Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229010

Raebareli - रास्ते के विवाद को लेकर पट्टीदार ने की मारपीट

Dec 31, 2024 06:17:46
Raebareli, Uttar Pradesh

रास्ते के विवाद को लेकर पट्टीदार ने जमकर मारपीट की है। मारपीट की घटना में बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटें आई है,परिजनों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी शिवगढ़ ले जाया गया है। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है,मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुर की है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTHANESHWAR SAHU
Nov 24, 2025 12:57:02
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थान...गरियाबंद एंकर...गरियाबंद जिले में अधूरे पीएम आवास को न केवल कागजों में पूर्ण दिखाया गया बल्कि 1 नवम्बर को आधा अधूरा आवास वाले कई हितग्राहियों को पीएम के हाथों हुए सामूहिक गृह प्रवेश की सूची में नाम शामिल कर उन्हें गृह प्रवेश करा दिया।वाहवाही लूटने के चक्कर में अफसरों ने यह तक नहीं देखा कि जिनके नाम वे सामूहिक गृह प्रवेश की सूची में डाल रहे उनके आवासों की छत तक की ढलाई नहीं की गई है।पीएम आवास योजना में पीएम के ही आंखों में कैसे धूल झोंका गया ..देखिए यह रिपोर्ट...! पीएम आवास योजना के तहत मंजूर इन निर्माणाधीन आवासों को देखिए...कागजों में ये पूर्ण बताए गए हैं..!शासन को आवास में प्रगति चाहिए थी लिहाजा प्रशासन 30 फीसदी अधूरे आवास को भी पूर्ण बता दिया...फेलवर सिस्टम की नापाक करतूत यही नहीं थमी,अधूरे आवासों को देश के प्रधानमंत्री के हाथों गृह प्रवेश तक करवा दिया।स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथ मैनपुर जनपद में सामूहिक गृह प्रवेश करने वाले 3817 लोगों के नाम की सूची हाथ लगी।जिसकी पड़ताल करने पर उन्होंने एक तिहाई से ज्यादा आवासों को अपूर्ण होने का दावा किया।सच्चाई जानने हमने भी मैनपुर ब्लॉक के धनोरा,मूढ़गेलमाल, घुमरापदर, चिखली, सरनाबहाल जैसे बीहड़ों में मौजूद 15 से ज्यादा पंचायतों तक पहुंच सच्चाई की पड़ताल किया। सच्चाई प्रशासनिक कागजी दावों के पोल खोलने वाले थे बाइट 1..परमेश्वर जैन,सभापति जनपद पंचायत मैनपुर( हाफ टी शर्ट पहने,माथे में तिलक) व्हीओ 2...6 माह पहले ही अधूरे आवास को पूर्ण बताने के खेल का भंडा फूटा था,तब देवभोग से लेकर छूरा ब्लॉक तक के आधा दर्जन आवास मित्र, देवभोग के तत्कालीन जनपद सीईओ से लेकर जिला पंचायत सीईओ तक हटा दिए गए ताकि पीएम मोदी के नाम से जुड़ी सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो।अफसर बदले गए गांव गांव मॉनिटरिंग होती रही।कई गांवों में हितग्राही महीनों से शिकायत कर आवास योजना में गड़बड़ी उजागर कर जांच की मांग उठाते रहे पर जिले में आवास निर्माण की प्रगति दिखाने के धुन में सवार अफसरों ने सारी गड़बड़ियां नजर अंदाज करते रहे।ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर सचिव तक की जिम्मेदारी थी पर ये गैर जिम्मेदार भी कैमरे से बचते नजर आए।जनपद के अफसर गांव गांव घूम कर केवल निर्माण का लक्ष्य पुरा करने हिदायत देते दिखे,शिकायतें भी संज्ञान में है,फिर भी मौके तक पहुंच रिकॉर्ड का मिलान नहीं कर रहे अब जब हमने सवाल किया तो रिकॉर्ड के आधार पर भौतिक सत्यापन करने की बात कह रहे हैं। बाइट 2...दया शंकर यादव,शिकायत करता ग्रामीण युवक(भगवा ब्लेक चेक शर्ट पहने हुए) बाइट 3...श्वेता वर्मा,सीईओ जनपद पंचायत मैनपुर(लाल रंग के शूट पहने हुए)
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 12:56:32
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 24, 2025 12:56:11
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग: चंदौली - मृतक दवा कारोबारी के घर पहुंचे भाजपा के कैबिनेट मंत्री अजीत पाल और पूर्व सांसद महेंद्र नाथ पांडे - मृतक रोहिताश पाल के परिजनों से मिले कैबिनेट मंत्री अजीत पाल - ऐसी घटना पर जताया दुख परिवार को बधाया धाढस - CM योगी के सरकार में सकारात्मक कार्रवाई अपराधियों पर होगी: कैबिनेट मंत्री - फिल्म एक्टर धर्मेंद्र पर पूर्व सांसद महेंद्र नाथ पांडे ने दी श्रद्धांजलि - 18 नवंबर की देर शाम दवा व्यापारी रोहिताश पाल उर्फ रोमी पाल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या बाइट: अजीत पाल राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री बाइट: डॉ महेंद्र नाथ पांडे पूर्व सांसद कैबिनेट मंत्री
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Nov 24, 2025 12:55:49
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक युवक द्वारा फेसबुक पर गौशाला की भ्रामक खबर डालने और उसको दिखाकर ग्राम प्रधान व सचिव को ब्लैकमेल करने के मामले में वांछित आरोपी देवेंद्र को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया । मामला गिरार थाना क्षेत्र अंतर्गत डगडगी गौशाला का है । इस पूरे मामले में ADM अंकुर श्रीवास्तव और ASP कालू सिंह ने ज्वाइंट एक बाईट भी सोशल मीडिया पर डालकर जानकारी दी है कि देवेंद्र कौशिक नाम के एक युट्यूबर द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था । जिसकी DM द्वारा जांच करवाई गई थी जिसमें सभी सही पाया गया था लेकिन इसके वावजूद देवेंद्र कौशिक ने जबरदस्ती गौशाला के अंदर घुसकर तारबाड़ी तोड़ी गयी और पशुओं को भगाया गया साथ ही ग्राम प्रधान सचिव के साथ भी मारपीट की गई । जिस मामले में दो मुकद्दमा दर्ज किया गया है । वहीं ASP कालू सिंह ने बताया कि देवेंद्र कौशिक कोई पत्रकार नहीं है बल्कि ये रैकेट चलाते हैं जो आम जनमानुष व्यापारीयों में सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने का भय दिखाकर लाखों रुपये की उगाही किया करते थे । जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में इनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किये गए हैं , जिन लोगों से पैसों की अवैध उगाही की गई है उनके शिकायती पत्र लेकर जांच की जा रही है ।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 24, 2025 12:55:35
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 24, 2025 12:55:16
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत में SIR का काम सबसे पहले पूरा करने वाले जिले के पहले BLO अमानत रसूल बने जिन्हें SDM पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह ने शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया. गौरतलब है भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत पीलीभीत जिले की पूरनपुर विधानसभा 129 की भाग संख्या 175 जूनियर हाई स्कूल शेरपुर कला के बीएलओ अमानत रसूल रोजगार सेवक जो कि रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष भी बताए जा रहे हैं. जिन्होंने जनपद में सर्वप्रथम एसआईआर का कार्य अपने मतदेय स्थल का कल दिनांक 23 नवंबर पूर्ण कर लिया है. BLO अमानत रसूल को आज SDM और तहसीलदार आशीष कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया. वहीं जिले भर में अमानत रसूल की चारों ओर तारीफ हो रही है।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 24, 2025 12:53:44
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर नवयुवती का शारीरिक शोषण करने के आरोपी कोतवाली अनूपपुर द्वारा गिरफ्तार किया गया है। थाना कोतवाली, अनूपपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी 21 वर्षीय नवयुवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि पुष्पेन्द्र पटेल निवासी वार्ड न. 10, उत्कृष्ट विद्यालय के सामने, अनूपपुर ने मित्रता की और शादी करने का विश्वास दिलाकर पिछले दो वर्षों से शारीरिक शोषण कर रहा है, जिससे वह गर्भवती होने पर परिजनों द्वारा इलाज हेतु मेडिकल कालेज, शहडोल पहुंचाया गया। जहां थाना सोहागपुर जिला शहडोल में धारा 69,88 बी.एन.एस. के अनुसार अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली अनूपपुर को प्राप्त हुई। कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा जीरो पर प्राप्त उक्त प्रकरण में अपराध क्रमांक 532/25 धारा 69,88 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया और सोमवार की सुबह पुष्पेन्द्र पटेल पिता जितेन्द्र पटेल, उम्र करीब 25 साल, निवासी वार्ड न. 10 उत्कृष्ट विद्यालय के सामने अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 24, 2025 12:52:32
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर मुहाना थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हनी ट्रैप में फंसा लूट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश गिरोह ने पीड़ित ट्रांसपोर्ट व्यापारी को मुहाना बुला अपहरण कर की थी लूट मारपीट कर पीड़ित से लूटे थे 1.87 लाख रुपए गिरोह में शामिल एक युवती सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार मुस्कान खान उर्फ सोनिया, साजिद खान, लोकेश, राहुल और विकास को किया गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक और 22 हजार रुपए किए गए बरामद वारदात में प्रयुक्त अन्य वाहन और फरार बदमाशों की तलाश जारी डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में हुई कार्रवाई थानाधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top