समर्पित हैं।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 13, 2025 08:36:23
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में एंट्री करते हुए आतंकी उमर का नया CCTV बार बार कैमरे की तरफ देख रहा आतंकी उमर कार में पीछे रखा हुआ है बड़ा बैग बदरपुर बॉर्डर टोल से I-20 कार से एंट्री करते हुए आतंकी उमर का CCTV CCTV में एक दम साफ साफ दिखाई दे रहा है आतंकी उमर कार टोल प्लाजा पर रुकती है, आतंकी पैसा निकालता है और टोल वाले को देता है आतंकी उमर CCTV कैमरे की तरफ बार बार देख रहा है, जाहिर है उमर को पता था कि उसकी तलाश एजेंसी कर रही है उमर ने मास्क लगाया है, कार के अंदर पीछे की तरफ बैग दिखाई दे रहा है टोल पर पैसा देकर जब वो आगे बढ़ता है तब भी वो सीसीटीवी कैमरे की तरफ बार बार देखता है सीसीटीवी में वक्त 8 बजकर 2 मिनट तारीख 10 नवंबर
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 13, 2025 08:36:07
Qazigund, :Family Shocked After Medical Student from Qazigund Detained by UP ATS Mother says, “My son is innocent; he could never do something like this.” Qazigund, Nov 13: The family of Mohammad Arif Mir, a medical student from Khagund Qazigund, has been left stunned and heartbroken after learning that he was detained by the Uttar Pradesh Anti-Terrorism Squad (ATS) in connection with the case involving Dr. Shaheen. Speaking to this reporter, Arif’s mother, visibly distressed, declined to appear on camera but firmly defended her son’s innocence. “My son is innocent. He even gets frightened over small things how can he possibly be involved in anything like this?” she said. She added that Arif had regular interactions with other doctors because of his medical profession. “Being a doctor, he is in touch with many other doctors. Maybe he had some professional work with them — but how can that be grounds for arrest?” she asked tearfully. According to the family, Arif had a video call with his mother at around 4 p.m. yesterday and another call with his fiancée around 6 p.m. Later this morning, they received a phone call informing them that he had been detained by the UP ATS. Soon after the news broke, Qazigund Police visited the family home to gather details as part of their coordination with the investigating agencies. The family has appealed to authorities to ensure a fair investigation and expressed hope that the truth will come out soon, clearing Arif’s name.
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 13, 2025 08:35:49
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. RJD ने अब चुनाव आयोग और प्रशासन को खुली चेतावनी दी है. आरजेडी नेता सुनील सिंह ने कहा है कि अगर मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी या धांधली हुई, तो बिहार की सड़कों पर नेपाल बंगला देश और श्रीलंका जैसा नजारा देखने को मिलेगा. बिहार का निर्वाचन दो चरणों में था: एक 6 तारीख को और दूसरा 11 तारीख को हुआ. 11 तारीख को हजारों मतदान केंद्र ऐसे थे जहां वोटर लाइन में लगे थे 7:00 बजे तक और 6:15 बजे, 6:30 बजे शाम को एग्जिट पोल आने लगे. लोग सोचते हैं कि मीडिया हाउस का कंपल्शन और एक जैसा एग्जिट पोल दिखाने से वोटर डाइवर्ट हो रहे थे. चुनाव आयोग के बारे में कई बातें सामने आईं कि उनके साख पर बट्टा लग चुका है, और सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बिना कई घटनाक्रम संभव नहीं थे. कुल मिलाकर 7 करोड़ 45 लाख वोटर थे और 66.91% मतदान हुआ, यानी लगभग 4 करोड़ 98 लाख वोट पड़े. महागठबंधन के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का Vision—हर घर में सरकारी नौकरी, महिलाओं के खाते में 30,000 रुपए, पलायन रोकना, रोजगार देना—हर पंचायत में दिख रहा था. मीडिया एग्जिट पोल से जुड़े इस कथित षड्यंत्र के खिलाफ सचेत रहने की बात दोहराते हुए कहा गया कि यदि गड़बड़ी की गई तो बिहार की जनता सड़क पर उठ खड़ी होगी और नेपाल, बांग्लादेश या श्रीलंका जैसे हालात नहीं बनने देंगे. कुछ पदाधिकारी और रिटर्निंग अफसरों से ईमानदारी की अपील और सचेत रहने की विनती भी की गई. जनता ने 72 लाख नए मताधिकारियों के साथ बदलाव का संकेत दिया है और असत्यापित धारणाओं से बचने की अपील भी की गई. यह बयान 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम और मतगणना के दौर की तीखी राजनीतिक बयानबाजी को दर्शाता है.
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 13, 2025 08:35:32
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में शनि मंदिर के पीछे जंगल में महिला की मंगलवार को हंसिया से गोदकर हुई हत्या का पुलिस ने चैबीस घण्टे के भीतर खुलासा कर दिया है, मृतका के भतीजे बृजलाल और देवरानी मीरा को पुलिस ने हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है, गिरफ्त में आये आरोपी बृजलाल ने पुलिस को बताया कि उनके बीच जमीन को लेकर विवाद है। चाची शीला अक्सर उसे और उसकी मां को सरेआम बेइज्जत करती थी। कुछ दिन पहले विवाद के दौरान शीला ने गाली-गलौज की थी। इसका बदला लेने के लिए शीला की हत्या कर शव को जंगल में बने गड्ढे में फेंक दिया था। पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल हंसिया को बरामद कर मां बेटे के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया पुलिस के मुताबिक आरोपी बृजलाल के पास करीब 66 डिसमिल जमीन है। पिता जगन की मौत के बाद उसकी मां मीरा जमीन की देखरेख करती हैं जबकि बृजलाल परिवार के साथ बंड़ा तालाब गांव स्थित पुश्तैनी मकान में रहता है। पड़ोस में उसका चाचा गणेश भी परिवार के साथ रहता है। रास्ते जमीन को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था। पूछताछ में बृजलाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले गणेश के परिजन उसकी जमीन से ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। चाची शीला ने मां मीरा और उसे गालियां दी। सबके सामने हुई बेइज्जती उसे सहन नहीं हुई। उसने शीला की हत्या की योजना बनाई। और अपनी मां के साथ मिलकर शीला को बातों में उलझाकर गांव से दूर पहाड़ी पर ले गया। दोनों ने मिलकर शीला के हाथ साड़ी से बांध दिए। इसके बाद हंसिया से गोदकर हत्या कर दी। शव को जंगल में फेंककर घर वापस आ गया। पुलिस ने आरोपी मां बेटे के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें जेल भेज दिया
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 13, 2025 08:35:17
Noida, Uttar Pradesh:एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी हालात गंभीर बने हुए हैं। हवा में जहरीले धुएं और धूलकणों की बढ़ती मात्रा को देखते हुए कड़ा कदम उठाया है। बढ़ते प्रदूषण के चलते एनसीआर में ग्रेप-3 यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। इसके तहत कई तरह की रोक और सख्त नियम लागू किए गए हैं। गाजियाबाद में अब BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीज़ल वाहनों के चलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। यानी अगर कोई पुराना वाहन सड़क पर चलता पाया गया तो उसपर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यह नियम निजी और कमर्शियल दोनों तरह के वाहनों पर लागू होगा। आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद में BS-3 पेट्रोल के करीब 1,53,000 वाहन और BS-4 डीज़ल के करीब 7,56,000 वाहन पंजीकृत हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में पुराने मॉडल की गाड़ियां अब सड़कों से हटेंगी। इससे प्रदूषण के स्तर में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं यह प्रतिबंध अस्थायी है और प्रदूषण का स्तर सामान्य होने तक लागू रहेगा। वहीं आम लोगों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करें कारपूलिंग को बढ़ावा दें और पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें। इस सख्ती के बाद उम्मीद की जा रही है कि गाजियाबाद की हवा में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिलेगा और प्रदूषण का स्तर कुछ हद तक घटेगा।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 13, 2025 08:34:58
Ujjain, Madhya Pradesh:बड़नगर: न्यायालय में कोर्ट फीस की फर्जी रसीदें बनाकर लाखों रुपए का गबन करने वाले कथित फर्जी वकील उज्ज्वल जोशी के खिलाफ बड़नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिला न्यायाधीश रामविलास गुप्ता की कोर्ट से रीडर योगेश ठाकुर द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने दीवानी मुकदमों में कोर्ट फीस की फर्जी रसीदें पेश कीं। सत्यापन में पता चला कि उज्ज्वल जोशी ने अब तक 5 लाख 81 हजार 85 रुपये का गबन किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 711/25 दर्ज कर बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 336(4), 340(2), 316(2) के तहत जांच शुरू की है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी उज्ज्वल जोशी रसीद को एडिट कर नकली रसीद बना देता था। मामले में शामिल अन्य जिम्मेदार लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी है। बाइट थाना प्रभारी अशोक पाटीदार
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 13, 2025 08:34:47
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में एक स्कूल में वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयघोष को लेकर शिक्षकों के बीच विवाद हुआ। थाना रोडवर क्षेत्र के शाहपुर कुतुब स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय इसका मामला है। पुलिस के अनुसार स्कूल में शिक्षक शमशुल हसन और एक अन्य शिक्षक ने वंदे मातरम और भारत माता की जय कहने का विरोध किया, जिससे अन्य हिंदू शिक्षकों से उनका जमकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर स्कूल में हंगामे जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया गया। जांच के बाद बीएसए ने शमशुल हसन को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी मयंक पाठक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पूरा मामला थाना रोडवर क्षेत्र के शाहपुर कुतुब का है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 13, 2025 08:34:34
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 13, 2025 08:34:17
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top