Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229010

Raebareli - संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने शारदा नहर में लगाई छलांग

Jan 16, 2025 02:19:42
Raebareli, Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने शारदा नहर में छलांग लगा ली। महिला की चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद लड़के ने भी नहर में छलांग लगाई और बहती महिला को पानी से बाहर निकाला। महिला की हालत नाजुक देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के भटपुरवा स्थित शारदा नहर का है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SNShashi Nair
Sept 15, 2025 08:49:11
Hisar, Haryana:एंकर - हिसार में आज पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया। पंचायत मंत्री कृष्ण पवार ने कहा कि कांग्रेस के समय में ढाई-ढाई रुपये के चेक दिए गए। कांग्रेस के समय में आज तक 7000 रुपये से ज्यादा किसानों को मुआवजा नहीं मिला। पंचायत मंत्री कृष्ण पवार ने आज हिसार में जन परिवाद समिति की बैठक में हिस्सा लिया। आज 14 शिकायतों में से आठ का निपटारा कर दिया गया, जबकि 6 शिकायतें अगली बैठक के लिए रखी गई हैं। मंत्री कृष्ण पवार ने बताया कि अब तक 66000 से ज्यादा किसानों ने अपनी फसल के नुकसान को क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्टर किया है। 25 सितंबर तक तमाम औपचारिकताएं पूरी कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। मंत्री कृष्ण लाल पवार ने बताया कि 2 अक्टूबर के बाद जिला बनाने की कमेटी की बैठक भी बुलाई जाएगी। बाइट - कृष्ण लाल पवार पंचायत मंत्री हरियाणा
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 15, 2025 08:49:04
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story - चित्रकारों का अनोखा विरोध गोचर-ओरण भूमि बचाने के लिए चित्रकारी और स्लोगन अभियान, गीतों के ज़रिए कर रहे जागरूक, 35-40 किमी भूमि बीडीए द्वारा की जा रही आवाप्त गौचर व ओरण भूमि भी आई बीडीए के दायरे में गली-मोहल्लों में दिया जा रहा “गोचर बचाओ” संदेश 19 सितंबर को बीकानेर में होगा बड़ा विरोध प्रदर्शन Intro - बीकानेर में चित्रकारों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला जहाँ शहर में गोचर और ओरण भूमि के संरक्षण के लिए अनोखे अंदाज में विरोध शुरू कर दिया है। शहर की कई गलियों और मोहल्लों में कलाकारों ने बड़ी-बड़ी चित्रकारी और सादे-संदेश वाले स्लोगनों के माध्यम से लोगों को गोचर बचाने का संदेश दिया है, वही गीतों के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दे रहे है ताकि यह संवेदनशील जमीन आवासीय या अन्य विकास के चक्र में न फँसे । स्थानीय लोग और सामाजिक सक्रिय समूह इस अभियान के साथ खड़े हैं, उनका कहना है कि बीडीए द्वारा 35 से 40 किलोमीटर तक भूमि का अधिग्रहण कई पारंपरिक हिस्सों को प्रभावित कर सकता है विरोध में यह भी कहा जा रहा है कि जिन क्षेत्रों में गोचर या ओरण भूमि आती है, वे सभी अब बीडीए के दायरे में आ गए हैं और यही बात स्थानीय पारिस्थितिकी पर असर डाल सकती है। कलात्मक विरोध के माध्यम से कलाकार सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं और आने वाले दिनों में जनता को साथ लेकर नीति निर्माताओं तक अपनी बात पहुँचाने कोशिश कर रहे हैं इसी कड़ी में 19 सितंबर को बीकानेर में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों, प्रतिनिधियों और नागरिकों की सहभागिता रहेगी Logsheet shorts बाईट - मोना सरदार डूडी (कलाकार) बाईट - बबला महाराज (स्थानीय निवासी )
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 15, 2025 08:48:50
Jaipur, Rajasthan:Vinay Pant@PantVinay जयपुर दक्षिणी कमान ने की मिलिट्री सिविल फ्यूजन पर संगोष्ठी की मेजबानी कोणार्क कोर ने दक्षिणी कमान सीमांत जिला मिलिट्री सिविल फ्यूजन संगोष्ठी का किया आयोजन जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले में आयोजित की गई संगोष्ठी संगोष्ठी में ऑपरेशन सिंदूर जैसी स्थिति से निपटने के लिए सैन्य बालों और सिविल प्रशासन के बीच तालमेल को और मजबूत करने राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया को बढ़ावा देने के विषयों पर की गई चर्चा संगोष्ठी में सीमा क्षेत्र का विकास, प्रयासों का केंद्रीकरण सुरक्षा को बढ़ाना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने दी जानकारी
0
comment0
Report
ARAnuvesh Rath
Sept 15, 2025 08:48:39
Noida, Uttar Pradesh:*डिफेंस इंडस्ट्री के लिये बड़ी ख़बर।* - रक्षा मंत्री ने 14 सितंबर 2025 को रक्षा खरीद नियमावली (DPM) 2025 को मंजूरी दी • राजस्व खरीद प्रक्रिया को सरल और तेज़ बनाना; रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना। • वित्त वर्ष 2025–26 के लिए लगभग ₹1 लाख करोड़ की राजस्व खरीद को कवर करेगा। - तेज़ खरीद प्रक्रिया और सैन्य तैयारी में बढ़ोतरी • निजी क्षेत्र, MSMEs और स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहन देने के लिए प्रक्रियाएं सरल की गईं। • तीनों सेनाओं के बीच समन्वय (jointness) को बढ़ावा। • उद्योग, शैक्षणिक संस्थानों और DPSUs के सहयोग से स्वदेशीकरण और नवाचार को बढ़ावा। - ईमानदार आपूर्तिकर्ताओं को प्रोत्साहन देने के लिए दंड में रियायतें • विकास चरण में कोई लेट डैमेज (LD) नहीं लगेगा। • विकास के बाद न्यूनतम LD @ 0.1%। • अधिकतम LD 5% तक सीमित (केवल असाधारण देरी में 10%)।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 15, 2025 08:48:22
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 15, 2025 08:47:59
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर....अलीगढ़ के जमालपुर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई हाईवोल्टेज ड्रामे में बदल गई। बाबा का बुलडोजर चलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वीओ...अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के जमालपुर क्षेत्र में नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। लेकिन कार्रवाई के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने जमकर विरोध किया। नगर निगम की टीम और दुकानदारों के बीच तीखी नौकझौंक और धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। इस दौरान एक टीन स्थानीय लोगों पर गिर गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। वहीं, पुलिस और नगर निगम की टीम ने जैसे-तैसे हालात संभाले और अभियान जारी रखा। नगर निगम का कहना है कि सड़क पर कब्जा कर दुकानदारों ने यातायात बाधित कर रखा था, जिसे हटाना जरूरी था। दूसरी ओर, दुकानदारों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक कार्रवाई शुरू कर दी गई। फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Sept 15, 2025 08:47:36
Noida, Uttar Pradesh:जमीयत उलमा-ए-हिंद वक़्फ़ कानून की तीन अहम विवादित धाराओं पर मिली अंतरिम राहत के फैसले का स्वागत करती है। इस अंतरिम राहत ने हमारी उस उम्मीद को यक़ीन में बदल दिया है कि इंसाफ़ अभी ज़िंदा है। जमीयत उलमा-ए-हिंद इस काले कानून के ख़त्म होने तक अपनी क़ानूनी और लोकतांत्रिक जद्दोजहद जारी रखेगी। यह नया वक़्फ़ कानून देश के उस संविधान पर सीधा हमला है जो नागरिकों और अल्पसंख्यकों को न केवल समान अधिकार देता है बल्कि उन्हें पूर्ण धार्मिक आज़ादी भी प्रदान करता है। यह क़ानून मुसलमानों की धार्मिक आज़ादी छीन लेने की संविधान-विरोधी एक ख़तरनाक साज़िश है। इसलिए जमीयत उलमा-ए-हिंद ने वक़्फ़ कानून 2025 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हमें यक़ीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस काले कानून को समाप्त करके हमें पूर्ण संवैधानिक न्याय देगा, इंशा अल्लाह।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 15, 2025 08:47:27
Damoh, Madhya Pradesh:किराना दुकान से 15 लाख ले उड़े चोर, एक चोर सीसीटीवी में हुआ कैद.. एंकर/ दमोह जिले के हटा में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है जहां एक किराना दुकान में चोरों ने 15 लाख रुपए पर हाथ साफ किया है और इस चोरी की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। हटा के चंडी जी वार्ड में स्थित उमेश अग्रवाल की दुकान में चोरों ने पीछे से धावा बोला और दीवाल तोड़कर चोर अंदर आए। इस दौरान चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ भी छेड़छाड़ की लेकिन एक चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। हटा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है और कैमरे में कैद हुए चोर की तलाश शुरू की है। बाइट/ धर्मेंद्र उपाध्याय ( थाना प्रभारी हटा दमोह)
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Sept 15, 2025 08:47:17
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:1509ZMP _RJN _SCHOOL _R एंकर। राजनांदगांव जिला कार्यालय स्थित गांधी प्रतिमा के सामने आज एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। डोंगरगांव स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला इंग्लिश मीडियम के छोटे-छोटे बच्चे “रघुपति राघव राजा राम, सबको सम्मति दे भगवान…” भजन गाकर अपनी पीड़ा सुना रहे थे। इन बच्चों की परेशानी यह है कि उनके स्कूल में इंग्लिश माध्यम से पढ़ाने के लिए केवल एक ही शिक्षिका थीं। लेकिन हाल ही में उनका तबादला किसी अन्य विद्यालय में कर दिया गया। इस कारण बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई है। बच्चों ने कहा कि बीच सत्र में मैडम का तबादला हो जाने से हमारी पढ़ाई छूट गई है। हम सब चाहते हैं कि मैडम यहीं रहें।” वहीं बच्चों के साथ पहुंचे पालकों का आरोप है कि कुछ लोगों ने शिक्षिका के खिलाफ झूठी शिकायतें की थीं, जिसके चलते उनका तबादला कर दिया गया। पालकों ने कहा कि इसका खामियाजा उनके बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। पालकों ने प्रशासन से मांग की कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए बीच सत्र में शिक्षिका का तबादला रोका जाए या फिर तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। बच्चों की मासूम आवाज और उनका भजन गाकर विरोध जताने का तरीका प्रशासन के लिए एक बड़ा संदेश है। सवाल यह है कि क्या अब प्रशासन इन नन्हें छात्रों की पीड़ा सुनेगा और उनकी पढ़ाई को बचाने के लिए ठोस कदम उठाएगा? बाइट। 01 स्टूडेंट बाइट। 02 पालक बाइट। 03 किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 15, 2025 08:47:06
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top