Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229010

रायबरेली ; कक्षा चौथी का छात्र अचानक हुआ लापता

Nov 22, 2024 05:29:54
Raebareli, Uttar Pradesh

रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 4 का छात्र हुआ लापता स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुचा 'मासूम प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 का छात्रा है साहिल छात्र के घर न पहुँचने से परिजनों ने अनहोनी की जताई आशंका परिजनो ने छात्र के लापता होने की पुलिस को दी सूचना पुलिस भी छात्र की खोजबीन में जुटी बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित कमनी तालाब मोहल्ले का मामला

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Dec 06, 2025 10:27:10
Jaipur, Rajasthan:इंडिगो फ्लाइट्स रद्द, रेलवे देगा राहत! - रेलवे प्रशासन हवाई यात्रियों की सुविधा के लिए चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेनें - जयपुर से मुम्बई रूट पर 2 ट्रेनें चलेंगी, एक ट्रेन अहमदाबाद रूट के लिए चलेगी जयपुर। इंडिगो की हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस बीच रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की बात कही है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने हवाई सेवाओं से प्रभावित यात्र यात्रियों को राहत पहुंचाई है। जयपुर से 3 स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी। गौरतलब है कि इंडिगो की फ्लाइट्स का संचालन देशभर में गड़बड़ाया हुआ है। जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को आने और जाने वाली करीब 45 फ्लाइट रद्द हुई थी। वहीं शनिवार को भी करीब 26 फ्लाइट्स का संचालन रद्द किया गया है। हवाई सेवाओं से जाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने राहत देने का प्रयास किया है। अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 3 स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी। ये ट्रेनें दुर्गापुरा (जयपुर) से बान्द्रा टर्मिनस, हिसार से खडकी के बीच और दिल्ली सराय से साबरमती के बीच संचालित की जाएंगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि तीनों ट्रेनों के जरिए यात्रियों को मुम्बई और अहमदाबाद में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कवायद की जा रही है। जयपुर होकर चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें - 09729 दुर्गापुरा (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस 7 दिसंबर को दोपहर 12.25 बजे चलेगी - 09730 बान्द्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा (जयपुर) 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे चलेगी - 04725 हिसार-खडकी(मुंबई उपनगरीय) स्पेशल 7 दिसंबर को सुबह 5.50 बजे चलेगी - दोपहर 12.40 बजे जयपुर आकर 1 बजे खडकी के लिए रवाना होगी - 04726 खडकी-हिसार 8 दिसंबर को शाम 5 बजे चलेगी - मंगलवार दोपहर 2.40 बजे जयपुर आकर 2.50 बजे हिसार जाएगी - 04062 दिल्ली सराय-साबरमती आज सुबह 8:10 बजे हुई थी रवाना - दोपहर 2:15 बजे जयपुर आकर 2:25 बजे हुई साबरमती के लिए रवाना - 04061 साबरमती-दिल्ली सराय 7 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे चलेगी - रविवार दोपहर 3:45 बजे जयपुर आकर 3:55 बजे जयपुर से जाएगी दिल्ली सराय फिलहाल केवल एक-एक ट्रिप चलेंगी उत्तर-पश्चिम रेलवे की इन तीनों ट्रेनों की फिलहाल केवल एक-एक ट्रिप ही संचालित की जा रही है। लेकिन यदि आगामी दिनों में फ्लाइट्स का यह संकट इसी तरह बरकरार रहता है, तो रेलवे प्रशासन कुछ अन्य शहरों के लिए भी स्पेशल ट्रेन संचालित कर सकता है। जिससे हवाई यात्रा से परेशान यात्री अपने गंतव्य तक ट्रेनों के जरिए सुगमता से पहुंच सकें।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Dec 06, 2025 10:26:55
Barmer, Rajasthan:गुड़ामालानी में प्रशासन बनाम जनप्रतिनिधि: SDM दफ़्तर के बाहर लोकतंत्र का मंच नहीं, अखाड़ा सज गया गुड़ामालानी SDM कार्यालय के बाहर शुक्रवार को वह नज़ारा देखने को मिला जिसे प्रशासनिक भाषा में “तनाव”, राजनीतिक भाषा में “टकराव” और किसानों की भाषा में “अब बस!” कहा जाता है। किसानों की 11 सूत्री मांगें—फसल बीमा क्लेम, लगातार बिजली कटौती, नर्मदा का बंद पानी, खेतों में बढ़ता जंगली सुअरों का आतंक—इन सबका दर्द लिए सैकड़ों किसान धरने पर बैठे थे। मगर स्थिति उस वक्त अनियंत्रित हो गई जब भाजपा के पंचायत समिति प्रधान बिजलाराम चौहान और SDM केशव कुमार मीणा आमने-सामने आ गए। प्रधान का आरोप था कि प्रशासन सिर्फ “मीठी गोली” देता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा—“कितने लेटर दिए, एक का भी जवाब नहीं आया… आप तो बस लॉलीपॉप थमाते हो।” किसानों की भीड़ में यह बात गूंजते ही माहौल और गर्म हो गया। SDM मीणा ने भी किसी अफसराना ठंडेपन से नहीं, बल्कि सीधे शब्दों में पलटवार किया—“आप प्रधान हो और आपकी नहीं चलती, तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते? मेरे पास जादू की छड़ी थोड़े है कि चाँद ला दूँ।” इस बयान ने पूरा दृश्य पंचायत के बजाय किसी टीवी डिबेट जैसा बना दिया। प्रधान भी चुप रहने वालों में से नहीं थे। उन्होंने समिति पर ही हमला बोल दिया—“पंचायत समिति में चमचे और एजेंट बैठे हैं। किसान कौन सुने?” इस पर SDM ने नपा-तुला जवाब फेंका—“जंगली सुअरों का आतंक रोकना आपका काम है!” इधर प्रधान भड़क उठे—“सुअर भी आप ही रोकेंगे! लेटर लिख दो कम से कम!” दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप के बीच किसानों ने आगे आकर दोनों को शांत कराया ताकि आंदोलन मुख्य मुद्दों पर रहे। किसानों ने साफ अल्टीमेटम दिया—“यह आखिरी ज्ञापन है। तीन दिन में हल नहीं निकला तो आंदोलन की आग सड़कों पर होगी।” बहस और तनाव के बीच आखिरकार SDM ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, और किसान धरना समाप्त कर लौटे। लेकिन गुड़ामालानी में जो दृश्य सामने आया, वह स्थानीय राजनीति का सच खुली किताब की तरह बता गया—जहाँ लोकतंत्र के मंदिर कहलाने वाली जगहें अब समस्याएँ सुलझाने की जगह नहीं, बल्कि जनता, जनप्रतिनिधि और प्रशासन के बीच बढ़ती दूरी का सार्वजनिक मंच बनती जा रही हैं। अब असली परीक्षा शुरू होती है—क्या तीन दिन में कोई समाधान सामने आता है या फिर गुड़ामालानी की सड़कों पर किसानों का गुस्सा प्रशासन को घुटनों पर ले आएगा? बाइट : बिजलाराम, प्रधान
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 06, 2025 10:26:22
Bhagalpur, Bihar:एंकर - भागलपुर में बेलगाम अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहाँ एक ई रिक्शा चालक युवक की बेरहमी से पिट पीटकर हत्या कर दी गई। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत साहेबगंज का है। सुबह सड़क किनारे लहुलुहान अवस्था में लोगों ने देखा उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। मृतक की पहचान साहेबगंज के कमलेश यादव के बेटे 25 वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है। घटना का कारण क्या है और किसने इस घटना को अंजाम दिया है यह स्पष्ट नहीं हो सका है हांलकि परिजनों नर पड़ोस के शंकर महतो पर शक जताया है। इधर घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच की है FSL टीम ने साक्ष्य जुटाया है पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है लेकिन दिनदहाड़े जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है ऐसे में कानून व्यवस्था पर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 06, 2025 10:26:05
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र स्थित किताझोर मोहल्ले में संचालित अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय किताझोर में पढ़ रहे बच्चों को शराब के नशे में मारपीट करने, घटिया भोजन खिलाने एवं प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है...यह विद्यालय स्वयंसेवी संस्था बटेश्वर सेवा संस्थान द्वारा संचालित अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय किताझोर है...छोटे छोटे बच्चों ने रोते हुए पदाधिकारीयों को अपनी आपबीती सुनाई... यह दृश्य काफी मार्मिक था...मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है...बच्चों की शिकायत पर प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन ने एनजीओ से जुड़े विनय कुमार मिश्रा को नशे की हालत में हिरासत में लिया है...इस मामले को लेकर डीसी के निर्देश पर अंचलाधिकारी, नगर प्रशासक एवं नगर थाने की पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों द्वारा की गयी शिकायत की जांच शुरू कर दी है...जांच के दौरान भोजन बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कई सामान एक्सपायरी पाए गए है... वही अंचलाधिकारी अरविंद कुमार वेदियां ने बताया कि जांच की गयी है और रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को की जाएगी... बहरहाल विद्यालय का संचालन कर रहे एनजीओ बटेश्वर सेवा संस्थान से जुड़े कर्मियों के दुर्व्यवहार, मारपीट आदि को लेकर स्कूली बच्चों में भय के साथ जबरदस्त गुस्सा है...वही प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन ने कहा की मामले की जाँच की जा रही है उचित कार्रवाई की जाएगी... बाइट -1-अजय आर्यन,प्रशिक्षु डीएसपी, पाकुड़ बाइट -2-अरविंद कुमार बेदिया, सीओ, पाकुड़ अंचल बाइट -3-अमरेंद्र कुमार चौधरी, नगर प्रशासक, नगर परिषद, पाकुड़
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 06, 2025 10:23:03
Chhatarpur, Madhya Pradesh:खजुराहो, छतरपुर के खजुराहो में आठ और नौ दिसम्बर को होने वाली मध्यप्रदेश सरकार की केबिनेट बैठक को लेकर प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी है. खजुराहो में केबिनेट के मंत्रियो और अधिकारियों के लिए होटल बुक कर दिए गए हैं. कलेक्टर और एसपी इस बैठक की हो रही तैयारियों की समीक्षा रोजाना कर रहे हैं. एसपी ने केबिनेट बैठक को लेकर सुरक्षा के तमाम इंतजाम पूरे कर दिए हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा केबिनेट के मंत्री शामिल होंगे, जिनकी सुरक्षा के लिए एक हजार से ज्यादा पुलिस बल लगाया गया है. वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सहित तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं. दो दिन तक मध्यप्रदेश सरकार भोपाल की जगह खजुराहो से चलेगी.
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Dec 06, 2025 10:22:34
Mandsaur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के मंदसौर के शामगढ़ में 16 वर्षीय नाबालिक युवती को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करके तकरीबन ढाई लाख रुपए लेने के बावजूद वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. स्थानीय निवासी आरोपियों के घर तोड़ने और उनके जुलूस निकालने की मांग को लेकर अड़े रहे. इस दौरान शहर भी बंद रहा. आखिरकार प्रशासन ने उनकी मांग को मानते हुए आरोपियों के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू की है. बुलडोजर कार्रवाई की जाने से पहले स्थानीय नगर पालिका ने भवन निर्माण अनुमति और नामांतरण के कार्य क्या पेश करने के लिए मकान मालिक को समय देने का नोटिस भी चस्पा किया.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 06, 2025 10:20:50
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन - मध्यप्रदेश होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा संगठन ने धूमधाम से मनाया 79वां स्थापना दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम में जवानों ने भूकंप आपदा से बचाव का दिया डेमोस्ट्रेशन, शानदार परेड द्वारा दी गई मुख्य अतिथि को सलामी अपनी निष्काम सेवा की भावना, आपदा और विपत्तियों जैसी नाजुक घड़ी में लोगों की मदद करना, जिलों में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस के सहयोगी के रूप में कार्य करना, नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने जैसे कई उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था मध्यप्रदेश होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा ने शनिवार को अपना 79वां स्थपना दिवस मनाया। जिसे लेकर उज्जैन में आपदा प्रबंधन की मMockdrill भी की गई। एसडीआरएफ के जवानों ने भूकंप के दौरान राहत एवं बचाव कार्य का डेमो दिया। बाइट - कलेक्टर रौशन कुमार सिंह
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 06, 2025 10:20:13
Mandla, Madhya Pradesh:कान्हा टाइगर रिजर्व में कड़ाके की ठंड । ठंड के मद्देनजर बदला गया पर्यटन समय । विदेशी पर्यटकों की बड़ी संख्या, ठंड का समय विदेशी पर्यटकों के लिए होता है मुफीद । मंडला - कान्हा टाइगर रिजर्व में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए पर्यटन समय मे बदलाव किया गया है । आज के पहले जंहा पार्क में सुबह की सफारी का समय 6 बजकर 15 मिनट ओर दोपहर की सफारी का समय 3 बजे हुआ करता था जिसे बदलकर आज से सुबह की सफारी का टाइम 6,30 किया गया है वंही दोपहर की सफारी का टाइम 2 बजकर 30 मिनट कर दिया गया है । जैसा कि कान्हा में ठंड के चलते आज का पारा 6.8 डिग्री के करीब पहुंचा वैसे ही किसली , मुक्की और सरही रेंज का हाल रहा । आने वाले दिनों की हम बात करें तो पार्क क्षेत्र में ओर भी कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है । बीते वर्ष टाइगर रिजर्व में ठंड का आंकड़ा माइनस डिग्री तक दर्ज किया गया था । गौरतलब है कि कान्हा टाइगर रिजर्व में देशी विदेशी पर्यटक वन्यजीव पर्यटन के साथ ही ठंड का लुत्फ लेने आते है इसमें विदेशी पर्यटकों की संख्या अधिक होती है चूंकि ठंड का समय विदेशी पर्यटकों के लिए मुफीद होता है यही वजह है कि यंहा ठंड में विदेशी पर्यटक अधिक आते है ।
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Dec 06, 2025 10:19:44
Paradeep, Odisha:Paradip ଅଞ୍ଚଳର ଅଗ୍ରଣୀ ସ୍ଵେଚ୍ଛାସେବୀ ଅନୁଷ୍ଠାନ 'ଅସହାୟ କଲ୍ୟାଣ ସମିତି ଟ୍ରଷ୍ଟ' ଏବଂ ଢିଙ୍কିଆ ଚାରିଦେଶ ବିକାଶ ପରିଷଦ ତରଫରୁ ଅସହାୟ ବୃଦ୍ଧ, ବୃଦ୍ଧାଙ୍କୁ ଶୁଖିଲା ଖାଦ୍ୟ ଓ ଶୀତବସ୍ତ୍ର ବଣ୍ଟନ କରାଯାଇଛି। ପାରାଦୀପ ଜେ.ଏସ୍.ଡବ୍ଲୁ କମ୍ପାନୀ ଚେୟାରମ୍ୟାନ ସଜ୍ଜନ ଜିନ୍ଦଲଙ୍କ ଜନ୍ମଦିନ ଅବସରରେ ଅସହାୟ ବୃଦ୍ଧ, ବୃଦ୍ଧାଙ୍କୁ ଟ୍ରଷ୍ଟ ମାଧ୍ୟମରେ ଷଣ୍ଢକୂଦ ଅଞ୍ଚଳରେ ଏହି କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ କରାଯାଇଥିଲା। ଏନେଇ ଷଣ୍ଡକୁଦ ବସ୍ତି ହନୁମାନ ମନ୍ଦିର ନିକଟରେ ଆୟୋଜିତ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମରେ ମୁଖ୍ୟଅତିଥି ଭାବେ ପୂର୍ବତନ ବିଧାୟକ ବିଜୟ ନାୟକଙ୍କ ପୁତ୍ର ଓ ସମାଜସେବୀ ଶାଶ୍ଵତ ନାୟକ ଯୋଗଦେଇଥିଲେ। ପାରାଦୀପ ଢ଼ିଙ୍କିଆ ଅଞ୍ଚଳରେ ଜେ.ଏସ୍.ଡବ୍ଲୁ ଚେୟାରମ୍ୟାନ ସର୍ଜନ ଜିନ୍ଦଲ ତାର ପ୍ରକଳ୍ପ ଆରମ୍ଭ କରି ସ୍ଥାନୀୟ ବେକାରୀ ଙ୍କ ପାଇଁ ନିଯୁକ୍ତି ର ସୁଯୋଗ ସୃଷ୍ଟି କରିଛି। ଏନେଇ ଅସହାୟ କଲ୍ୟାଣ ସମିତି ଟ୍ରଷ୍ଟ ଓ ଢିଙ୍କିଆ ଚାରିଦେଶ ବିକାଶ ପରିଷଦ ତରଫରୁ ସର୍ଜନ ଜିନ୍ଦଲ ଙ୍କୁ ତାଙ୍କ ଜନ୍ମ ଦିନରେ ଶୁବେଚ୍ଛା ଜଣାଛନ୍ତି। ଏହି ଉତ୍ସବରେ ଟ୍ରଷ୍ଟର ମୁଖ୍ୟ ଉପଦେଷ୍ଟା ପ୍ରୀତିରଞ୍ଜନ ମହାପାତ୍ରଙ୍କ ସମେତ ଟ୍ରଷ୍ଟ ର ସମସ୍ତ ସଦସ୍ୟମାନେ ଉପସ୍ଥିତ ରହି ପାରାଦୀପ ଷଣ୍ଡକୁଦ ବସ୍ତି ଅଞ୍ଚଳରେ ରହୁଥିବା ଅସହାୟ ବୃଦ୍ଧ, ବୃଦ୍ଧା, ମାନଙ୍କୁ ଶୀତବସ୍ତ୍ର ଓ ଶୁଖିଲା ଖାଦ୍ୟ ବଣ୍ଟନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମରେ ସହଯୋଗ କରିଥିଲେ। ଟ୍ରଷ୍ଟ ତରଫରୁ ପ୍ରତିବର୍ଷ ସଚେତନତା ମୂଳକ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ କରିବା ସହିତ ଏହିପରି ଅସହାୟ ମାନଙ୍କୁ ସେବା ଯୋଗାଇ ଆସୁଛି ବୋଲି ଟ୍ରଷ୍ଟ ର ମୂଖ୍ୟ ଉପଦେଷ୍ଟା କହିଛନ୍ତି।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Dec 06, 2025 10:19:08
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेन्हा थाना क्षेत्र के हेसवे बाजारटोली से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि जेजेएमपी समर्थक नसीम अंसारी और श्यामलाल यादव को गिरफ्तार किया गया। इन्हीं की निशानदेही पर सेन्हा थाना क्षेत्र के हेसवे बाजारटोली में छुपा कर रखा गया दो पीस पिस्टल, 82 पीस इंसास रायफल कारतूस और तीन पीस 8 एमएम का कारतूस बरामद किया गया। एसपी ने कहा कि करीब तीन वर्षो से सेन्हा थाना निवासी दोनों समर्थक जेजेएमपी के संपर्क में थे। और इनकी गतिविधि हमेशा संदिग्ध थी। एसपी ने नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील भी किया。
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Dec 06, 2025 10:18:45
Jaipur, Rajasthan:पहली पाठशाला बदहाल, छतें टपकती, पोषाहार खराब, आंगनबाड़ी के हालात पर बड़ा सवाल आंगनबाड़ी को बच्चों की पहली पाठशाला कहा जाता है.... लेकिन राजस्थान में इसके हाल बेहाल है.... कहीं टूटी छतें, कहीं पीने का पानी नहीं, और कहीं बच्चों के बैठने तक की जगह नहीं। पोषण ट्रैकर ऐप का लक्ष्य बढ़िया, पर जमीनी हकीकत कुछ और। वर्कर्स पर कागजी काम का बोझ ज्यादा, मानदेय कम... मोटिवेशन कहां से आएगा? विभाग की अनदेखी से जमीनी स्तर पर काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कई परेशानियां है.... जी मीडिया ने जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बात की तो उन्होने बताया... कि कैसे आंगनबाड़ी केंद्रो के हाल खराब है.... CDPO कभी नहीं आकर देखते कि कितनी परेशानी हो रही है.... जहां पूरा दिन काम करना पड़ता, बच्चों को बैठाते.... वहां बैठना सेफ भी नहीं और पोषाहार भी खराब होता है.... हालात काफी दयनीय है.... कुछ को तो दीवाली के बाद से मानदेय नहीं मिला। प्रदेश में लगभग 40 फिसदी भवन किराए पर चल रहे है.... विभाग उसके लिए ग्रामीण एरिया में 200 रू. और शहरी इलाकों में चल रहे भवनों के किराए के लिए 750 रू. देता है.... लेकिन क्या इतने कम में किराए का भवन मिलना संभव है?..... एसे में फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या तो खुद के मानदेय से कुछ राशि मिलाकर भवन चलाती है.... या फिर 200 और 750 में जैसा भी भवन मिलता है वैसे में बच्चों को बैठाते है.... टूटे हुए भवन, जगह एसी की 2 मिनट भी ना रूका जाएं, टपकती छतें... गिरते प्लास्टर, ना पंखा, ना लाईट, ना पानी, ना वॉशरूम... क्या एसे में बैठे बच्चे...? उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 100 का बजट आंगनबाड़ी के विकास और भवन निर्माण को लेकर जारी कर चुकीं है.... केन्द्रों पर नल व्यवस्था, पानी की टंकी, इलेक्ट्रीक मोटर, बिजली फिटिंग, पंखें, एलइडी बल्ब आदि बिजली उपकरण, छत मरमत, रसोई में स्लेब लगवाना, चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट, बाल चित्रकारी व डिस्टेबर, आरओ खरीदने, चिल्ड्रन पार्क विकसित करने, और केंद्रो के रिनोनेशन के लिए ये बजट जारी किया गया.... लेकिन किराए के भवनों की तरफ किसी का ध्यान नहीं... तो सवाल ये है कि लाखों बच्चों की बुनियादी शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य इन्हीं पर निर्भर… तो विकास की शुरुआत यहीं से क्यों नहीं? क्या हर ब्लॉक में मॉडल आंगनबाड़ी बनाने की योजना ज़मीन पर उतर रही? पोषण योजना में पारदर्शिता के लिए डिजिटल मॉनिटरिंग तो हो रही, FRS सिस्टम लागू किया गया है। लेकिन जब पोषाहार ही खाने योग्य नहीं, तो इस पोषाहार का क्या करें महिलाएं? धात्री महिलाओं का कहना है कि पोषाहार में पहले दलिया और दाल जैसा कुछ दिया जाता था जो खा लेते थे... लेकिन अब 3 तरह का पाउडर दिया जा रहा है... जिसमें खराब स्मेल आती है.... जिस कारण उसे कोई नहीं खा सकता है....
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top