Back
2 लाख रुपये से भरा बैग पुलिस को सौंप कर इस सख्श ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
Raebareli, Uttar Pradesh
रायबरेली-शहर के निराला नगर निवासी हिमांशु वाजपेई ने लगभग 2 लाख रुपयो से भरा लावारिस बैग और स्कूटी पुलिस को सौंप कर ईमानदारी की एक मिसाल कायम की है| दर असल एस.जे.एस. स्कूल के पीछे, निराला नगर में नगर पालिका की गुमटी के पास चाभी लगी हुई एक लावारिस स्कूटी खड़ी थी, जिसके पास एक काले रंग का बैग भी पड़ा हुआ था। तभी मोहल्ला निराला नगर मकान नं0 414 निवासी हिमांशु बाजपेयी ने उक्त स्कूटी एवं बैग के बारे में पुलिस को सूचना दी। उक्त बैग को नागरिकों की मौजूदगी में पुलिस द्वारा खोला गया तो उसमें 1 लाख 80 हजार की धनराशि, एवं कुछ जरूरी कागजात मिले। हिमांशु ने बैग को पुलिस को सौंप दिया पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने हिमांशु के इस कार्य की सराहना की है
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSManish Sharma
FollowJul 18, 2025 12:08:47Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ कोतवाली इगलास पुलिस ने कस्बे के मंडी रोड के निकट से भैंस चोर गैंग के 25 हजार के ईनामी सहित 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार, आरोपियों की कब्जे से पांच लाख रुपये कीमत की पांच चोरी की भैंस, भैंस चोरी द्वारा अर्जित किए गए धन से खरीदी गई स्कॉर्पियो कार, तीन अवैध चाकू,प्लास आदि सामान बरामद किया है, पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है। पुलिस दो दिन पूर्व गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
वीओ।सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कस्बे के मंडी रोड के निकट से कोतवाली इगलास पुलिस व ग्रामीण क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीमों ने भैंस चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से पांच लाख रुपये कीमत की पांच चोरी की भैंस, भैंस चोरी द्वारा अर्जित किए गए धन से खरीदी गई स्कॉर्पियो कार,20 हजार रुपये की नगदी तीन अवैध चाकू,प्लास आदि सामान बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सतपाल निवासी करथला थाना इगलास, चंद्रपाल,कुलदीप निवासीगण कन्हौई थाना गभाना बताया, कुलदीप पर अतरौली थाने से ₹25000 का इनाम घोषित है। आरोपियों ने बताया कि जेल में उनकी दोस्ती हुई, उसके बाद जमानत पर रिहा होने की पश्चात वह गैंग बनाकर भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस 2 दिन पूर्व गैंग के सदस्य सोमवीर और यूनिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सभी पांचो आरोपियों का आपराधिक इतिहास है।
बाइट।महेश कुमार सीओ इगलास अलीगढ़
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 18, 2025 12:08:37Patna, Bihar:
Patna
राजद सांसद मनोज झा का ब्यान
pm के दौरे का इंतजार था..53 वे दौरा है उसकी गिनती होती है..मणिपुर अभी तक नही गये उनके चरण नही पड़े....
pm आज भवविहीन और दर्शन विहीन थे..
झूठ की पोटली पकड़ा रहे थे जो खाली थी।
आज के दौरे को लेकर खुद कहा 72 सौ करोड़ की सौगात ये राजतन्त्र का शव्द है..
एक एक पैसा मे गरीब का है हमारा और आपका हिस्सा है..
ये शब्दावली को बंद कर दे..
बिहार में चलती हुई योजनाओं का रैपर मत बदलिए.. हमारे दल का किसी राज्यों से कोई विरोध नहीं है.. लेकिन गुजरात के लिए जो किए गए वो बिहार के लिए क्यों नहीं.. बिहार मजदूर देगा सिर्फ.. अब बिहार चाहता है गुजरात से मजदूर आए पूंजी का निवेश हो..
आप भाजपा के प्रचार मंत्री है.. देश के प्रधानमंत्री नहीं..
बिना टेलीपरोम्पटर के बोल नहीं पाते है..
गाँव में भेष बदलकर चले जाते आपको बच्चा बच्चा बता देता नौकरी किसने दिया...
नीतीश जी की पार्टी को आपके पार्टी खत्म करना चाहती थी इसी युवा ने नीतीश जी के सामने 2 शर्त रखी थी नौकरी में फ्री हैंड और जातिगत जनगणना...
प्रधानमंत्री आजकल बिहार आते है तो नीला पट्टा जो अमेबेड़कर
नीला पट्टा जो सबिधान का प्रतिक है वो बंगाल जाते आप उतार देते है...
. तेजस्वी यादव और महागठबंधन ने नौकरी और स्वास्थ्य में एक लम्बी लकीर खींच दी है...
200 यूनिट बिजली हमने कहा आप 125 दें रहे है...
नौकरी के सवाल पर तेजस्वी के बातों को उपहास उड़ा रहे है...
बंगाल में एक घटना हुई सत्य की पड़ताल करने एक टीम गई...
पटना के अस्पताल में बिना चेहरा ढके हुए जश्न मानते हुए चले गए... मोदी जी ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा क्या उन्होने एक टीम भेजी... पूरा बिहार जानता है दिल्ली दरबार बिहार चला रहे है.. जिनको बिहार चलाना चाहिए वो घर नहीं चला पा रहे है.... बिहार आ रहे है आप इन हत्या पर चुप है..
आपने दल के लोगों की भूमिका की चर्चा करते...
मोतिहारी चीनी मिल तो चालू हो गया आपने कहा था नहीं होगा तो नहीं आऊंगा...
आप 2015 में DNA चेक करवा रहे है आज उनमे लोकप्रियता दिखती है...
महाजंगल राज में प्रतिदिन जी रहा है.. आज कोई बच्चा को बाहर भेजता है तो प्रार्थना करता है कोई सही से आ जाए...
गोपाल खेमका की हत्या मौसम ने की जो घटना हो रही वो सब मौसम ने की..
आंकड़े ले आइये आकलन कीजिये....
Byte : मनोज झा राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय जनता दल...
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 18, 2025 12:08:22Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में रुक-रुक कर हो रही बारिश से भरभरा कर गिरा कच्चा मकान,
कच्चा मकान गिरने से घर गृहस्थी का सामान मलबे में दबा, मकान गिरने से परिवार हुआ बेघर,
पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से आर्थिक सहायता की लगाई गुहार,
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लेखपाल आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन,
कोंच कोतवाली क्षेत्र के भगतसिंह नगर इलाके का मामला।
बाइट:- पप्पू--परिजन
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 18, 2025 12:08:12Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा।
1807ZUP_GZB_KFC_HUNGMA_R2
सावन माह की शुरुआत के साथ ही धार्मिक संगठनों की सक्रियता भी तेज हो गई है। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा क्षेत्र में स्थित मांसाहारी रेस्टोरेंट्स के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन की मांग है कि सावन माह के दौरान खास तौर पर कांवड़ मार्ग के पास मौजूद रेस्टोरेंट्स — जैसे केएफसी और नज़ीर — को बंद रखा जाए।
प्रदर्शनकारियों ने रेस्टोरेंट्स के बाहर धार्मिक नारे लगाए और केएफसी का शटर जबरन बंद कर दिया। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद पावन होता है और इस दौरान मांस की बिक्री श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करती है।
हिंदू रक्षा दल ने प्रशासन से मांग की है कि कांवड़ मार्ग से 100 से 200 मीटर की परिधि में स्थित सभी मांसाहारी प्रतिष्ठानों को सावन माह में बंद रखने का आदेश दिया जाए, ताकि धार्मिक वातावरण शांतिपूर्ण बना रहे और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान हो सके।
हालांकि अब तक न तो प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है, और न ही रेस्टोरेंट संचालकों ने इस मामले पर कुछ कहा है।
हिंदू रक्षा दल ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बाइट हिंदू दल से जुड़े लोगों की
शॉट्स
थाना क्षेत्र इंदिरापुरम में कल दिनांक 17.07.25 को कुछ लड़कों के द्वारा एक फूड आउटलेट पर हंगामा मचाकर उसको बंद कराए जाने का प्रकरण संज्ञान में आया था । इसमें तत्काल ही मौके पर पुलिस द्वारा पहुंच कर उन्हें वहां से हटाया गया था और फूड आउटलेट को सुचारू रूप से चलवाया गया था। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कल ही थाना इंदिरापुरम पर उक्त घटना के सम्बन्ध में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है । इन सभी लड़कों को चिन्हित किया जा रहा है। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर इस प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।
बाइट- अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 18, 2025 12:08:04Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 17.07.2025
511 फ़ीट की लम्बी तिरंगा कावड़ बनी आकर्षण का केंद्र
एंकर - श्रावण मास के कावड़ मेले में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में देश के जवानों नाम एक ऐसी कावड़ भी आई जिसने मानो दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 कावड़ मार्ग पर अपना कब्जा ही कर लिया हो. जी हम बात कर रहे हैं 511 फीट तिरंगा कावड़ की।
आपको बता दे कि देश के जवानों को समर्पित इस विशाल तिरंगा कावड़ को मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले 43 युवा लेकर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2017 में पहली बार इन शिव भक्त कावड़ियों की टोली 121 फ़ीट 2018 में 151 फ़ीट की तिरंगा कावड़ लेकर आई थी।
जिसके बाद अब 2025 में ये शिव भक्तों की टोली 511 फीट की विशाल तिरंगा कावड़ लेकर आई हैं जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम जुटा हुआ है। इस कावड़ को लाने वाले शिव भक्त कावड़िए बताते हैं कि वह हरिद्वार से गंगाजल उठाकर अपनी इस विशाल तिरंगा कावड़ को लेकर बागपत के पुरा महादेव मंदिर में जा रहे जहाँ ये शिवरात्रि के दिन भगवान शिव शंकर को जलाभिषेक कर अपनी यात्रा पूरी करेंगे, ये कावड़िए इस विशाल तिरंगा कावड़ के साथ रोजाना 10 से 12 किलोमीटर चलकर अपनी इस यात्रा को कर रहे है।
जिसके बारे में इस कावड़ को ला रही टोली के सदस्य नितेश कुमार बताते हैं कि हम हरिद्वार से कावड़ लेकर आए पुरा महादेव जाएंगे 511 फीट की कावड़ है हमारी भारतीय जवानों के लिए मान सम्मान के लिए उनको समर्पित है यह तिरंगा कावड़ है मेरी टीम में 43 लोग हैं यह हमने तैयार की थी 2017 में और उसके बाद आपके थोड़ा पोर्शन बढ़ाया है 10 12 किलोमीटर डेली चलते हैं फिलहाल और टारगेट कुछ बढ़ाना पड़ेगा क्योंकि समय कम है हां जी पहले भी 2017 में हम 121 फीट की कावड़ लाये थे इस बार 511 फीट की तिरंगा कावड़ जैसे मोदी जी ने कर और हमारे जवानों ने करा तो सोच रहे कि उनके मान सम्मान में हम भी कुछ कर दें उनके सम्मान के लिए है सब सभी लगभग किसान है हम उमरपुर शाहपुर कस्बे के पास गांव पड़ता है हमारा दिक्कत थोड़ी बस उत्तराखंड प्रशासन के वहां पर हुई अभी योगी राज में आ गए यहां कुछ नहीं नहीं बस थोड़ा सा सेट कर रखा इधर-उधर ने भागती तो सब साथ चलते रहें।
बाइट =नितेश कुमार ( कावड़ लाने वाली टोली के सदस्य )
0
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 18, 2025 12:07:57Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की पोल खोलने वाला एक वीडियो बिरधा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कपासी ग्राम पंचायत अमऊखेड़ा ग्राम से सामने आया है , इस वीडियो में एक ग्रामीण महिला की मौत के बाद उसके दाह संस्कार करने के दौरान भारी बारिश होने पर खुले शमशान घाट पर ग्रामीणों द्वारा पॉलीथिन और तिरपाल से ढककर शव का दाह संस्कार करना पड़ा । ग्रामीणों और प्रधान का आरोप है कि जिला प्रशासन को कई बार ग्राम पंचायत में एक श्मशान घाट बनाये जाने का प्रस्ताव दिया जा चुका है लेकिन उसके वावजूद उनकी ग्राम पंचायत में शमसान घाट पास नही किया गया । जिसकी वजह से उन्हें बरसात के दौरान इसी तरह से परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
Byte - भज्जू (ग्राम निवासी)
Byte - रंजीत सिंह (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कपासी)
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 18, 2025 12:07:19Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच के रिसिया इलाके में हुई लूट की वारदात का हुआ खुलासा,
पुलिस व SOG की टीम ने की 3 शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी,
सुरागरसी के आधार पर पुलिस टीम के हत्थे चढ़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधी,
गिरफ्त में आये लुटेरों ने बीते 19 अप्रैल को असलहे की नोंक पर एक अपाची बाइक की लूट के बाद एक ई-रिक्शा चालक से की थी 5 हजार लूट की वारदात,
घटना को अंजाम देकर लुटेरों का गैंग मौके से चल रहा था फरार,
1. दीवान सिंह पुत्र स्व0 विनोद सिंह निवासी ऊंचवा धौतलिया थाना नानपारा जनपद बहराइच उम्र 24 वर्ष,
2. योगेश निषाद उर्फ राहुल पुत्र भोला निषाद निवासी राजापुर कर्तनिया थाना मोतीपुर बहराइच उम्र 25 वर्ष,
3. ऋषिमुनि पुत्र सिपाही लाल निषाद निवासी राजापुर कर्तनिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच उम्र 23 वर्ष, के रूप में हुई आरोपियों की पहचान,
इमामगंज स्थित बंद पड़े ईट भट्टे के अंदर छिपाई थी लूटी गई बाइक,
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद की लूटी गई बाइक,
चोरी की 02 बाइक, व लूट की रकम के साथ एक अवैध असलहा व दो कारतूस बरामद,
बहराइच के थाना रिसिया इलाके का मामला,
*बाइट: रामानंद कुशवाहा, ASP सिटी बहराइच*
0
Share
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 18, 2025 12:06:53Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location... raebareli
एंकर.. रायबरेली में भाजपा नेता की दबंगई सामने आई है। यहाँ भाजपा नेता राज बहादुर कश्यप ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ घर में घुसकर महिलाओं व परिवार के पुरुष सदस्यों पर जान लेवा हमला किया है। मामला शहर कोतवाली इलाके के इब्राहिम पुर का है। यहाँ के रहने वाले दिनेश मौर्या का कोलवा निवासी भाजपा नेता राज बहादुर कश्यप से ज़मीन का विवाद चल रहा है। इसी विवादित ज़मीन पर आज राजबहादुर अपने दबंग साथियों को लेकर विवादित भूमि पर कब्ज़ा करने पहुंचा था। यहाँ दिनेश मौर्या ने विरोध किया तो राज बहादुर ने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले में दिनेश मौर्या के परिवार वाले ज़ख़्मी हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइट.. दिनेश मौर्या..पीड़ित
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली- नगर कोतवाली के अंतर्गत सई नदी से बच्चे के शव बरामदगी मामले में डीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकलवा कर दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया| 7 जून 2025 को कोतवाली नगर क्षेत्र के सई नदी से एक बच्चे का शव बरामद हुआ था कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकाला गया तथा बाद पोस्टमार्टम अग्रिम कार्यवाही की गई तथा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना प्रचलित है। मृतक के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत बता कर दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने हेतु पत्राचार किया गया था।डीएम के आदेश पर मृतक के शव को कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया |इस संबंध में सीओ सिटी ने वक्तव्य दिया है
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 18, 2025 12:05:59Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी भीषण सड़क हादसा में दो की मौत 9 लोग घायल राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में ग्राम रुखड के निकट एक मार्शल जीप को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारदी इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए एवं एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई घायलों को कुरई अस्पताल लेजाया गया जंहा एक अन्य व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 18, 2025 12:05:52Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले में एमपीईबी द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का आज कांग्रेस ने विरोध किया । विरोध - प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने आज नगर के बिंझिया चौराहे से स्मार्ट मीटर की अर्थी निकाली और फिर राजीव कालोनी स्थित एमपीईबी कार्यालय के सामने स्मार्ट मीटर की अर्थी जलाकर विरोध - प्रदर्शन किया । इस विरोध प्रदर्शन में न सिर्फ कांग्रेसी बल्कि आमजन भी मौजूद रहे और स्मार्ट मीटर का विरोध किया । कांग्रेस का कहना है कि स्मार्ट मीटर जंहा बीजेपी सरकार के द्वारा देश के चिन्हित कंपनियों को लाभ पहुंचाने का काम है वंही आम उपभोक्ता को लूटना है । कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ता की अनुमति लेकर ही लगाए जाएं नही तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन होगा वंही आम उपभोक्ता का कहना था कि जब से उनके घरों में स्मार्ट मीटर लगे है तब से बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जबकि एमपीईबी के ई का कहना है कि स्मार्ट मीटर का विरोध बिल्कुल गलत है । मीटर ओर मीटर लगने के बाद आ रहे बढ़े बिलों वाली बात सिर्फ भ्रांति है । बिजली विभाग का कहना है कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता को ही लाभ है । मीटर लगने के बाद व्यवस्थाएं अपडेट होंगी ।
बाईट - 1 - चेनसिंह वरकड़े - विधायक - कांग्रेस ।
बाईट - 2 - सावित्री बाई - उपभोक्ता ।
बाईट - 3 - दीप्ती मिश्रा - उपभोक्ता ।
बाईट - 4 - इमरान खान - एक्सिक्यूटिव इंजीनियर ।
0
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 18, 2025 12:05:32Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 18/07/25
नितिन चावरे
स्लग जहर
कटनी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: ससुराल पक्ष पर ज़हर देकर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
एंकर - कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के चाका ग्राम में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका स्नेहा राजपूत की परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट के बाद ज़हर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
Vo 01- मृतका के पिता और बड़े पिता का आरोप है कि स्नेहा के ससुराल वाले खासकर सास-ससुर लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि घटना वाले दिन उनके दामाद ने किसी विवाद को लेकर आत्महत्या की धमकी दी थी और कमरे में बंद हो गया। जब स्नेहा उसे रोकने के लिए आगे बढ़ी, तभी सास-ससुर के बीच झड़प हुई, जिसमें स्नेहा को सिर पर चोट लगी और वह मुंह से खून निकलने लगा था।आरोप है कि इसके बाद सास-ससुर जिनमें सुरेंद्र सिंह का नाम प्रमुखता से लिया गया है ने मिलकर स्नेहा को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस गंभीर मामले में कुठला पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। कटनी सीएसपी नेहा पच्चीसीय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाइट नेहा पच्चीसीया सीएसपी
बाइट सुरजीत सिंह राजपूत
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 18, 2025 12:05:23Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर.....अलीगढ में पेट्रोल पंप के सेल्समैन से दिनदहाड़े की लूट,3500 का डीजल भरवाने के बाद कार सवार भागे,सेल्समेन का अपहरण कर ₹20000 लूट कर फरार हुए बदमाश
वीओ....अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के पास एक पेट्रोल पंप पर घटी। कुछ बदमाशों ने कार में सवार होकर पेट्रोल पंप पर 3500 रुपये का डीजल भरवाया। लेकिन पैसे देने के बजाय, वे कार लेकर फरार हो गए। पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने हिम्मत दिखाते हुए उनका पीछा किया और टोल प्लाजा पर कार को रोक लिया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई वही टोल प्लाजा पर कार रुकते ही बदमाशों ने सेल्समैन का अपहरण कर लिया। उसे कार में जबरन बिठाकर 10 किलोमीटर दूर ले गए। इस दौरान बदमाशों ने सेल्समैन से 20,000 रुपये लूट लिए। इसके बाद, उसे सुनसान इलाके में छोड़कर कार सवार बदमाश फरार हो गए। यह पूरी वारदात दिनदहाड़े हुई, जिसने इलाके में दहशत फैला दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपियों की पहचान कर ली है जल्दी उनको गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी
बाईट... गर्वित सिंह क्षेत्राधिकार
बाइट.. पीड़ित पेट्रोल पंप सेल्समैन
0
Share
Report
KBKulbir Beera
FollowJul 18, 2025 12:05:03Bathinda, Punjab:
बठिंडा में बाल कल्याण समिति की शिकायत पर बठिंडा पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो पावर हाउस रोड के चौराहे पर अपने बच्चों से भीख मंगवा रहे थे। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है। बाल कल्याण विभाग ने 16 बच्चों को भी बचाया है जिन्हें बठिंडा बाल भवन में रखा गया है। और उनका डीएनए टेस्ट भी करवाया जाएगा। इस मामले पर, उपायुक्त शौकत अहमद पारे ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना जिसमें बच्चों को खुली सड़कों पर और चरस में भीख मंगवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, उसे रोका जाना चाहिए और उन बच्चों का डीएनए टेस्ट करवाया जाना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि क्या इन बच्चों का अपहरण किया गया है या नहीं क्योंकि बड़े पैमाने पर विभिन्न राज्यों से कई बच्चे गायब हैं। आज, 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और 16 बच्चों को बचाया गया है जिनकी रिपोर्ट आने के बाद डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा अगर यह सही पाया जाता है तो उन बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में शामिल किया जाएगा जिसमें परिवार को साढ़े चार हजार रुपये दिए जाएंगे ताकि वे बच्चे की पढ़ाई करवा सकें। अगर वे इसके लिए पात्र नहीं हैं तो सरकार उनकी शिक्षा की व्यवस्था करेगी। अगर डीएनए मैच नहीं होता है तो उनके और माता-पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में हमने बाल कल्याण विभाग की टीमें बनाई हैं ताकि भीख मांगने वाले बच्चों को रेस्क्यू किया जाए। एसपी इशांत ने बताया कि आज हमने 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 16 बच्चों को रेस्क्यू किया है। इन 24 लोगों और 16 बच्चों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बठिंडा से कुलबीर बीरा की रिपोर्ट
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 18, 2025 12:04:37Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में हत्याकांड के मामले में साढ़े सात साल बाद आया न्यायालय का फैसला,
व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा,
दोनों आरोपियों पर लगाया गया 50-50 हजार का जुर्माना,
पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने मिलकर 13 फरवरी 2018 को व्यक्ति की गोली मारकर की थी हत्या,
साढ़े सात चले ट्रायल के बाद जिला जज अचल सचदेव ने दोषी करार देते शेखर सिंह और जगदीश नारायण को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र का मामला।
बाइट:- लखनलाल निरंजन--जिला शासकीय अधिवक्ता
0
Share
Report