Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229010

Raebareli - संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने शारदा नहर में लगाई छलांग

Jan 16, 2025 02:19:42
Raebareli, Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने शारदा नहर में छलांग लगा ली। महिला की चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद लड़के ने भी नहर में छलांग लगाई और बहती महिला को पानी से बाहर निकाला। महिला की हालत नाजुक देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के भटपुरवा स्थित शारदा नहर का है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Oct 15, 2025 13:26:56
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी कोदरिया गांव में दबिश देते हुए एक खेत से गांजे के पौधे बरामद किए गए हैं. घर के पीछे ही आरोपी ने गांजे के पौधे लगाए थे. धंबोला थाना पुलिस ने 56 पौधे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. धंबोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ऑपरेशन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कोदरिया गांव में अवैध गांजे की खेती करने की शिकायत मिली थी. इस पर थानाधिकारी के साथ कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, भानुप्रताप सिंह, करण भट्ट, गोपाल, कल्पेश की टीम कोदरिया पहुंची. काना पुत्र सवाजी डामोर ने अपने ही घर के पीछे खेत में गांजे के पौधे लगाए हुए थे. गांजे की खेती को लेकर कोई कागजात नहीं मिले. पुलिस ने गांजे के पौधे उखाड़े. मौके से 56 पौधे मिले. जिस पर पुलिस ने गांजे के पौधे जब्त कर आरोपी काना डामोर निवासी कोदरिया को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 15, 2025 13:25:07
Gazipur, Dhaka Division:पॉक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी जयहिंद को 20 साल की सश्रम कैद के साथ 40,000 के अर्थदंड से किया दंडित अर्थदंड की 50% राशि पीड़िता को देने का आदेश, विशेष न्यायाधीश रामावतार प्रसाद की अदालत ने सुनाया फैसला विशेष लोक अभियोजक रविकांत पांडेय ने दी जानकारी मामला बहरियाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां 4 जून 2023 को हुई थी यह सनसनीखेज वारदात चाकू की नोक पर सुनसान जगह पर किया गया था दुष्कर्म, पीड़िता ने होश आने पर सुनाई पूरी आपबीती 9 गवाहों की गवाही ने अभियोजन कथानक का समर्थन किया, जिसके बाद अदालत ने सुनाया फैसला गाज़ीपुरके पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश रामावतार प्रसाद ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी जयहिंद को 20 साल की सश्रम कारावास और 40 हज़ार रुपये के अर्थदंड की सज़ा सुनाई है। अदालत ने ये भी आदेश दिया है कि अर्थदंड की आधी राशि पीड़िता को मुआवजे के रूप में दी जाए। इस मामले की पुष्टि विशेष लोक अभियोजक रविकांत पांडेय ने बुद्धवार शाम करीब 5 बजे की। उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला बहरियाबाद थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 4 जून 2023 को नाबालिग बच्ची शाम को बाज़ार जा रही थी। वापस लौटते वक्त आरोपी जयहिंद ने रास्ते में सुनसान जगह पर रोक लिया, और चाकू दिखाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्क्रम किया। पीड़िता बेहोश हो गई। होश आने पर किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन घबराकर उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरियाबाद ले गए। जहां से उसे आजमगढ़ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद जब लड़की ने पूरी आपबीती सुनाई। तो पिता ने थाने में तहरीर दी, और केस दर्ज हुआ। मामले की विवेचना के बाद 31 जुलाई 2023 को अदालत में चार्ज फ्रेम हुआ। विवेचना के दौरान कुल 9 गवाहों ने अदालत में बयान दिया, जिन्होंने अभियोजन के पूरे कथानक को सच साबित किया। बहस पूरी होने के बाद अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया। जिसमें आरोपी जयहिंद को 20 साल की सश्रम कैद और ₹40,000 के जुर्माने की सज़ा दी गई। अदालत ने यह भी कहा कि जुर्माने की 50 प्रतिशत राशि पीड़िता को दी जाए, ताकि उसे कुछ आर्थिक मदद मिल सके।
0
comment0
Report
Oct 15, 2025 13:23:40
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 15, 2025 13:23:35
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रूखाबाद 75 किलो छेना और रसगुल्ला अब जमी दोष किया गया अगर यह 75 किलो मिलावट की मिठाई लोगों के पेट में जाती तो कर सकती थी बड़ा नुकसान प्रशासन की मिलावट के ख़िलाफ जंग लड़ रहा है। खाने की चीज़ों में जरा सी मिलावट, पूरे समाज पर वार है।” त्योहार की खुशियाँ असली हों, झूठी मिठास नहीं! रंग-बिरंगी रोशनी, जगमग बाजार, और मिठाई की खुशबू… दीपावली की रौनक अपने शबाब पर है, लेकिन इस मिठास के नीचे बैठा है ज़हर का साया! फर्रूखाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 किलो छेना और रसगुल्ला नष्ट कराया है — जिसकी कीमत करीब 15 हज़ार रुपये बताई गई है। शहर के कई प्रतिष्ठानों—राजपूतधानी रेस्टोरेंट फतेहगढ़ से लेकर जहानगंज रोड के मिठाई भंडार तक—छापेमारी की। नमूने लिए गए — रिफाइन्ड सोयाबीन तेल, पेड़ा, रसगुल्ला और छेना के। सचल खाद्य प्रयोगशाला की टीम ने मौके पर ही 18 नमूनों की जांच की — सभी शुद्ध निकले, लेकिन दो नमूनों ने मिलावट का सच खोला: 50 किलो छेना और 25 किलो रसगुल्ला खाद्य मानक पर खरे नहीं उतरे — नतीजा: बाजार मूल्य 15 हज़ार का माल, मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। सोचिए… त्योहार पर लोगों की थाली में जो मिठास होनी चाहिए, वहीं किसी की लालच उस मिठास को ज़हर बना सकती थी! यह सिर्फ मिलावट नहीं — उपभोक्ता की सेहत, उसके भरोसे और समाज की नैतिकता पर हमला है। बाइट-- अजीत कुमार सहायक खाद्य आयुक्त
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 15, 2025 13:23:01
Jaipur, Rajasthan:दीपावली नजदीक है, लेकिन शहर के बाजारों और मुख्य सड़कों पर फिर से कचरे के ढेर नजर आने लगे हैं. कई स्थानों पर जहां पहले खुले कचरा डिपो हटाए गए थे, वहां अब आसपास के लोग दोबारा कचरा डालने लगे हैं. सुबह के समय हूपर वाहन समय पर नहीं पहुंचने से यह कचरा दोपहर तक सड़कों पर पड़ा रहता है. इससे बाजारों और आवासीय इलाकों की साफ-सफाई व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. परकोटा क्षेत्र, जौहरी बाजार, रामगंज, किशनपोल और सूरजपोल जैसे प्रमुख बाजारों में सड़कों किनारे ओपन कचरा डिपो फिर से बन गए हैं. निगम ने शहर को ‘कचरा डिपो मुक्त’ बनाने के लिए कैमरों से निगरानी शुरू की थी, लेकिन कई बाजारों में लगे डिपो स्मार्ट सिटी कंट्रोल सेंटर की कैमरा निगरानी से भी बच निकले हैं. उधर, जयपुर हेरिटेज नगर निगम ने दावा किया है कि दीपावली से पहले सफाई का दायरा बढ़ाया गया है. आयुक्त डॉ. निधि पटेल के अनुसार, निगम क्षेत्र से अब रोजाना 1200 टन कचरा निस्तारित किया जा रहा है, जो पिछले महीने की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है. 455 होपर वाहन रोज करीब 1150 ट्रिप लगाकर घर-घर से कचरा एकत्र कर रहे हैं. अकेले परकोटा क्षेत्र में ही 850 ट्रिप में लगभग 800 टन कचरा उठाया जा रहा है. डॉ. पटेल ने बताया कि सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से की जा रही है. निगम ने हाल ही में 23 ओपन कचरा डिपो हटाकर गणगौरी बाजार, ब्रह्मपुरी, सूरजपोल और किशनपोल जैसे क्षेत्रों में सौंदर्यकरण कार्य शुरू किया है. हालांकि निगम का दावा है कि सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है, मगर जमीनी हालात कुछ और कहानी कह रहे हैं. कई वार्डों में कचरा उठाने की गति और कैमरा निगरानी दोनों को और प्रभावी करने की जरूरत दिख रही है.
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Oct 15, 2025 13:21:41
Narayanpur, Jharkhand:ANCHOR- झारखण्ड के गढ़वा जिले के बढ़गढ़ थाना क्षेत्र के परियोजना उच्च विद्यालय मे शिक्षिका सह प्रभारी प्रधानाध्यापिका की पिटाई से छात्रा दिव्या कुमारी की मौत के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्यवाई की है। विभाग ने शिक्षिका द्रौपदी मुर्मू का रंका परियोजना विद्यालय मे स्थानांतारण कर दिया है वंही विभाग ने विस्तृत जाँच के लिए महिला बीईइओ रम्भा चौबे के नेतृत्व मे चार सदस्यीए जाँच टीम का गठन किया है। वंही जाँच का जिम्मा मिलते ही टीम ने विद्यालय जाकर जाँच की है। वंही डीसी के निर्देश पर सीएस डॉ जॉन एफ कनेडी ने मेडिकल टीम का गठन कर छात्रा का सदर अस्पताल मे पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके परिजनों को सौप दिया गया है। गौरतलब है की छात्रा के मौत के बाद परिजनों के द्वारा बरगढ़ बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौक पर करीब 4 घंटे तक सड़क जाम कर दिया था। उसके बाद सांसद विष्णु दयाल राम के हस्तक्षेप वह स्थानीय प्रशासन के सूझबूझ से सवा पांच बजे समाप्त हो गया। बताया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा परिजनों के मांग के आलोक में तत्काल तत्काल प्रभाव से विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्रोपदी मींज को हटाकर विद्यालय के शिक्षक अनील कुमार चौधरी को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की घटना की जांच हेतु विभागीय चार सदस्यीय जांच समिति का गठन कर चौबीस घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 15, 2025 13:21:18
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 15, 2025 13:20:06
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर के पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में एक किन्नर के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित किन्नर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दो युवक पत्रकार बनकर उसके पास पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों में से एक ने उसे धमकाते हुए एक बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। पढ़रीनाथ पुलिस के अनुसार, शिकायत में पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों पहले शहर के दो किन्नर गुटों के बीच विवाद हुआ था। उसी विवाद को आधार बनाते हुए आरोपी पत्रकार पंकज और उसका साथी अक्षय कुमार उनके पास पहुंचे। दोनों ने खुद को पत्रकार बताकर कहा कि वे उसका नाम मीडिया में खराब कर सकते हैं और उससे इस विवाद को लेकर रुपये की डिमांड करने लगे। जब किन्नर ने पैसे देने से इनकार किया तो पंकज नामक युवक उसे धमकाते हुए पास की एक बिल्डिंग में ले गया और उसके साथ जबरन गलत काम किया। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी पंकज ने यह भी धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उस पर ही झूठा केस दर्ज करवाकर जेल भिजवा देगा। इसके बाद डर गई पीड़िता ने पूरी घटना की शिकायत पढ़रीनाथ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों पंकज और अक्षय के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में घटना के सामने आने से सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले को संवेदनशील मानते हुए जांच कर रही है ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top