Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

रायबरेली- पीड़ित ने तहरीर देकर ग्राम प्रधान पर दबंगई का लगाया आरोप, जबरन रास्ता का मामला

Nov 29, 2024 11:14:58
Raebareli, Uttar Pradesh

 थाना गदागंज के ग्राम पंचायत हमीर मऊ में पट्टे की जमीन पर जबरन रास्ता निकाला गया.  ग्राम प्रधान की दबंगई और लेखपाल की लापहवाही के चलते यह रास्ता निकला है. इस मामले को लेकर शासन-प्रशासन अनजान बनकर बैठा है. कुछ दिन पहले पीड़ित ने डलमऊ तहसील में एप्लीकेशन देकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने भी मामले को संज्ञान में नहीं लिया.

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRajat Vohra
Dec 19, 2025 04:53:37
Jammu, :सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के मकसद से सुरक्षा बलों ने VDG सदस्यों के साथ मिलकर इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। VDG सदस्य स्थानीय होते हैं, उन्हें क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, छोटे रास्तों, जंगलों की पगडंडियों और संभावित छिपने के ठिकानों की बेहतर जानकारी होती है। इसी स्थानीय समझ और अनुभव की वजह से तलाशी अभियान को अधिक प्रभावी बनाया गया। अभियान के दौरान संवेदनशील इलाकों, अंदरूनी मार्गों और संदिग्ध स्थानों की गहन तलाशी ली गई। सुरक्षा बलों का कहना है कि VDG सदस्यों के सहयोग से इलाके में निगरानी और मजबूत हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, ऐसे संयुक्त अभियानों का उद्देश्य किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते नजर रखना और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 19, 2025 04:53:25
Ranchi, Jharkhand:ग्रामीण आजीविका सुरक्षा की मजबूत नींव रही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अब विकसित भारत गारंटी का रोजगार और आजीविका मिशन बिल 2025 हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी इस बिल को विकसित भारत की एक मजबूत नींव बता रहा है तो वहीं दूसरी तरफ झारखंड के सत्ताधारी दल इस बिल के खिलाफ में है। केंद्र पर हमला बोलते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि अब केंद्र सरकार का राम नाम सत्य होने का वक्त आ गया है इसीलिए यह बिल लाया गया है और यह बिल न गारंटी देगा ना सार्वभौमिक ना अधिकार। इसीलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस बिल को विध्वंशकारी अर्थव्यवस्था का बिल बताते हुए इसे स्वीकार नहीं करने की बात कही है।मामले पर राजनीति जारी है मनरेगा योजना की जगह नए कानून लाने के मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्र सरकार पर हमलावर है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि सबसे पहले तो नाम बदलकर महात्मा गांधी का अपमान केंद्र की सरकार ने किया है। और इस कानून मैं कई खामियां हैं जो मजदूरों को स्वीकार नहीं। केंद्र सरकार द्वारा लाया जा रहा है यह कानून काला कानून है यह मनरेगा को पूरी तरीके से अपने हाथों में नियंत्रित करना चाहते हैं केंद्र तय करेगी कि किस राज्य में कितना काम दिया जाए। केंद्र की सरकार यह चाहती है कि राज्य उनके सामने घुटने टेक के इसीलिए मजदूरों के नाम पर राजनीति की जा रही है। मनोज पांडे ने यहां तक यह भी कह दिया कि जिस तरीके से किसानों के लिए बनाए गए काला कानून को केंद्र को वापस लेना पड़ा इस कानून को भी उन्हें देश की जनता के दबाव में वापस लेना पड़ेगा。
0
comment0
Report
SBSantosh Bhagat
Dec 19, 2025 04:53:04
Godda, Jharkhand:झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने गुरुवार को महागामा में ALIMCO द्वारा आयोजित दिव्यांगजनों हेतु निशुल्क सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. फिर उन्होंने महागामा के खीरोंधी में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन भी किया. दीपिका पांडे सिंह महगामा से विधायक भी हैं. उन्होंने किसानों के हितैषी नीति के अनुरूप धान की पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध खरीद सुनिश्चित करने की दिशा में झारखंड सरकार की यह एक महत्वपूर्ण पहल बताया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ये अधिप्राप्ति केंद्र जमीनी स्तर पर कृषि व्यवस्था को सशक्त करने और किसानों के लाभ की रक्षा में निर्णायक भूमिका निभाएंगे. महागामा स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में ALIMCO द्वारा आयोजित दिव्यांगजनों हेतु निशुल्क सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की. दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को बैटरी चलित साइकिल, हियरिंग ऐड, बैसाखी व्हील चेयर, एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए, जिससे दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान, स्वावलंबन और सामाजिक सहभागिता को सशक्त बनाने के साथ ही उनके दैनिक जीवन को सुगम और सम्मानजनक बनाया जा सके.
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 19, 2025 04:52:20
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में पुलिस अब एक्शन मूड में नजर आ रही है। चर्चित कपड़ा व्यवसायी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पंकज पासवान के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। तेघरा थाना की पुलिस ने पिपरा दोदराज गांव स्थित आरोपी के घर पर ढोल बजा-बजाकर इश्तिहार चिपकाया है।आपको बता दें कि 11 दिसंबर को बीरपुर थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद शहजाद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में भारी हंगामा और आक्रोश देखने को मिला था।हालांकि, घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी पंकज पासवान को गिरफ्तार नहीं मिल सकी है। आरोपी लगातार पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।इसी कड़ी में कोर्ट के आदेश पर तेघरा थाना की पुलिस ने आरोपी के घर पर इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई की। ढोल बजाकर की गई इस कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जुट गई।आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह पुलिस द्वारा हत्या के मुख्य आरोपी के घर पर इश्तिहार चिपकाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Dec 19, 2025 04:51:16
Jalore, Rajasthan:AV स्पॉन्सर गौसेवक नारेड्र कुमार पुरोहित धानोल गांव के एक किसान परिवार में जन्मे जो आज क्षेत्र में एक भामाशाह के रूप में उभरे, मुम्बई में एक क्लास कांट्रेक्टर है जिनका महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में कारोबार है। इतना सब होने के बावजुद भी नारेंद्र कुमार पुरोहित अपने जीवन गौभक्ति में बसर कर रहे हैं। पुरोहित की सादगी देखिए कि अपना कीमती वक्त पथमेडा नन्दगांव व धानोल दत्तात्रेय गौशाला में गौ सेवा में निकालते हैं। पुरोहित का तीनों गौशाला में बहुत ही योगदान है; गौमाता को लेकर उनका लगाव है। धानोल स्थित दत्तात्रेय गौशाला में 3400 गाय व नंदी के रहने खाने व चारे पानी की व्यवस्था पुरोहित व ट्रस्ट के सदस्यो के द्वारा की जाती है। धानोल स्थित गौशाला में वृक्षारोपण कर 1000 वृक्ष भी लगाए गए। वे हर साल क्षेत्र में कई बड़े धार्मिक आयोजन कर लोगो को गौमाता प्रेम के प्रति प्रेरित करते हैं। पुरोहित ने राधा नाम से अपने घर पर एक गौमाता भी पाल रखी है; उस गौमाता के प्रति पुरोहित का इतना लगाव है कि उन्होंने गौमाता के लिए चांदी का मुकुट, चांदी के सिंग बनाए हैं। धार्मिक आयोजनों के दौरान गौमाता को पहनाकर लोगो को गौमाता के प्रति प्रेम के लिए प्रेरित करते हैं तथा अपने घर पर राधा महल के नाम से गायों के रहने हेतु बनाकर 62 गायों का पालन कर रहे हैं। पुरोहित मानव सेवा के लिये भी अग्रसर रहते हैं; कई नि:शुल्क कैम्प लगाकर लोगो को पंचगव्य निर्मित दवाइयाँ भी वितरित करते हैं। गौमाता की सेवा में लीन सेवाभावी पुरोहित को अगर सरकार द्वारा सहयोग मिलता है तो शायद पुरोहित गौसेवा में उच्च्तम स्तर पर कार्य कर सकते हैं और गौसेवा कर सकते हैं। हजारों गौभक्तों की यह आशा है कि सरकार ऐसे उद्योगपतियों को आगे लाएं ताकि मानव सेवा, गौसेवा सहित अन्य विकास कार्य को क्षेत्र में बेहतर दिशा मिल सके। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि धानोल स्थित गौशाला में नर्मदा के पानी की व्यवस्था कार्रवाई जाए ताकि गौशाला में स्थित गायों के लिए पानी की व्यवस्था हो सके।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 19, 2025 04:50:49
Karauli, Rajasthan:जिले में कई स्थानों पर देखने को मिला घना कोहरा, जिला करौली एंकर इंट्रो - करौली जिले में सर्दी का असर एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। शुक्रवार सुबह जिले के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घने कोहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता का स्तर घटकर करीब 50 मीटर तक रह गया, जिससे सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को सतर्क होकर सफर करना पड़ा। सुबह के समय मुख्य मार्गों और ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही। चालक हेडलाइट जलाकर और हॉर्न का प्रयोग करते हुए सावधानी से आगे बढ़ते नजर आए। कोहरे के कारण कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, वहीं सुबह के समय कामकाज और स्कूल जाने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सर्दी के बढ़ते असर के चलते जगह-जगह लोग अलाव तापते दिखाई दिए। खासकर चौराहों, बस स्टैंड और बाजार क्षेत्रों में लोग ठंड से बचाव के लिए आग का सहारा लेते नजर आए। कोहरे के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई। हालांकि सुबह करीब 9 बजे तक कोहरा पूरी तरह साफ हो गया और धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली। जिले में इस बार अब तक कोहरा अपेक्षाकृत कम ही देखने को मिला है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम में बदलाव और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 19, 2025 04:50:33
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ शहर के टैगोर पार्क क्षेत्र में गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर पर रखे सीमेंट के गमले से टकरा जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक करीब 200 फीट दूर जाकर गिरी और बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक सामने से किसी के निकल आने के कारण बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे डिवाइडर पर रखे सीमेंट के गमले से जा टकराया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को अपने सरकारी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। बाद में शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान शाहीद (27) पुत्र कल्लू खा, निवासी कच्ची बस्ती के रूप में हुई है। बताया गया कि शाहीद मजदूरी का काम कर शाम को घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां मातम का माहौल छा गया। वहीं आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण वाहन तेज गति से गुजरते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार पिछले एक माह में यह दूसरी गंभीर दुर्घटना है। उन्होंने प्रशासन से जल्द गति नियंत्रण के उपाय करने और सड़क सुरक्षा के इंतजाम मजबूत करने की मांग की है।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Dec 19, 2025 04:49:57
Gaya, Bihar:2020 के विधानसभा चुनाव में डीएम से उपाय लगवाकर जीते थे सीट,माँझी ने खुद सुनाया किस्सा, माँझी के किस्से को राजद ने फेसबुक पेज पर किया पोस्ट गया जिले के बाराचट्टी में 14 दिसंबर को आयोजित सम्मान समारोह सह अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के संरक्षक जीतनराम माँझी का राजद के फेसबुक पेज पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में माँझी सार्वजनिक मंच से मगही भाषा में दिए गए इस बयान के बाद अब चुनावी व्यवस्था और लोकतंत्र पर बहस तेज हो गई है। वायरल वीडियो में जीतन राम मांझी कहते हुए सुने जा रहे हैं। 2020 में 2600 वोट से हार रहे थे, तब कोशिश कर जीत दिला दिए गए। इस बार 1600 वोट से हारे, लेकिन हमें बताया ही नहीं गया। उन्होंने उस समय के जिलाधिकारी का भी जिक्र किया है, जो वर्तमान में त्रिपुरा में पदस्थ बताए जा रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि 2025 विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष लगातार वोट चोरी और चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाता रहा है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री का यह बयान राजनीतिक गलियारों में नई बहस को जन्म दे रहा है। इस संबंध में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर के गया जिलाध्यक्ष नारायण मांझी ने कहा कि इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह हमें बताया गया है, पर हमने अभी सुना नहीं है। सुनने के बाद ही कुछ बोल पाएंगे।
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Dec 19, 2025 04:49:26
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Dec 19, 2025 04:48:12
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर में घना कोहरा छाया. विजिबिलिटी काफी कम हुई. नजदीक से ही लोग देख पा रहे थे. ऐसा मौसम का रुख सैलानियों को खासा भा रहा था. सैलानी गर्म कपड़ों को पहन नर्मदा तट, अहिल्या किला और मंदिरों के आसपास मौसम का लुफ़्त लेते नजर आए. अहिल्या किले की सीढ़ियों, नर्मदा तट की सीढ़ियों पर ठंड और कोहरे के बीच निकलते सूर्य की किरणों की धूप सेकते नजर आए. इधर नर्मदा घाट, अहिल्या किले और मंदिरों ने मानो कोहरे की चादर सी ओढ़ी रखी थी इस तरह नजारा था. नर्मदा नदी दिखाई नहीं पड़ रही थी पूरी तरह पानी की सतह पर कोहरे की चादर थी. इसी तरह अहिल्या किला भी कोहरे के आधा दिखाई दे रहा था. सड़कों पर जरूर आमजन को निकलने में कोहरा परेशानी बना हुआ था मगर पर्यटन के स्थलों पर सैलानियों को खुशनुमा माहौल लग रहा था.
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Dec 19, 2025 04:47:46
Pendra, Chhattisgarh:अमरकंटक की तराई में बसे पेंड्रा इलाके में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, दिन निकलने के बाद पूरे जिले में घना कोहरा छा गया, वही दर्द तेज हवाओं और घने कोहरे की वजह से 9:00 तक भी लोगों को सूर्य के दर्शन नहीं हुई जिसकी वजह से ठंड का एहसास बाकी दिनों से ज्यादा ही हो रहा है, जो लोग घूमने टहलने निकलते हैं उन्होंने भी ठंड से बचने के सारे इंतजाम कर रखे हैं, टोपी मफलर स्वेटर जैकेट जूते पहन कर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, दिन के वक्त भी अचानक बड़ी ठंड ने जनजीवन पर असर डाला है चौक चौराहे और सड़क वीरान नजर आ रहे हैं एक का दुख का लोग ही बाहर निकल रहे हैं या वही बाहर जा रहे हैं जिन्हें जरूरी काम है ज्यादातर लोग घरों में दुबके हुए हैं, कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर भी खासा असर देखने को मिला है गाड़ियां दिन के वक्त लाइट जलाकर कम गति में चल रही है जिसकी वजह विजिबिलिटी का काम होना है... जिले का मौसम बिल्कुल पहाड़ी इलाकों की तरह नजर आ रहा है तेज सर्द हवाएं घना कोहरा मौसम जिले वासियों को हिल स्टेशन का एहसास कर रहा है... मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार तापमान भी दो डिग्री गिर कर 9.8 पर पहुंच गया है जो काफी कम है इसकी वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस को बताया जा रहा है आने वाले कुछ दिनों तक जिले वासियों को इसी तरह के मौसम से दो-चार होना पड़ेगा...
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 19, 2025 04:47:27
Delhi, Delhi:दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है फॉग और स्मोक की चादर ने दिल्ली को ढक लिया है जनपद पर भी विजिबिलिटी काफी को है देखा जा सकता है कि आसमान साफ नहीं है तरह-तरह के नियम लागू कर दिए गए हैं प्रदूषण को रोकने के लिए उसको काम करने के लिए ताकि दिल्ली की हवा साफ हो सके जैसे की bs6 से काम की गाड़ियों को दिल्ली में पाबंदी है एंट्री नहीं मिलेगी बिना वेद पॉल्यूशन के सर्टिफिकेट के पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिल रहा है वाहनों को तो उसी के साथ वर्क फ्रॉम होम मैंडेटरी कर दिया है सरकारी और प्राइवेट दफ्तर दोनों के लिए लेकिन उसके बावजूद काफी अच्छी संख्या में सड़कों पर गाड़ियां देखी जा सकती हैं पेट्रोल पंप पर भी लगातार गाड़ियां आ रही है सर्टिफिकेट करवाने और पेट्रोल भरवाने नियम लागू किए गए हैं पर अभी तक दिल्ली वालों को राहत नहीं मिल रही है प्रदूषण से यह मौसम है दिल्ली में जब सुबह और शाम के समय लोग सर्दी का मजा लेते हैं अब ढूंढ होने लगी है वह एक नेचुरल चीज है जो सर्दी में होती है लेकिन उसी के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण की वजह से क्योंकि काफी पीएम 2.5 और म 10 के जो पार्टिकल्स है वह हवा में है तो स्मॉल गुण दिल्ली को ढक लिया है और अब यह दिल्ली पर डबल बार है ठंड का और साथ ही में प्रदूषण का जो दिल्ली वालों की ठंड का भी मजा खराब कर रहा है
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 19, 2025 04:47:15
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - जिले में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को 4जी पाऊस मशीन का किया गया विचरण। झारखंड सरकार की एक अच्छी पहल जो कि गरीब राशन कार्डधारियों को राशन उठाने में समस्या ना हो इसके लिए खूँटी जिले में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के बीच 4G पाउस मशीन का वितरण किया जा रहा है। जिसमें जन वितरण दुकानदारों को सरवर और नेट की समस्या ना हो। इसलिए खूँटी प्रखंड कार्यालय सभागार में कई प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को 4G पाउस मशीन दिया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी की अगुवाई सैकड़ों लोगों को 4जी पाऊस मशीन प्रदान किया गया। इससे सुविधा पुर्वक लाभुकों को राशन मिल पाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने बतायी कि पहले कई वर्षों से 2जी पाऊस मशीन से लाभुकों को राशन दिया जाता रहा था। जिससे डीलर लोग समस्या की बात कहते रहते थे। लेकिन सरकार ने 4जी पाऊस मशीन निर्गत कराया है। इससे ल दुकानदारों और लाभुकों दोनों का समय का बचत होगा और परेशानी नहीं होगी। सरकार का यह पहल से गरीबों को सुलभता पूर्वक लाभ मिल सकेगा । जन वितरण प्रणाली दुकानदार ने बताया कि कई दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र में नेट और सरवर का समस्या हुआ करता था। 2G पाउच मशीन काम नहीं करता था इससे लोगों को राशन वितरण करने में काफी दिक्कत होती थी। सरकार अब 4G पाउस मशीन दे दिया है इससे आसानी से राशन वितरण कर सकेंगे। राशन दुकानदार ने बताई की पहले कभी-कभी 2G पाउच मशीन में अंगूठा लगाने में बहुत दिक्कत होती थी । जिससे कई लाभुकों को कई बार बुलाना पड़ता था । अब 4G मशीन मिल रहा है तो सर्वर का दिक्कत नहीं होगा। समय का भी बचत होगा। बाईट ‌- ज्योति कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी खूंडी। बाईट ‌- सनिका मुण्डा, जन वितरण प्रणाली दुकानदार,लोबोदाग । बाईट ‌- शांतिप्रिया खलखो, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, कपरिया। बाईट ‌- सुदीप टुटी, पाउस मशीन इंजीनियर खूंटी。
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 19, 2025 04:46:44
Jamui, Bihar:जमुई में सिमुलतला थाना क्षेत्र में शुक्रवार अहले सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। रांची से पूर्णिया की ओर जा रहा शकरकंद लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए रेलवे तालाब में जा गिरा। हादसे के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे चालक को आगे का रास्ता साफ नजर नहीं आ सका। इस दुर्घटना में पिकअप चालक बिट्टू चौधरी और उपचालक अनूपु उरांव वाहन के अंदर फंस गए थे। तालाब में गिरते ही वाहन में पानी भरने लगा, लेकिन दोनों ने सूझबूझ दिखाते हुए शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही सिमुलतला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन की जा रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top