उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लालगंज के पदाधिकारियों ने सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखा है। नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने यह पत्र ट्रेनों की संख्या कम होने के मुद्दे पर दिया।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि रेल कोच फैक्ट्री के हजारों कर्मचारियों का रोजाना आवागमन होता है लेकिन ट्रेनों की कमी के कारण व्यापारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल से रायबरेली से कानपुर जाने वाली ट्रेनें बंद हैं। व्यापारियों ने इस समस्या को लेकर अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा को भी पत्र दिया है।