Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244412

संभल में वक्फ बोर्ड बिल के चलते गृहमंत्री के बयान पर मुस्लिम समाज हुआ नाराज

Oct 01, 2024 01:55:04
Chandausi, Uttar Pradesh

हरियाणा में गृहमंत्री अमित शाह के वक्फ बोर्ड बिल पर बयान से उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल गरमाया। संभल के मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। शाह ने कहा था कि शीतकालीन सत्र में बिल सुधारकर पास करेंगे। मुस्लिम समुदाय ने इसे भ्रामक बताया। उन्हें संदेह है कि क्या यह सुधार है या दबाव। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर यह दबाव है, तो वे विरोध करेंगे। समुदाय बिल के वास्तविक उद्देश्य और प्रभाव पर स्पष्टता चाहता है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Nov 16, 2025 04:31:48
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के भेलाटांड़ बस्ती में शनिवार की रात प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को पहले तो जम कर धुनाई और फजीहत की गयी उसके बाद प्रेमिका के मांग में सिंदुर भरवाया गया । धनबाद बाबुडीह निवासी जमीन कारोबारी प्रेम गोप के पुत्र सोनु गोप का प्रेम प्रसंग पिछले तीन वर्षों से भेलाटांड के युवती के साथ चल रहा था इस बीच लड़की के परिजनों ने उसकी शादी बोकारो में तय कर दी थी और शादी की तिथि और कार्ड भी छप गया था। इस बीच सोनु गोप ने बोकारो में फोन कर लड़के को बताया कि लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है वहां शादी न करे। इस फोन के कारण लड़की की शादी वहां टुट गई। इसके बाद लड़की के परिजनों ने सोनु के पिता से भेंट कर दोनों की प्रेम प्रसंग की जानकारी दी और शादी का प्रस्ताव रखा। पर सोनु के पिता शादी के लिए तैयार नहीं हुए। शनिवार शाम सोनु ने लड़की को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। वहीं लड़की का कहना है कि उसने यह कहते इंकार कर दिया कि आपके पिता शादी से मना कर रहे तो हम क्यों मिले। पर सोनु लड़की के घर आ धमका लड़की ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दे दी। लड़की के परिजन सोनु के साथ शादी करने का दबाव दे रहे थे। काफी देर दोनों पक्षों के वार्ता के बाद सोनु ने लड़की के मांग में सिंदूर भरा। इस संबंध में लड़की ने बताया कि हमदोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और सोनु बराबर फोन करता था कि तुम कहीं और शादी करोगी तो मैं आत्महत्या कर लुंगा ।
0
comment0
Report
Nov 16, 2025 04:30:17
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई की सवायजपुर तहसील क्षेत्र में यूरिया और डीएपी की किल्लत और कृषि विभाग की उदासीनता पर किसानों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। भारतीय किसान मजदूर यूनियन (दशहरी )के बैनर तले जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसानो ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि विभागीय अफसरों की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी हो रही है। धरने में शामिल किसानों ने बताया कि यूरिया का सरकारी रेट 266 रुपये है, लेकिन दुकानदार 350 से 400 रुपये तक वसूल रहे हैं। सहकारी समितियों तक खाद नहीं पहुंच रही है और अगर कहीं आती भी है तो अफसरों की मिलीभगत से वह सीधे बाजार में ऊंचे दामों पर बिक जाती है। इस बीच ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम मयंक कुंडू से किसानों की जमकर तू तू मैं मैं हुई और किसान उनको बिना ज्ञापन देकर जिला मुख्यालय कूच कर ग
136
comment0
Report
Nov 16, 2025 04:29:23
184
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 16, 2025 04:23:30
Jamui, Bihar:जमुई जिले के झाझा थाना की पुलिस इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कभी बालू माफिया का विरोध तो कभी ग्रामीणों के गुस्से का सामना—ऐसी ही एक घटना बीती रात झाझा थाना क्षेत्र के पन्ना गांव में देखने को मिली。 जानकारी के अनुसार, झाझा थाना की पुलिस टीम एक पुराने मामले के आरोपी कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए देर रात बिना नंबर प्लेट की गाड़ी और सादे लिबास में पन्ना गांव पहुंची थी। ग्रामीणों को गाड़ी और पुलिस टीम पर शक हुआ और देखते ही देखते “चोर-चोर” का शोर मचने लगा। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव की आशंका में उन्हें खदेड़ दिया。 भागने के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले वाहन ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान भीखा गांव के बुजुर्ग सीताराम यादव, तथा पन्ना गांव के महेश टुडू और अजय टुडू के रूप में हुई है। सभी को तुरंत झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया。 घायल के परिजन प्रकाश सोरेन ने बताया— “बिना नंबर प्लेट की गाड़ी गांव में घुसी थी। हल्ला सुनकर जब हम लोग सड़क पर आए, तभी गाड़ी ने तीन लोगों को धक्का मार दिया और फरार हो गई। फिर हम घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे।” पूरे मामले पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस टीम एक पुराने मामले के आरोपी को पकड़ने गई थी। लौटते समय तीन लोग घायल हो गए हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है।
91
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Nov 16, 2025 04:22:03
41
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 16, 2025 04:21:56
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र की ज्वेलरी दुकान में एक व्यक्ति पुलिस वाला बनकर आया और इसी भरोसे का फायदा उठाकर 35 जोड़े सोने के टॉप्स से भरा पैकेट चोरी कर फरार हो गया। उसने खुद को पुलिस विभाग का कर्मचारी बताकर महिला को भरोसे में लिया और 3,000 रुपये देकर झांसा भी दिया। दुकान में मौजूद महिला ने उसे वही बताते हुए सोने के टॉप्स दिखाए, और उसने बड़ी चतुराई से डिब्बे में रखे पैकेट को उंगलियों के बीच छिपाकर अपनी पीछे की जेब में डाल लिया। प्लान के अनुसार चोरी हुआ पैकेट लगभग 32 ग्राम सोना और चार लाख से अधिक की कीमत का था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चोरी करते स्पष्ट दिख रहा है और पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घटना मार्तंडगंज स्थित ज्वेलरी दुकान की है। दुकान मालिक सत्यनारायण सोनी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद महिला और परिवार सदमे में हैं, जबकि इसी क्षेत्र में इससे पहले भी ऐसे ही चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
83
comment0
Report
Nov 16, 2025 04:21:37
91
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Nov 16, 2025 04:21:03
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के पूर्व सपा सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज़ नेमत पर कानून का शिकंजा लगातार कसता रहा है। गैंगस्टर एक्ट, वारंट, जमीन कुर्की और दो बड़े हत्याकांडों में नाम आने के बाद रमीज़ ने एक बार फिर सुर्खियों में रहे हैं। कौशांबी में एक युवक की संदिग्ध मौत और उससे पहले तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या—दोनों मामलों में रमीज़ पर गंभीर आरोपी हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच तेज कर चुकी है और लगातार नए साक्ष्य जुटाए हैं। आखिरी पड़ाव पर मुकदमा है। अब एक बार फिर एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सुर्खियों में है. बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद एक बार फिर संजय यादव को लेकर लालू परिवार में बवाल तेज हो गया है लालू को किडनी देने वाली दूसरी नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक पर पोस्ट कर लिखा है कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं संजय यादव और रमीज ने मुझे यही करने को कहा था और मैं सारा दोस्त अपनी ऊपर ले रही हूं. इसके बाद एक बार फिर सुर्खियों में रिजवान जहीर के दामाद आ गए हैं. *कौन है रमीज* तुलसीपुर तहसील के भंगहाकला गांव के मूल निवासी रमीज है. जिनपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 2021 पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, आगजनी और बलवे का केस था। बाद में कोर्ट से दोषमुक्त हो गए। इनका खानदान जमीदारी से जुड़ा रहा है. यह सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं और जेबा रिजवान के पति है.जब भी रिजवान जहीर के ऊपर कार्रवाई हुई है यह उसमें कहीं ना कहीं जुड़े रहे हैं.बताया जा रहा है कि रमीज RJD का सोशल मीडिया और चुनाव का कामकाज देखते हैं। इनकी पत्नी जेबा रिज़वान दो बार तुलसीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं। रोहिणी के पोस्ट के बाद से ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने लगी हैं. *रेलवे लाइन के किनारे मिला शकील का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप* कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के रोही गांव में रविवार देर रात रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच के बाद मृतक की पहचान प्रतापगढ़ के जेठवारा गांव निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद शकील अहमद के रूप में की।शकील प्रॉपर्टी का काम और ठेकेदारी करता था। उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रुपये के लेनदेन के विवाद में शकील को पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज़ नेमत ने फोन कर बुलाया था। मृतक के परिजनों के मुताबिक रमीज़ ने शकील को रात में हाईवे पर लेन-देन की बात कहकर बुलाया,फिर उसे रोही बाइपास स्थित एक ढाबे में रुकवाया,इसके बाद शकील को किसी बहाने रेलवे लाइन की तरफ ले जाया गया,जहां उसकी हत्या कर शव पटरियों के किनारे फेंक दिया गया,परिजनों की तहरीर पर कोखराज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उस समय एसओजी और कोखराज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी थी। रोही बाइपास के पास स्थित ढाबे से सीसीटीवी फुटेज बरामद किए गए थे, जिसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ दिखाई देने की बात सामने आई थी। *तुलसीपुर के पूर्व नगर पंचायतअध्यक्ष फिरोज पप्पू हत्याकांड में भी गिरफ्तार हो चुके हैं रमीज़ नेमत* कौशांबी वाला मामला नया था, लेकिन रमीज़ नेमत का नाम इससे पहले भी एक बड़े हत्याकांड में आ चुका था। तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या 4 जनवरी 2022 को रात करीब 10:20 बजे उनके घर के पास कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद रिज़वान जहीर,उनकी बेटी ज़ेबा रिज़वान, और दामाद रमीज़ नेमत को गिरफ्तार किया था। *राजनीतिक वर्चस्व को लेकर रंजिश का आरोप* पुलिस की जांच के अनुसार फिरोज पप्पू और रिजवान जहीर के बीच सपा का टिकट पाने को लेकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता चल रही थी।फिरोज पप्पू अपनी पत्नी कहकशा को चेयरमैन बनवाकर स्थानीय राजनीति में मजबूत हो चुके थे।वे सपा से विधानसभा टिकट के दावेदार भी बन गए थे।दूसरी ओर रिजवान जहीर अपनी बेटी ज़ेबा रिज़वान को टिकट दिलाना चाहते थे। पुलिस का दावा है कि राजनीतिक वर्चस्व की इसी लड़ाई में फिरोज पप्पू को “बाधा” मानते हुए उनकी हत्या की साजिश रची गई। पुलिस के अनुसार, शूटर मेराज उल हक उर्फ मामा और महबूब को घटना को अंजाम देने के लिए लगाया गया था। *गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा और 4.75 करोड़ की जमीन कुर्क* रमीज़ नेमत पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। बढ़ते आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। मार्च 2023 में प्रशासन ने रमीज़ के नाम पर दर्ज 0.4326 हेक्टेयर जमीन को कुर्क कर लिया था। यह भूमि कांशीराम कॉलोनी के पीछे स्थित है।जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ 75 लाख रुपये आंकी गई।प्रशासन के अनुसार यह संपत्ति अवैध आय से अर्जित की गई थी।पुलिस रिकॉर्ड में यह भी दर्ज है कि जमीन पूर्व सांसद रिज़वान जहीर द्वारा अपने दामाद रमीज़ के नाम खरीदी गई थी।दो बड़े हत्याकांडों में नाम आने, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई और करोड़ों की संपत्ति कुर्क होने के बाद रमीज़ नेमत पर लगातार कानूनी शिकंजा कसा है।
81
comment0
Report
Advertisement
Back to top