UP News- रायबरेली में ईद-उल-अजहा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ मनाया गया त्योहार
रायबरेली - जिले में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। रायबरेली शहर के डबल फाटक स्थित ईदगाह पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ बकरीद की नमाज अदा की गई और मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी गई। शहर रायबरेली में मौलाना द्वारा नमाज पढ़ाई गई। ईद उल अजहा के मौके पर शहर की ईदगाह में नमाज अदा होने के पश्चात लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस चौकसी चप्पे-चप्पे पर बरती गई, साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी निगरानी रखते रहे। जिले में नमाज के कारण रूट डायवर्जन भी किया गया था। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा और पुलिस बल भी मुस्तैद रहे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|