Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

Raebareli - जिले में बनेंगे 10 होल्डिंग एरिया

Dec 27, 2024 06:46:58
Raebareli, Uttar Pradesh
महाकुंभ-2025 को लेकर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने बृहस्पतिवार को जिले में बैठकर तैयारियों को परखा। इस दौरान उन्होंने हाईवे किनारे 10 स्थानों पर बनने वाले होल्डिंग एरिया को देखने के साथ ही निर्माणाधीन हाईवे के काम की प्रगति को भी परखा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Nov 17, 2025 03:17:17
Dhanbad, Jharkhand:झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा तय मानकों का पालन करने के लिए 10 पूजा समितियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें प्रथम आने वाली पूजा समिति को 51000 रुपए, द्वितीय को 41000 रुपए एवं तृतीय स्थान पर आने वाली पूजा समिति को 31000 रुपए तथा अन्य 7 पूजा समितियां को 11-11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, स्टील गेट को 51 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर आने वाली श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति रंगुनी को 41 हजार रुपए, तृतीय स्थान पर आने वाली केएफएस वाणी मंदिर क्लब कालीमंड़ा शिवलीबाड़ी को 31 हजार रुपए तथा श्री श्री सार्वजनिक दुर्ग पूजा समिति, नया बाजार, खेसमी, तोपचाँची, श्री श्री सार्वजनिक पूजा समिति बिराजपुर बरवाअड्डा, सार्वजनिक दुर्गापुजा समिति राजा कोलियरी निरसा, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बलियापुर, श्री श्री डिगवाडीह पुजा समिति जोरापोखर थाना, पुटकी कोलयरी पुटकी बलिहारी दुर्गा पूजा समिति तथा श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पुजा समिति महाराजगंज दुर्गा मंडप (मंदिर परिसर) को 11-11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Nov 17, 2025 03:16:52
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 17, 2025 03:16:13
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज संभल हिंसा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, एक साल में संभल हिंसा का ट्रायल पूरा करने का आदेश, हाईकोर्ट ने संभल की कोर्ट को कहा हिंसा का ट्रायल एक साल में पूरा करें, जिला जज को हाईकोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा इस केस को किसी विशेष अदालत में हस्तांतरित कराएं, जिससे ट्रायल एक साल के अंदर पूरा किया जा सके, हाईकोर्ट ने संबंधित गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर एसपी संभल को भी आदेश दिया, मामले के निस्तारण में सहयोग के लिए हाईकोर्ट ने एआई तकनीक का भी सहारा लेने को कहा, 24 नवंबर 2024 को संभल शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी, हिंसा में आरोपी बनाए गए मोहम्मद अली ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी जमानत याचिका, हाईकोर्ट ने जमानत मंजूर करते हुए निचली अदालत को आदेश दिया, जस्टिस अरुण सिंह देशवाल की सिंगल बेंच ने आदेश दिया。
0
comment0
Report
NGNakibUddin gazi
Nov 17, 2025 03:15:44
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 17, 2025 03:04:53
Chhatarpur, Madhya Pradesh:बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर के मां कात्यायनी माता मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो 150 किलोमीटर पैदल चलकर तीन राज्यों से होते हुए संपन्न हो गई ,बाबा बागेश्वर ने वृंदावन के बांके बिहारी के चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद लिया,बाबा बागेश्वर ने अंतिम दिन 20 किलोमीटर पैदल चलकर पूर्ण की। बाबा बागेश्वर के साथ इंदेश उपाध्याय और पुंड्रीक महाराज बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। वृंदावन की जिन सड़कों-गलियों से यह पदयात्रा निकली, वहां पर जय श्री राम से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा और गलियों और चौराहों में राम नाम के साथ हजारों की संख्या में भक्त मिले।।
32
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 17, 2025 03:04:37
Noida, Uttar Pradesh:
19
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 17, 2025 03:04:32
Latehar, Jharkhand:लातेहार आए दिन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे छोटी-छोटी बातो को लेकर डिप्रेशन का शिकार हो रहे । जिस कारण बच्चे डिप्रेशन के कारण आत्महत्या की घटना लगातार बढ़ रही है । जिसको रोकथाम को लेकर खुशी मिशन प्रारंभ किया गया है लातेहार में इसका शुभारंभ आज से शुरू किया गया है ताकि हो रही घटनाओं पर विराम लग सके । जिसे लेकर झारखंड के पूर्व मंत्री सह जेजेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम ने खुशी मिशन का हरि झंडी दिखाकर रवाना किया है जो सभी स्कूलों में जाकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का जागरूक करेगी । ज्ञात हो की लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी क्लास मिशन के तहत यह कार्यक्रम पूरे झारखंड में चलाया जा रहा है। इस दौरान लातेहार जिले के सभी स्कूलों में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जानकारी दी जाएगी । वहीं झारखंड के मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि खुशहाल जिंदगी का आधार ही सकारात्मकता पहल है। इसी सकारात्मकता में खुशी छुपी हुई है आज के इस भागमभाग और गलाघोंटू प्रतिस्पर्धा में समाज तनाव, डिप्रेशन में चला जा रहा है। यहां तक की बच्चे आत्महत्या करने लगे हैं ऐसे में यह खुशी मिशन समाज के लिए अमृत के समान है। खुशी मिशन के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान के द्वारा गांवों में खुशी चौपाल और स्कूल-कॉलेंजों में खुशी क्लास लगाकर तनाव, डिप्रेशन, आत्महत्या की प्रवृत्ति के खिलाफ मुहिम चलाने का यह अभियान हो रही घटनाओं में वरदान साबित होगा । वहीं वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन पाण्डेय ने बताया की छात्र शक्ति में खुशी क्लास अद्भुत तरीके से शक्ति का संचार करता है। छोटे-छोटे उदाहरण अमृततुल्य होते हैं। मात्र ढाई वर्षों में 593 गांवों में खुशी चौपाल व 551 स्कूलों में खुशी क्लास लगाना वास्तव में भागीरथी प्रयास है। बिना किसी सहयोग के ऐसा कार्यक्रम पूरे राज्य में चलाना, अपने आप में मिशाल है।
95
comment0
Report
ATArun Tripathi
Nov 17, 2025 03:04:14
Umaria, Madhya Pradesh:उमरिया। जिले के नौरोजाबाद बाइपास पर रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें बांधवगढ़ के एसडीएम अंबिकेश सिंह की सरकारी गाड़ी को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना उस समय हुई जब एसडीएम अंबिकेश सिंह पाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी से जा टकराई। हादसे में एसडीएम अंबिकेश सिंह और उनके ड्राइवर अनिल को चोटें आईं। एसडीएम अंबिकेश सिंह को जबलपुर रेफर किया गया है। दोनो घायलो को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद दोनो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि स्कॉर्पियो किसकी थी और दुर्घटना कैसे हुई। अधिकारियों ने बताया कि एसडीएम सामान्य छोटे आई है। इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी के बाद जिला अस्पताल में जिले के अधिकारी पहुंचे
106
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 17, 2025 03:04:00
Jalgaon, Maharashtra:एकनाथ खडसे बाईट्स पॉइंटर एकनाथ खडसे ऑन प्रफुल पटेल पैशांची निवडणूक नाही वक्तव्य अलीकडे निवडणुकांचा कल हा बदललेला दिसत आहे 2019 पर्यंत निवडणुकांसाठी फारसा पैसा खर्च केला जात नव्हता 2019 नंतर निवडणुकांमध्ये पैशांचा महापूर व्हायला लागला त्याच्याकडे पैसा त्याला निवडणुकांमध्ये यश यायला लागलं दुर्दैवाने मतदारही प्रलोभनाला बळी पडत आहे पूर्वीच्या काळी 15 लाखात निवडणुका पार पडायच्या आता विधानसभेला पंधरा कोटी ही कमी पडत आहेत नगर परिषदेच्या निवडणुकांमध्येही तेवढा पैसा हा खर्च होत आहे त्यामुळे निवडणुकांमध्ये पैसा खर्च होणे हे दृष्टचक्र आहे एकनाथ खडसे ऑन प्रफुल पटेल समझनेवाले को इशारा काफी प्रफुल पटेल यांनी कोणाला इशारा दिला हे मला माहिती नाही मात्र बिहारमध्ये दहा हजार रुपये महिलांना दिल्यानंतर लाडकी बहीण त्यांना पावली एकनाथ खडसे ऑन भुसावळ नगरपरिषद निवडणूक मी संजय सावकारे यांना आवाहन देण्यासाठी नवे तर पक्ष म्हणून आम्ही एकत्र आलो आहे पूर्वीची परिस्थिती वेगळी होती आताची परिस्थिती वेगळी आहे त्यामुळे संतोष चौधरी मिळून आम्ही या निवडणुका लढत आहे एकनाथ खडसे ऑन मुक्ताईनगर नगरपंचायत मुक्ताईनगर नगरपालिका मध्ये राष्ट्रवादीची फारशी ताकद नाही मुक्ताईनगर मध्ये राष्ट्रवादीचे कार्यकर्ते कमजोर मुक्ताईनगर ग्रामीण भागामध्ये जेवढी राष्ट्रवादी मजबूत आहे तेवढी शहरांमध्ये मजबूत नाही मुक्ताईनगर नगरपंचायतीमध्ये चार ते पाच जागांवर आम्ही निवडणूक लढवण्याचा विचार करत आहे त्या ठिकाणी निवडून येण्याची शक्यता आहे अशाच ठिकाणी आम्ही निवडणूक लढू किंवा एखाद्या वेळेस राष्ट्रवादी शरद पवार गट हा निवडणूक लढवणार नाही.. बाईट _एकनाथराव खडसे.
52
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 17, 2025 03:03:49
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल में विवादित जामा मस्जिद मामले में बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने विवादित जामा मस्जिद के निरीक्षण के लिए ASI की टीम को मस्जिद के मुख्य गुम्बद में प्रवेश न करने देने और ASI के अधिकारियों से गाली-गलौज कर विवाद पैदा करने के आरोप में विवादित जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। ASI ने विवादित जामा मस्जिद के निरीक्षण के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। संबल की विवादित जामा मस्जिद केंद्रीय संरक्षित स्मारक है; हाईकोर्ट ने पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, मेरठ मंडल को विवादित जामा मस्जिद के रख-रखाव, रंगाई-पुताई, मरम्मत आदि के आदेश दिए हैं, लेकिन पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का आरोप है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद इंतजामिया कमेटी के लोग जामा मस्जिद के विवादित ढांचे के संरक्षण के कार्य में बाधा डालते आ रहे हैं। मस्जिद के निरीक्षण के लिए ASI की टीम को अंदर प्रवेश तक नहीं करने दिया गया, टीम के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की गई। इस घटना के बाद ASI ने संभल सदर कोतवाली में मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के दो लोगों हाफिज और मोहम्मद काशिफ के खिलाफ नामजद FIR कराई है; FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक आरोपी हाफिज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी मोहम्मद काशिफ की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
44
comment0
Report
ATArun Tripathi
Nov 17, 2025 03:03:38
Umaria, Madhya Pradesh:उमरिया जिले के नौरोजाबाद बाइपास पर रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें बांधवगढ़ के SDM अंबिकेश सिंह की सरकारी गाड़ी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टकरा गई. घटना उस समय हुई जब SDM अंबिकेश सिंह पाली की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी से टकराई. हादसे में SDM अंबिकेश सिंह और उनके ड्राइवर अनिल को चोटें आईं. SDM अंबिकेश सिंह को जबलपुर रेफर किया गया है. दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. हादसे के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि स्कॉर्पियो किसकी थी और दुर्घटना कैसे हुई. घटना की जानकारी के बाद जिला अस्पताल में जिले के अधिकारी पहुंचे.
62
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 17, 2025 03:03:26
Chatra, Jharkhand:चतरा में ठंड से एक की मौत, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत चतरा : ठंड का सितम धीरे धीरे परवान चढ़ने लगा है। इससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़े के साथ साथ अलाव का भी सहारा लेने लगे हैं। अगर यह कहें कि ठंड के पहले चरण ने ही जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। पड़ रहे ठंड का अनाज इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान हंटरगंज प्रखंड के जोरी बसरिया गांव निवासी महाबीर ठाकुर की पत्नी सरस्वती देवी के रूप में की गई। महावीर ठाकुर ने बताया कि सरस्वती देवी को 2 दिन पूर्व ठंड लग गया था। पहले गांव में ही इसका उपचार करवाया गया। स्थित सुधरने के बजाय और अधिक बिगड़ गया तो उपचार के सदर अस्पताल चतरा लेकर आये। जहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। ठंड से हुई मौत के मामले में अगर देखें तो चतरा में ठंड से यह पहली मौत हुई है。
32
comment0
Report
Advertisement
Back to top