Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229125

Raebareli - आयकर न देने वाले 20 हजार लोगों के खिलाफ जारी हुआ नोटिस

Jan 17, 2025 02:47:04
Rasulpur Gaharwali, Uttar Pradesh

आयकर न देने वाले 20 हजार लोगों के खिलाफ नोटिस जारी की गई है ,आयकर बकायेदारों को ब्याज व अर्थदंड से बचने के लिए  स्कीम शुरू की गई है. आयकर विभाग ने विवाद से विश्वास स्कीम की शुरुआत की है. रायबरेली जिले में 20 हजार बकायेदार है ,सभी को नोटिस जारी कर टैक्स जमा करने के निर्देश दिए गए. महज छह लोगों ने स्कीम के तहत अब तक आवेदन किया है ,आयकर न जमा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. आयकर अधिकारी प्रशांत कुमार ने दी है जानकारी। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRahul Joshi
Dec 06, 2025 06:48:45
Kota, Rajasthan:सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। मौके से फरार हुआ कार चालक। सुल्तानपुर से कोटा रेफर किया गया। इलाज के समय महिला की मौत हो गई। शव को एमबीएस मोर्चरी पर रखा गया है; पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा। कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना इलाके में कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिसमें एक महिला सोहन बाई भील की दर्दनाक मौत हो गई। शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर रखवाया गया है। मृतक के भतीजे नरेश ने बताया कि वे अपनी मामी के साथ मोटरसाइकिल से चूरैला से सुल्तानपुर आ रहे थे कि रास्ते में तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घायल सोहन बाई को कोटा रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला अपनी पेंशन के लिए सुल्तानपुर आ रही थी। सुल्तानपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 06, 2025 06:48:20
:As a preparatory measure, a meeting was held today to review preparations for the upcoming 4th National Lok Adalat, scheduled on 13th of December, 2025. The meeting was chaired by Mr. Abdul Nasir, Chairman District Legal Services Authority (Pr. District and Sessions Judge), Ganderbal, and attended by Ms. Fauzia Paul, Additional District & Sessions Judge, Ganderbal, Ms. Nusrat Ali Hakak, Chief Judicial Magistrate, Ganderbal, Ms. Mahoor, Munsiff/ JMIC, Ganderbal and Mr. Moonis Wahid, Munsiff/ JMIC, Kangan. During the meeting, discussions centered around identifying cases amenable to amicable settlement during the National Lok Adalat. Chairman DLSA, Ganderbal stressed that Judicial Officers should verify the records and identify cases in all categories fit for settlement and to focus on old pending cases to be taken up in the said National Lok Adalat. He emphasized Judicial officers to conduct Pre- Lok Adalat sittings/ sessions for all identified matters/cases with conciliation sittings before the scheduled date of the National Lok Adalat, so that the opportunities for negotiations may be offered to the parties to arrive at a compromise or amicable settlement. The meeting emphasized the importance of Alternative Dispute Resolution (ADR) mechanisms in reducing pending cases. During the meeting, all judicial officers exchanged valuable insights, discussed crucial agendas, and formulated an action plan to execute the 4th National Lok Adalat of the year flawlessly and successfully. The Chairman, DLSA, Ganderbal, also stressed settling pre-litigation matters and directed that interested parties be made aware of the opportunity to settle their cases in the National Lok Adalat. Interested parties can approach the office of the Secretary, DLSA, Ganderbal, to settle pre-litigation matters on any working day from today onwards.
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 06, 2025 06:47:41
Chaka, :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 7 दिसंबर को लद्दाख के लेह जिले का दौरा करेंगे, जहां वे दुरबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी सड़क पर स्थित श्योक की महत्वपूर्ण रणनीतिक सुरंग का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों के अनुसार कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे होने की उम्मीद है। लगभग 982 मीटर लंबी सुरंग क्षेत्र के लिए बड़े बुनियादी ढांचा विकास के रूप में देखी जा रही है। इससे सेना के जवानों के साथ-साथ स्थानीयों का आवागमन काफी सुगम होगा। भूस्खलन की समस्या खत्म होगी। उद्घाटन के बाद अग्रिम चौकियों व आसपास के गांवों तक सालभर आसान और निर्वाध आवाजाही संभव होगी। दौरे के दौरान रक्षा मंत्री विभिन्न राज्यों के अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित कई परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। लद्दाख में करीब 40 नई परियोजनाओं का उद्घाटन होगा। उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता श्योक में उनके साथ उपस्थित रहेंगे एलजी को तैयारियों की दी जानकारी सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता से शुक्रवार को मुलाकात कर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने और पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चल रहे कार्याें की विस्तार से जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल ने श्योक टनल के उद्घाटन की तैयारियों से अवगत कराया。 इसके अलावा प्रमुख परियोजनाओं में हिमांक, विजयक और योजक की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निम्मो-पदुम-दारचा सड़क हिमाचल से लद्दाख तक रणनीतिक कनेक्टिविटी बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है। इसके अलावा तांगत्से–लुकुंग और खालसर–अज्ञम–श्योक सड़क लगभग पूरी हो चुकी है। लेफ्टिनेंट जनरल ने लुकुंग–चुशुल सड़क को डबल लेन करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की। इसके अतिरिक्त उपराज्यपाल को बताया गया कि पैंगोंग झील मार्ग के साथ कैफेटेरिया का निर्माण जारी है。
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Dec 06, 2025 06:47:30
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 06, 2025 06:47:09
Saharanpur, Uttar Pradesh:किसानों के ट्रैक्टरों से बैटरे चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद सहारनपुर जिले के थाना नागल क्षेत्र मे सीडकी चौकी क्षेत्र के गांव गांव दंगेड़ा में चोरों ने तीन किसानों के घरों को निशाना बनाते हुए वहां खड़े चार ट्रैक्टरों के बैटरे चोरी कर लिये चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत है। पीड़ित किसान सचिन कुमार मुकेश तथा राजेश ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को अपने दरवाजा बंद करके अंदर कमरे में सो गए थे शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे देखा कि चार ट्रैक्टरों के चोरों ने बैटरी चोरी कर लिया चोरी की घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जबकि चौकी पुलिस सीसीटीवी कैमरा की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 06, 2025 06:46:56
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 06, 2025 06:46:38
Damoh, Madhya Pradesh:होमगार्ड की स्थापना दिवस पर परेड, सैनिकों के बच्चों का सम्मान, डीएम ने साल भर होमगार्ड के योगदान को याद किया.. दमोह में भी इस दिन को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। शहर के होमगार्ड मैदान पर विशेष आयोजन हुआ जिसमें परेड की सलामी ली गयी। इस मौके पर जिले भर में तैनात होमगार्ड सैनिकों के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया तो आपदा के वक्त उल्लेखनीय कार्य करने वाले सैनिकों को भी पुरस्कृत किया गया। बीते साल भर में दमोह जिले में होमगार्ड सैनिकों और आपदा मित्रों ने कई उल्लेखनीय कार्य किए है, खास तौर और बाढ आपदा के वक्त लोगों को रेस्क्यू करने के साथ कई गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित आपदा से बाहर निकालने में इन सैनिकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसे याद करते हुए कलेक्टर ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में और बेहतर काम करने की अपील की।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 06, 2025 06:45:31
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Dec 06, 2025 06:38:16
Panchkula, Haryana:पंचकूला में 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक 11वें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) 2025 की मेजबानी करेगा। सेक्टर-5 स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से हजारों छात्र, युवा शोधकर्ता और विज्ञान प्रेमी भाग लेंगे। फेस्टिवल के पहले दिन इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला आएंगे। वह पॉपुलर टॉक इंटरेक्शन में शामिल होंगे। फेस्टिवल का उद्घाटन आज 6 दिसंबर को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। हरियाणा मुख्यमंत्री सैनी 7 दिसंबर को आयोजित प्रथम सत्र को संबोधित करेंगे। हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष 9 दिसंबर को समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे。 सुभांशु शुक्ला करेंगे पॉपुलर टॉक एवं इंटरेक्शन साइंस फेस्टिवल के चारों दिन विभिन्न विषयों पर इंटरएक्टिव सत्र होंगे। 6 दिसंबर को 11:30 से 12:30 बजे तक भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुभांशु शुक्ला के साथ पॉपुलर टॉक एवं इंटरेक्शन का आयोजन होगा। इसी प्रकार 7, 8 और 9 दिसंबर को फायर साइड चैट, ब्लू इकोनॉमी, इंटरनेशनल ओलंपियाड मीट, साइंस टेक्नोलॉजी डिफेंस स्पेस एक्सपो, साइंस सफारी, हैकेथॉन, वुमन इन साइंस, न्यूक्लियर एनर्जी आदि विषयों पर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे।। आईआईटीएम पुणे के निदेशक डॉ. सूर्यचंद्र राव ने बताया कि इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन पिछले 10 वर्षों से किया जा रहा है और इसका 11वां संस्करण इस वर्ष पंचकूला में 6 से 9 दिसंबर तक आयोजित होगा। इस वर्ष का थीम विज्ञान से समृद्धि आत्मनिर्भर भारत रखा गया है। इसके तहत विभिन्न सब-थीमों पर इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि विज्ञान और तकनीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने में कैसे सहायक हो सकते हैं। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर प्रयास विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि लगभग 40 से 50 हजार लोग इस आयोजन में शामिल होंगे। विद्यार्थियों को इसरो एवं डीआरडीओ के वैज्ञानिकों से मिलने-जुलने और बातचीत करने का अवसर मिलेगा। फेस्टिवल के दौरान समुद्री यान से संबंधित एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों युवाओं शोधकर्ताओं और नीति निर्माता में वैज्ञानिक दृष्टि को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को आगे बढ़नाहै。
101
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Dec 06, 2025 06:38:05
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। गोंडा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केवलपुर गांव के रहने वाले विशाल वर्मा और सुनील कुमार दोनों गुटों के बीच जमीनी विवाद को लेकर की गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट हुई है। मारपीट की इस घटना में घायल विशाल वर्मा की तरफ से सावित्री देवी, राम बिहारी और विशाल वर्मा घायल है इन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहाँ हालत गंभीर होने पर विशाल वर्मा को लखनऊ बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वही सुनील कुमार की तरफ से भी राजन, संजय को भी चोटें आई है जिनका भी गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों के तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर कुल आठ लोगों के खिलाफ देहात कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके पूरी मामले को लेकर के जांच शुरू कर दी गई है। वही कल देर शाम सरकारी आबादी की जमीन पर नादा रखने को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सभी घायलों का गोंडा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है पूरे मामले को लेकर के देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। वही सोशल मीडिया पर सरदार सेना के लोगों ने गोंडा पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी किया जाए नहीं तो गोंडा हम लोग पहुंचकर के आंदोलन करेंगे।
24
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 06, 2025 06:37:39
Barabanki, Uttar Pradesh:जनपद बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिछलखा में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गांव की तीन नाबालिग लड़कियां—क्रान्ती (13), संतोषी (15) और काजल (12)—रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं। परिजन और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई। जांच के दौरान पुलिस ने गांव के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इसमें तीनों लड़कियां खेत की ओर जाने के बाद एक ही दिशा में पैदल जाती हुई स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने उनकी संभावित गतिविधियों का अनुमान लगाया और आगे की जांच को उसी दिशा में केंद्रित किया। प्रारंभिक तकनीकी जांच में मोबाइल लोकेशन एक महत्वपूर्ण सुराग साबित हुई। लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस को पता चला कि लड़कियां बाराबंकी से निकलकर लखीमपुर जनपद के गोला गोकरानाथ क्षेत्र में पहुंची हैं। सूचना मिलते ही बाराबंकी पुलिस ने लखीमपुर पुलिस से समन्वय कर देर रात तीनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद उन्हें रात में ही सुरक्षा के साथ बाराबंकी के लिए रवाना किया गया। बाराबंकी के एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जैसे ही बच्चियों के लापता होने की सूचना मिली, पुलिस ने तत्काल टीमें लगा दीं और तकनीकी सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस की। “तीनों बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। अब उनसे पूछताछ कर पूरी जानकारी ली जाएगी कि वे वहां कैसे पहुंचीं,” उन्होंने कहा।
38
comment0
Report
Advertisement
Back to top