Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rampur244901

भारतीय वाल्मीकि समाज के नेता ने उठाया अति दलितों के अधिकारों पर सवाल

Aug 21, 2024 07:49:29
Rampur, Uttar Pradesh

रामपुर में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज-भावाधस (भीम) के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य ने अति दलितों के अधिकारों पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अति दलितों को स्वर्ण जातियों से नहीं, बल्कि जटाव, पासवान और मीणा जैसी जातियों से खतरा है। वीरेश अनार्य ने आरोप लगाया कि आरक्षण का लाभ इन जातियों ने उठाया, जबकि अति दलित समाज पिछड़े हुए हैं। उन्होंने डॉ. अंबेडकर पार्क में अति दलित समाज को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के वर्गीकरण आदेश को शीघ्र लागू किया जाना चाहिए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Dec 12, 2025 09:01:46
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के खेरवाड़ा उपखंड के बावलवाडा क्षेत्र में अनोखी बारात देखी गई. यहां दुल्हा हेलीकॉप्टर में बैठकर बारात लेकर गया.. यहीं नहीं शादी के बाद दुल्हन को भी उसी हेलीकॉप्टर में लेकर आया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.बावलवाडा निवासी प्रग्नेश पंचाल की शादी गुजरात के साबरकांठा जिले में हुई. यहां से बारात के जाने के लिए हेलिकॉप्टर बुलाया. गांव के ही सीनियर सेकंडरी स्कूल ने हेलीपेड बनाया गया. जैसी ही हेलीकॉप्टर आया तो उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग पहाड़ियों पर चढ़कर नजारा देखने लगे. फिर बारात गई और शादी करके दुल्हा दुल्हन साथ में हेलीकॉप्टर में गांव में आए. क्षेत्र में शादी चर्चाओं का विषय बन गई.
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 09:01:18
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Dec 12, 2025 09:01:17
0
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Dec 12, 2025 09:00:16
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 12, 2025 08:53:10
Damoh, Madhya Pradesh:मंत्रियों के दखल से नाराजगी जाहिर करने वाली भाजपा की सीनियर विधायक एक्शन मोड में, अब सड़क निर्माण कार्य रुकवाया.. एंकर/ दमोह जिले के हटा से भाजपा की सीनियर विधायक उमा देवी खटीक इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। दो दिन पहले जिले के प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में जिले के दो मंत्रियों लखन पटेल और धर्मेंद्र लोधी के द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में दखल देने के मामले में नाराजगी जताई और बात सार्वजनिक होने के बाद मीडिया के सामने भी साफ साफ बोलती रही और देश की सुर्खियों में आ गई, अब इन्हीं विधायक उमा देवी खटीक का एक और मामला सामने आया है जब विधायक ने सड़क निर्माण के काम को रुकवा दिया है। दरअसल उनके विधानसभा क्षेत्र में दमोह नाके के पास सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, उन्हें शिकायत मिली कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही है और गुणवत्ता हीन काम हो रहा है तो विधायक खुद मौके पर पहुंच गई। सड़क बना रहे ठेकेदार और काम देख रहे अधिकारियों को वहां बुलाया गया, खुद उमा देवी ने मटेरियल चेक किया और एक एक चीज के बारे में पूछा और अंत में उन्होंने सिद्ध किया कि वाकई निर्माण कार्य घटिया चल रहा है तो वो गुस्से में आ गई और अधिकारियों और ठेकेदार को उन्होंने खरी खोटी भी सुनाई। विधायक ने सड़क निर्माण का काम रुकवा दिया और जिले और संभाग के आला अधिकारियों से इसकी जांच करने को कहा है। विधायक उमा देवी की माने तो निर्माण विकास में जनता का पैसा लग रहा है और उनके पैसों को ऐसे बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। बाइट/ उमा देवी खटीक ( भाजपा विधायक हटा दमोह)
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Dec 12, 2025 08:52:17
Sheopur, Madhya Pradesh:कलेक्टर अर्पित वर्मा आज सुबह-सुबह एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने श्योपुर के पीएम श्री मिडिल स्कूल नंबर-2 और गौहेड़ा गांव के स्कूलों का भका आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूल में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों, अनुशासन और व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जब कलेक्टर ने मिड-डे मील की स्थिति देखी, तो पाया कि समूह द्वारा मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं परोसा जा रहा था। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और जिम्मेदार समूह पर एक महीने का वेतन काटने की कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी दौरान स्कूल परिसर में बन रहे खेल मैदान के निर्माण कार्य को भी कलेक्टर ने मौके पर जांचा। निर्माण में अनियमितताएँ मिलने पर कलेक्टर वर्मा ने स्पष्ट रूप से नाराजगी जताई और संबंधित एसडीओ राहुल कनेरिया के सस्पेंशन के आदेश एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के ई को HCN नोटिस जारी करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्कूल स्टाफ की जांच के दौरान एक शिक्षिका के अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई भी की गई। कलेक्टर अर्पित वर्मा का यह त्वरित निरीक्षण स्कूल प्रबंधन, निर्माण एजेंसियों और मिड-डे मील वितरण करने वाले समूहों के लिए एक सख्त संदेश है कि लापरवाही और अनियमितता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Dec 12, 2025 08:51:45
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Dec 12, 2025 08:50:38
:मेरठ पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य सह अभियुक्तों को भी पकड़ा गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से ट्रांसफार्मर के पुर्जे, चोरी करने के उपकरण, दो अवैध तमंचे, दो चाकू और एक मोटरसाइकायल बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शाहिद और वाजिद के रूप में हुई है, जो मेरठ के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि ये बदमाश ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं。 पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने 11 दिसंबर को एक ट्रांसफार्मर से सामान चोरी किया था, जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की थी। पुलिस ने बताया कि ये बदमाश मेरठ के आसपास के इलाकों में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे。 पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों के पास से बरामद सामान की कीमत लाखों रुपये है। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा。 *गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास* - शाहिद: मु0अ0सं0 222/25, 524/2025, 526/2025 - वाजिद: मु0अ0सं0 524/2025, 526/2025 - शाबिर: मु0अ0सं0 524/2025, 525/2025 - शफीक: मु0अ0सं0 524/2025, 266/2009 - दानिश: मु0अ0सं0 524/2025, 525/2025 - मोन्टी: मु0अ0सं0 524/2025 ¹
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Dec 12, 2025 08:50:03
Ayodhya, Uttar Pradesh:राम की नगरी अयोध्या में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान एक अनोखी परंपरा देखने को मिल रही है। एसआईआर फॉर्म के “मां का नाम” वाले कॉलम ने धार्मिक स्वरूप ले लिया है। साधु-संत बड़ी संख्या में इस कॉलम में माता सीता, जानकी, कौशल्या और सुमित्रा जैसे पवित्र नाम दर्ज कर रहे हैं। इसकी शुरुआत हिंदू धाम पीठाधीश्वर और बीजेपी के पूर्व सांसद डॉ. राम विलास दास वेदांती ने की। उनका कहना है कि बाल्यकाल से ही जब साधु-संत आध्यात्मिक मार्ग पर आ जाते हैं, तो उनके माता-पिता भगवान या गुरु ही होते हैं, इसलिए फॉर्म में भी वे आदर्श मातृ स्वरूप के नाम लिख रहे हैं। वेदांती की अपील के बाद संत समुदाय में जैसे होड़ सी लग गई है और अब कई महंत इसी पद्धति को अपना रहे हैं।इस पूरे मामले पर चुनाव विभाग के अधिकारी साफ कर रहे हैं कि “मां का नाम” कॉलम में लिखे गए नाम का कोई प्रमाण देना अनिवार्य नहीं है। आवश्यकता पड़ने पर मतदाता से स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है, लेकिन अभी तक यह कोई उल्लंघन नहीं माना जाता। अयोध्या में आस्था और प्रशासनिक प्रक्रिया का यह अनोखा संगम चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां SIR फॉर्म भी सनातन रंग में रंगता दिख रहा है。
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 12, 2025 08:49:24
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Dec 12, 2025 08:48:59
Barwadih, Jharkhand:पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ और मजबूत करने के लिए छहमुहान, रेडमा चौक के बाद बैरिया चौक पर यातायात चेक पोस्ट का शुभारंभ पलामू जोन के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन, मेदिनीनगर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, सार्जेंट मेजर सुरेश राम एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर उदघाटन किया। इसके साथ ही जोनल आईजी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने पलामू पुलिस लाइन कैंपस में पुलिस गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया। मौक़े पर आईजी ने कहा कि सुविधा युक्त चेक पोस्ट होने से यातायात व्यवस्था देखने वाले पुलिसकर्मियों को हर मौसम में कार्य करने में सुविधा होगी। साथ ही ड्यूटी करने में भी मन लगेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम काफी थकान भरा होता है। ऐसे में सुविधा होने से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और बेहतर तरीके से काम हो सकेगा। वहीं पुलिस गेस्ट हाउस में दूसरे जिलों से गवाही समेत अन्य विविध कार्यों में आने वाले पुलिस अधिकारियों को ठहरने में सुविधा मिलेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top