Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

Raebareli: आयुष डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द होंगे इंटरव्यू

Feb 05, 2025 02:31:54
Raebareli, Uttar Pradesh

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयुष डॉक्टरों के 18 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के लिए 500 से ज्यादा आयुष चिकित्सकों ने आवेदन किया है। अब आवेदनों की छंटनी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए चयन प्रक्रिया पूरी करेगा। आवेदकों को इंटरव्यू की सूचना जल्द दी जाएगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar
Nov 07, 2025 11:47:08
Delhi, Delhi:यमुना पार के उत्तर पूर्वी दिल्ली गौतमपुरी गली नंबर 10 में दुकान पर अचानक लगी आग. वार्ड 226 गौतमपुरी दस नम्बर गली मैंन रोड़ कबाड़ी मार्किट/डायपर मार्किट में लगी भीषण आग दमकल की करीब चार गाड़ियां मौके पर पहुंची है आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया कि आग कैसे लगी यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा बताया जा रहा है गौतमपुरी का यह इलाका गली नंबर 10 में अवैध रूप से कई कबाड़ दुकानें यहाँ पर चलाई जा रही हैं जिससे कि इस तरीके की घटनाएं अक्सर सामने आतीं रहतीं हैं। लोगों ने बताया कि यह दुकान आज बंद थी अगर यह दुकान खुली होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं लोगों में दमकल विभाग पर आरोप लगाया है कि वह लोग फोन करने के बाद भी काफी देरी से पहुंचे
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 07, 2025 11:46:50
Delhi, Delhi:दिल्ली में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई — कुख्यात “मामू गैंग” का सरगना गिरफ्तार!\n\nदिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराज्यीय बैंक लूट गिरोह के मास्टरमाइंड को दबोच लिया है। 51 वर्षीय कमरूल उर्फ़ मामू, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के ककराला का रहने वाला है, जो लंबे समय से कर्नाटक और महाराष्ट्र में बैंकों की चोरी और डकैती की वारदातों में फरार चल रहा था। उस पर कर्नाटक पुलिस की ओर से गैर-जमानती वारंट भी जारी था।\n\nजानकारी के मुताबिक, आरोपी मामू गैंग का सरगना है, जो बैंकों की तिजोरियां फोड़ने में माहिर गिरोह चलाता है। यह गैंग दिन में फल बेचने वाले का रूप धारण कर इलाके की रेकी करता था और रात में बैंक में सेंधमारी कर लाखों रुपये की चोरी करता था। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसकी गैंग ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में कई साहसिक बैंक हाइस्ट को अंजाम दिया है।\n\nक्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मामू दिल्ली के महावीर एन्क्लेव में फलवाले के रूप में छिपा हुआ है। इंस्पेक्टर गौतम मलिक और एसआई रवि भूषण की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के समय मामू ने खुद को बचाने के लिए भीड़ में मिल जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसे कोई मौका नहीं दिया।\n\nआरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में हत्या, गैंगस्टर एक्ट, हथियार और बैंक चोरी से जुड़े 10 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार मामू एक “प्रोफेशनल बैंक बर्गलर” है, जो सालों से शहर-शहर घूमकर बैंकों को निशाना बना रहा था।\n\nक्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और बाकी साथियों की तलाश में जुटी है। कहा जा रहा है कि मामू गैंग ने करोड़ों की वारदातों को अंजाम दिया है और इसकी जड़ें कई राज्यों तक फैली हैं।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 07, 2025 11:46:34
Delhi, Delhi:दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्मरणउत्सव का आयोजन किया गया है, इस दौरान दिल्ली विधानसभा में संस्कृत कार्यक्रम भी आयोजित कराया गया। दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने इस दौरान कहा कि आज के दिन वंदे मातरम् की रचना हुई, महान साहित्यकार बंकिम चन्द्र चोटुपाध्याय क्लैश वन ऑफिसर थे वन्‍दे मातरम गीत बंकिम चन्‍द्र चटर्जी द्वारा संस्‍कृत में रचा गया है, यह स्‍वतंत्रता की लड़ाई में लोगों के लिए प्ररेणा का स्रोत था भारत के प्रधानमंत्री के आवाहन पर पूरे देश ने वंदे मातरम गीत एक साथ गया है उससे ऊर्जा का संचार हुआ है उसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा। दिल्ली विधानसभा में आज शाम लाइटिंग की जाएगी, पूरी तिरंगा मय दिल्ली विधानसभा नजर आएगी। दिल्ली के लोग उस रोशनी को देखने जरूर आए, उसके साथ वंदे मातरम गीत को भी गुनगुनाए। दिल्ली विधानसभा में भी पूरे देश की तरह यहां पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है संस्कृत कार्यक्रम और संकल्प के साथ शिलापट्टी भी स्थापित की गई है वंदे मातरम का पूरा गीत जिस पर स्थापित किया है। पूरी दिल्ली और पूरे देश में संदेश जाए वंदे मातरम जो गीत है वह हमारी वास्तविकता में भारत की रग रग में 140 करोड़ नागरिकों की आत्म शक्ति का यह प्रतीक है, हमारे बल का एकता का यह प्रतीक है। जिस गीत ने हमें आजादी दिलवाई पूरे देश ने इसको गुनगुनाया, हमारे शहीदों ने फांसी के फंदे को हंसते-हंसते चूम लिया भारत माता की जय वंदे मातरम बोलते हुए। स्पीच स्पीकर विजेंद्र गुप्ता और डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 07, 2025 11:46:12
Noida, Uttar Pradesh:आप यह बोझ मत पालिए कि आपके बेटे को दोषी माना जा रहा', SC ने एयर इंडिया पायलट के पिता से ऐसा क्यों कहा सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस साल जून में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जिम्मेदारी पायलट पर नहीं डाली जा सकती। कोर्ट ने उस विमान के पायलट इन कमांड, दिवंगत कैप्टन सुमित सभरवाल के पिता से कहा है कि उन्हें यह बोझ नहीं पालना चाहिए कि उनके बेटे को इस मामले में दोषी ठहराया जा रहा है।कोई भी पायलट को इस मामले में दोषी नहीं ठहरा सकता। कोर्ट ने कहा कि इस हादसे को लेकर एअर क्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो( AAIB)इंडिया की प्रारम्भिक जांच में भी ऐसा कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है कि इसके लिए पायलट की लापरवाही जिम्मेदार है। विदेशी मीडिया में जो रिपोर्ट हुआ है, वो सही नहीं है। पायलट के पिता की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी सुमित सभरवाल के पिता पुष्करराज सभरवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए की।याचिका में हादसे की रिटायर्ड जज की निगरानी में नए सिरे से निष्पक्ष, पारदर्शी जांच कराए जाने की मांग की है।12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग विमान टेक ऑफ के कुछ ही देर बाद गिर गया था।इससे विमान में बैठे 241 लोगों की मृत्यु हो गई थी।जिस जगह पर विमान गिरा, वहां भी 19 लोग मारे गए थे पायलट के पिता की याचिका थी। AAIB की जांच पर सवाल पुष्करराज सभरवाल की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि इस हादसे की जो प्रारम्भिक जाँच हुई है, वो निष्पक्ष और पारदर्शी नहीं रही है। इस जांच में तकनीकी खामियों को नजरअंदाज कर सारा दोष पायलटों पर दोष मढ़ने की कोशिश की है, जो अब अपना बचाव भी नहीं कर सकते। उनके बेटे का 30 साल का बेदाग कैरियर रहा है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील गोपाल शंकर नारायणन पेश हुए। उन्होंने कहा कि वो इस मामले में पायलट के पिता की ओर से पेश हो रहे है। उनकी उम्र 91 साल है। इस मामले में जो जांच हुई है, वो निष्पक्ष नहीं है। इस मामले ने स्वतंत्र, न्यायिक जांच की ज़रूरत है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस ज्योमाल्या बागची की बेंच ने केंद्र सरकार, डीजीसीए को नोटिस जारी किया।कोर्ट इस याचिका पर पहले से लंबित याचिका के साथ सुनवाई करेगा। सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि विमान दुर्घटना हुई। लेकिन उन्हें यह बोझ नहीं पालना चाहिए कि उनके बेटे को इस मामले में दोषी ठहराया जा रहा है। पायलट को इस मामले में कोई दोषी नहीं ठहरा सकता। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले में जो जांच हुई है, उसमे भी पायलट की कोई ग़लती नहीं बताई गई है। रिपोर्ट में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में इंजन बंद होने को लेकर पायलट और को-पायलट के बीच बातचीत ज़रूर है।रिपोर्ट के मुताबिक पायलट सुमित सभरवाल ने अपने को पायलट से पूछा था कि आपने इंजन ईंधन क्यों बंद किया? इसके जवाब में को-पायलट क्लाइव ने कहा था कि मैंने नहीं किया। बेंच ने कहा कि इस बातचीत का जिक्र होने मतलब यह नहीं है कि इस हादसे के लिए पायलट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स पर विचार नहीं सुनवाई के दौरान वकील ने वाल स्ट्रीट जनरल में छपे लेख का भी हवाला दिया जिसमें भारत सरकार के सूत्र के हवाले से पायलट की ग़लती बताई गई थी। कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले में विदेशी मीडिया रिपोर्ट पर नहीं जाएगा। विदेशी मीडिया रिपोर्ट हमे प्रभावित नहीं کرتی। अगर आप उसे चुनौती देना चाहते है तो फिर आपको विदेशी कोर्ट का रुख करना होगा लेकिन यहां भारत मे कोई इस पर यकीन नहीं करता है कि इस हादसे में पायलट की गलती थी।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 07, 2025 11:45:48
Bhagalpur, Bihar:नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कचहरी मैदान में महागठबंधन की जनसभा में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मंच पर पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई। मंच के सामने लगी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता मंच तक जा पहुंचे। लोगों में तेजस्वी से हाथ मिलाने और नजदीक से देखने की होड़ मच गई। तेजस्वी यादव के साथ मंच पर आईपी गुप्ता मौजूद थे। दोनों नेता महागठबंधन के गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। कार्यक्रम का निर्धारित समय दोपहर 12:30 बजे था, लेकिन तेजस्वी करीब डेढ़ घंटे की देरी से सभा स्थल पहुंचे। उनके पहुंचते ही मैदान में मौजूद समर्थकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। कई कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर दौड़ पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को पसीने छूट गए। हालांकि अफरातफरी के बीच तेजस्वी यादव ने मंच से लोगों को शांत रहने की अपील की और महागठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की। इस दौरान तेजस्वी यादव करीब डेढ़ मिनट तक मंच पर रहे। जब तेजस्वी और आईपी गुप्ता मंच से हेलीकॉप्टर की तरफ गए तो वहां भी समर्थकों में उनसे हाथ मिलाने और नजदीक से की होड़ मंच गई।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 07, 2025 11:45:26
Bagaha, Bihar:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार कों वाल्मीकिनगर के थरूहट में विशाल चुनावी जनसभा कों सम्बोधित कर जेडीयू प्रत्याशी रिंकू सिंह के लिए वोट माँगा। इस दौरान वाल्मीकिनगर से जेडीयू प्रत्याशी रिंकू सिंह कों सीएम नीतीश औऱ मंत्री विजय चौधरी ने पुनः जिताने की लोगों से अपील किया। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार कों पश्चिम चम्पारण जिले में वोटिंग होगी लिहाजा इसके लिए प्रचार प्रसार ज़ोर शोर से किया जा रहा है। इसी दौरान वाल्मीकिनगर के हरनाटांड में थारू आदिवासी वोटरों कों सीएम ने सम्बोधित कर केंद्र सरकार से मिल रहें सहयोग समेत ND A सरकार में कराये जा रहें विकास कार्यों पर समर्थन माँगा। उन्होंने कहा की बिहार औऱ विकसित होगा क्योंकि वाल्मीकिनगर प्रकृति की गोद में बसा जंगल, पहाड़ औऱ नदियों से घिरा हुआ खूबसूरत इलाका है जहाँ ecotourism कों बढ़ावा मिला है वहीं यूपी कों जोड़ने वाले VTR से गुजर रही मदनपुर-पनियहवा सड़क निर्माण तेज़ी से कराया जा रहा है जबकि वाल्मीकिनगर से नहर होकर इनरवा तक सड़क समेत सैनिक सड़क निर्माण ऐतिहासिक कार्य किये जा रहें हैं। सीएम नीतीश ने लालू राबड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की 2005 के पहले यहाँ कोई काम नहीं हुआ केवल अपराध औऱ डर का माहौल था लेकिन डबल इंजन की सरकार में यहाँ निरंतर हर क्षेत्र में विकास के कार्य किये जा रहें हैं इसलिए आप रिंकू सिंह कों जिताइये। बता दें की जेडीयू की चुनावी जनसभा में सीएम नीतीश औऱ विजय चौधरी के समक्ष बसपा नेता व पूर्व प्रत्याशी वैधनाथ उरांव औऱ RJD नेता व पूर्व प्रत्याशी रहें हेमंत उर्फ़ सुमंत कुमार महतो ने जेडीयू की सदस्य्ता ग्रहण कर थरूहट से वाल्मीकिनगर के एनडीए उम्मीदवार रिंकू सिंह कों हीं अपना समर्थन देने की घोषणा किया। गौरतलब है की दो बार से लगातार मौजूदा विधायक हैं धीरेन्द्र प्रताप उर्फ़ रिंकू सिंह जिनके लिए कल स्टार प्रचारक व दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रिंकू सिंह के समर्थन में रोड शो किया औऱ परसों हरनाटांड में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गाँधी की जनसभा हुई जिसके बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश के साथ मंत्री विजय चौधरी औऱ वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने चुनावी जनसभा कों सम्बोधित कर एनडीए के पक्ष में विकसित बिहार बनाने के लिए वोट मांगे.
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 07, 2025 11:45:06
Jasa, Bihar:चैनपुर में महागठबंधन की ताकत दिखी, बोले मुकेश साहनी वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने चैनपुर में बाल गोविंद बिंद के समर्थन में जनसभा कर महागठबंधन की जीत का भरोसा जताया। कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल हाटा के मैदान में महागठबंधन की संयुक्त जनसभा हुई। इस जनसभा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भाग लिया। दोनों नेताओं ने मंच से महागठबंधन के प्रत्याशी बाल गोविंद बिंद के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर मुकेश साहनी ने कहा कि चैनपुर विधानसभा से महागठबंधन का अधिकृत उम्मीदवार बाल गोविंद बिंद हैं और उनके समर्थन में तेजस्वी यादव भी प्रचार करने आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जो कोई अन्य व्यक्ति अपने आप को उम्मीदवार बता रहा है, उसका महागठबंधन से कोई संबंध नहीं है। साहनी ने कहा कि बिहार में इस बार बदलाव की लहर चल रही है और जनता अब महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए तैयार है। वीआईपी सुप्रीमो ने कहा कि आज़ाद भारत में पहली बार किसी दलित मल्लाह के बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई है। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनी तो हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, ₹500 में गैस सिलेंडर और पेंशन में वृद्धि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि “सूरज पूरब से पश्चिम उग सकता है, लेकिन बाल गोविंद को चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सकता।” वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मुकेश साहनी को महागठबंधन ने उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने कहा कि साहनी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, फिर भी उन्होंने गठबंधन का साथ नहीं छोड़ा। सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन हुआ उल्टा—आय नहीं बढ़ी, खर्च जरूर दोगुना हो गया। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि बिहार में अपराध बढ़ा है, जबकि भाजपा सरकार जंगलराज की बात करती है。 बाइट: अखिलेश सिंह – पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस मुकेश साहनी – वीआईपी सुप्रीमो
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 07, 2025 11:44:50
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी स्लग - ईख की खेती पर विशेष रिपोर्ट। एंकर - झारखंड का खूँटी जिला अब केवल पारम्परिक खेती के लिए ही नहीं, बल्कि ईख की खेती के नए हब के रूप में भी पहचान बना रहा है। मुरहू प्रखंड का बिरुमकेल गांव आज ईख की खेती के लिए क्षेत्र में मिसाल बन चुका है। छठ महापर्व, देउठान जैसे पर्व ने यहाँ के किसानों के लिए वरदान का काम किया है। वहीं बिरुमकेल गाँव के खेतों से ईख निर्यात भी होता है। जिससे स्थानीय किसान ईख की खेती करके काफी लाभान्वित हो रहे हैं। आइए देखते हैं हमारी ये खास रिपोर्ट । रिपोर्ट - खूँटी जिले के मुरहू प्रखंड का बिरुमकेल गांव... जहाँ आज हर खेत में मिठास घुली है। कभी धान और सब्ज़ी की खेती पर निर्भर रहने वाले किसान अब ईख की खेती से अपनी तकदीर बदल रहे हैं। छठ पर्व के समय ईख की मांग बहुत बढ़ जाती है। बिरुमकेल से बिहार तक ईख की सप्लाई जा रही है, कई ट्रक भेज चुके हैं। छठ महापर्व के दौरान पूजा में इस्तेमाल होने वाली ईख की सबसे ज़्यादा मांग बिहार में होती है। इस बार बिरुमकेल के किसानों ने इसका भरपूर फायदा उठाया है। सिर्फ ईख की बिक्री ही नहीं, बल्कि किसान अब गुड़ बनाकर भी अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं। परंपरा और व्यवसाय दोनों को जोड़कर बिरुमकेल के किसानों ने नया रास्ता दिखाया है। ईख की खेती से खूँटी जिले के कई गांवों में खुशहाली की नई कहानी लिखी जा रही है। छठ महापर्व ने इन किसानों को न केवल बाज़ार से जोड़ा, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की राह भी दिखा दी है। खूँटी के किसान जिस तरह पारंपरिक खेती को आधुनिक सोच से जोड़ रहे हैं, वो आने वाले समय में पूरे झारखंड के लिए एक प्रेरणा बन सकता है। लेकिन खेती के लिए पर्याप्त संसाधन और उचित बाजार के अभाव में क़ृषि कार्य का विकास नहीं हो पा रहा है। हालांकि ईख की खेती से किसान काफी खुश हैं। वहीं किसान बतलाते हैं कि अगर यहाँ सरकार खेती के लिए सिंचाई सुविधा प्रदान करे और ईख व्यवसाय के लिए बाजार व्यवस्था करें तो किसान और भी अधिक खेती करेंगे।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Nov 07, 2025 11:44:31
Banka, Bihar:महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में राहुल गांधी का ऐतिहासिक सभा में उमड़ा जन सैलाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार पूरे शवाव पर है, इस क्रम में बांका के अमरपुर विधान सभा क्षेत्र के कठैल मैदान पर महागठबंधन के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक ऐतिहासिक सभा को संबोधित किया। संबोधन करते हुए श्री गाँधी ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला किया कहा भाजपा द्वारा वोट चोरी किया जा रहा है। हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में वोट चोरी कर सत्ता पाने का प्रयास किया गया। अभी बिहार में पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ है जिसमें भाजपा नेता ने दिल्ली में फिर बिहार में चुनाव के दौरान मतदान किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा चुनाव आयोग की मिली भगत से लाखों मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया। देश के प्रधानमंत्री अपने चुनावी भाषण के दौरान कहते हैं कि हमने डाटा का दर कम कर दिया है। बिहार के लोग आसानी से रील्स बनाईए, क्या रील्स बनाने से जेब में पैसा आ जाएगा? उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री कहते हैं कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं है। लेकिन भाजपा वाले बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार की मदद से अडानी, अंबानी को एक रूपैक प्रति एकड़ की दर से जमीन दे रहे हैं। आज भी Bihar के लोग देश के कई राज्यों में जाकर मजदुरी कर रहे हैं। जात-पात के नाम पर भाजपा वाले आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम नफरत की बाजार में मोहब्बत का फूल खिलने का काम करते हैं। कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर नालंदा विश्वविद्यालय का विस्तारीकरण किया जाएगा। आज गरीब के बच्चे पूरी मेहनत व ईमानदारी से पढ़ाई करते हैं लेकिन परीक्षा देने के समय पेपर लीक हो जाती है। मजबूरीवश होनहार छात्र दूसरे राज्यों में मजदुरी करने चले जाते हैं। कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार से पूरी तरह पलायन रोकनी जाएगी। युवाओं को कम ब्याज पर बैंकों से कर्ज मुहैया कराया जाए लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह को अपना किमती वोट देकर विजयी बनाने की अपील किये।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 07, 2025 11:44:15
Patna, Bihar:पटना जिले में विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब गिनती की तैयारी तेज हो गई है। शुक्रवार को पटना के ए.एन. कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण जिला अधिकारी डॉ. त्याग राजन और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सभी एसडीएम, मजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद डीएम डॉ. त्याग राजन ने बताया कि पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों के सभी ईवीएम कैंडिडेट्स और ऑब्जर्वर की मौजूदगी में सील किए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं। उम्मीदवारों के लिए स्ट्रॉन्ग रूम देखने की अलग से व्यवस्था की गई है, जहां से वे किसी भी समय निगरानी कर सकते हैं। सुरक्षा को लेकर दो लेयर की व्यवस्था फिलहाल लागू है—पहली लेयर में सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) और दूसरी लेयर में बीएसएपी (बिहार सशस्त्र पुलिस) के जवान तैनात हैं। काउंटिंग के दिन तीसरी लेयर सुरक्षा व्यवस्था 100 मीटर की परिधि में कैंपस के बाहर बनाई जाएगी। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि फिलहाल एक प्लाटून फोर्स तैनात है, जबकि गिनती के दिन जिला बल भी कैंपस के बाहर मुस्तैद रहेगा ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 07, 2025 11:43:40
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- खबर में हरमाड़ा हादसा और नेशनल हाईवेज से जुड़े फाइल शॉट उपयोग करें। हैडर- - 88 ब्लैक स्पॉट, महज 6 का समाधान! - आखिर कैसे रुकेंगे सड़क हादसे? - जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उठा मुद्दा - जिला कलक्टर ने कहा था, ब्लैक स्पॉट सुधारें - जयपुर में 88 ब्लैक स्पॉट, नहीं हो पाए ठीक - जेडीए रीजन में 21 ब्लैक स्पॉट एंकर हरमाड़ा में हुए दर्दनाक हादसों ने जयपुर की जनता को हिलाकर रख दिया है। प्रदेश में ऐसे हादसे फिर से घटित न हों, इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाई है। उन्होंने सभी विभागों को मिलकर संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन ब्लैक स्पॉट्स को लेकर रोड ऑनिंग एजेंसीज की गंभीरता नजर नहीं आ रही है। क्यों कह रहे हैं हम ऐसा, जी मीडिया की यह खास रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 सड़क हादसों की समीक्षा करने, हादसों में कमी लाने और नीति बनाकर सड़क सुरक्षा कार्य करने के लिए गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति के आदेशों की पालना नहीं हो रही है। वर्ष 2024 में समिति ने जयपुर जिले में 88 ब्लैक स्पॉट माने थे। ब्लैक स्पॉट यानी ऐसे स्थान, जहां दुर्घटना होने की आशंका सबसे ज्यादा रहती है। ऐसे स्थानों को ठीक करने पर रोड ऑनिंग एजेंसीज को प्राथमिकता से सुधार कार्य करने के निर्देश दिए हुए हैं। लेकिन रोड ऑनिंग एजेंसीज की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि जिन 88 स्थानों को कमेटी ने खतरनाक माना था, उनमें से महज 6 स्थानों पर ही सुधार कार्य पूरे किए जा सके हैं। इसके अलावा 18 स्थानों पर सुधार कार्य के लिए प्रक्रिया चल रही है। लेकिन बचे हुए स्थानों पर एनएचएआई ने सुधार कार्य करने की जरूरत नहीं मानी है। एनएचएआई की जयपुर और दौसा टीमों ने ज्यादातर स्थानों पर केवल टैम्पररी रेक्टिफिकेशन कार्य किए हैं। इन अस्थाई सुधार कार्यों के बाद विभाग उम्मीद कर रहा है कि इससे हादसे कम हो सकेंगे। Gfx In ब्लैक स्पॉट के समाधान को लेकर स्थिति क्या ? - वर्ष 2024 में समिति ने जयपुर जिले में 88 ब्लैक स्पॉट किए थे चिन्हित - इनमें से महज 6 ब्लैक स्पॉट पर बनाए गए फ्लाईओवर - NHAI के हाईवेज पर 58 ब्लैक स्पॉट माने थे समिति ने - NHAI जयपुर के अधीन 47 ब्लैक स्पॉट में से 6 का हुआ समाधान - 7 स्थानों पर टेंडर हो चुके, निर्माण कार्य प्रगतिरत - 5 स्थानों पर बिडिंग प्रक्रिया अभी अप्रूवल की स्थिति में - 6 स्थानों पर अभी डीपीआर बनाने का कार्य प्रगतिरत - 23 स्थानों पर NHAI ने कहा, टैम्पररी रेक्टिफिकेशन ही काफी - इन स्थानों पर परमानेंट सुधार किए जाने की जरूरत नहीं - जिला कलेक्टर ने निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए - हालांकि फिर से इन 23 स्थानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश Gfx Out वीओ- 2 सड़क हादसे रोकने की दिशा में जेडीए भी ज्यादा गंभीर नहीं है। जयपुर शहर में जिला सड़क सुरक्षा समिति ने 21 ब्लैक स्पॉट माने थे। इन 21 ब्लैक स्पॉट पर महज अस्थाई सुधार कार्य किए गए हैं। कमेटी को जेडीए ने जवाब भेजा है कि किसी भी ब्लैक स्पॉट पर परमानेंट रेक्टिफिकेशन किए जाने की जरूरत नहीं है। जेडीए ने कहा है कि केवल 3 ब्लैक स्पॉट पर ही स्थाई सुधार कार्य किए जाने हैं। इनमें रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर एलिवेटेड रोड बनाए जाने के लिए शिलान्यास मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29 सितंबर को कर दिया है। 2 अन्य स्पॉट पर भी कार्य जल्द किए जाएंगे। Gfx In किस ब्लैक स्पॉट पर NHAI के कार्य की कैसी स्थिति ? - नींदड़ मोड़ पर 41.39 करोड़ से सुधार कार्य, 21 फीसदी काम पूरा - टोडी मोड़ पर 42.06 करोड़ से कार्य, 21 फीसदी काम पूरा - हाड़ोता कट पर 33.18 करोड़ से कार्य, 87 फीसदी काम पूरा - उदयपुरी मोड़ पर 32.76 करोड़ से कार्य, 33 फीसदी काम पूरा - बीलवा कट पर 35.48 करोड़ स्वीकृत, मेट्रो स्टेशन के चलते काम अटका - चाकसू कट पर 25.91 करोड़ से सुधार कार्य, 5 फीसदी काम हुआ - जयपुर तिराया पर 36.42 करोड़ से कार्य, 67 फीसदी काम पूरा - लाखेर में 34.09 करोड़ से कार्य होगा, 6 अक्टूबर को एग्रीमेंट हुआ - रोड नंबर 14, सीकर रोड पर 40.92 करोड़ से कार्य, मेट्रो के चलते काम अटका - 200 फीट चौराहा पर बिड आमंत्रित की, 14 नवंबर को खुलेगी - गिदानी कट, पालू कट, दांतरी, बड़ के बालाजी, छितरोली कट में कार्य शुरू नहीं - घटवाड़ी, डांगरवाड़ा और भवानी में सड़क चौड़ाई का कार्य होगा Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 07, 2025 11:42:33
Delhi, Delhi:यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क अंडरपास ई ब्लाक मेन सड़क पर कई दिनों से सीवर लाइन टूटा होने की वजह से फीवर ओवरफ्लो हो रहा है और सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहाने से स्थानीय लोगों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है इस सीवर के गंदे और बदबूदार पानी की वजह से इस सड़क पर स्थानीय लोगों का चलना दुश्वार हो गया है स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्या का समाधान हेतु क्षेत्र विधायक क्षेत्रीय निगम पार्षद और संबंधित डिपार्टमेंट को अवगत कराया लेकिन इस समस्या का कोई समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा स्थानीय लोगों का कहना था कि इस गंदे और बदबूदार पानी की वजह से बीमारियों का भी डर सता रहा है और प्रशासन का इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं है आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं किस तरीके से सीवर के लाइन टूटने की वजह से यह बदबूदार पानी ओवरफ्लो हो रहा है और स्थानीय लोग काफी परेशान है वहीं छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी इस सड़क से होकर गुजरते हैं उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है बहराल प्रशासन से कई बार स्थानीय लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर काफी परेशान है और नारकीय जीवन जीने के लिए विवश हो रहे हैं।
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Nov 07, 2025 11:41:44
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 07, 2025 11:41:38
Nagaur, Rajasthan:नावां में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया। नावां शहर में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने प्रेरक प्रस्तुतियां दीं। राजकीय उप जिला चिकित्सालय नावां के पीएमओ डॉ. राजवीर सिंह ने कैंसर के कारणों, लक्षणों और प्रारम्भिक पहचान के महत्व के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य रामनिवास मुंड ने कहा कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और नशे से दूर रहना कैंसर रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाषण, रोल प्ले और पैनल डिस्कशन के माध्यम से जागरूकता पर प्रस्तुतियां दीं—जिनकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह चौधरी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top