Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saharanpur247001

सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर पर विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा

NJNEENA JAIN
Nov 01, 2025 08:33:56
Saharanpur, Uttar Pradesh
Saharanpur me ay se adhik sampatti ke mamle me Vigilance vibhag ne subah sevanivrit police inspector Premvir Singh Rana ke ghar aur farm house par chhapa maara. Meerut Vigilance team ki karyavahi SP Vigilance Rajiv Kumar ke netritva me ki ja rahi hai. Team ne Brijesh Nagar, Paper Road sthit farm house samet kai thikano par ek sath talashi li. Jankari di gayi ki jaanch ke dauran team ne kai mahatvapurn dastavej, sampatti se jude kagazat aur electronic data jabt kiya hai. Vigilance team subah se hi mauke par maujood hai aur chhapa marian ke dauran poore ghatna kram ki videography karai ja rahi hai. Retired inspector ke khilaf ay se adhik sampatti arjit karne ki shikayat ke baad vigilance ne yeh karwai ki hai. Gaurav hai ki 22 September 2025 ko Satarka Adhishtan Meerut thane me Premvir Singh Rana ke khilaf bhrashtachar nivaran adhinam ke tahat mukadma darj kiya gaya tha. Janch me paaya gaya tha ki unki sampatti kareeb 2.92 crore rupaye ay se adhik thi, jiske baare me ve koi thos spashtikaran nahi de sake the. Sevanivrit inspector Premvir Singh Rana Janpad Shamli ke Kairana thana prabhari niriksak rahe chuke hain. Seva ke dauran ve Meerut, Saharanpur, Shamli, Noida ke pashchim UP ke kai jilon me tainat rahe. Isi avadhi me un par avaid tareeke se karoron ki sampatti arjit karne ke aarop lage hai.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Nov 01, 2025 11:22:18
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में पुलिस ने आज मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ दिन की दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसपी बी आदित्य के निर्देशन में पुलिस ने 12 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ MD के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. NDPS Act के तहत कार्रवाई में पुलिस ने बिना नंबर की बाइक और 2 किलो 227 ग्राम MD जप्त की है. पुलिस ने इस मामले में दो कुख्यात तस्करों को भी नामजद किया है. पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने बताया कि जिले में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत हथुनिया थाना पुलिस और जिला पुलिस की विशेष टीम द्वारा बागलिया बरोठा मार्ग पर नाकाबंदी की जा रही थी तब बागलिया की ओर से एक बिना नंबर की बाइक पर सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसने पुलिस नाकाबंदी को देखकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने पीछा कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा और पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम कोटडी निवासी अकबर खान पठान बताया. तलाशी ली गई तो बाइक के बेग से 2 किलो 227 ग्राम मादक पदार्थ MD बरामद हुआ जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है. अकबर खान को गिरफ्तार कर लिया गया. अकबर खान पर पूर्व में आर्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास के दो प्रकरण दर्ज हैं. तस्कर अकबर खान से पूछताछ में बागलिया निवासी पीर मोहम्मद पटेल और कोटडी निवासी नईम खान पठान की भी तस्करी में लिप्तता पाई गई; नामजद किया गया है. पीर मोहम्मद पर पहले से 6 संगीन प्रकरण दर्ज हैं, साथ ही नईम खान पठान पर भी तीन प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस इस प्रकरण में अकबर खान पठान से पूछताछ कर रही है और नामजद तस्करों की तलाश में जुटी है. यह प्रत्यक्ष रूप से दिन की दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
0
comment0
Report
Nov 01, 2025 11:22:04
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Nov 01, 2025 11:21:33
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थान ...गरियाबंद एंकर ...गरियाबंद के राजिम में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज़ 48 घंटे में सुलझा ली है, पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जानकारी के अनुसार, मृतक की हत्या चंद उधार के पैसे के विवाद के चलते की गई थी, घटना 27 अक्टूबर की है, जब आरोपियों ने मिलकर मृतक की हत्या कर दी, मृतक दुर्गेश साहू और वीरेंद्र धीवर के बीच एक हजार उधार के रुपयों को लेकर विवाद शुरू हुआ, मृतक दुर्गेश ने पैसे वापस नहीं करने की बात कही जिस पर नशे में चूर आरोपी वीरेंद्र और उसके साथियों ने लात, मुक्के, इट, पत्थरों से मृतक पर जमकर हमला किया, और शव को पत्थर से बांधकर लोधीया तालाब में फेंक दिया था, ताकि साक्ष्य छिपाया जा सके, दो दिनों बाद जब लोगों ने तालाब में लाश को तैरता देखा तो फौरन इसकी सूचना राजिम पुलिस को दी, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए इस दौरान मृतक के परिवार से पूछताछ में भी पुलिस को कई अहम सबूत मिले जिसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिस पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मर्ग कायम कर कोर्ट में पेश किया गया है, राजिम पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही से हत्या का पर्दाफाश हो गया है। गिरफ्तारी आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त सामान और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए हैं।
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Nov 01, 2025 11:21:16
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:धार्मिक नगरी मैहर में आज शनिवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने माँ शारदा के दर्शन कर भक्तों को आशीर्वाद दिया आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर मैहर पहुंचे जगद्गुरु का भक्तों ने फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया, वहीं दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। साथ ही अपने प्रिय शिष्य नीरज गर्ग के आवास पर पहुंचकर जगद्गुरु का स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया इसके बाद वह सीधे माँ शारदा मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं समाज की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। दर्शन के बाद जगद्गुरु ने मंदिर परिसर में मौजूद पुजारी परिवार से भेंट की और हाल-चाल जाना।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 01, 2025 11:20:34
0
comment0
Report
NJNeeraj Jain
Nov 01, 2025 11:19:54
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 01, 2025 11:19:42
Noida, Uttar Pradesh:रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा की फोटो रिटायर्ड इंस्पेक्टर के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा आए से अधिक संपत्ति के मामले में घर और फार्म हाउस पर पहुंची टीम रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के घर पर मेरठ विजिलेंस टीम की कार्रवाई ने छापा मारा है विजिलेंस एसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई है बृजेश नगर पेपर मिल रोड स्थित फार्म हाउस समेत कहीं ठिकानों पर एक साथ राशि की गई है बताया जा रहा है की जांच के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज संपत्ति से जुड़े कागजात और इलेक्ट्रॉनिक डाटा जप्त किया है छापेमारी के दौरान पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है रिटायर इंस्पेक्टर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की जा रही है
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 01, 2025 11:19:16
Durg, Chhattisgarh:नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण दिवस पर राजधानी रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्म श्री, पद्म विभूषण,पदम् भूषण से सम्मानित तीजन बाई का हाल-चाल फोन पर जाना प्रधानमंत्री ने तीजन बाई की बहू वेणु देशमुख से करीब 1 मिनट 18 सेकंड तक उनसे बातचीत की और तीजन बाई की सेहत के बारे में जानकारी ली और चिंता जताते हुए कहा कि हर संभव मदद का आश्वासन दिया है आपको बता दे कि पिछले लगभग 3 सालों से तीजन बाई गंभीर रूप से बीमार है तो वहीं उन्हें पैरालिसिस का अटैक भी आया है फिलहाल वह पूरी तरह से अस्वस्थ है पद्मश्री तीजन बाई की बहू वेणु देशमुख ने प्रधानमंत्री को बताया कि तीजन बाई की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है वे खाना नहीं खा पा रही हैं इसलिए उन्हें सूप बनाकर पिलाया जाता है प्रधानमंत्री से बातचीत करने के बाद पूरा परिवार भावुक हो गया है आपको बता दे की पद्मश्री पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक धरोहर है लगभग 200 से ज्यादा देशों में तीजन बाई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंडवानी को आम लोगो के बीच प्रस्तुति दी है.
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 01, 2025 11:19:01
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को लता मंगेशकर सभागृह में जिला प्रशासन द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और विधायक और महापौर भी उपस्थित रहे। मंच से संबोधित करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि बीते 70 वर्षों में मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने में सभी मुख्यमंत्रियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं, किसानों और महिलाओं ने अपनी मेहनत और समर्पण से मध्य प्रदेश को एक विकसित राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाई है। विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश के वैज्ञानिकों ने भी नवाचारों और शोध के माध्यम से प्रदेश को प्रगति की राह पर अग्रसर किया है। इस दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे मध्य प्रदेश शासन से चर्चा कर स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की योजना बनाएंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और राज्य की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी और छात्र छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी आकर्षण बढ़ाया।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 01, 2025 11:18:27
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के चिरकुण्डा पोस्ट ऑफिस में डाक पार्सल करने पहुंचे लोगों से डाक कर्मियों द्वारा आधार कार्ड मांगे जाने पर जमकर हंगामा किया गया। मनमानी करने और काउंटर बंद कर देने का आरोप लगाया गया। पोस्ट मास्टर अवैध सामानों की पार्सल होने की आशंका को देखते हुए पूरी जानकारी लेने की बात कह रहे हैं। ग्राहकों ने बताया कि वे छठ का प्रसाद बिहार एवं बैंगलोर पार्सल कराने पहुंचे थे। उन्होंने प्रसाद के बॉक्स को मौके पर रखा, लेकिन वापस करते हुए आधार कार्ड के साथ देने की मांग की, जबकि इससे पहले कभी नहीं मांगा गया था। हमने कहा कि इस बार ले लीजिए, पर डाक पार्सल काउंटर के कर्मचारी ने काउंटर बंद कर दिया। पूरे मामले पर पोस्ट मास्टर ने कहा कि पार्सल में अवैध सामान भेजे जाने की शिकायत पर जिला निर्देश पर आधार कार्ड मांगा जा रहा है। इसका डिस्प्ले न दिखना हमारी चूक है। डाक विभाग द्वारा कोई नियम लागू किया जाता है तो इसकी जानकारी ग्राहकों को दी जानी चाहिए, न कि ग्राहकों से बदसलूकी।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 01, 2025 11:18:15
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में लहलहाती धान की फसलें अब पानी और बीमारी से बर्बाद हो गई हैं। जिले के कई ग्रामों में किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है, किसी की सात अड़त तक की फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है। किसान अब सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। कटनी के हिरवारा समेत आसपास के कई गांवों में बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदें तोड़ दी हैं। किसानों ने बताया कि उन्होंने इस सीजन में धान की खेती में 2 से 3 लाख रुपये तक का निवेश किया था, लेकिन बेमौसम बारिश और खेतों में फैली बीमारी ने सबकुछ मिट्टी में मिला दिया। कर्ज के बोझ तले दबे किसान अब आर्थिक संकट में हैं और सरकार से तुरंत राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं। कटनी जिले में अब तक औसतन 45 इंच बारिश दर्ज की गई है, सबसे ज्यादा बारिश रीठी तहसील में 58 इंच और सबसे कम विजयराघरगढ़ में 39 इंच रही। कटनी तहसील में 48 इंच, स्लीमनाबाद में 53 इंच, बड़वारा और बरही में 41 इंच, बहोरीबंद में 42 इंच, और ढीमरखेड़ा में 44 इंच बारिश दर्ज की गई है। कृषि विभाग के अधिकारी आर.एन. पटेल का कहना है कि जिले में बारिश का असर इतना ज्यादा नहीं है कि फसल पूरी तरह नष्ट हो जाए। उन्होंने बताया कि आंधी के कारण धान की फसल कुछ झुक जरूर गई है, लेकिन किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। जिनकी फसल को नुकसान हुआ है, उन्हें फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा जरूर मिलेगा। फिलहाल सरकार से इस संबंध में आदेश आने का इंतजार है बेमौसम बारिश ने जहां किसानों की उम्मीदें डुबो दी हैं, वहीं अब सबकी नजरें सरकार की राहत घोषणाओं पर टिकी हैं।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 01, 2025 11:16:48
Noida, Uttar Pradesh:जिला - सीकर लोकेशन - लोसल विधानसभा - धोद स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी Skr 05 9414665435 X- Publi choupal लोसल कस्बे में पागल कुत्ते का आतंक, करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को काट कर किया घायल। एंकर लोसल कस्बे में पागल कुत्ते के हमले से हड़कंप मच गया। पागल कुत्ते ने कस्बे के विभिन्न स्थानों पर करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते ने बाइक पर चलते लोगो व राहगीरी को निशाना बनाया। लोसल उप जिला अस्पताल में एक के बाद एक लगातार कुत्ते के काटने से पहुंचने वाले घायल लोगों के कारण एक बार की अफरा तफरी सी मच गई। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया गया वहीं एक महिला को गंभीर हालत में सीकर रैफर किया गया है। वहीं सूचना के बाद नगर पालिका की टीम पागल कुत्ते को पकड़ने का प्रयास कर रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top