Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

रायबरेली- होटल संचालक ने फायर ब्रिगेड से नहीं ले रखी है एनओसी,घंटों लगी रही आग

Nov 29, 2024 07:24:02
Raebareli, Uttar Pradesh

रायबरेली-शहर कोतवाली क्षेत्र के सारस चौराहे स्थित एक होटल में संदिग्ध कारणों से आग लग गई। होटल में कमरा लेकर रुके लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर बिर्गेड की टीम की जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात होटल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। गनीमत रही की होटल में ठहरे लोग आग की भनक लगते ही मौके से बाहर निकल गए। धुंए का गुब्बार देख लोगों के उड़े होश उड़ गए। फायर ब्रिगेड के दो गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

34
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Nov 13, 2025 05:34:41
Noida, Uttar Pradesh:जैश ए मोहम्मद की शीर्ष कमांडर शाहीन पर बड़ा खुलासा: जैश ए मोहम्मद ने दिया था मैडम सर्जन का कोड शाहीन को मैडम सर्जन का दिया गया नाम शाहीन से इस ऑपेरशन में जुड़े सभी साथी और जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकी मैडम सर्जन कह कर बुलाते थे ऑपरेशन हमदर्द को अंजाम देने में जुटी थी जैश ए मोहम्मद की मैडम सर्जन युवा मुस्लिम लड़कियों और मुस्लिम महिलाओं से हमदردी दिखा कर दहशतगर्दी की तरफ ले जाने वाले ऑपेरशन का नाम रखा गया था ऑपरेशन हमदर्द को तीन कैटेगरी में बांटा गया था पहली कैटेगरी में उन मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं को रखा गया था जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर थी जिन्हें पैसे का लालच देकर दहशतगर्दी के रास्ते पर लाने की प्लानिंग थी। दूसरी कैटेगरी में उन मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं को रखा गया था जो आम तौर पर बुर्का नहीं पहनती थी और उनकी ख्वाहिश बहुत बड़ी बड़ी थी उन्हें विदेश ले जाने का और ख्वाब दिखाने का प्लान था ऐसा आराम की जिंदगी दिलाने का वादा करने की योजना थी। तीसरी कैटेगरी में उन मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं को रखा जाना था जो विचारों से कट्टरपंथी थी और आराम से जिहाद के रास्ते पर आ जाती
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 13, 2025 05:34:28
Katni, Madhya Pradesh:कटनी दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हादसा! झूले में फंसी युवती, हालत गंभीर कटनी। झिंझरी स्थित दद्दा धाम में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में एक हादसा हो गया। मेले में लगे एक झूले में सवार होने के दौरान एक युवती अचानक उसमें फंस गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई。 मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और आयोजन समिति को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवती को तुरंत शासकीय जिला अस्पताल कटनी पहुँचाया, जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया घटना के बाद प्रशासन और आयोजकों की टीम मौके पर पहुंची और झूले को फिलहाल बंद करवा दिया गया है。
0
comment0
Report
Nov 13, 2025 05:34:01
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 13, 2025 05:33:48
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 13, 2025 05:33:14
Delhi, Delhi:उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला कादीपुर कुशक नंबर 2 गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। राजधानी के इस हिस्से में विकास के तमाम दावे सिर्फ कागजों पर ही नजर आते हैं। गांव की सड़कों की हालत बेहद खराब है — जगह-जगह गड्ढे, टूटी सड़कें और बरसात के दिनों में कीचड़ से भरी गलियां लोगों के लिए बनती है परेशानी का सबब। तस्वीर में दिख रहा है यह इलाका बुराड़ी का कुशक नंबर दो गांव है कि सड़क, सफाई और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं तक यहां मौजूद नहीं हैं। कई जगहों पर नालियां जाम हैं और खुले में गंदगी का अंबार लगा है। बदबू के कारण स्थानीय लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। वहीं पीने के साफ पानी की व्यवस्था भी नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार, कई सालों से उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगो का आरोप है शिक्षा के क्षेत्र में भी कादीपुर कुशक पिछड़ा हुआ है। यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता है। इलाके में एजुकेशन हब बनाने के नाम पर जो वादे किए गए थे, वे अब तक अधूरे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि नेताओं ने चुनाव के वक्त शिक्षा और विकास का भरोसा दिलाया था, लेकिन वह सिर्फ झूठा आश्वासन साबित हुआ। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि आज भी उन्हें पानी भरने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। कई बार स्थानीय लोग आपस में झगड़ पड़ते हैं क्योंकि पूरे गांव के लिए सीमित पानी की सप्लाई होती है। वहीं सफाईकर्मी महीनों तक गांव में नहीं आते, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क, पानी, और सफाई की व्यवस्था सुधारी जाए ताकि गांव के लोग भी एक सम्मानजनक जीवन जी सकें। उनका कहना है कि दिल्ली के केंद्र में रहकर भी वे आज भी ग्रामीण भारत जैसी परिस्थितियों में रहने को मजबूर हैं। कुल मिलाकर, कादीपुर कुशक नं. 2 गांव में विकास के वादे हकीकत में बदलने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि लोग हर दिन टूटी सड़कों, गंदगी और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द हालात नहीं सुधरे, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 13, 2025 05:32:58
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी जिले के अमिलिया थाना इलाके में डिहुली पेट्रोल पंप के पास दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल रिपेयरिंग को लेकर शुरू हुए विवाद में दो गुटों में मारपीट हुई है। घटना में राहगीर दहशत में आ गए और कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। जिलेवासियों का कहना है कि नशे के आदी युवा अपनी गैंग बनाकर घूमते हैं और ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं। क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे मादक पदार्थ, मेडिकल नशा, गांजा, शराब के कारण ये युवा ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो नशे और रंगदारी दिखाते युवाओं पर लगाम लगा पाएगी?
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 13, 2025 05:32:50
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 13, 2025 05:32:04
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। महाकाल लोक के बाद अब उज्जैन को मिलने जा रही है एक और धार्मिक सौगात। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर परिसर में ‘शनि लोक’ बनाने की घोषणा की है। करीब 140 करोड़ रुपये की लागत से यह भव्य लोक तैयार होगा। सीएम ने यह घोषणा भोपाल से 9वें शनि मंदिर अन्नकूट महोत्सव एवं संध्या भजन कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं विकास के लिए संकल्पित है। महाकाल लोक की तर्ज पर तैयार होने वाले इस शनि लोक के निर्माण से त्रिवेणी क्षेत्र धार्मिक दृष्टि से और अधिक आकर्षक बनेगा। सिंहस्थ से पहले तैयार होगा शनिलोक,सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शनि लोक के लिए डीपीआर का कार्य पूरा कर लिया गया है। बाइट – कलेक्टर रोशन कुमार सिंह 2028 में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का शहर में आगमन होना है। उस समय हमारे अन्य धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में जाएंगे। शनि मंदिर एक प्रमुख लोकेशन रहेगा। इसके विकास के निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार मंदिर प्रांगण के विकास कार्य की डीपीआर बन गई है। लगभग 130 से 140 करोड़ की डीपीआर तैयार है और बहुत जल्द हम टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 13, 2025 05:31:29
Jhabua, Madhya Pradesh:राणापुर नगर में लंबे समय से पनप रहे जुए के कारोबार पर आखिरकार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी टीआई दिनेश रावत के नेतृत्व में देर रात टीम ने नगर के बीचोंबीच दबिश देकर एक बड़े जुआ अड्डे का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से ₹63,550 नकद, और दो ताश की 52 पत्तों की गड्डियां जब्त की हैं। इस दौरान पुलिस ने आठ आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा — जिसमें हैदर पिता करामत खान (47), गोविन्द पिता भोलाराम सिसोदिया (38), मानव पिता जसवंत गाहरी (19), पृथ्वीराज चौहान पिता लालचंद्र चौहान (19), नासिर पिता शब्बीर अरब (49), उमंग पिता दिनेश चंद्र दवे (29), नईम मोहम्मद शेख पिता शब्बीर शेख (41) और आरिफ पिता फकीर मोहम्मद खान (30) — सभी निवासी राणापुर क्षेत्र के शामिल हैं।बताया जा रहा हे कि “पुलिस टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर गई थी, लेकिन बल कम होने के कारण कुछ जुआरी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश जारी है。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 13, 2025 05:31:16
Sagar, Madhya Pradesh:सागर में देखने को मिला अजीबो गरीब प्रदर्शन, खुद के मुंह पर जूते चप्पल मारते लोग पहुंचे आई जी ऑफिस.. एंकर/ अजब एमपी के ग़ज़ब कारनामों की लिस्ट में एक और मामला जुड़ गया जब सूबे के सागर में लोगों ने एक अजीबो गरीब प्रदर्शन देखा और ये देखकर सब हैरान रह गए। अब तक आपने लोगों को पुतलों को जूते चप्पल मारते या उन्हें चप्पलों की माला पहनाते देखा होगा या फिर किसी हस्ती पर जूता उछालते देखा होगा लेकिन यहां प्रदर्शनकारी खुद के मुंह और गालों पर चप्पल जूते मारते दिखाई दिए और ऐसा करने वाला कोई एक नहीं बल्कि जो लोग इस प्रदर्शन में शामिल थे तमाम लोग खुद को चप्पल जूते मारते दिखाई दिए वो भी एक दो बार नहीं बल्कि करीब एक किलोमीटर तक सड़कों पर पैदल चलकर उन्होंने ऐसा किया और फिर सागर रेंज के आई ऑफिस में नारेबाजी की साथ खुद पर चप्पलों के वार कर विरोध जाहिर किया। दरअसल ये प्रदर्शनकारी दमोह के थे जो कि सागर आईजी से मिलने और उन्हें दमोह पुलिस और प्रशासन की शिकायत करने आए थे। इस अजीबो गरीब प्रदर्शन को जिसने भी देखा वो हक्का बक्का रह गया। मामले की मुताबिक बीते दिनों में दमोह जिले में हुए कई घटनाक्रमों में आपराधिक मुकदमों को झेलने वाले ये लोग थे जो कि खुद पर गलत मुकदमा दर्ज किए जाने का विरोध कर रहे थे। पिछले दिनों में दमोह जिले में सामने आए घटनाक्रमों में से कुछ मामले देश की सुर्खियों में रहे। तमाम घटनाओं में जिन जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए वो तमाम लोग अपने समर्थकों के साथ सागर में जमा हुए और उन्होंने सांकेतिक रूप से ऐसा प्रदर्शन किया। जिले के एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने इनसे मुलाकात कर ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि मामलों की जांच की जाएगी।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 13, 2025 05:30:54
Noida, Uttar Pradesh:महाराष्ट्र के अमरावती में एक शादी समारोह सोमवार रात को उस समय दहशत के माहौल में बदल गया. जब स्टेज पर दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस नाटकीय घटना में, शादी की वीडियोग्राफी कर रहे एक ड्रोन कैमरे ने न केवल हमले को रिकॉर्ड किया, बल्कि भाग रहे हमलावर का करीब दो किलोमीटर तक पीछा भी किया, जिससे पुलिस को जांच में बेहद महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. यह सनसनीखेज घटना सोमवार रात करीब 9:30 बजे बडनेरा रोड स्थित साहिल लॉन में सजल राम समुद्र (22) की शादी के दौरान हुई. आरोपी राघो जितेंद्र बख्शी मंच पर आया और 22 साल के दूल्हे सजल पर चाकू से एक के बाद एक तीन बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले के बाद, आरोपी तुरंत मौके से भाग निकला. इस दौरान, शादी की रिकॉर्डिंग कर रहे ड्रोन ऑपरेटर ने अविश्वसनीय फुर्ती दिखाई. ऑपरेटर ने तुरंत ड्रोन कैमरे को भाग रहे हमलावर का पीछा करने के लिए मोड़ दिया. ड्रोन ने हमलावर को लगभग दो किलोमीटर तक ट्रैक किया. फुटेज में दिखाई देता है कि आरोपी इसके बाद बाइक पर बैठकर एक अन्य व्यक्ति के साथ फरार हो गया
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 13, 2025 05:22:29
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन की धरती पर साधना और सनातन की अनेक परंपराएँ जीवंत हैं लेकिन इनमें से एक परंपरा आज भी आश्चर्य और श्रद्धा दोनों का प्रतीक है। हम आपको मिलवाने जा रहे हैं एक ऐसे साधु से - संत रामेश्वर दास जी महाराज, स्थानीय आखड़ा परिषद के अध्यक्ष है जिनकी जटा 13 फीट लंबी है और वजन करीब 10 किलो! ये केवल बाल नहीं, बल्कि एक आस्था और तपस्या की प्रतीक जटा है। यह कोई साधारण बाल नहीं — यह सालों की तपस्या का प्रतीक है। 1971 में साधु बने, और तब से आज तक जटा नहीं उतारी। हर लट, हर बाल उनकी साधना की कहानी कहता है। हर आठवें दिन यह जटा धोई जाती है — काली मिट्टी और मुल्तानी मिट्टी से। साधुजी बताते हैं, एक बार धोने में करीब 12 किलो मिट्टी लगती है। ना कोई सलून, ना कोई शैंपू — केवल मिट्टी और भक्ति। हम जटा को मिट्टी से ही धोते हैं। मोटर का पंप चलाते हैं, खुद ही साफ करते हैं। इसे सूखने में तीन-चार दिन लगते हैं… और सिर पर हमेशा 10 किलो का भार रहता है। 13 फीट लंबी यह जटा — अब साधु समाज में सम्मान का प्रतीक बन चुकी है। तिलक, माला, और पंचकेशी वेश इनसे ही साधु की पहचान होती है। साधुजी कहते हैं जटा, झूठ, तिलक और छाप ये साधु की गरिमा हैं। पंचकेशी रखना ही साधु की मर्यादा है। साधुजी के पास बालों की देखभाल کا अपना पारंपरिक विज्ञान भी है वो कहते हैं,अगर आम आदमी भी बाल मजबूत रखना चाहता है, तो आंवला, रीठा और शिकाकाई बराबर लेकर पानी में घोलो, सिर धो लो — बाल कभी नहीं झड़ेंगे。 शैंपू से दूरी, प्रकृति से नजदीकी यही उनका संदेश है। कभी इनकी दाढ़ी भी 12 फीट लंबी हुआ करती थी पर एक हादसे में टूट गई। अब भी वे मुस्कुराते हैं, कहते हैं वो भी तपस्या का ही हिस्सा था。 बालों की यह जटा अब केवल रूप या रिकॉर्ड नहीं यह है आस्था की डोर, जो साधुजी को प्रकृति और परमात्मा से जोड़े रखती है। 13 फीट की जटा, सालों की साधना यही है उज्जैन की अनोखी विरासत, जहाँ साधु की जटा में बसा है भक्ति और विज्ञान दोनों का संगम。 बाइट - संत रामेश्वर दास जी महाराज स्थानीय अखाड़ा परिषद उज्जैन
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top