Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

Raebareli: आधार कार्ड बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार

SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 20, 2025 13:53:00
Raebareli, Uttar Pradesh
Raebareli police ne aise logon ko Aadhaar card banate huye pakda hai jinki ID dusre ke naam se jari thi. Aadhaar card banane ki valid ID dharakon ne nijji logon ko theke par kaam de rakha tha. Yehi log sarkari vender ki ID password se Aadhaar card bana rahe the. Mana ja raha hai ki valid degree dharakon ne apne adhikar ka durupayog kar private vyaktiyon ko is kaam par lagaaya tha jisse farzi Aadhaar card banne ki sambhaavna ban gayi hai. Police ne is mamle me teen logon ko hirasat me liya hai. Maamla Deeh thana ilake ka hai. Yaha ke thana incharge jitendra mohan saroj ko soochna mili thi ki Anuj aur Shatrughna gaon gaon ghoomkar logon ke Aadhaar card bana rahe hain. Police ne inse poochtaach ki to unhone bataya ki Anuj Yadav ne unhe yeh kaam diya hai aur unhi ki yeh ID hai. Police ne donon ki nishanadeghee par Anuj ko pakda to poora maamla saamne aaya. Darasal Mau jila nivasi Anuj Unian Bank ka authorised Aadhaar card vender hai. Usko bank swagat hi Aadhaar card banane ke liye ID password allot kiya gaya tha. Anuj Yadav ne apne adhikar ka durupayog karte hue sthaniya nijji vyaktiyon ko apna ID password de kar se Aadhaar card bana raha tha. Police teenon ko hirasat me lekar mamale ki jaanch shuru karte hue yeh pata lagane ki koshish kar rahi hai ki iske peeche ka uddeshya saamaan roop se dhan arjit karna hi hai ya phir iske taar farzi janam praman patra tak banane se jude hain.
149
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Nov 20, 2025 15:03:44
Muzaffarpur, Bihar:मज़फ्फरपुर की युवती करिश्मा अजीज के विरुद्ध साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है कि उसने नेपाल के हालिया जेन-जी आंदोलन जैसी आग बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भड़काने की साजिश रचते हुए भड़काऊ फेक वीडियो सोशल साइट्स पर फैलाया. साइबर सेल ने FIR दर्ज किया है. थाने के ASI दयाल नारायण सिंह के अनुसार 16 नवंबर शाम जिला सोशल मीडिया कोषांग से सूचना मिली कि ट्विटर हैंड्ल @KarishmaAziz_ से एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें दावा किया गया था कि बिहार में चुनाव के बाद युवा सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के बाद ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं. वायरल वीडियो पूरी तरह फर्जी है और किसी अन्य राज्य का है, लेकिन उसे बिहार का बताकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. साइबर थाना प्रभारी ने कहा कि यह अफवाह फैलाने, शांति भंग करने, नफरत और दंगा भड़काने जैसी हरकत है. FIR में उल्लेख है कि नेपाल में जेन-जी आंदोलन के दौरान भी भ्रामक हिंसक वीडियो वायरल हुए थे और करिश्मा अजीज द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो भी उसी प्रकार का है, जिससे पुलिस को संदेह है कि वह बिहार में भी वैसा माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने कहा कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 20, 2025 15:03:11
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश में SIR को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच सियासी संग्राम लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस SIR को लेकर प्रदर्शन की तैयारी कर रही है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान देकर चुनाव आयोग और सरकार को घेरने की कोशिश की। इसके उलट बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने गहलोत के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। परनामी ने कहा कि चुनाव हारने पर कांग्रेस पहले EVM और अब SIR का राग अलाप रही है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के पास नहीं छोड़ा कोई मुद्दा ही नहीं छोड़ा तो वो जनता को भ्रम में डालने का काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने SIR को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की। इसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेसकांफ्रेंस बुलाकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि कांग्रेस लगातार बुरी तरह हारती जा रही है, फिर चाहे हरियाणा हो, महाराष्ट्र हो, दिल्ली हो या फिर बिहार चुनाव। कांग्रेस का जनाधार लगातार बुरी तरह गिरता जा रहा है। कांग्रेस पहले ईवीएम पर राग अलापती थी, सुप्रीम कोर्ट के स्पष्टीकरण के बाद कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने ईवीएम को छोड़कर अब SIR पर राग अलापना शुरू कर दिया। कांग्रेस के नेताओं को बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों की चिंता सता रही है। परनामी ने कहा कि केवल विरोध करना, आंदोलन करना विपक्ष का काम नहीं है। विपक्ष को विकास के लिए आंदोलन करना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं छोड़ा। ऐसे में मुद्दा विहीन कांग्रेस बेवजह जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को आंदोलन करने की बजाए बिहार चुनाव में बुरी तरह हार की समीक्षा करनी चाहिए। जनता कांग्रेस के साथ नहीं, मोदी के साथ है, यह समझना चाहिए। राजधानी जयपुर में युवा कांग्रेस का आंदोलन महज चंद मिनटों में समाप्त हो गया और फ्लॉप शो साबित हुआ। यह बताता है कि देश की जनता, युवा अब कांग्रेस के साथ नहीं है, ना ही कांग्रेस के बहकावे में आनी वाली है। परनामी ने एसआईआर को लेकर कहा कि एसआईआर का उद्देश्य केवल और केवल मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना है। यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अधिक शुद्ध बनाने के लिए चलाई जा रही है, जिसके तहत मृतकों, प्रवासियों, गलत पते वालों और दोहरी प्रविष्टियों को हटाया जाता है ताकि केवल पात्र मतदाता ही सूची में रह सकें। परनामी ने आरोप लगाया कि एसआईआर से कांग्रेस को जो भय सता रहा है, वह नाम जुड़ने का नहीं, बल्कि कांग्रेस के फर्जी वोटरों के नाम कटने का है। कांग्रेस को पहले एसआईआर को पढ़ना और समझना चाहिए। एसआईआर से होने वाले नफा नुकसान को समझना चाहिए लेकिन कांग्रेस अपने नुकसान की चिंता कर रही है।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 20, 2025 15:02:50
Agra, Uttar Pradesh:आगरा। विश्व धरोहर ताजमहल आज एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मेहमानों का भव्य स्वागत करने जा रहा है। दुनिया के 40 देशों से पहुंचे 112 विशेष अतिथितो में लेसोथो के फॉर्मर प्रीमिनिस्टर,ब्राजील के चीफ जस्टिक सहित तमाम मंगलवार को आप ताजमहल का दीदार करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन, एएसआई, सीआईएसएफ और पर्यटन विभाग ने सुरक्षा, प्रोटोकॉल और साफ-सफाई की तैयारियाँ पूरी मजबूती से कर ली हैं। ताजमहल परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती, प्रवेश मार्गों की सफाई, बैरिकेडिंग और पार्किंग सिस्टम को पूरी तरह व्यवस्थित कर दिया गया है। यह अंतरराष्ट्रीय विज़िट आगरा की वैश्विक पहचान और भारत की सांस्कृतिक विरासत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है। खास बात यह है कि अधिकांश मेहमान पहली बार आगरा आ रहे हैं, और ताजमहल की सुंदरता को करीब से देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। गाइड रमेश ने बताया कि उन्हें विदेशी मेहमानों को ताजमहल का विस्तृत इतिहास समझाने का दायित्व सौंपा गया है। वे शाहजहाँ–मुमताज़ की प्रेम कहानी, मुगल वास्तुकला, संगमरमर की जटिल नक्काशी, कारीगरों की तकनीक और धरोहर संरक्षण के प्रयासों के बारे में जानकारी देंगे। पर्यटन उद्योग के अनुसार, इस उच्चस्तरीय विदेशी दौरे से आगरा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को नए अवसर मिलेंगे और स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Nov 20, 2025 15:02:16
Basti, Uttar Pradesh:बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई घटना को सुन कर आप की रूह कांप जाएगी, महिला का शव छत विक्षत हालत ने मिला है, उस के साथ दुष्कर्म के बाद बड़ी बेहरमी से मौत के घाट उतारने की आशंका जताई जा रही है, उस के गले पर धार दार हथियार से वार किया गया चेहरे पर शरीर पर भी कई गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, घटना स्थल के पास से शराब की बोतल और पानी की बोतल भी बरामद की गई है, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दे रूधौली थाना के रूधौली भानपुर रोड पर स्थित कन्या स्कूल गिधार के पास धान के खेत में महिला का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया, महिला में गले पर और चेहरे पर गंभीर रूप से वार किया गया था, जब लोगों ने महिला का शव देखा तो सब का दिल दहल गया, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, एसपी समेत जिले के आल अधिकारी और फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंची जांच के दौरान घटना स्थल के पास से शराब और पानी की बोतल बरामद की गई है, आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद दुष्कर्म और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया, महिला के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ जिसके आधार पर उस की पहचान सिद्धार्थनगर जनपद के निवासी के रूप में हुई, आधार कार्ड से पहचान करने के बाद महिला के पति से संपर्क कर घटना की जानकारी दी गई है। एएसपी श्यामाकांत ने बताया की रूधौली थाना क्षेत्र में एक महिला के शव मिलने की सूचना के बाद घटना स्थल का फोरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण किया गया, जो शव मिला वह काफी छत विक्षिप्त अवस्था में था, शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है, फोरेंसिक टीम के साथ सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया है, महिला के पास से मिले आधार कार्ड से पहचान कर उस के पति को घटना की जानकारी दे दी गई है, घटना के खुलासे के लिए पुलिस, सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम को लगाया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा बाइट श्यामाकांत, एएसपी, बस्ती
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 20, 2025 15:01:07
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर में आज बड़ा किसान आंदोलन खड़ा हो गया है। एसईसीएल कुसमुंडा, गेवरा, दीपका और कोरबा खदानों से प्रभावित भू-विस्थापित किसानों ने अपनी लंबित रोजगार फाइलों, बसावट और मुआवजे की मांग को लेकर बिलासपुर एसईसीएल सीएमडी कार्यालय का घेराव कर दिया है। भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इस प्रदर्शन में जुट रही है, और आंदोलनकारियों ने साफ कर दिया है कि उनकी मांगें पूरी होने तक यह घेराव जारी रहेगा... छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू-विस्थापित रोजगार एकता संघ के संयुक्त नेतृत्व में हो रहे इस महाघेराव के पीछे कई वर्षों से लंबित रोजगार प्रकरण सबसे बड़ा मुद्दा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जमीन अधिग्रहण के बाद जन्मे युवाओं की फाइलें वर्षों से धूल खा रही हैं, छोटे खातेदारों को रोजगार नहीं मिला है, और हजारों विस्थापित अब भी अपनी जीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गांव-गांव में हुई बैठकों और जनसंवाद के बाद ग्रामीणों ने इस आंदोलन को अभूतपूर्व समर्थन दिया है। नेताओं का आरोप है कि एसईसीएल और सरकार ने वादे तो बहुत किए, लेकिन प्रभावित परिवारों की समस्याओं का समाधान आज तक नहीं किया गया...
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Nov 20, 2025 15:00:49
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Nov 20, 2025 15:00:36
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 14:55:52
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 14:54:18
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Nov 20, 2025 14:50:17
Noida, Uttar Pradesh:जवाद सिद्दीकी के मामले में एक और बड़ा खुलासा, दिल्ली में करोड़ों की जमीन दबाने का आरोप... दक्षिण दिल्ली के मदनपुर खादर और आसपास के इलाकों में स्थित कृषि भूमि के मालिकाना हक को लेकर पिछले 15 सालों से विवाद जारी है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज़ और बैकडेटेड GPA (General Power of Attorney) तैयार करके ज़मीन पर अवैध कब्जा करने की योजना बनाई। सबसे गंभीर आरोप जवाद अहमद सिद्दीकी पर है, जो अल्फल्हा मेडिकल कॉलेज चलाने वाले अल्फल्हा ट्रस्ट के चेयरमैन हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जवाद ने अपने पद और प्रभाव का इस्तेमाल करके जमीन विवाद में सक्रिय भूमिका निभाई और दस्तावेज़ों में फर्जी हस्ताक्षर करवाए, उन लोगों के फर्जी हस्ताक्षर जो मृत हो चुके थे। क्या है पूरा मामला यह आप पहले जानिए.... शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह बिधूड़ी और उनके परिवार का आरोप है कि जमीन के कई हिस्सों के दस्तावेज़ों में मृत व्यक्तियों के नाम से फर्जी हस्ताक्षर किए गए। GPA और अन्य कागज़ 2004 से पहले तैयार होने का दिखाया गया, जबकि हस्ताक्षरकर्ता उस समय मृत थे। दबाव, धमकियाँ और समझौते के प्रयास किए गए ताकि परिवार विवाद से पीछे हट जाए। शिकायतों के बावजूद स्थानीय अधिकारियों द्वारा संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई। कुलदीप ने बताया कि जवाद और कुछ अन्य लोगों ने कई बार परिवार पर दबाव बनाया और धमकियाँ दी, जिससे मामला उलझता गया। जमीन की कीमत करोड़ों में होने के कारण इसे “बड़ी साजिश” माना गया। एफआईआर में क्या लिखा है अब वो जानिए.... 13 फरवरी 2021 को कालिंदी कुंज थाना में दर्ज FIR No. 0099/2021 के अनुसार: आरोप है कि दस्तावेज़ों की बैक डेटिंग करके जमीन हड़पने की कोशिश की गई। मृत व्यक्तियों के नाम का गलत इस्तेमाल किया गया। परिवार को धमकाने, बदनाम करने और समझौता करवाने के प्रयास किए गए। जवाद अहमद सिद्दीकी सहित अन्य लोगों की मिलीभगत की संभावना जताई गई। जमीन और विवाद का महत्व..... विवादित जमीन मदनपुर खादर, तुगलकाबाद और तेहखंड के सीमावर्ती इलाकों में है। इन इलाकों में जमीन के रिकॉर्ड अक्सर बिखरे और विवादित रहते हैं। जमीन की कीमत करोड़ों में होने के कारण फर्जीवाड़े की संभावना बढ़ जाती है। शिकायतकर्ता पिछले 15 सालों से अधिकारियों और अदालतों के दरवाजे खटखटा रहे हैं, लेकिन अब तक मामला निर्णायक मुकाम तक नहीं पहुंचा। जवाद अहमद सिद्दीकी की भूमिका कैसे हैतब यह जानिए.... जवाद का नाम दस्तावेज़ों और FIR में लगातार सामने आता है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज़ बनवाने, जमीन हड़पने और परिवार पर दबाव डालने में प्रमुख भूमिका निभाई। जवाद अल्फल्हा ट्रस्ट के चेयरमैन होने के नाते आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की योजना बनाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि जवाद और अन्य आरोपी परिवार को पीछे हटने के लिए बार-बार दबाव डालते रहे। पुलिस और जांच की स्थिति क्या हैंवो जानिए.... FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला जांच के अंतर्गत लिया。 संबंधित भूखंड और दस्तावेज़ों की जांच शुरू कर दी गई है。 पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई है。 अभी भी कई सवाल बाकी हैं, जैसे GPA फर्जी था या नहीं, मृतकों के नाम से हस्ताक्षर किए गए या नहीं, और कितने लोगों की मिलीभगत थी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top