बिलासपुर में औलख ने किया भाखड़ा के ऑटोमैटिक वियर गेट का उद्घाटन, किसानों को मिलेगा राहत . बिलासपुर में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने रविवार को हाईवे स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित एक समारोह में भाखड़ा के ऑटोमैटिक वियर गेट के निर्माण का उद्घाटन किया। इस परियोजना के तहत प्रदेश में पहली बार ऑटोमैटिक गेट बनाए जा रहे हैं, जिनसे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को ₹8 करोड़ 70 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
लगातार हो रही बारिश से कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं तो वहीं जलाशयों का भी जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है रांची के ध्रुव डैम की भी स्थिति ऐसी ही है। जलस्तर बढ़ने की वजह से फाटक खोले गए हैं लेकिन पानी फाटक से भी ओवर फ्लो कर रहा है। स्थानीय लोगों की मां ने तो फाटक खोलने में कुछ तकनीकी खामियां आई है इसीलिए पूरी तरीके से पाठक नहीं खुल पाया है जो खतरा है।
wkt kamran
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो के नवाडीह में 16 वर्षीय छात्र सूरज महतो की हत्या। एसिड से जलाया गया। नवाडीह थाना क्षेत्र के जंगल से मिला शव। उसके शरीर में कई निशान है ऐसे में धारदार हथियार से हत्या की बात सामने आ रही है। वही हत्या के बाद शव को एसिड से जलाने की बात भी सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि बोकारो के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराडीह गांव में 16 वर्षीय छात्र सूरज महतो की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। शुक्रवार शाम उसका शव गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर जंगल में मिला। शरीर पर जगह-जगह एसिड से जलने के गहरे निशान पाए गए हैं।
बताया गया कि सूरज बुधवार शाम से ही लापता था। शुक्रवार शाम को जब ग्रामीण मवेशी चराने जंगल पहुंचे, तब उन्हें शव दिखा। पहचान होने पर परिजनों और गांव में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही बेरमो डीएसपी बशिष्ठ नारायण सिंह, नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी एवं पेंक थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने छात्र का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों का सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
गाजीपुर
उमर अंसारी को गाजीपुर जिला जेल से कांसगंज जेल भेजा गया,परिजनों के आरोपों के बाद शासन का बड़ा कदम
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर जिला जेल से कांस गंज जेल के लिए किया गया रवाना
सुबह 6 बजे जिला जेल से कांस गंज के लिए किया गया रवाना- सूत्र
परिजनों के आरोप पर जिला जेल से उमर अंसारी को कांस गंज जेल में शिफ्ट करने के लिए रवाना किया गया
परिजनों का आरोप था कि उमर अंसारी को कैदियों से बदतर व्यवस्था में रखा गया है
उमर अंसारी को तन्हाई में रखा गया है
परिजनों के आरोप के बाद शासन के निर्देश पर कांस गंज जेल में किया जा रहा शिफ्ट- सूत्र
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर जिला जेल से कांसगंज जेल में शिफ्ट करने के लिए भेज दिया गया है। शनिवार की सुबह करीब 6 बजे उमर अंसारी को जिला जेल गाजीपुर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांसगंज जेल के लिए रवाना किया गया। सूत्रों के मुताबिक परिजनों के गंभीर आरोपों के बाद शासन स्तर से यह फैसला लिया गया है। उमर अंसारी के परिजनों का आरोप था कि उन्हें कैदियों से भी बदतर हालात में रखा गया है। यहां तक कि उन्हें तन्हाई में रखने की भी शिकायत की गई थी। परिवार ने कहा कि जेल प्रशासन जानबूझकर उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा है।
परिजनों के इन आरोपों पर शासन ने संज्ञान लिया और उमर अंसारी को गाजीपुर जेल से निकालकर कांसगंज जेल भेजने का आदेश दिया।
अब देखना होगा कि कांसगंज जेल में उमर अंसारी को कैसी सुविधाएँ मिलती हैं और क्या उनके परिजनों की शिकायतें खत्म होती हैं या नहीं।
File visual
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। गोकशी करने वाले 4 गोतस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़
वीरेंद्र शमशुद्दीन मुमताज और मोहसिन गैंग बना कर कर रहे थे गोतस्करी
मुठभेड़ में मुमताज और मोहसिन के पैर में लगी गोली
तस्करो के पास से 4 तमंचे 7 कारतूस 7 छुरे 50 किलो गोमांस बरामद
मौके से 4 गोतस्कर हुए फरार
किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में नदी किनारे हुई तस्करो से पुलिस मुठभेड़ ।
रुड़की।
एंकर - रुड़की में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने शहर में तबाही मचा दी। बारिश के चलते रुड़की उपकारागार की सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा ढह गया। जेल प्रशासन के अनुसार, देर रात लगातार तेज बारिश के कारण दीवार की ढह गई जिसमें दो गाड़िया भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद जेल परिसर में कई फीट तक पानी भर गया, जिससे वहां की सामान्य गतिविधियां भी प्रभावित हो गईं। जेल कर्मी मोटर पंप लगाकर पानी निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं। बारिश से सिर्फ जेल ही नहीं, बल्कि पूरा शहर प्रभावित हुआ है। शहर की गलियों और मोहल्लों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई इलाकों में घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वही डिप्टी जेलर केपी सिंह का कहना है कि जलनिकासी के लिए अतिरिक्त पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है।
वॉक थ्रू - जेल की गिरी दीवार
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.डीजे लेकर चल रहे पिकप सवार दबंगो ने ट्रेक्टर सवार लोगों पर किया हमला,
*बहराइच से बड़ी ख़बर,*
जन्माष्टमी के मेले से वापस लौट रहे लोगों पर हुआ जानलेवा हमला,
DJ लेकर चल रहे पिकप सवार दबंगों ने ट्रेक्टर सवार लोगों को बुरी तरह पीटा,
गाड़ी मोड़ने को लेकर नाराज दबंगो ने ट्रेक्टर सवार आधा दर्जन लोगों पर किया हमला,
तीन लोग मेडिकल कालेज में कराये गये भर्ती,
थाना मटेरा इलाके की घटना,
मोहरबा गांव में नहर किनारे जन्माष्टमी के विसर्जन कार्यक्रम से वापस लौटते समय हुआ हमला,
पुलिस मामले की जांच में जुटी,
बाईट... घायल,
सरायकेला मे हुआ बड़ा हादसा,मिट्टी से बना एक कच्चा मकान गिरा, मलबे में दब गए 10 लोग दबे, गांव मे मचा हाहाकार।
एंकर----सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत डांडू गांव में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हुआ। मिट्टी से बना एक कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा, जिसमें एक ही परिवार के 10 लोग मलबे में दब गए। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया और गांव में मातम का माहौल है।
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से उन्हें राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
ताज़ा जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सात घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया।
*अधिकारियों ने लिया जायजा*
घटना की जानकारी मिलने पर राजनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी मलाय कुमार, झामुमो के केंद्रीय सदस्य बिसु हेंब्रम और गोविंदपुर पंचायत के मुखिया सोनराम टुडू घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हादसे की विस्तृत जानकारी ली और प्रभावित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
*भारी बारिश से दहशत*
गांववालों का कहना है कि लगातार हो रही भारी बारिश से कच्चे मकान कमजोर हो चुके हैं। डांडू गांव का यह मकान भी बारिश का दबाव झेल नहीं पाया और भरभराकर गिर गया। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो और भी कच्चे मकान गिर सकते हैं।
डांडू गांव की इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ग्रामीण इलाकों में बारिश अब आफत बनकर बरस रही है।
बाइट---बिसु हेम्ब्रम (झामुमो नेता)
बाइट----मलय कुमार (प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर)
बाइट---स्थानीय ग्रामीण
समस्तीपुर ऑर्केस्ट्रा में पिस्टल लहराकर युवक ने किया डांस, वीडियो वायरल ।
एंकर : बिहार में शादियों और ऑर्केस्ट्रा के मंच पर हथियार लहराने की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के देसुआ से सामने आया है। जन्माष्टमी मेले के अवसर पर आयोजित एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में पिस्टल लिए लड़कियों के साथ ठुमके लगाता नज़र आ रहा है, जबकि बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो काशीपुर निवासी उत्सव कुमार का है। यह आयोजन देसुआ पंचायत के मुखिया मनोज दास द्वारा कराया गया था।
हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ज़ी मीडिया नहीं करता है, लेकिन खुलेआम हथियार के साथ मंच पर डांस करने का यह मामला प्रशासनिक सख्ती पर सवाल खड़ा करता है। पुलिस लगातार ऐसे आयोजनों पर नकेल कसने का दावा करती रही है, बावजूद इसके इस तरह की घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
खबर वैशाली से है जहाँ कारपेंटर का काम करने वाले एक युवक को चाकू लग गया जिसमें वह घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना नगर थाना क्षेत्र के तंगौल मोहल्ले की है।अस्पताल लेकर पहुंचे घायल युवक के साथी ने बताया कि खाना बनाने वाले व्यक्ति से गलती से चाकू पेट मे लग गया जिसके बाद आनन फानन में इसे अस्पताल लाया गया है।हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कर घायल का बयान दर्ज कर यह पता लगाने में जुट गई है कि चाकू गलती से लगा या फिर किसी कारण उसे चाकू मारा गया है।फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है और उसका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बाइट-राजा कुमार,घायल का साथी
reporter: gyanendra pratap
location: unnao
Slg - उन्नाव में बाढ़ की GROUND Report / नाव में ही सिमट कर रह गई जिंदगी, हर तरफ पानी बाढ़ और सैलाब।
एंकर : पानी, बाढ़ और सैलाब की मुसीबत जानने के लिए Zee media की टीम उन्नाव में ग्राउंड पर पहुंची। यहां 80 किलोमीटर का लगभग दयारा है जो पूरी तरीके से बाढ़ की जद में है। बांगरमऊ तहसील से लेकर बीघापुर तहसील तक गंगा तलहटी के कई सैकड़ा गांव बाढ़ में डूबे हुए हैं, इसके अलावा शुक्लागंज नगर के कई मोहल्ले डूबे हैँ। यहां के बासिंदो की जिंदगी केवल नाव और घर की छतों तक सिमट कर रह गई है। इसके साथ-साथ सई नदी भी उफनाई हुई है। जिससे उन्नाव का उत्तरी भाग जो राजधानी लखनऊ की तरफ लगता है यहां हसनगंज तहसील के कई गांव बाढ़ में डूबे हुए हैं। चारों तरफ केवल बाढ़ पानी और सैलाब ही नजर आ रहा है रास्ते डूब गए हैं स्कूल बंद हो गए हैं लोगों के सामने इलाज और कमाई की भी मुसीबतें हैं।
Wkt : ज्ञानेंद्र प्रताप ( नाव पर बैठकर सैलाब दिखाते हुए)
विओ : Zee media की टीम नाव पर बैठकर जब बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंची तो यहां नाव पर सवार हुए लगभग एक दर्जन लोग मिले। इनमें से सभी ने बताया कि वह बीमार हैं, इलाज के लिए नाव पर सवार होकर सुख स्थान की ओर जा रहे हैं जिससे उनको दवाइयां मिल सके। उनको कई दिन से बुखार आ रहा है। लोगों ने यह भी बताया कि बाढ़ की वजह से लोग पलायन कर गए हैं। इसके साथ-साथ कई घरों में ताले लगे हुए नजर आए। लोगों ने बताया कि बाढ़ का फायदा चोर भी खूब उठा रहे हैं, बाढ़ से डूबे हुए कई घरों को चोरों ने निशाना बनाया है, सांप बिच्छू घर में घुस जाते हैं, लोगों ने छतों पर शरण ले रखी है।
Wkt + TT नाव से आवागमन कर रहे लोगों की
attached
1- बाढ़ के लॉन्ग, क्लोज शॉर्ट विजुअल
2- बाढ़ में डूबे हुए घरों के विजुअल…
3- नाव से आवागमन करते हुए लोगों के विजुअ
4- बाढ़ के पानी से होकर गुजरते हुए बच्चों के विजुअल
5- बाढ़ की वजह से पलायन कर गए लोगों के घरों में लगे हुए ताले।
6- छतों पर शरण ले रखे लोगों के विजुअल
7- ओवर ब्रिज को छूते हुए दिखते पानी के विजुअल
एंकर :--- बागपत में किसान की बेटी ने शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश और बागपत का नाम रोशन किया है। कजाकिस्तान में आयोजित एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप में बागपत की बेटी वंशिका चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता है। मेडल जीतकर वंशिका ने खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वंशिका बिनोली क्षेत्र के माखर गांव की रहने वाली है जो दादी चंन्द्रो शूटिंग रेंज पर शूटिंग सिखती है। आज जब वंशिका मेडल जीतकर शूटिंग रेंज पर पहुंची तो संचालक को और अन्य खिलाड़ियों ने उसका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और मिठाई खिलाई। वंशिका ने बताया कि वह स्टेट और नेशनल लेवल पर कई बार मेडल जीत चुकी है ।अब वह खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई हो गई है ।और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतते रहना ही उसका सपना है।
इसके साथ ही शूटिंग रेंज की संस्थापक शेफाली तोमर ने बताया कि देश की प्रसिद्ध शूटर दादी चंन्द्रो ने इस शूटिंग रेंज की स्थापना की थी ।जिसमें 50 के करीब लड़के और लड़कियां निशुल्क शूटिंग सीख रही है। लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए ही दादी चंन्द्रो ने गांव में शूटिंग रेंज की स्थापना की थी। और आज उनका वह सपना पूरा हो रहा है ।गांव की कई लड़कियां शूटिंग के दम पर अपने परिवार जनपद और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है।
बाईट :--- वंशिका चौधरी (शूटर)
बाईट :--- शेफाली तोमर (संस्थापक सदस्य शूटिंग रेंज)
बोधगया प्रखंड के कई गांवों में घुसा मुहाने नदी का पानी,जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को रेस्क्यू कर लाया गया प्राथमिक विद्यालय घोंघरिया
बोधगया प्रखंड के मुहाने नदी में आए पानी का सैलाब से दर्जनों गांवों में पानी जा घुसा है।जान माल का नुकसान न हो इसे लेकर गया जिला प्रशासन अलर्ट है।जिला प्रशासन के द्वारा घोघरिया गांव के महादलित टोला सहित कई गांवों के ग्रामीणों को रेस्क्यू कर गांव के हीं प्राथमिक विद्यालय में ठहराया गया है।साथ ही सभी को खाने का भी प्रबंध किया गया। ग्रामीण बताते हैं कि कल शुक्रवार को अचानक नदी में पानी बढ़ जाने से हमलोगों के घरो में पानी घुस गया है जिससे फसल का तो नुकसान हुआ ही है साथ मे घर मे रहे बर्तन,कपड़ा,अनाज सब कुछ पानी मे डूब गया और सैकड़ो एकड़ खेत मे लगे फसल की। बर्बादी हुई है।आपको बता दे कि कल शुक्रवार को बोधगया प्रखंड के मुहाने नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाने से बाढ़ जैसे हालात हो गए थे जिससे दर्जनों गांव के करीब सैकड़ो घरों में बाढ़ का पानी घुस गया था। जिससे लोग रात भर परेशान रहे।
Byte ग्रामीण
अरनिया में सड़क हादसा.....बस पलटी.....15 घायलों में 5 गंभीर. स्कूली बच्चे भी थे सवार.
REPORTER: RAJAT VOHRA
जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के अरनिया में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अरनिया के कल्याणा इलाके में बस पलट गई। बस में सवार कुल पंद्रह यात्री जख्मी हो गईं। पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू कर दी है वही यहां के लोगों ने कहा कि इसी जगह पर दो बार बस पलट चुकी है क्योंकि जो रास्ता है जिसके साथ ब्रिज है वह छोटा है और कई बार प्रशासन से गुहार लगाई हैं लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी और ऐसे में हादसा हो गया।
Story:- केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का विपक्ष पर बड़ा हमला, विशेष राज्य के दर्जा माँगने वालों का प्रधानमंत्री का विपक्ष को तमाचा, लालू यादव के बयान पर भड़के, कहा गहमरी भाषा के लिए प्रसिद्ध है लालू यादव
Description:- लालू यादव के द्वारा नीतीश कुमार के राजनीति पार्टी के पिंडदान वाले पोस्ट के सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव की इस प्रकार के गहमरी भाषा बोलने के लिए जाने जाते है।उनसे कभी हमलोगों ने अहम बात नही सुनी है।वो जनता को ये कहते है हम भैस के पूछ पकड़के भैस पर चढ़ कर के काम करते है या दिखलाते है।ये कहकर अपने लोगो को या जो मूर्ख है या कम पढ़े लिखे है उनको समझते है तो वो सभी को मूर्ख समझते है।आज की बिहार की जनता वो मूर्ख नही है जिसके बारे में वो सोचते है।एक जमाना था जब उनके साथ लोग थे अब बिहार की जनता चाहे जिस जात धर्म के हो सब भारत और बिहार की राजनीति को समझता है इसलिए वो जो कहते है ये उनकी बात है। वंही उन्होंने विपक्ष के द्वारा बिहार को स्पेशल राज्य के दर्जा के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का पहला यँहा पर आगमन नही हुआ बिहार में अनेकों आगमन हुआ है सात आठ मीटिंग में हम भी गए कंही सात हजार करोड़ तो कंही 11 हजार करोड़, कंही 20 हजार करोड़ और यँहा भी 12 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की है तो वो सौगात बिहार को देने के लिए वचनबद्ध है। इसलिए कि बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा की लोग माँग करते है।माँग करने वाले में हमारे नीतीश कुमार भी थे उनको समझया गया था कि अब नीति आयोग नही चाहती है कि हम विशेष राज्य का दर्जा किसी को दे इसलिए हम विशेष राज्य की दर्जा तो नही देंगे लेकिन विशेष राज्य के दर्जा मिलने से जो राज्य को फायदा है या जो पैसा दिया जाता है उससे ज्यादा पैसा हम बिहार को देंगे और बात सही है कि दो दो बजट में देखा और जँहा भी आ रहे है वँहा पर करोड़ों करोड़ के सौगात लेकर के आते है तो अपने वादा को पूरा करने के लिए यँहा आ रहे है ये नही कि कल चुनाव है इसलिए आ रहे है हो सकता है चुनाव में फायदा हो ये अलग बात है लेकिन नरेंद्र मोदी जी जो बिहार के साथ वादा किए थे और उन लोगो को मुँह पर तम्मच मारने के लिए आ रहे है जो विशेष राज्य के दर्जा के नाम पर केंद्र सरकार का किरकिरा करता था उनको समझने के लिए आ रहे है विशेष राज्य का दर्जा देने से कुछ नही होता है जितना दर्जा मिलना चाहिए था उससे ज्यादा काम हम बिहार में कर रहे है।
बाइट:- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
आसींद। महाराज का मन्दिर प्रकरण को लेकर सर्व हिन्दू समाज द्वारा बराणा गांव में महापड़ाव का आयोजन किया गया और मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को विज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में बताया कि पिछले 1000 वर्षो से प्राचीन मंदिर है इस चमत्कारी मंदिर में फौड़ा, फन्सी,'' सर्पदशं खाने, काटने तथा केंसर जैसी बीमारियों का इलाज ''होता है यह हमारे क्षैत्र की आस्था का केन्द्र है इस मंदिर पर हर माह लाखों रूपये का चढ़ावा आता। इस मंदिर का निर्माण तथा कबूतरों क लिये हर माह 350-400 क्विंटल अनाज आता है छतीस कोम के व्यक्तियों ने मिलकर निर्माण करवाया है यहां लेकिन आज भी मूलभूत ''सुविधाएं नही है, जैसे यात्रियों के लिये पानी, शौचालय, रात्रि विश्राम, पार्किंग इत्यादि नहीं है। इस मंदिर पर पुजारी हर लाल बलाई भोपा और रामप्रसाद वैष्णव पुजारी है, परन्त् एक वर्ष पूर्व भोपा का निधन हो गया उसके बाद सेवा उसके पुत्र श्रवण बलाईं आर पौत्र विष्णु ''कुमार बलाई पूजा अर्चना करते है मंदिर पर आने वाले चढ़ावे व अनाज को विष्णु कमार बलाई ने खूर्द बर्द कर अपने और परिवार के नाम अवैध सम्पति हासिल करली तो गांव वालो ने 6 माह पूर्व मिटिंग कर मन्दिर की व्यवस्था को संचालित करने के लिये ट्रस्ट बनाने का निर्णय किया गया और पजारी विष्ण कुमार बलार्ड और रामप्रसाद वैष्णव को यथावत रखने का निर्णय किया ट्रस्ट पंजीयन के पश्चात मन्दिर पर विकास करने के लिये एक दान पात्र रखने का निर्णय किया गया जिसकी लिखित में सूचना तहसीलदार आसीन्द व उपखण्ड अधिकारी आसीन्द, पुलिस थानाधिकारी आसीन्द, उपअधीक्षक वृत कार्यालय आसीन्द को दी गई परन्तु बड़ा इश्यु होने के पश्चात भी आसीन्द थानें के सूचना अधिकारी कास्टेबल मूलसिंह और थानाधिकारी हंसपाल सिंह ने जान बुझकर उच्च अधिकारियों को जाप्तें के लिये नही बताया गया एक मात्र कास्टेबल को भेजकर इतिश्री कर ली तथा यह लोग विष्णु कुमार बलाई से लेने-देन कर इस मामलें में एक ही जाति विशेष व्यक्तियों का नाम एफआईआर दर्ज करवाने हेत् प्रा्थी को प्रेरित किया. गया । यह लोग इस क्षेत्र में जातिय जहर घोलना चाहते थे। 14 अगस्त की शाम को घटना होने के बाद 14 अगस्त को ही ग्राम वासियों ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाने गये तो यह कहकर भगा दिया गया कि डागावास (मेड़ता) नागौर जैसा काण्ड ..नही हुआ इस लिये आपकी एफआईआर दर्ज नहीं करूगा और केवल पुजारी ही उसी की दलित बनाम सर्वण मुद्दा बनाने का प्रयास रिपोर्ट दर्ज करूगा जा दलित समाज का है तथा कुछ कथित लोगों ने भी भी इस क्षेत्र के सौहार्द और सामाजिक समरस्ता बिगाडने का प्रयास किया उसक बाद पुलिस उपधिक्षक ने दलित समाज ''संगठन भीम आर्मी के दबाव में आकर एक तरफा कार्यवाही करने की प्रयास किया इसक बाद ग्रामीणों ने 18 अगस्त को पूनः उपखण्ड अधिकारी आसीन्द को वह मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ,जिला कलक्टर
भीलवाड़ापलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा को ज्ञापन दिया गया और कार्यवाही नहीं होने पर ग्राम बराणा में सकल हिंदू समाज की महा पंचायत करने की निर्णय किया है।सभा में तीनों दोषी अधिकारी व कर्मचारी को हटाकर एवं मामले की उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई और मांग पूरी नहीं होने पर एन.एच. 158 डी (ब्यावर भीलवाड़ा सड़क) जाम करने की चेतावनी दी गई है।