Raebareli: जिलाधिकारी ने किए कई प्रशासनिक तबादले
रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एसडीएम डलमऊ अभिषेक वर्मा को हटा दिया है। उनके स्थान पर राजति रामगुप्ता को नया एसडीएम डलमऊ नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, मंजुला मिश्रा को तहसीलदार महराजगंज, ध्रुव नारायण यादव को तहसीलदार लालगंज, शिवम राठौर को नायब तहसीलदार लालगंज और उमेश चंद्र त्रिपाठी को नायब तहसीलदार महराजगंज बनाया गया है। यह प्रशासनिक फेरबदल जिले में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए किया गया है।
Raebareli: जिला अस्पताल में भर्ती दो बुजुर्गों की गई जान, सांस और हृदय रोगियों की संख्या बढ़ी
जिला अस्पताल में सांस लेने में दिक्कत होने के बाद भर्ती किए गए दो बुजुर्गों की गई जान। अस्पताल में 12 से अधिक रोगियों को भर्ती कराया गया है। ठंड और कोहरे के कारण जिले में सांस और हृदय रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ रहा है। अस्पताल प्रशासन ने ऐसे मरीजों की देखभाल और उपचार के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
रायबरेली- एक दर्जन से ज्यादा मुकदमों का वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायबरेली-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 2 दिसम्बर को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-557/2024 धारा- 262/61 (2) बीएनएस के वांछित अभियुक्त अमर पुत्र सिद्दकी निवासी खाली सहाट किला बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
रायबरेली-इंजन फेल, आधे घंटे देर से चली इंटरसिटी
रायबरेली-सात दवाओं की बिक्री रोकी
रायबरेली-ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने डीह क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों में दवाओं की गुणवत्ता को परखा। दो संदिग्ध दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा दिया। नशे से संबंधित तीन दवाओं समेत सात दवाओं की बिक्री प्रतिबंधित कर दी।
रायबरेली-एम्स जाने वाली सड़क होगी चौड़ी
रायबरेली-लखनऊ से चार सवारी लेकर आई बस, परिचालक निलंबित
Raebareli - राहुल गांधी के विरोध में जमकर की नारेबाजी
बीजेपी नेताओं ने सांसद राहुल गाँधी का पुतला फूंका,संसद में हुई घटना को लेकर आक्रोशित दिखे भाजपाई। राहुल गांधी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के डिर्गी कालेज चौराहे का है।
रायबरेलीः शौच के लिए गई युवती हुई लापता, बहन ने गांव के ही युवक पर लगाया आरोप
रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के गांव हटवा में शौच के लिए घर से निकली एक युवती संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई। युवती की बड़ी बहन ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर बहन को गायब करने का आरोप लगाया है। बड़ी बहन ने बताया कि गुरुवार की शाम को उसकी बहन शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। काफी खोजने के बाद भी उसका पता नहीं चला। बहन ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले गांव के एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर उसने गायब करने की धमकी दी थी।
Raebareli -ज़िले में 2 पैसेंजर ट्रेन का सञ्चालन 25 से
Raebareli - जिले के गेगासों गांव मे पिछले कई दिनों से एक विशाल अजगर का कहर
रायबरेली जिले के गेगासों गांव मे पिछले कई दिनों से एक विशाल अजगर बकरियों को निवाला बना रहा था। ग्रामीणों में दहशत का माहौल था,ग्रामीणों ने अजगर को देखा तो वन विभाग को सूचना दी लेकिन वन विभाग की टीम काफी देर तक ना पहुंच पाने के चलते ग्रामीणों ने खुद अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद बोरी में भरकर उसे गांव से दूर जंगल में ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
Raebareli - बाइक सवार ने अधेड़ व्यक्ति को मारी टक्कर
घटना सोमवार को ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बीकर गढ़ चौराहा के पास का है। जहाँ क्षेत्र के गांव मदारीपुर निवासी राम निहोर किसी काम से बीकर गढ़ चौराहा आए थे। वह सड़क पार कर रहे थे कि उसी समय सलोन की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी , जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दौड़कर उन्हें उठाया और एंबुलेंस के माध्यम से उनको सीएचसी भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है ।
रायबरेलीः मरीजों और तीमारदारों से महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने की बातचीत
महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव आज महिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों और उनके देख-रेख करने वालों से बातचीत किया।
रायबरेलीः 3 साल की लड़की को जहरीले जानवर ने काटा, हालत गंभीर
बछरावां थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव में एक 3 साल की लड़की को जहरीले जानवर ने काट लिया। लड़की की हालत नाजुक होने पर परिजन अस्पताल ले गए। लड़की हालत और बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Raebareli - पीड़ित महिला के परिजनों ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव से की शिकायत
रायबरेली- पति और जेठ पर बहू को बंधक बनाकर बेहरमी से पिटने का लगाया आरोप,पीड़ित महिला के परिजनों ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव से की शिकायत . मारपीट करने वालो पर हो कार्यवाही. भादोखर थाना क्षेत्र के नरौका का गांव का है पूरा मामला।
रायबरेली- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे खाई में गिरी
रायबरेली- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे खाई में गिरी , हादसे के बाद राहगीरों ने कार सवार लोगों को निकाला बाहर. हरचंदपुर थाना क्षेत्र आईडीटीआर के सामने की घटना।
Raebareli: कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित, तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द
रायबरेली में कोहरे के प्रभाव के कारण ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा है। इस वजह से कई गाड़ियों को निरस्त करना पड़ा है। जिले के भीतर चलने वाली तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें पहले से ही रद्द हैं जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
रायबरेलीः बैनामे में फर्जीवाड़े के मामले की जांच के लिए न्यायालय ने दिया आदेश
रायबरेली तहसील क्षेत्र में अनुमति पत्र लगाकर दलित की जमीन का बैनामा कराने के मामले में दीवानी न्यायालय ने जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है। न्यायालय ने स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध होने के चलते यह निर्णय दिया है।
रायबरेलीः पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
रायबरेली- महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से एक युवक की जान चली गई। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहरावां गांव निवासी आलोक कुमार (18) सुबह किसी काम से महराजगंज आया था। काम निपटाने के बाद बाइक से वापस घर जा रहा था पहरेमऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने पहुरावां गांव के पास टक्कर लगने से आलोक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके सिर में चोट आई। सीएचसी से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रायबरेली-वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायबरेली-वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार कई धाराओं में दर्ज मुकदमे उपनिरीक्षक जीशान शाहिद की सक्रियता से पकड़ा गया अभियुक्त ,जगतपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ।
रायबरेलीः अवैध हथियार के मामले में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ करीब आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है।
रायबरेलीः साइबर ठगी करने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नौकरी के नाम पर ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी क्यूआर कोड के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कराया था। पीड़ित जीशान की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र में भी एफआईआर दर्ज है। आरोपी को साइबर पुलिस और कोतवाली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है।
रायबरेलीः साइबर अपराधों के लेकर AIIMS रायबरेली में चलाया गया जागरूकता अभियान
AIIMS रायबरेली में प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय ने AIIMS निदेशक डा० अरविंद राजवंशी, डॉक्टर्स तथा मेडिकल छात्र एवं छात्राओं को साइबर अपराधो के संबंध में जागरूक किया गया. उन्हें वर्तमान समय में साइबर अपराधियों द्वारा अपनाई जा रही गतिविधियों से अवगत कराते हुए उन्हें सतर्क किया गया. उपस्थित निदेशक, डॉक्टर्स तथा मेडिकल छात्र एवं छात्राओं को सोशल मीडिया के संचालन में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया. सभी को घर व आसपास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए बताया गया.
रायबरेलीः साइकिल चोरी के आरोप में बच्चा लाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना कोतवाली नगर ने आरोपी बच्चा लाल को जी०जी०आई०सी० चौराहे के पास से साइकिल चोरी करते समय पकड़कर लिया. थाना कोतवाली नगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करतेे हुए न्यायिक सुरक्षा में भेज दिया है.
रायबरेलीः कोतवाली नगर पुलिस टीम ने आरोपी राजकरन पासी को किया गिरफ्तार
अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक सुरक्षा में भेज दिया है. आरोपी राजकरन पासी पूरे पाण्डेय मजरे पिपरी थाना शिवगढ़ का रहने वाला है.
Raebareli - रिश्तों का कत्ल करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिश्तों का कत्ल करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाइक की चाबी न देने पर बेटे ने माँ का गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को बोरी में डालकर झाड़ियों में फ़ेंक दिया। आरोपी 15 दिनों तक पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन स्थानिय पुलिस की सक्रियता से आरोपी पकड़ा गया।