Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal202412

खाद्य विभाग पर उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हलवाइयों व्यापारियों ने धर्म परिवर्तन की धमकी दी

Oct 16, 2024 10:41:13
Chandausi, Uttar Pradesh

खाद्य विभाग के अफसरों पर उत्पीड़न के आरोपों को लेकर चंदोसी में हलवाई व्यापार एसोसियेशन ने हैरान करने वाला एलान किया है। खाद्य विभाग की छापेमारी से नाराज हलवाई व्यापार एसोसियेशन ने बैठक कर जिला प्रशासन को धर्म परिवर्तन करने की चेतावनी दी।हलबाई व्यापारियों की शिकायत है कि खाद्य विभाग के अधिकारी विशेष समुदाय के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते लेकिन हिन्दू समुदाय के त्यौहारों नजदीक आते ही हिंदू समुदाय के व्यापारियों की दुकानों पर छापेमारी कर व्यापारियों का उत्पीड़न करते

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 27, 2025 03:48:20
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 27, 2025 03:47:50
Lakhimpur, Uttar Pradesh:Lakhimpur Kheri लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली इलाके के एक गांव में शादीशुदा महिला की प्रेम कहानी का अंत खौफनाक तरीके से हो गया। 6 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए धौरहरा पुलिस ने 6 लाख के जेवर समेत महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया घटना के पीछे 6 लाख के जेवर के लालच था जिसके चलते प्रेमी ने 25 वर्षीय नीलम की गला काटकर हत्या कर दी। मामले में गिरफ्तार शख्स का नाम अनिल यादव बताया जा रहा है जो सीतापुर जिले के लहरपुर थाना इलाके का निवासी बताया जा रहा है जिसका महिला से काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था। मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए जाने वाला आलाकत्ल, बाइक,बरामद की है । हत्यारे अनिल को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। आपको बता दें कि बीते 26 अक्टूबर को धौरहरा कोतवाली इलाके के सरसवां गांव के पास महिला के शव बरामद किया गया था।
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Oct 27, 2025 03:46:18
Solapur, Maharashtra:सोलापूर ब्रेकिंग : सोलापुरातील माजी आमदारांच्या भाजप प्रवेशाची तारीख निश्चित - सोलापुरातील माजी आमदारांच्‍या भाजप प्रवेशाची तारीख निश्चित - 29 ऑक्टोबरला तीन ते चार माजी आमदारांचा भाजप प्रवेश होणार - भाजप प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण यांच्या उपस्थितीत मुंबई येथे होणार पक्षप्रवेश - मोहोळचे माजी आमदार राजन पाटील, यशवंत माने तसेच माढ्याचे माजी आमदार बबनदादा शिंदे यांचे पुत्र रणजितसिंह शिंदे यांचा पक्ष प्रवेश होणार - भाजपा पदाधिकाऱ्यांकडून काँग्रेसचे माजी आमदार दिलीप माने यांच्या पक्षप्रवेशाला कडाडून विरोध करण्यात आला होता - मात्र पक्ष नेतृत्वाकडून स्थानिक नेत्यांशी चर्चा करुन अखेर चारही माजी आमदारांचा पक्षप्रवेश निश्चित करण्यात आला आहे - भाजप आमदार सुभाष देशमुख यांच्या समर्थकांनी माजी आमदार दिलीप माने यांच्या प्रवेशाला विरोध केला होता - मात्र भाजपने याबाबत तोडगा काढून अखेर माजी आमदार दिलीप माने यांचा पक्षप्रवेश निश्चित केल्याची सूत्रांची माहिती
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 27, 2025 03:37:26
Sikar, Rajasthan:अजीतगढ़। सीकर अजीतगढ़ थाना पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार, सीकर के अजीतगढ़ पुलिस ने फरार वारंटी, एनडीपीएस एक्ट के आरोपी और अवैध शराब तस्कर सहित कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश मीणा, नरेंद्र कुमार, मोहित लांबा को गिरफ्तार किया गया। वहीं रोशन लाल बावरिया निवासी टटेरा को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत 46 देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने बदमाश प्रवृत्ति के चार आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। इनमें आशीष यादव, सागर तहलान, करण कौशिक और बिजेन्द्र सिंह शामिल हैं।
4
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 27, 2025 03:37:13
Baran, Rajasthan:बारां जिलें भर में कई जगह बारिश फसलों को खुले में न रखने की सलाह,किसानों को मुसीबत बनी बारिश 29 तक बारिश का दौर चलने के आसार, सर्दी का बढ़ेगा असर बारां जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार मौसम में बदलाव आ रहा है। वही बारिश किसानों के लिए पैदा कर रही है कई जगह खेतों में फसल काटी पड़ी है तो सुखाने के लिए खुलें में डाल रखी है ऐसे में किसानों को नुकसान हो रहा है वही खेतों में भी इन दिनों बोबाई चल रही है ऐसे में फसल नहीं उगने की संभावना बताई जा रही है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है रविवार को भी दिनभर मौसम में बदलाव के कारण बादल छाए रहे। साथ ही कई जगहों पर शाम को हल्की बारिश का दौर आज सोमवार सुबह तक बारिश का दौर जारी है हल्की बारिश के कारण तापमान में हल्की गिरावट आई। साथ ही रात का पारा स्थिर रहा। आज से एक के बाद एक एक्टिव हुए सिस्टम के कारण हल्की से लेकर भारी बारिश के आसार है। वर्तमान सुबह और शाम को हल्की सर्दी का अहसास बना हुआ है। अब आगामी दिनों में बारिश होने पर सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है. राजय के दक्षिण-पूर्वी भागों में 27-28 अक्टूबर को मध्यम से भारी बारिश संभावना है। एक अवदाब मध्य-पूर्वी अरब सागर में व एक अन्य अवदाब दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत में रविवार से सक्रिय हो गया है।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 27, 2025 03:36:32
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर पिछले सप्ताह हुए दो गोली बारी मामले का जमशेदपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पहला मामला जुगसलाई थाना का है, जहाँ एक दुकान में घुस कर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी थी, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इस मामले में सीसी टीवी फुटेज सामने आया था, जहाँ दुकान में घुस कर अपराधियों का विडिओ वायरल हुआ था, वहीं इस मामले मे पुलिस ने आर्म्स भी बरामद किया है, फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है, वंही दूसरा मामला गोलमुरी थाना क्षेत्र का है, जहाँ गोली बारी में एक युवक घायल हो गया था, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, इसके पास से भी एक आर्म्स पुलिस ने बरामद किया है, फिलहाल दोनों घटनाएं एक ही रात मे घटी है, दोनों घायलों का इलाज टीएमएच मे चल रहा है, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि जुगसलाई वाली घटना में आरोपियों को चाय पिने के दौरान किसी बात को लेकर घायल ने तीनों को बुरा भला कहा था, जिसमें तीनों ने उसे गोली मारी गई थी, गोलमुरी मामले में उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे को जानते थे, पिस्टल देखने के दौरान गोली चली थी, इसका भी इलाज टीएमएच मे चल रहा है।
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Oct 27, 2025 03:35:41
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 27, 2025 03:35:12
Sikar, Rajasthan:फतेहपुर सीकर आग लगी एंकर सीकर के फतेहपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम आसास मे तीन से चार खेतों में अचानक आग लग गई। खेत के मालिक आबिद ने बताया कि खेतों के अंदर से गुजर रही विद्युत की लाइन के लिए लगे हुए ट्रांसफार्मर से निकली हुई चिंगारी से संभवत आग लगी और देखते ही देखते आग ने आसपास के तीन से चार खेतों में फैल गई। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक तीन से चार खेतों में आग लगने के कारण पानी सिंचाई के पाइप फसल सहित अन्य सामान जल गया। गांव के ही काफी संख्या में युवा मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर की मदद से आग पर काबू पाया हालांकि फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top