Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

रायबरेली-चोरी के वांछित अभियुक्त के पास से चोरी का वायर व एक कट्टर हुआ बरामद

Nov 26, 2024 13:15:10
Raebareli, Uttar Pradesh

रायबरेली- वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी का वांछित था अभियुक्त मिल एरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है अभियुक्त के पास से चोरी का वायर व एक  कट्टर  हुआ बरामद उप निरीक्षक मुकरिम की सक्रियता से पकड़ा गया अभियुक्त शहर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 16, 2026 14:13:56
Fatehpur, Uttar Pradesh:फतेहपुर जिले में बहन के आशिक की चाकू से गला रेतकर हत्या करने के बाद भाई घर पहुंचा। यहां बहन पर चाकू से कई वार किए। बीच-बचाव में भाभी पर चाकू से हमला किया। घायल भाभी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। बहन को कानपुर रेफर किया गया है सनसनीखेज वारदात थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा की है। हसवा कस्बे के दिलदार कुरैशी को अपनी बहन मन्नो के प्रेम प्रसंग का पता लगा था। वह बृहस्पतिवार दोपहर बहन के गांव के ही प्रेमी फैजान को लेकर जंगल पहुंचा। जहां फैजान की गला रेतकर हत्या कर दी। फैजान की हत्या के बाद घर पहुंचा। आरोपी ने चौकी में आत्मसमर्पण किया घर में बहन मन्नो पर हमला किया। बीच-बचाव में भाभी जिकरा परवीन आई। उस पर भी दिलदार ने हमला किया। दिलदार ने हमले के दौरान बोला कि वह प्रेम प्रसंग के बारे में जानती थी, इसके बाद भी नहीं रोका। हत्या के बाद आरोपी दिलदार कुरैशी ने चौकी में आत्मसमर्पण किया है।
1
comment0
Report
Jan 16, 2026 14:07:09
Shahabad, Uttar Pradesh:महिला ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर टक्कर मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणी निवासी रमका देवी पत्नी राज बहादुर के अनुसार 13 जनवरी की शाम 7:00 बजे वह अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी। उसी समय पिंसू पुत्र सुनील लापरवाही से ट्रैक्टर चला कर आया और उसके टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गयी। घायल को तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी पिहानी लाया गया जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिर भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक पिहानी ने बताया तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 14:04:59
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के नेशनल हाईवे पर फरीदपुर टोल प्लाजा के समीप गुरुवार देर रात एक टैंकर के केबिन से चालक और कंडक्टर अचेत अवस्था में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में टैंकर के केबिन से खाना और कुछ बोतलें बरामद हुई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टैंकर असम से उत्तराखंड के रुद्रपुर जा रहा था और उसमें मेथेनॉल भरा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि चालक-कंडक्टर ने टैंकर से मेथेनॉल निकालकर उसका सेवन किया हो। केबिन से मिली बोतलों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान चालक पुष्पेंद्र (निवासी प्रेम नगर, दिल्ली) और कंडक्टर सुरेंद्र (निवासी रामनगर, जिला अंबेडकर नगर) के रूप में हुई है। टैंकर का मालिक भी दिल्ली का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में किसी तरह के संघर्ष या दुर्घटना के निशान नहीं मिले हैं। फॉरेंसिक टीम और एसओजी की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 14:02:40
Moradabad, Uttar Pradesh:अंगीठी बनी मौत का कारण, जी हां, जरा सी लापरवाही से हँसता खेलता परिवार उजड़ सा गया,ठंड से बचाव के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो रहा परिवार रात को हादसे का शिकार हो गया इसमें दो बच्चों की रात को ही दम घुटने से मौत हो गई जबकि तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार रात की है छजलेट निवासी जावेद उसकी पत्नी शाइस्ता बेटा शिफान 6 साल आहिल 4 साल और बेटी आयरा 2 साल रात को कमरे में सो रहे थे। ठंड से बचाव के लिए उन्होंने कोयले की अंगीठी जलाई कमरा बंद होने के कारण रात में सभी बेहोश हो गए बेहोशी की हालत में आहिल और आयरा की मौत हो गई। सुबह तक कमरा नहीं खुला तो परिवार के लोगों ने जाकर देखा पांचो बेहोशी की हालत में थे। सभी को परिवार के लोग चिकित्सक के यहां ले गए जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि जावेद व उसके बेटे आहिल की हालत में तो सुधार हो गया लेकिन पत्नी शाइस्ता को मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 13:54:37
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव के रहने वाले युवक ने मंगलीपुर के एक युवक पर आधार कार्ड और सिम नंबर से खाता खुलवाकर फ्रॉड करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र माधौ राम के अनुसार मंगलीपुर गांव के रहने वाले रवि कुमार पुत्र लाल सिंह ने उससे आधार कार्ड और सिम नंबर लेकर इंडियन बैंक की शाहाबाद शाखा में खाता खुलवा दिया। उसके खाते में कई बारज्ञमें 2,45,518 रुपया डाला गया, फिर 1,93, 898 रूपया निकाला गया। सुनील कुमार का आरोप है कि उसके साथ आधार कार्ड और सिम नंबर लेकर फ्रॉड किया गया। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 13:53:17
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 13:51:04
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज। श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट प्रयागराज, श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर/नोडल साइबर क्राइम कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम कमिश्नरेट प्रयागराज के पर्यवेक्षण में दिनांक-15.01.2026 को साइबर क्राइम थाना व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आम जनमानस को सिम उपलब्ध कराने के बहाने उनके साथ कपटपूर्ण एवं आपराधिक गतिविधियाँ करने तथा उनके बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट (अंगूठे की छाप) का अवैध दुरुपयोग कर फर्जी सिम कार्ड तैयार कर साइबर अपराधियों को बेचने वाले अभियुक्त अभिनव बिन्द पुत्र राम कैलाश बिन्द निवासी रशूलाबाद तेलीयरगंज थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना शिवकुटी क्षेत्रान्तर्गत रामजानकी मंदिर गंगा रिवर फ्रन्ट मेहदौरी के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस थाना पर मु0अ0सं0-08/2026 धारा -318(4)/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 व 66(सी)/66(डी) आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी, मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित 01 वांछित अभियुक्त मनीष कुमार निवासी सोरांव की गिरफ्तारी अभी शेष है, जिसके गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में बेची गयी सिम कार्डो का प्रयोग संगठित साइबर धोखाधड़ी में किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त द्वारा आमजनमानस को उनकी बिना जानकारी व सहमति के चोरी छिपे उनके अंगूठे का छाप का क्लोन (नकली फिंगरप्रिंट) तैयार कर फर्जी बायोमेट्रिक का उपयोग कर फर्जी सिम कार्ड तैयार किया जाता था तथा सिम कार्ड का उपयोग साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न वित्तीय धोखाधड़ी, ऑनलाइन फ्रॉड एवं अन्य साइबर अपराधों में किया जाता था । इसके द्वारा जारी सिमों से NCRP पोर्टल पर 03 वित्तीय/नान-वित्तीय शिकायते दर्ज करायी गयी थी, जिसका मोनं0- 1. 7376943890, 2. 8052187380 3. 9889464263 है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* अभिनव बिन्द पुत्र राम कैलाश बिन्द निवासी रशूलाबाद तेलीयरगंज, थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष । *सम्बंधित अभियोग का विवरण-* मु0अ0सं0-08/2026 धारा-318(4)/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 व 66(सी)/66(डी) आई0टी0 एक्ट साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 1. 353 एक्टीवेटेड/डीएक्टीवेटेड व प्रीएक्टीवेटेड सिम विभिन्न कम्पनीयों की 2. 01 Itel keypad Phone आसमानी रंग । 3. 01 ANDROID फोन VIVO कंपनी BRONZE रंग का । 4. 01 ANDROID फोन वन प्लस कंपनी का आसमानी रंग का, 5. 01 biometric मशीन रेड कलर मय 02 चार्जिंग केबल, 6. 01 वैसलींन की छोटी डिब्बी, 7. 01 सील बंद फोन JIOBHARAT V4 4G, 8. 01 पावर बैंक काला रंग, 9. 01 LYF कंपनी का टच स्क्रीन phone 10. 01 बैंक ऑफ बदोड़ा की पास बुक, 11. 01 सफेद धातु की चाबी, 12. 02 आधार कार्ड, 02 वोटर आई कार्ड, 01 पेन कार्ड, 13. 01 ड्राइविंग लाइसेन्स, 14. 01 ATM कार्ड कोटक बैंक, 15. 01 अदद सफेद छोटी डिब्बी जिसमे 09 अंगूठे की छाप के क्लोन (नकली फिंगरप्रिंट) । 16. कुल रूपये-17070/- *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –* 1. उ0नि0 घनश्याम यादव प्रभारी साइबर क्रा
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 13:48:19
Madhuban, Uttar Pradesh:मधुबन। स्थानीय तहसील सभागार में शुक्रवार को 47 सुपरवाइजर और 24 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम राजेश अग्रवाल ने की। एसडीएम ने सुपरवाइजर और अतिरिक्त एईआरओ को मतदाता सूची से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाता सूची के कार्यों को शुद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से करने के तरीकों पर भी प्रकाश डाला। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए, एसडीएम ने सुपरवाइजर को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जिनके एसआईआर गणना प्रपत्र जमा होने के बाद भी उनका नाम प्रकाशित ड्राफ्ट सूची में नहीं है, उन्हें नोटिसजारी कर चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही पूरी की जाए। एसडीएम ने बताया कि तहसील क्षेत्र के लगभग 23 हजार मतदाताओं में अभी तक कुल 3296 मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। उनसे मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज बीएलओ के माध्यम से जमा करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने सभी सुपरवाइजर को बीएलओ ऐप से फॉर्म 6, 7 और 8 की फीडिंग, सभी मतदाताओं के फोटो सत्यापन और नोटिस संबंधी कार्यवाही को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार गौरव प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल, खंड विकास अधिकारी अनिल मौर्य, सीडीपीओ अश्वनी राय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 13:44:36
Madhubani, Bihar:MAHAYAGYA,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR गुजरात के द्वारका पूरी में आयोजित महायज्ञ में शिरकत करने के लिए जयनगर स्टेशन पर नेपाल सहित इलाके के श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। द्वारका पूरी में बाबा आत्मानंद दास उर्फ नेपाली बाबा द्वारा महायज्ञ का आयोजन किया जाने वाला है।महायज्ञ में भाग लेने के लिए पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने के लिए सीमावर्ती जयनगर स्टेशन पर पहुंचे। महायज्ञ में शामिल होने के लिए नेपाल के सिरहा, धनुषा, सपतरी, सुनसरी ,मोरंग समेत अन्य जिलों से हजारों की संख्या में अनुयाई जयनगर से गुजरात के द्वारका पूरी के लिए रवाना हुए।रेलवे आईआरसीटीसी द्वारा दिए गए स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालु रवाना हुएlSDO दीपक कुमार ने कहा एक सप्ताह के महायज्ञ में शामिल होने के लिये नेपाल से भारी संख्यां में श्रद्धालु जयनगर पहुंचे थे।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 13:43:03
Mubarikpur, Uttar Pradesh:पुलिस अधीक्षक बागपत सूरज कुमार राय ने खोये हुए 108 मोबाइल पकड़ने वाली सर्विलांस टीम को सम्मानित किया है। जनता के खोये हुए मोबाइलों के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर CEIR PORTEL के माध्यम से जनपद बागपत के समस्त थाने एवं सर्विलांस सैल बागपत की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि थाना कोतवाली बागपत, सिंघावली अहीर, बिनौली, खेकडा, चांदीनगर, बालैनी, बडौत, दोघट, रमाला, छपरौली एवं सर्विलांस सैल बागपत की संयुक्त टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए जनपदीय, गैरजनपदीय व गैर प्रान्तों से कुल 108 विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया मोबाइलों को बरामद करने में महत्तवपूर्ण सफलता प्राप्त की गई, बरामद किए गए मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 25 लाख रूपये है। बरामद मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top